Question bank
Chapter-1 भाषा, लिपि तथा व्याकरण
Q-1 रिक्त स्थान
Multiple Choice Questions
Q-1 भाषा माध्यम है—
(i)
विचारों के आदान-प्रदान का(ii)
संचार का(iii)
व्यवहार का(iv)
कहीं आने-जाने काQ-2 लिखित भाषा का उदाहरण है—
(i)
पुस्तक(ii)
समाचार-पत्र(iii)
सभी(iv)
पत्रQ-3 हिंदी भाषा कौन-सी लिपि में लिखी जाती है?
(i)
रोमन(ii)
गुरुमुखी(iii)
देवनागरी(iv)
फारसीQ-4 फोन पर बात करना भाषा का __________ रूप है।
(i)
लिखित(ii)
मौखिक(iii)
अशुद्ध(iv)
शुद्धChapter-2 वर्ण-विचार
Q-1 सही या गलत
Q-2 रिक्त स्थान
Multiple Choice Questions
Q-1 वर्ण है—
(i)
भाषा की सबसे छोटी इकाई(ii)
व्याकरण का ही नाम(iii)
कोई नहीं(iv)
भाषा की सबसे बडी इकाईQ-2 वर्णों का क्रमबद्ध समूह कहलाता है—
(i)
व्यंजन(ii)
भाषा(iii)
लिंग(iv)
वर्णमालाQ-3 ‘ए' की मात्रा है—
(i)
ा(ii)
ि(iii)
े(iv)
कोई नहींQ-4 व्यंजनों की संख्या है—
(i)
12(ii)
13(iii)
33(iv)
11Chapter-3 शब्द-रचना तथा वाक्य-रचना
Q-1 रिक्त स्थान
Multiple Choice Questions
Q-1 शब्द बनते हैं—
(i)
वर्णों से(ii)
संज्ञा शब्दों से(iii)
वाक्य से(iv)
केवल स्वर सेQ-2 कौन-सा शब्द सार्थक है?
(i)
हमल(ii)
कपल(iii)
बादल(iv)
दबालQ-3 बातचीत करते समय हम प्रयोग करते हैं—
(i)
वाक्यों का(ii)
दोनों का(iii)
ये सभी(iv)
व्याकरण काQ-4 ‘‘ता ब कि'' वर्णों से मिलकर बना सार्थक शब्द है—
(i)
ताबकि(ii)
किताब(iii)
ताकिब(iv)
बताकिChapter-4 संज्ञा
Q-1 सही या गलत
Multiple Choice Questions
Q-1 संसार में प्रत्येक प्राणी अथवा वस्तु का होता है—
(i)
घर(ii)
नाम(iii)
सभी(iv)
कामQ-2 नाम वाले शब्द को _______ कहते हैं।
(i)
प्राणी(ii)
वस्तु(iii)
संज्ञा(iv)
भावQ-3 निम्नलिखित में स्थान का नाम है—
(i)
चिड़िया(ii)
गाय(iii)
चिड़ियाघर(iv)
दोस्तीQ-4 निम्नलिखित में कौन-सा शब्द वस्तु का नाम है?
(i)
राजा(ii)
अंगूर(iii)
पंखा(iv)
मीठाChapter-5 लिंग
Multiple Choice Questions
Q-1 पुरुष व स्त्री जाति का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं—
(i)
सर्वनाम(ii)
सार्थक शब्द(iii)
लिंग(iv)
वचनQ-2 लिंग के _________ भेद होते हैं—
(i)
दो(ii)
चार(iii)
पाँच(iv)
तीनQ-3 कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग शब्द नहीं है?
(i)
शिक्षिका(ii)
हथिनी(iii)
घोड़ी(iv)
गायकQ-4 जो शब्द पुरुष जाति का ज्ञान कराते हैं वे _________ कहलाते हैं।
(i)
स्त्रीलिंग(ii)
नपुंसकलिंग(iii)
पुल्लिंग(iv)
संज्ञाQ-5 रानी का पुल्लिंग शब्द है—
(i)
राज(ii)
राना(iii)
राजा(iv)
राजूChapter-6 वचन
Multiple Choice Questions
Q-1 एक व अनेक होने का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं—
(i)
संज्ञा(ii)
वचन(iii)
वाक्य(iv)
लिंगQ-2 जो शब्द एक से अधिक का ज्ञान कराता है उसे _________ कहते हैं।
(i)
एकवचन(ii)
द्विवचन(iii)
बहुवचन(iv)
इनमें से कोई नहींQ-3 शब्द के जिस रूप से किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा प्राणी की संख्या का पता चलता है, उसे ____________ कहते हैं।
(i)
एकवचन(ii)
संज्ञा(iii)
वचन(iv)
बहुवचनQ-4 निम्नलिखित में कौन-सा शब्द एकवचन नहीं है?
(i)
केला(ii)
बच्चा(iii)
छाते(iv)
समोसाChapter-7 सर्वनाम
Q-1 रिक्त स्थान
Multiple Choice Questions
Q-1 संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं—
(i)
विशेषण(ii)
क्रिया(iii)
सर्वनाम(iv)
इनमें से कोई नहींQ-2 निम्नलिखित में सर्वनाम शब्द नहीं है—
(i)
यह(ii)
वह(iii)
कह(iv)
मैंQ-3 सर्वनाम के _________ भेद होते हैं।
(i)
तीन(ii)
चार(iii)
छह(iv)
पाँचQ-4 ‘'मैं घर जाता हूँ'', वाक्य में सर्वनाम शब्द है—
(i)
मैं(ii)
हूँ(iii)
सभी(iv)
घरChapter-8 क्रिया
Multiple Choice Questions
Q-1 काम के करने या होने को ________ कहते हैं।
(i)
कार्य(ii)
काम(iii)
क्रिया(iv)
इनमें से कोई नहींQ-2 क्रिया के _________ भेद होते हैं।
(i)
दो(ii)
तीन(iii)
चार(iv)
एकQ-3 ‘राधा आम खाती है', वाक्य में क्रिया है—
(i)
राधा(ii)
आम(iii)
खाती है(iv)
इनमें से कोई नहींQ-4 क्रिया के मूल रूप को _________ कहते हैं।
(i)
सकर्मक(ii)
अकर्मक(iii)
धातु(iv)
इनमें से कोई नहींChapter-9 विशेषण
Multiple Choice Questions
Q-1 विशेषण जिसकी विशेषता बताते हैं, वे कहलाते हैं—
(i)
विशेष(ii)
विशेषांक(iii)
विशेष्य(iv)
विकारQ-2 ‘तोता हरे रंग का है', वाक्य में विशेषण है—
(i)
रंग(ii)
हरा(iii)
है।(iv)
तोताQ-3 ‘यह कार मेरी है', वाक्य में विशेष्य है—
(i)
यह(ii)
मेरी(iii)
है(iv)
कारQ-4 ‘इमली खट्टी होती है', वाक्य में विशेष्य है—
(i)
इमली(ii)
खट्टी(iii)
होती(iv)
हैChapter-10 विलोम शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘दक्षिण' शब्द का उचित विलोम शब्द है—
(i)
पश्चिम(ii)
उत्तर(iii)
कोई नहीं(iv)
कायरQ-2 ‘पास' शब्द का उचित विलोम शब्द है—
(i)
पीला(ii)
दूर(iii)
लाल(iv)
गोराQ-3 ‘देशी' शब्द का उचित विलोम शब्द है—
(i)
देशज(ii)
देशबंधु(iii)
विदेशी(iv)
देशभक्तQ-4 ‘साहसी' शब्द का विलोम शब्द है—
(i)
बहादुर(ii)
वीर(iii)
कायर(iv)
निडरChapter-11 पर्यायवाची शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 पर्यायवाची शब्द, शब्द का देते हैं—
(i)
समान अर्थ(ii)
निरर्थक अर्थ(iii)
सार्थक अथ(iv)
विपरीत अर्थQ-2 ‘साँप’ का पर्यायवाची है—
(i)
गिरि(ii)
अहि(iii)
जाह्नवी(iv)
जलदQ-3 ‘माँ’ का पर्यायवाची नहीं है—
(i)
दिनकर(ii)
अंबा(iii)
माता(iv)
जननीChapter-12 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 कविता लिखता है—
(i)
साक्षर(ii)
कवि(iii)
अमर(iv)
अनपढ़Q-2 जिसके पास धन न हो—
(i)
निर्धन(ii)
सेठ(iii)
अनपढ(iv)
धनवानQ-3 हमेशा सच बोलने वाला—
(i)
नास्तिक(ii)
आस्तिक(iii)
सत्यवादी(iv)
परोपकारीChapter-13 शब्दों के सही रूप
Multiple Choice Questions
Q-1 दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए
(i)
भकती(ii)
भगती(iii)
भक्ति(iv)
भक्तीQ-2 दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए
(i)
दरसन(ii)
दरशन(iii)
दर्शन(iv)
द्रशनQ-3 दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए
(i)
समाजिक(ii)
सामाजिक(iii)
सामजिक(iv)
सामाजीकQ-4 दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए
(i)
परिक्षा(ii)
परीक्षा(iii)
परीक्क्षा(iv)
परीक्क्षा