Question bank
Chapter-1 भाषा, व्याकरण और लिपि (Language, Grammar and Script)
Q-1
गतिविधियाँ
Q-2
जानिए और लिखिए -
Q-3
सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए -
Q-4
सही /गलत वाक्य बताइए-
Q-5
बताओ , तो जानें -
Q-6
मौखिक प्रश्न
Q-7
उचित मिलान कीजिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 भाषा क्या है ?
(i)
शुद्ध बोलना
(ii)
शुद्ध लिखना
(iii)
शुद्ध बोलता
Q-2 भारतीय संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भाषाओँ की संख्या है -
(i)
बीस
(ii)
बाईस
(iii)
अठारह
Q-3 मौखिक भाषा का उदाहरण नहीं हैं -
(i)
दूरदर्शन
(ii)
दूरभाष
(iii)
ई -मेल
Q-4 उर्दू भाषा की लिपि है -
(i)
फारसी
(ii)
देवनागरी
(iii)
गुरुमुखी
Q-5 व्याकरण के कितने भाग हैं -
(i)
तीन भाग
(ii)
चार भाग
(iii)
पांच भाग
Q-6 भाषा का क्षेत्रीय रूप कहलाता है -
(i)
लिपि
(ii)
पद-विचार
(iii)
बोली
Chapter-2 वर्ण - व्यवस्था (Phonology)
Q-1
इन शब्दों के वर्ण - विच्छेद करके लिखिए -
Q-2
‘र ’ के विभिन्न रूपों का प्रयोग करते हुए तीन -तीन शब्द लिखिए -
Q-3
ऐसे आठ शब्द लिखिए जिनमें संयुक्ताक्षरों का प्रयोग हुआ हो -
उदाहरण - मक्का ,बस्ता
Q-4
मौखिक प्रश्न
Q-5
अल्पप्राण व्यंजन तथा महाप्राण व्यंजन अलग -अलग करके लिखिए -
Q-6
आ से औ तक की सभी भाषाओँ का प्रयोग करते हुए कोई पांच -पांच शब्द बोलकर बनाइए-
Q-7
अ ,ख ,झ ,ध तथा भ के प्राचीन रूप क्या थे ? पता कीजिए -
Q-8
नीचे दिए गए वर्ग में से शब्द छांटकर लिखिए तथा उनमें आए व्यंजनों को अल्पप्राण तथा महाप्राण में विभाजित करके लिखिए -
Q-9
नीचे दिए गए शब्दों में अनुस्वार (ं) अथवा अनुनासिक (ँ) लगाइए-
Q-10
सही शब्द चुनकर भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 वर्णों को और क्या कह सकते हैं ?
(i)
अक्षर
(ii)
आगत वर्ण
(iii)
अयोगवाह
Q-2 हिंदी वर्णमाला में स्वरों की संख्या है -
(i)
ग्यारह
(ii)
तेरह
(iii)
तैंतीस
Q-3 भाषा का मूलाधार है -
(i)
शब्द
(ii)
वाक्य
(iii)
वर्ण
Q-4 अल्पप्राण का उदाहरण है -
(i)
ख ,घ ,छ ,झ
(ii)
श , ष , स , ह
(iii)
क, ग , ङ, च
Q-5 महाप्राण का उदाहरण है -
(i)
ठ , ढ , थ , ध
(ii)
च , ज , ञ , ट
(iii)
य , र , ल , व
Chapter-3 शब्द - विचार (Morphology)
Q-1
तत्सम शब्दों के तद्भव रूप लिखिए -
Q-2
रचना के आधार पर इन शब्दों को उचित स्थान पर छांटकर लिखिए -
Q-3
रंगीन शब्द की जगह उसका समानार्थी या पर्यायवाची शब्द लिखिए तथा उस शब्द के लिंग के अनुसार परिवर्तन करके वाक्य को दोबारा लिखिए -
Q-4
बताएं तो जानें -
Q-5
कोई दस शब्द तथा उनके विलोम शब्द सोचिए तथा उन्हें वाक्यों में प्रयोग करके दिखाइए
Q-6
मौखिक प्रश्न
Q-7
विदेशज शब्दों का उनकी भाषा से मिलान कीजिए -
Q-8
नीचे कुछ योगरूढ़ शब्द दिए गए हैं , इनके विशेष अर्थ वर्ग में से ढूंढ़कर लिखिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘दुग्ध’ तथा ‘अग्नि ’ शब्द हैं -
(i)
तद्भव
(ii)
तत्सम शब्द
(iii)
देशज शब्द
Q-2 लोक भाषाओँ से हिंदी में आए शब्द कहलाते हैं -
(i)
देशज शब्द
(ii)
विदेशज शब्द
(iii)
रूढ़ शब्द
Q-3 इन शब्दों के टुकडे नहीं किए जा सकते -
(i)
यौगिक
(ii)
योगारूढ
(iii)
रूढ़
Q-4 अनेकार्थक शब्द के लिए सही विकल्प है -
(i)
पत्र -चिठ्ठी ,पता
(ii)
कनक -चावल ,सोना
(iii)
जल -पानी , इज्जत
Q-5 कौन -सा शब्द यौगिक है ?
(i)
फूल
(ii)
दही
(iii)
रसोईघर
Q-6 ‘फूल ’ का पर्यायवाची शब्द नहीं है -
(i)
पुष्प
(ii)
पादप
(iii)
प्रसून
Chapter-4 शब्द - रचना (Word - Construction)
Q-1
अन् ,अति ,अनु ,वि , कु , सत् , अध , सु - उपयुक्त उपसर्ग लगाकर शब्द लिखिए -
Q-2
दिए गए उपसर्ग से बनने वाला शब्द लिखिए तथा उससे वाक्य बनाइए-
Q-3
इन शब्दों में प्रयुक्त प्रत्ययों को छाँटकर अलग कीजिए -
Q-4
नीचे दिए गए प्रत्ययों से बनने वाले शब्द लिखकर उनसे वाक्य बनाइए-
Q-5
कोई ऐसे आठ शब्द लिखिए जिनमें उपसर्ग तथा प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ हो -
Q-6
कुछ शब्द ऐसे होते हैं जिनमें एक से अधिक उपसर्ग आते हैं ऐसे आठ शब्द लिखिए
Q-7
उपसर्गों की सहायता से कई विपरीतार्थक शब्द बनाए जा सकते हैं , ऐसे आठ शब्द बताइए-
Q-8
मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘अनादि ’ शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है -
(i)
अन
(ii)
अ
(iii)
अनु
Q-2 ‘दुर्बल ’ शब्द किस उपसर्ग से बना है ?
(i)
दूर
(ii)
दुर्
(iii)
निर्
Q-3 कृत प्रत्यय का उदाहरण है -
(i)
घुमक्कड़
(ii)
ससुराल
(iii)
आशावान
Q-4 किस शब्द में ‘ता ’ प्रत्यय नहीं लगता ?
(i)
सुन्दरता
(ii)
प्रसन्नता
(iii)
पाठकता
Q-5 तद्धित प्रत्यय का उदाहरण नहीं है -
(i)
अना
(ii)
पा
(iii)
वान
Chapter-5 संधि (Joining)
Q-1
संधि कीजिए -
Q-2
संधि -विच्छेद कीजिए -
Q-3
शुद्ध संधि रूप लिखिए -
Q-4
अपने किन्हीं ऐसे छह मित्रों के नाम लिखिए जो संधि से बने हों .उनके नामों का संधि -विच्छेद भी कीजिए -
Q-5
नीचे दिए गए वाक्यों में रंगीन शब्दों में संधि करके दोबारा लिखिए -
Q-6
मौखिक प्रश्न -
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘गणेश ’ की सही संधि है -
(i)
गण +ईश
(ii)
गण +इश
(iii)
गण: +ईश
Q-2 विसर्ग संधि से बना शब्द है -
(i)
संवाद
(ii)
सरोज
(iii)
हिमालय
Q-3 स्वर संधि का उदाहरण है -
(i)
दिगंत
(ii)
हथकड़ी
(iii)
धर्मात्मा
Q-4 ‘छुटपन ’ शब्द का सही संधि -विच्छेद है -
(i)
छोटा +पन
(ii)
छुट +पन
(iii)
छोट +पन
Chapter-6 समास (Compound)
Q-1
निम्नलिखित समस्तपदों के विग्रह कीजिए और समास का नाम भी बताइए-
Q-2
समस्तपद बनाकर समास के भेदों के नाम लिखिए -
Q-3
मौखिक प्रश्न
Q-4
प्रत्येक के चार- चार उदाहरण दीजिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 प्रतिमास -प्रत्येक मास .किस समास का उदाहरण है ?
(i)
कर्मधारय
(ii)
अव्ययीभाव
(iii)
बहुब्रिही
Q-2 विषधर -विष को धारण करने वाला
(i)
द्विगु
(ii)
द्व्दंव
(iii)
बहुब्रिही
Q-3 रसोईघर -रसोई के लिए घर
(i)
कर्मधारय
(ii)
अव्व्यिभाव
(iii)
तत्पुरुष
Q-4 अन्न -जल -अन्न और जल
(i)
द्वंद्व
(ii)
तत्पुरुष
(iii)
कर्मधारय
Q-5 ‘नीलकमल ’ -नीला है जो कमल
(i)
द्वंद
(ii)
तत्पुरुष
(iii)
कर्मधारय
Q-6 त्रिभुज -तीन भुजाओं का समूह
(i)
द्विगु
(ii)
द्वन्द
(iii)
अव्व्यिभाव
Chapter-7 संज्ञा (Noun)
Q-1
नीचे दिए गए शब्दों से भाववाचक संज्ञाए बनाइए-
Q-2
निन्मलिखित शब्दों के सामने संज्ञा का भेद लिखिए -
Q-3
मौखिक प्रश्न -
Q-4
गतिविधियाँ
Q-5
सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए -
Q-6
नीचे कुछ शब्दों से भाववाचक संज्ञाएँ बनाई गई हैं .सही उत्तर छाँटकर लिखिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 संज्ञा के कितने भेद होते हैं -
(i)
दो
(ii)
तीन
(iii)
पांच
Q-2 भाववाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है-
(i)
सुंदरता
(ii)
वीरता
(iii)
नदी
Q-3 जातिवाचक संज्ञा शब्द नहीं है -
(i)
बालक
(ii)
पेड़
(iii)
दिल्ली
Q-4 ‘चढ़ना ’ क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनेगी -
(i)
चढ़ाई
(ii)
चढ़वाई
(iii)
चढ़ाईपूर्ण
Q-5 कौन -सी भाववाचक संज्ञा सर्वनाम से नही बनी है ?
(i)
अपनापन
(ii)
अहंकार
(iii)
चातुर्य
Chapter-8 लिंग (Gender)
Q-1
नीचे दिए गए पुल्लिंग शब्दों के स्त्रीलिंग रूप लिखकर शब्द -पहेली हल कीजिए
Q-2
इनके स्त्रीलिंग रूप लिखिए -
Q-3
निम्नलिखित शब्दों के लिंग बताइए-
Q-4
नीचे लिखे वाक्यों को लिंग -परिवर्तन करके पुनः लिखिए -
Q-5
गतिविधियाँ
Q-6
मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 लिंग के कितने भेद होते हैं -
(i)
दो भेद
(ii)
तीन भेद
(iii)
पांच भेद
Q-2 ‘बाल ’ का स्त्रीलिंग रूप है -
(i)
बच्ची
(ii)
बाला
(iii)
बाली
Q-3 ‘प्रिय ’ का स्त्रिलिग़ शब्द क्या है -
(i)
प्रिये
(ii)
प्रियाई
(iii)
प्रिया
Q-4 ‘रूपवान ’ का स्त्रिलिग़ रूप होगा -
(i)
रूपवती
(ii)
रूपमती
(iii)
रुपवानी
Q-5 'सांप' का स्त्रिलिग़ रूप कौन -सा है -
(i)
संपी
(ii)
सर्पिनी
(iii)
सांपिन
Chapter-9 वचन (Number)
Q-1
इन वाक्यों को शुद्ध करके दोबारा लिखिए -
Q-2
इनके बहुवचन रूप लिखिए -
Q-3
रंगीन पदों के वचन बदलकर वाक्यों को दोबारा लिखिए -
Q-4
इन शब्दों के एकवचन रूप लिखिए -
Q-5
वाक्य पढ़कर (√) अथवा (X) का चिन्ह लगाइए -
Q-6
गतिविधियाँ
Q-7
मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 सदा एकवचन में प्रयोग होने वाला शब्द नही है -
(i)
वर्षा
(ii)
प्रजा
(iii)
हस्ताक्षर
Q-2 सदा बहुवचन में प्रयोग होने वाला शब्द है -
(i)
प्राण
(ii)
आकाश
(iii)
बालू
Q-3 सही शब्द है -
(i)
गुरुवर्ग
(ii)
गुरुजन
(iii)
गुरुवृन्द
Q-4 कौन -सा शब्द -युग्म सही है ?
(i)
भेड़ -बकरियाँ
(ii)
भेड़ें -बकरियाँ
(iii)
दोनों ही सही है
Q-5 ‘चिड़िया ’का सही बहुवचन रूप है -
(i)
चिड़ियाएँ
(ii)
चिड़ियाँ
(iii)
चिड़ियों
Chapter-10 कारक (Case)
Q-1
इन परसर्गों से वाक्य बनाइए -
Q-2
गतिविधियाँ
Q-3
मौखिक प्रश्न
Q-4
नीचे दिए रिक्त स्थानों में उचित कारक चिन्ह भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 पेड़ से फल गिरा
(i)
अपादान
(ii)
कर्म
(iii)
अधिकरण
Q-2 पिता जी बबलू के लिए खिलौने लाए
(i)
संबंध
(ii)
सम्प्रदान
(iii)
अपादान
Q-3 कुर्सी पर अध्यापिका बैठी है
(i)
अपादान
(ii)
संबोधन
(iii)
अधिकरण
Q-4 सुमन की पुस्तक मिल गई
(i)
सम्बन्ध
(ii)
करण
(iii)
कर्म
Q-5 उमेश ने पुत्री को खिलाया
(i)
कर्ता
(ii)
कर्म
(iii)
अधिकरण
Chapter-11 सर्वनाम (Pronoun)
Q-1
सर्वनाम शब्द छांटिए तथा भेदों के नाम भी लिखिए -
Q-2
वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए -
Q-3
ऐसे दो वाक्य बनाइए जिनमें ‘आप’ तथा ‘वे ’ आदरसूचक सर्वनाम के रूप में प्रयुक्त हों
Q-4
नीचे दिए गए सर्वनाम शब्दों से वाक्य बनाइए-
Q-5
रंगीन शब्दों के स्थान पर सर्वनामों का प्रयोग करके वाक्य दोबारा लिखिए -
Q-6
बताएं तो जाने -
Q-7
मौखिक प्रश्न
Q-8
रिक्त स्थानों में उचित सर्वनाम शब्द भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 कौन -सा सर्वनाम पुरुषवाचक सर्वनाम का उदाहरण नही है ?
(i)
मैं
(ii)
वह
(iii)
कोई
Q-2 ‘वह स्वयं सामान लायगा ’ यह वाक्य किस सर्वनाम का उदाहरण है ?
(i)
संबंधवाचक
(ii)
पुरुषवाचक
(iii)
निजवाचक
Q-3 निश्चयवाचक सर्वनाम का उदाहरण है -
(i)
बाहर कोई खड़ा है
(ii)
वह जाता है
(iii)
यह रमन का बस्ता है
Q-4 मध्यम पुरुष का उदाहरण है -
(i)
वह
(ii)
तुम
(iii)
हम
Q-5 प्रश्नवाचक सर्वनाम का उदाहरण नही है -
(i)
किसने
(ii)
कौन
(iii)
अपने आप
Chapter-12 विशेषण (Adjective)
Q-1
इन शब्दों से विशेषण बनाइए-
Q-2
निम्नलिखित विशेषण के भेदों को उनके उदाहरण से मिलाइए-
Q-3
नीचे दिए गए शब्दों में उत्तरावस्था तथा उत्तमावस्था के रूप दीजिए -
Q-4
गतिविधियाँ
Q-5
मौखिक प्रश्न
Q-6
रिक्त स्थानों में उचित विशेषण भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘फूल ’ के लिए कौन -सा विशेषण उपयुक्त नही है ?
(i)
सुन्दर
(ii)
कोमल
(iii)
कठोर
Q-2 सार्वनामिक विशेषण का उदारहण है -
(i)
यह बस्ता
(ii)
एक लीटर दूध
(iii)
मोटा बालक
Q-3 अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण है -
(i)
थोडा- सा नमक
(ii)
कुछ बालक
(iii)
तीन फूल
Q-4 पर्वत होता है -
(i)
ऊँचा
(ii)
गहरा
(iii)
विशाल
Q-5 महासागर होता है -
(i)
उथला
(ii)
गहरा
(iii)
ऊँचा
Chapter-13 क्रिया (Verb)
Q-1
मौखिक प्रश्न
Q-2
इन वाक्यों में प्रयुक्त संयुक्त क्रियांएँ पहचानकर लिखिए -
Q-3
इन वाक्यों की क्रियाएं सकर्मक है अथवा अकर्मक -
Q-4
पूर्वकालिक क्रियाओं को छांटकर लिखिए -
Q-5
निन्मलिखित शब्दों से नाम धातु शब्द बनाइए -
Q-6
नीचे दिए गए वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए -
Q-7
निन्मलिखित प्रेरणार्थक क्रियाओं से वाक्य बनाइए-
Q-8
नीचे दी गई क्रियाओं में से सकर्मक तथा अकर्मक क्रियाएं छाँटकर अलग -अलग लिखिए -
पढना ,देना ,जगना ,कहना ,पीना ,सोना ,देखना ,बैठना ,लिखना ,जाना ,सुनना ,आना ,हँसना
Q-9
अपूर्ण किर्या के चार उदाहरण दीजिए-
Multiple Choice Questions
Q-1 क्रिया का मूल रूप कहलाता है -
(i)
प्रत्यय
(ii)
धातु
(iii)
नामधातु
Q-2 अकर्मक क्रिया के साथ होता है -
(i)
दो कर्म
(ii)
एक कर्म
(iii)
कोई कर्म नही
Q-3 ‘कंचन ’चाय बना रही है 'किसका उदाहरण है ?
(i)
सकर्मक क्रिया का
(ii)
अकर्मक क्रिया का
(iii)
द्विकर्मक क्रिया का
Q-4 ‘ख़ुशी ’ सोती है 'इस वाक्य में प्रयुक्त क्रिया है -
(i)
सकर्मक
(ii)
अकर्मक
(iii)
द्विकर्मक
Q-5 ‘बैलगाड़ी चल पड़ी ’वाक्य में प्रयुक्त क्रिया है -
(i)
संयुक्त क्रिया
(ii)
सामान्य क्रिया
(iii)
प्रेरणार्थक क्रिया
Q-6 नामधातु क्रिया का उदाहरण नही है ?
(i)
बतियाना
(ii)
सुलवाना
(iii)
खटखटाना
Chapter-14 क्रिया: काल (Tense)
Q-1
इन वाक्यों को वर्तमान काल में बदलिए -
Q-2
इन वाक्यों का काल बताइए-
Q-3
प्रत्येक काल से सम्बन्धित चार -चार वाक्य बनाइए-
Q-4
मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 काल के कितने भेद हैं ?
(i)
तीन
(ii)
दो
(iii)
चार
Q-2 ‘उसने खाना खाया ’कौन -सा काल है ?
(i)
वर्तमान काल
(ii)
भविष्यत् काल
(iii)
भूतकाल
Q-3 ‘बच्ची रो रही है’ कौन -सा काल है ?
(i)
वर्तमान
(ii)
भूतकाल
(iii)
भविष्यत् काल
Q-4 ‘वह दिल्ली जाएगा ’ कौन -सा काल है ?
(i)
भूतकाल
(ii)
भविष्यत् काल
(iii)
वर्तमान काल
Chapter-15 क्रियाविशेषण (Adverbs)
Q-1
नीचे दिए गए वाक्यों में से क्रियाविशेषण छाँटकर लिखिए -
Q-2
नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं ,उनमे उचित क्रियाविशेषण लगाकर दोबारा लिखिए -
Q-3
इन वाक्यों में रंगीन शब्द विशेषण है अथवा क्रियाविशेषण , उन्हें पहचानकर सही शीर्षक के नीचे लिखिए -
Q-4
इन शब्दों को विशेषण तथा क्रियाविशेषण रूप में वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
Q-5
मौखिक प्रश्न
Q-6
खाली स्थानों में उचित क्रियाविशेषण शब्द भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 क्रियाविशेषण के कितने भेद हैं ?
(i)
चार
(ii)
तीन
(iii)
पांच
Q-2 ‘चोर ने इधर -उधर देखा ’इसमें कौन -सा क्रियाविशेषण है ?
(i)
कालवाचक
(ii)
स्थानवाचक
(iii)
परिमाणवाचक
Q-3 ''कछुआ धीरे धीरे चलता है' कौन - सा क्रियाविशेषण है ?
(i)
स्थानवाचक
(ii)
कालवाचक
(iii)
रीतिवाचक
Q-4 ‘'कविता प्रतिदिन स्कूल जाती है ’ इसमें कौन - सा क्रियाविशेषण हैं ?
(i)
कालवाचक
(ii)
रीतिवाचक
(iii)
परिमाणवाचक
Q-5 ‘तुम कम बोलो’ कौन -सा क्रियाविशेषण है ?
(i)
रीतिवाचक
(ii)
परिमाणवाचक
(iii)
स्थानवाचक
Q-6 ‘शीला अचानक रो पड़ी ’ कौन - सा क्रियाविशेषण है ?
(i)
रीतिवाचक
(ii)
स्थानवाचक
(iii)
परिमाणवाचक
Chapter-16 संबंधबोधक (Preposition)
Q-1
इन वाक्यों में आए संबंधबोधक शब्दों को सामने लिखिए -
Q-2
इन वाक्यों में प्रयुक्त संबंधबोधक तथा क्रियाविशेषणो को उचित स्थान पर लिखिए |
Q-3
मौखिक प्रश्न
Q-4
प्रत्येक के दो -दो उदारण दीजिए -
Q-5
इन संबंधबोधक शब्दों को अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘ के द्वारा ’कौन - सा संबंधबोधक है ?
(i)
विरोधवाचक
(ii)
साधनवाचक
(iii)
कारकवाचक
Q-2 ‘बाबत ’कौन -सा संबंधबोधक है ?
(i)
विषयसूचक
(ii)
उद्देश्यमूलक
(iii)
कारकवाचक
Q-3 ‘के पूर्व ’ कौन -सा संबंधबोधक है ?
(i)
स्थानवाचक
(ii)
कालवाचक
(iii)
सहचरवाचक
Q-4 ‘खातिर ’ कौन -सा समुच्चयबोधक है ?
(i)
भिन्नतावाचक
(ii)
दिशावाचक
(iii)
उद्देश्यवाचक
Chapter-17 समुच्चयबोधक (Conjunction)
Q-1
इन वाक्यों में से समुच्चयबोधक छाँटकर लिखिए -
Q-2
मौखिक प्रश्न
Q-3
खाली स्थानों में उचित समुच्चयबोधक शब्द लिखिए -
Q-4
निन्मलिखित समुच्चयबोधक शब्दों से वाक्य बनाइए-
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘फिर भी ’कौन -सा समुच्चयबोधक है ?
(i)
समानाधिकरण
(ii)
व्यधिकरण
(iii)
इनमें से कोई नही
Q-2 ‘अथवा’ कौन -सा समुच्चयबोधक है ?
(i)
समानाधिकरण
(ii)
व्यधिकरण
(iii)
इनमें से कोई नही
Q-3 समुच्यबोधक को और क्या कह सकते हैं ?
(i)
निपात
(ii)
पद
(iii)
योजक
Q-4 ‘अन्यथा ’कौन -सा समुच्च्बोधक है?
(i)
समानाधिकरण
(ii)
दिशावाचक
(iii)
व्यधिकरण
Chapter-18 विस्मयादिकबोधक (Interjection)
Q-1
खाली स्थानों में विस्मयादिबोधक शब्द लिखिए -
Q-2
इन विस्मयादिबोधक शब्दों से वाक्य बनाइए -
Q-3
प्रत्येक के लिए एक -एक उदाहरण दीजिए -
Q-4
मौखिक प्रशन
Multiple Choice Questions
Q-1 इनमें से कौन -सा विस्मयादिबोधक शब्द है ?
(i)
तो
(ii)
अन्यथा
(iii)
हाय
Q-2 इनमे से कौन -सा विस्मयसूचक शब्द है ?
(i)
हैं
(ii)
सावधान
(iii)
छि:
Q-3 इनमें से कौन -सा चेतावानिसूचक शब्द है ?
(i)
हाय
(ii)
शाबाश
(iii)
ख़बरदार
Q-4 इनमें से कौन -सा आशीर्वादसूचक शब्द है ?
(i)
बाप रे बाप
(ii)
बने रहो
(iii)
ओह
Q-5 इनमें से कौन -सा शोकसूचक शब्द है ?
(i)
हाय
(ii)
अहा
(iii)
अच्छा
Chapter-19 वाक्य (Sentences)
Q-1
नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं , इनके उद्देश्य और विधेय छाँटकर लिखिए -
Q-2
कोष्ठक में दिए गए निर्देश के अनुसार वाक्य परिवर्तन कीजिए -
Q-3
इन वाक्यों को शुद्ध रूप में लिखिए -
Q-4
शब्द का उससे सम्बंधित वाक्य -भेद से मिलान कीजिए -
Q-5
मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 आप घर जा सकते हैं | कौन -सा वाक्य है ?
(i)
आज्ञावाचक
(ii)
विधानवाचक
(iii)
इच्छावाचक
Q-2 पृथ्वी का आकार गोल है |- कौन -सा वाक्य है ?
(i)
संकेतवाचक
(ii)
प्रश्नवाचक
(iii)
विधानवाचक
Q-3 रागिनी पढ़ नही रही है | - कौन -सा वाक्य है ?
(i)
विधानवाचक
(ii)
आज्ञावाचक
(iii)
निषेधवाचक
Q-4 आज खाना कौन बनाएगा ?- कौन -सा वाक्य है ?
(i)
प्रश्नवाचक
(ii)
विधानवाचक
(iii)
विस्मयादिवाचक
Q-5 अरे ! आप आ गए | - कौन -सा वाक्य है ?
(i)
संदेह्वाचक
(ii)
विस्मादिवाचक
(iii)
प्रश्नवाचक
Chapter-20 विराम - चिन्ह (Punctuation Marks)
Q-1
विराम -चिन्हों के आगे उनके नाम लिखिए -
Q-2
वाक्यों में आए रंगीन विराम -चिन्हों के नाम लिखिए -
Q-3
उचित स्थानों पर विराम -चिन्ह लगाइए -
Q-4
विराम -चिन्ह किसे कहते हैं ?
Chapter-21 मुहावरे और लोकोकितयाँ (Idioms and Proverbs)
Q-1
मुहावरों का उनके अर्थ से मिलान कीजिए -
Q-2
इन लोकोक्तियों के अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
Q-3
चित्र देखकर मुहावरे तथा उनके अर्थ लिखिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 आपे से बाहर होना
(i)
बाहर आ जाना
(ii)
लंबा हो जाना
(iii)
बहुत गुस्सा होना
Q-2 छक्के छुड़ाना
(i)
खूब खेलना
(ii)
पटाखे जलाना
(iii)
बुरी तरह हराना
Q-3 कान भरना
(i)
चुगली करना
(ii)
कानों में पानी भरना
(iii)
गीत -संगीत सुनना
Q-4 लोहा लेना
(i)
लोहा खरीदना
(ii)
मुकाबला करना
(iii)
हार जाना
Q-5 अक्ल का दुश्मन
(i)
बहुत अधिक सयाना
(ii)
अपना ही शत्रु
(iii)
मुर्ख
Q-6 हाथ साफ करना
(i)
हाथ धोना
(ii)
हाथ पोंछना
(iii)
वस्तु चुराना
Chapter-22 शब्द - भंडार (Vocabulary)
Q-1
चित्रों को देखकर पर्यायवाची शब्द लिखिए -
Q-2
इनके विलोम शब्द लिखिए -
Q-3
इनके दो -दो अर्थ लिखिए -
Q-4
इनके दो -दो अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
Q-5
वर्ग से विलोम शब्द ढूंढ़कर सही जोड़े बनाइए-
Q-6
मौखिक प्रश्न
Q-7
उचित मिलान कीजिए -
Q-8
शब्दों का महत्व बताते हुए अनुच्छेद लिखिए |
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘पर्वत ’ का समानार्थी शब्द नही है -
(i)
नग
(ii)
नाग
(iii)
शैल
Q-2 ‘ईश्वर ’ का विलोम शब्द है -
(i)
अनीश्वर
(ii)
अनेश्वर
(iii)
अनैश्वर
Q-3 ‘अग्नि ’ शब्द का समानार्थी है -
(i)
अनिल
(ii)
अनल
(iii)
समीर
Q-4 'जीवन ' शब्द का अनेकार्थी नहीं है -
(i)
जल
(ii)
प्राण
(iii)
आसमान
Q-5 ‘अनल ’का अर्थ आग है ,तथा ‘अनिल ’ का अर्थ है -
(i)
पानी
(ii)
हवा
(iii)
जीवन