Question bank

Chapter-1   कुछ काम करो
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) कविता में ‘नर’ कहकर किसे पुकारा गया है?
(ख) किसे निराश नहीं करना चाहिए?
(ग) किसने सब वांछित वस्तु विधान किए हैं?
(घ) धन को क्या नहीं समझना चाहिए?
Q-2 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) इस कविता के रचयिता कौन हैं?
(ख) कवि क्या संदेश देना चाहता है?
(ग) ईश्वर ने हमें हाथ किसलिए दिए हैं?
(घ) हम किस तरह अपनी वांछित वस्तु प्राप्त कर सकते हैं?
Q-3

नीचे दी गई पंक्तियों को पूरा करो-

यह जन्म हुआ ---------------------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------------------------------
------------------------------------------------------------------------------------------------------
----------------------------------------------------------------------------------------------मन को।

Q-4

तुकांत शब्द लिखो

कर-  _________ ______________ ______________
जग- ________________ _______________ ________________
करो- ____________ _______________ ___________________-
काम- _______________ _________________ ___________________-
Q-5

आओ वाक्यों के भेद समझ

राहुल पढ़ता है।(नकारात्मक) राहुल नहीं पढ़ता है।(प्रश्नवाचक) राहुल क्यों पढ़ता है?(आज्ञावाचक) राहुल तुम पढ़ो।
Q-6

निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार बदलकर लिखो- 

रेखा किताब पढ़ती है।

नकारात्मक-
प्रश्नवाचक-
आज्ञावाचक-
Q-7

नीचे दिए गए शब्दों के अनेकार्थी शब्द लिखो-

Q-8

निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची लिखो-

कर-
प्रभु-
नर-
Multiple Choice Questions
Q-1 हमें क्या करना चाहिए?

(i)

नाम

(ii)

काम

(iii)

आराम
Q-2 प्रभु ने हमें क्या दान किए हैं?

(i)

नियम

(ii)

पाप

(iii)

कर

Chapter-2   पेड़-पौधों की उपयोगिता
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) हल्की-हल्की हवा चलने से कौन झूम रहे थे?
(ख) पेड़ ने किसे कहानी सुनने को कहा?
(ग) पेड़ हमें क्या प्रदान करते हैं?
(घ) पेड़ का परम उद्देश्य क्या है?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) सुहावना मौसम देखकर रवि ने क्या कहा?
(ख) रवि की बातें सुनकर पेड़ ने उससे क्या कहा?
(ग) पेड़ हमारे लिए कितने लाभदायक होते हैं?
(घ) रुपयों के लालच में लोग पेड़ों के साथ क्या करते हैं?
(घ) पेड़ों ने रवि से क्या प्रार्थना की?
(च) इस कहानी से हमें क्या शिक्षा मिली?
Q-3 निम्नलिखित शब्दों से वाक्य बनाओ
(क) पेड़
(ख) मौसम
(ग) वातावरण
(घ) सेवा
Q-4

ध्यान से पढ़ो और वाक्य बनाओ-

सुंदरता / मुग्ध / पेड़-पौधों / देती / की / है / कर / हमें। 
अनेक / थे / बाग / पेड़-पौधे / में।
Multiple Choice Questions
Q-1 किस महीने की सुबह रवि बाग में टहलने के लिए गया?

(i)

अगस्त

(ii)

अप्रैल

(iii)

फरवरी

Q-2 पेड़ ने रवि को क्या सुनाया?

(i)

कहानी

(ii)

कविता

(iii)

लोरी
Q-3 पेड़ प्रारंभ में क्या था?

(i)

पौधा

(ii)

बीज

(iii)

तना
Q-4 पेड़ों को काटने से किसकी हानि होती है?

(i)

स्वास्थ्य की

(ii)

धन की

(iii)

मन की
Chapter-3   शिष्टाचार
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(1)- घर पर आए अतिथि का स्वागत कैसे करना चाहिए?
(2)- किसी से मिलने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए?
(3)- दूसरों के दुख में हमें क्या प्रकट करना चाहिए?
(4)- गलती हो जाने पर हमें क्या माँगना चाहिए?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) अतिथियों के आने पर हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
(ख) दूसरों के घर जाने पर हमें क्या करना चाहिए?
(ग) धार्मिक स्थानों पर क्या करना चाहिए?
(घ) राष्ट्रीय पर्वों पर किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
Q-3 रिक्त स्थान भरो
(क) तुम्हारा व्यवहार सारे --------------------- की बेइज्जती करा सकता है।
(ख) अच्छा व्यवहार ही --------------------- कहलाता है।
(ग) कोई तुम्हें कुछ दे, तो उसे --------------------- कहना चाहिए।
(घ) अतिथियों का --------------------- खुशी से करो।
Q-4 सही के सामने सही (सही ) और गलत के सामने गलत (गलत ) का चिह्न लगाइए
(क) मोहित बहुत ही समझदार लड़का था।
(ख) मोहित के चाचा जी ने उसे शिष्टाचार के बारे में बताया।
(ग) मोहित ने चाचा जी की बताई गई बातों पर ध्यान न देने की कसम खाई।
(घ) हमें शिष्टाचार के सभी नियमों का पालन करना चाहिए।
Q-5

ध्यान से पढ़ो और वाक्य बनाओ-

मोहित / दया / चाचा जी / को / पर / गई / आ
बहुत-सी / बातचीत / समय / ध्यान / बातों / का / करते / चाहिए / रखना / हमें
Q-6

निम्नलिखित शब्दों के बहुवचन लिखो -

Q-7

मात्रा  पहचानकर पाठ में से तीन-तीन शब्द छाँटकर लिखो-

Multiple Choice Questions
Q-1 अच्छे व्यवहार को क्या कहते हैं?

(i)

शिष्टाचार

(ii)

दुराचार

(iii)

भ्रष्टाचार
Q-2 किसी से मिलने पर हमें उसे क्या कहना चाहिए?

(i)

आभार

(ii)

नमस्ते

(iii)

धन्यवाद
Q-3 मोहित चाचा जी के साथ कहाँ गया था?

(i)

सरकस

(ii)

गाँव

(iii)

शहर

Chapter-4   मधुमक्खी से सीखा
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) फूलों पर कौन इधर-उधर मंडराती है?
(ख) मधुमक्खी किसका रस चूसती है?
(ग) मधुमक्खी कैसा मधु बनाती है?
(घ) किसका फल मीठा होता है?
Q-2 दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो
(क) मधुमक्खी किस प्रकार आती है?
(ख) मधुमक्खी इधर-उधर घूमकर किस पर मँडरा रही है?
(ग) मधुमक्खी छत्ते में फूलों का रस किस प्रकार ले जाती है?
(घ) फूलों के रस का मधुमक्खी क्या करती है?
(घ) मधुमक्खी हमें क्या संदेश देती है?
Q-3

निम्नलिखित पंक्तियों को पूरा करो-

एक मधुमक्खी -------------------------------------,---------------------------------------------, आती है।कभी -----------------------------------------, उधर,------------------------------------------, मँडराती है।
प्यारी-सी ---------------------------------------------,----------------------------------------, बात बताओ।-----------------------------------------------------------,----------------------------------------, पाठ पढ़ाओ।
Q-4

दिए गए चित्रों का सही शब्दों से मिलान करो-

Q-5

कविता में से चार सर्वनाम शब्द छाँटकर लिखो- 

_____________     _______________     ______________         ___________________
Q-6

वचन बदलो-

Q-7

नीचे दिए गए शब्दों को अपने वाक्यों में प्रयोग करो-

मीठा-
पंख 
फूल -
मेहनत -
मधुमक्ऽी -
पाठ -
छत्ता - 
Multiple Choice Questions
Q-1 मधुमक्खी कैसी होती है?

(i)

बड़ी

(ii)

गंदी

(iii)

छोटी

Q-2 मधुमक्खी अपने पंखों का क्या करती है?

(i)

फैलाती है

(ii)

हिलाती है

(iii)

सजाती है
Q-3 मधुमक्खी फूलों का रस चूसकर कहाँ ले जाती है?

(i)

छत्ते में

(ii)

शहर में

(iii)

छत पर
Chapter-5   पंडित जी और ठग
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) पंडित जी का क्या नाम था?
(ख) यजमान ने पंडित जी को क्या दिया?
(ग) ठग पंडित जी की किस बात से परिचित थे?
(घ) ठग के अनुसार पंडित जी का शरीर कैसा हो गया?
(घ) पंडित भोलानाथ ने क्या पीट लिया?
Q-2 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दो
(क) पंडित भोलानाथ का संक्षिप्त परिचय दीजिए।
(ख) यजमान ने बकरी देकर पंडित जी से क्या कहा?
(ग) बकरी के साथ पंडित जी को देखकर ठगों ने क्या निश्चय किया और क्यों?
(घ) पहले ठग की बात सुनकर पंडित जी क्यों चौंक गए?
(घ) यजमान ने पंडित जी को क्या समझाया?
Q-3 रिक्त स्थानों की पूर्ति करो
(क) पंडित जी ----------------------------- की बातें नहीं जानते थे।
(ख) महाराज! इस बकरी को ----------------------------- कीजिए।
(ग) तीनों ठगों ने पंडित जी को ठगने का --------------------------- किया।
(घ) आप ----------------------------- करके पवित्र हो जाइए।
(घ) पंडित जी ने ----------------------------- को उलाहना दिया।
Q-4

निम्नलिखित के लिए एक विशेषण शब्द लिखो-

Q-5

नीचे दिए वाक्यों के खाली स्थान में ‘मैं’ या ‘में’ शब्द लिखो-

--------------------------------- खाना खाकर पढ़ने बैठ गई।
कीटाणु दाँतों के बीच --------------------------------- होते हैं।
सभा --------------------------- सबसे बाद में ------------------------- आया।
मेरी जेब --------------------------------- दस रुपए हैं।
अध्यापक के बुलाने पर --------------------------------- वहाँ पहुँचा। 
Multiple Choice Questions
Q-1 यजमान ने पंडित जी को क्या दिया?

(i)

घोड़ा

(ii)

गाय

(iii)

बकरी

Q-2 पंडित भोलानाथ कैसे व्यक्ति थे?

(i)

भोले

(ii)

शर्मीले

(iii)

गोरे
Q-3 पंडित जी को किसने ठग लिया?

(i)

यजमान ने

(ii)

गाँववालों ने

(iii)

ठगों ने

Chapter-6   संतुलित भोजन
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) भोजन न मिलने से शरीर में किसका अभाव होता है?
(ख) चावल में कौन-सा पोषक तत्व नहीं मिलता है?
(ग) कार्बोहाइड्रेट के दो प्रमुख रूप कौन से हैं?
(घ) दुर्बल रोगियों को ताकत पहुँचाने के लिए डॉक्टर प्रायः क्या देते हैं?
(ड़) खून का लाल रंग किस खनिज तत्व के कारण होता है?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) भोजन करने के तीन उद्देश्य कौन-कौन से हैं?
(ख) संतुलित भोजन के प्रमुख तत्वों के नाम लिखिए।
(ग) कैल्शियम और फास्फोरस किस प्रकार हमारे शरीर को लाभ पहुँचाते हैं?
(घ) स्टार्च किन अनाजों और सब्जियों में पाया जाता है?
(घ) विटामिन कितने प्रकार के होते हैं और इनके मुख्य स्रोत कौन-कौन से हैं?
Q-3 रिक्त स्थानों की पूर्ति करो
(क) संतुलित भोजन माँसपेशियों की ---------------------------- को पूरा करता है।
(ख) भोजन के अभाव में शरीर में निर्बलता का --------------------- होने लगता है।
(ग) दूध-दही में ---------------------------- अधिक मात्र में पाया जाता है।
(घ) ------------------ और ------------------ से हमारे दाँत और हड्डियाँ मजबूत बनते हैं।
Q-4 हमें कौन-सा तत्व किससे मिलता है, मिलान कीजिए
Q-5

वचन बदलो-

एक घड़ी - पाँच ___________________
एक पौधा - चार ________________
एक झूला - सात _______________
एक शाखा - दस _____________
एक चिड़िया - दो ____________
Q-6

विपरीतार्थक शब्द लिखो-

Q-7

नीचे लिखे वाक्यों में ‘ड़’ और ‘ढ़’ गलती से एक-दूसरे की जगह लिख दिए गए हैं, उन्हें सही करके लिखो-

सुरेश ने कल पगढ़ी पहनी थी।
रुचि ने आज विज्ञान की पुस्तक पड़ी।
यह पौधा किसने उखाढ़ दिया। 
रमेश सीड़ियों पर चड़ रहा है। 
Multiple Choice Questions
Q-1 वायु और जल के पश्चात इंसान की सबसे बड़ी आवश्यकता क्या होती है?

(i)

मकान

(ii)

भोजन

(iii)

पैस
Q-2 मानव शरीर के अंगों एवं माँसपेशियों में किससे छीजन होती रहती है?

(i)

भोजन करने से

(ii)

आराम करने से

(iii)

दैनिक कार्यों से

Q-3 भोजन से हमें क्या प्राप्त होता है?

(i)

शक्ति

(ii)

सुंदरता

(iii)

भक्ति
Chapter-7   रेलगाड़ी का निर्माण
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) बहुत समय पहले लोग कैसे मीलों लंबी यात्र करते थे?
(ख) छोटे-मोटे व्यापारी किस पर अपना समान लादते थे?
(ग) किसके आविष्कार से यात्र सुगम व सस्ती लगने लगी?
(घ) सरपट भागते घोड़े के पीछे क्या जुघा था?
(घ) लोहे की पटरियों को क्या नाम दिया गया?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) पाठ के अनुसार कौन-कौन चलता है?
(ख) पैदल यात्र करने में मनुष्य को क्या-क्या परेशानियाँ होती थीं?
(ग) पालकी का प्रयोग किस प्रकार किया जाता था?
(घ) नदी द्वारा यात्र करने का चलन किस प्रकार आरंभ किया गया?
(घ) पहली रेलगाड़ी कैसी थी और उसे क्या कहा जाता था?
Q-3 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) ----------------------------- का स्वभाव ही है चलना।
(ख) लंबी यात्रओं के लिए ----------------------------- का प्रयोग किया जाने लगा।
(ग) घोड़ों के द्वारा यात्र करने में समय भी कम लगता था और-------------------------- भी कम होती थी।
(घ) बाद में --------------------------- की यात्र नाव द्वारा की जाने लगी।
Q-4

पढ़ो, समझो और करो-

Q-5

निम्नन शब्दों के पर्यायवाची लिखो-

जलद-
सूरज-
चंद्रमा- 
Multiple Choice Questions
Q-1 पाठ के अनुसार हम सभी का मनपसंद शौक क्या है?

(i)

घूमना

(ii)

खाना

(iii)

गाना
Q-2 पैदल यात्री लंबी यात्रओं में किस प्रकार मर जाया करते थे?

(i)

थककर

(ii)

बीमार होकर

(iii)

भूखे रहकर
Q-3 पालकियाँ तब प्रयोग में लाई जाती थीं, जब साथ में

(i)

बच्चे हों

(ii)

स्त्रियाँ हों

(iii)

पुरुष हों
Chapter-8   रबड़ की आत्मकथा
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) रबड़ के पेड़ से दूध कैसे निकाला जाता है?
(ख) किसका लिखा मिटाने के लिए रबड़ का उपयोग होता है?
(ग) रबड़ पर किसका प्रभाव नही होता है?
(घ) रबड़ से बने जूते किस मौसम में पहने जाते हैं?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) रबड़ के पेड़ से कैसा पदार्थ निकलता है?
(ख) रबड़ के पेड़ से कितना दूध निकाला जा सकता है?
(ग) रबड़ से कौन-सी वस्तुएँ बनाई जाती हैं?
(घ) रबड़ से बनी वस्तुएँ टिकाऊ क्यों होती हैं?
(घ) रबड़ में कौन-कौन से गुण पाए जाते हैं?
Q-3 ‘हाँ’ या ‘नहीं’ लिखकर उत्तर दो
(क) रबड़ का जन्म जानवरों के द्वारा होता है।
(ख) रबड़ के पेड़ से चाय जैसा पदार्थ निकलता है।
(ग) रबड़ बहुत अनुपयोगी होती है।
(घ) रबड़ में बहुत सारे गुण होते हैं।
(घ) रबड़ से बनी वस्तुएँ टिकाऊ होती हैं।
Q-4

आपके घर व विद्यालय में रबड़ की जो भी वस्तुएँ हों, उनकी एक सूची तैयार करो-

Q-5

लिंग बदलो-

माँ
शेर
मामा 
हिरन
चाचा
मोर
Q-6

निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो-

चित्र-
पेंसिल-
रबड़-
दूध-
Multiple Choice Questions
Q-1 राहुल क्या बना रहा था?

(i)

चित्र

(ii)

खाना

(iii)

कविता
Q-2 राहुल से कौन बातें कर रहा था?

(i)

पेंसिल

(ii)

रबड़

(iii)

पुस्तक
Q-3 रबड़ का दूध कहाँ बेचा जाता है?

(i)

गाँवों में

(ii)

नदियों में

(iii)

कारखानों में

Chapter-9   चूहा चला दिल्ली
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) चूहा कहाँ जा रहा था?
(ख) बिल्ली क्या लगाए रहती थी?
(ग) चूहे ने दरवाजे पर क्या लगाने के लिए कहा?
(घ) पहले जहाँ लाट साहब रहते थे, वहाँ अब कौन रहता है?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) चूहे ने चुहिया से क्या-क्या माँगा?
(ख) चूहे ने चुहिया को क्या-क्या हिदायतें दीं?
(ग) आजादी का जश्न कब मनाया जाता है और इसका क्या महत्व है?
(घ) चूहा दिल्ली जाकर क्या-क्या करना चाहता है?
(घ) आजादी के दिन लालकिले पर क्या-क्या होता है?
Q-3

निम्नलिखित पंक्तियाँ पूरी करो-

बिल्ली एक बड़ी ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- चट कर जाए।
दिल्ली में ----------------------------------------------------------------------------,लालकिले पर ----------------------------------------------------------------------।
Q-4

नीचे दी गई पंक्तियों का अर्थ लिखो-

घूमूँगा दिन रात, करूँगा बातें नहीं किसी से,हाँ फुरसत जो मिली, मिलूँगा मैं प्रधानमंत्री से।गांधी-युग में कौन उड़ाए, चूहों की अब खिल्ली,आजादी का जश्न देखने, मैं जाता हूँ दिल्ली।
Q-5

निम्नलिखित चित्रें का लिंग परिवर्तन करो- 

Q-6

निम्नलिखित चित्रें के वचन पहचानकर बताओ कि वे एकवचन हैं या बहुवचन-

Multiple Choice Questions
Q-1 चूहा बड़े सेठ के घर से क्या लाया था?

(i)

घड़ी

(ii)

जूते

(iii)

पगड़ी

Q-2 आजादी का जश्न देखने के लिए चूहा कहाँ जाने की बात करता है?

(i)

कोलकाता

(ii)

दिल्ली

(iii)

जयपुर
Q-3 चूहा दरवाजे पर क्या लगाने के लिए कहता है?

(i)

ताला

(ii)

किल्ली

(iii)

परदा
Chapter-10   कश्मीर की सैर
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) श्रीनगर के निकट कौन-से दो प्रसिद्ध पिकनिक स्थल हैं?
(ख) कहाँ पर बर्प़ फ़ का पुल बनता है जिसके नीचे से पानी बहता रहता है?
(ग) कश्मीर में कौन-सा पठार केसर की खेती के लिए प्रसिद्ध है?
(घ) कश्मीर के बच्चे किसके समान मोहक लगते हैं?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) पर्यटक कश्मीर तक किस प्रकार पहुँच सकते हैं?
(ख) कश्मीर जाते हुए मार्ग में कौन-कौन से पहाड़ी गाँव पड़ते हैं?
(ग) कश्मीर के लोगों की विशेषताएँ लिखिए।
(घ) कश्मीर की कौन-सी चीज विश्व-प्रसिद्ध है?
(घ) कश्मीर के लोग किस प्रकार खेती करते हैं?
Q-3 सही और गलत
(क) कश्मीर को ‘भारत का स्वर्ग’ कहा जाता है।
(ख) डल झील पर बने उद्यान का नाम ‘शास्त्री पार्क’ है।
(ग) पहलगाँव से चंदनवाड़ी तक घोड़ों पर जाना पड़ता है।
(घ) कश्मीर के सूखे मेवे बहुत प्रसिद्ध हैं।
(घ) कश्मीर जाने के लिए पहले शिमला पहुँचना पड़ता
Q-4 कश्मीर की कुछ प्रसिद्ध चीजों के नाम लिखो
(क) फल
(ख) खूबसूरत स्थान
(ग) पहाड़ी गाँव
(घ) सीढ़ीदार खेत की प्फ़सल
(घ) कश्मीर की फ़सल
Q-5

विलोम शब्द लिखो-

वह रात ---------------------------------- परिश्रम करता है।
सड़क पर दाएँ ------------------------------ देखकर चलो।
सुख -------------------------------- का नाम ही जीवन है।
Q-6

नीचे दिए गए शब्दों का सही विशेषण रूप रिक्त स्थानों में भरो-

हरा - श्रीनगर में चारों ओर ------------------ छाई हुई है।
परिश्रम - पहाड़ी लोग बड़े ------------------ होते हैं।
Multiple Choice Questions
Q-1 भारत का स्वर्ग किसे कहा जाता है?

(i)

जयपुर को

(ii)

आगरा को

(iii)

कश्मीर को

Q-2 कश्मीर जाने के लिए सबसे पहले कहाँ पहुँचना पड़ता है?

(i)

पहलगाँव

(ii)

श्रीनगर

(iii)

जम्मू
Q-3 कश्मीर की कौन-सी झील प्रसिद्ध है?

(i)

डल

(ii)

मेशल

(iii)

वूलर
Chapter-11   दोहे
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) भगवान किसके हृदय में वास करते हैं?
(ख) बुराई करने पर क्या नहीं मिल पाएगा?
(ग) प्रेम का धागा दोबारा जोड़ने पर उसमें क्या हो जाता है?
(घ) किस प्रकार के पेड़ का ऊँचा होना व्यर्थ कहा गया है?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) सच के महत्व को बताइए।
(ख) गुरु को भगवान से भी ऊँचा क्यों माना गया है?
(ग) कवि साईं से कितना माँग रहे हैं?
(घ) कवि प्रेम के धागे को तोड़ने के लिए मना क्यों कर रहे हैं?
(घ) कवि किस प्रकार कार्यों को टालने के लिए मना कर रहे हैं?
Q-3

पंक्तियाँ पूरी करो-

रोपै बिरवा नीम को, ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- 
रूखा-सूखा खाय के, ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
बुरा जो देखन मैं चला,----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
रहिमन धागा प्रेम का, ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Q-4

निम्नन दोहों के भावार्थ लिखो-

करे बुराई सुख चहै, कैसे पावे कोय।रोपे बिरवा नीम को, आम कहाँ ते होय।।
साईं इतना दीजिए, जामैं कुटुम्ब समाय।मैं भी भूखा न रहूँ, साधू न भूखा जाय।।
Q-5

बायीं ओर दिए गए संयुक्त वर्ण से दो-दो शब्द बनाकर लिखो-

स्त      खस्ता-
स्थ    आस्था-
स्त        मस्त-
Q-6

निम्नलिखित शब्दों को शुद्ध करके लिखो-

बाराबर-
साधू - 
बलीहारी - 
छड्ढा - 
कूटम - 
भुखा 
Multiple Choice Questions
Q-1 किससे बड़ा तप नहीं होता?

(i)

आँच से

(ii)

काँच से

(iii)

साँच से

Q-2 किसी की बुराई चाहने पर क्या नहीं मिलता?

(i)

सुख

(ii)

दुख

(iii)

प्रेम
Q-3 गोविद के बारे में किसने बताया?

(i)

कवि ने

(ii)

लेखक ने

(iii)

गुरु ने

Chapter-12   तेनालीराम की हाजिर जवाब
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए
(क) राजा का बगीचा किससे भर गया?
(ख) राजा किसको देखकर बहुत खुश हुए?
(ग) सेना को देखकर कौन डरकर भाग जाएगा?
(घ) तेनालीराम कौन-से फूल तोड़ने लग गया?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) बगीचे को फूलों से भरा देखकर राजा ने मंत्री से क्या कहा?
(ख) राजा की आज्ञा का मंत्री ने क्या जवाब दिया?
(ग) सेनापति ने राजा की बात का क्या उत्तर दिया?
(घ) राजा ने तेनालीराम को क्या आज्ञा दी?
(घ) राजा की आज्ञा पालन के लिए तेनालीराम ने क्या बुद्धिमानी दिखाई?
Q-3 खाली स्थान भरो
(क) राजा -------------------------- का बगीचा फूलों से भर गया।
(ख) राजा की बात सुनकर मंत्री की -------------------- पतली हो गई।
(ग) राजा ने सेनापति को अपने -------------------------- की बात बताई।
(घ) खबरदार! एक भी फूल -------------------------- न पाए।
Q-4

नीचे लिखे वाक्यों में भाववाचक संज्ञाओं को रेखांकित करो-

राम जी की वाणी में बहुत मिठास थी।
बुढ़ापा किसी को अच्छा नहीं लगता। 
स्वतंत्रता सभी को प्रिय होती है।
हम बचपन से साथ-साथ खाना खाते हैं।
Q-5

नीचे लिखे मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्य में प्रयोग करो-

हालत पतली होना- ---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
जी-जान से जुटना-  --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
चैन की साँस लेना- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
लाल-पीला होना- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
दिन में तारे दिखना- --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Multiple Choice Questions
Q-1 राजा का बगीचा किससे भर उठा?

(i)

फूलों से

(ii)

चूहों से

(iii)

आदमियों से
Q-2 परियाँ किसे देखकर डरकर भाग जाएँगी?

(i)

सेना

(ii)

राक्षस

(iii)

भूत
Q-3 सेनापति ने राजा को किसका नाम सुझाया?

(i)

बीरबल का

(ii)

तेनालीराम का

(iii)

टोडरमल का