Question bank

Chapter-1   भाषा, लिपि तथा व्याकरण
Q-1 रिक्त स्थान
(क) भाषण देना भाषा का _________रूप है।
(ख) __________ हमें भाषा का शुद्ध रूप सिखाता है।
(ग) विभिन्न भाषाओं की __________ लिपियाँ होती हैं।
(घ) _________ को हमारे देश की राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया है।
Multiple Choice Questions
Q-1 भाषा माध्यम है—

(i)

विचारों के आदान-प्रदान का

(ii)

संचार का

(iii)

व्यवहार का

(iv)

कहीं आने-जाने का
Q-2 लिखित भाषा का उदाहरण है—

(i)

पुस्तक

(ii)

समाचार-पत्र

(iii)

सभी

(iv)

पत्र
Q-3 हिंदी भाषा कौन-सी लिपि में लिखी जाती है?

(i)

रोमन

(ii)

गुरुमुखी

(iii)

देवनागरी

(iv)

फारसी
Q-4 फोन पर बात करना भाषा का __________ रूप है।

(i)

लिखित

(ii)

मौखिक

(iii)

अशुद्ध

(iv)

शुद्ध
Chapter-2   वर्ण-विचार
Q-1 सही या गलत
(क) संयुक्त व्यंजन दो स्वरों के मेल से बनते हैं।
(ख) हिंदी वर्णमाला में ३९ व्यंजन होते हैं।
(ग) वर्णों के मेल से शब्द बनते हैं।
(घ) ‘उ' की मात्रा ‘र' व्यंजन के बीच में लगती है।
Q-2 रिक्त स्थान
(क) हाथी शब्द में ________ ध्वनियाँ हैं।
(ख) क्ष, त्र, ज्ञ, श्र को __________ कहते हैं।
(ग) वर्णों के क्रमबद्ध व व्यवस्थित समूह को ________ कहते हैं।
(घ) व्यंजन _______ की सहायता से बोले जाते हैं।
Multiple Choice Questions
Q-1 वर्ण है—

(i)

भाषा की सबसे छोटी इकाई

(ii)

व्याकरण का ही नाम

(iii)

कोई नहीं

(iv)

भाषा की सबसे बडी इकाई
Q-2 वर्णों का क्रमबद्ध समूह कहलाता है—

(i)

व्यंजन

(ii)

भाषा

(iii)

लिंग

(iv)

वर्णमाला
Q-3 ‘ए' की मात्रा है—

(i)

(ii)

ि

(iii)

(iv)

कोई नहीं
Q-4 व्यंजनों की संख्या है—

(i)

12

(ii)

13

(iii)

33

(iv)

11
Chapter-3   शब्द-रचना तथा वाक्य-रचना
Q-1 रिक्त स्थान
(क) हवाईजहाज _________ में उड़ रहा है।
(ख) राधा पुस्तक __________ रही है।
(ग) बंदर _______ पर बैठा है।
(घ) ________ भौंक रहा है।
Multiple Choice Questions
Q-1 शब्द बनते हैं—

(i)

वर्णों से

(ii)

संज्ञा शब्दों से

(iii)

वाक्य से

(iv)

केवल स्वर से
Q-2 कौन-सा शब्द सार्थक है?

(i)

हमल

(ii)

कपल

(iii)

बादल

(iv)

दबाल
Q-3 बातचीत करते समय हम प्रयोग करते हैं—

(i)

वाक्यों का

(ii)

दोनों का

(iii)

ये सभी

(iv)

व्याकरण का
Q-4 ‘‘ता ब कि'' वर्णों से मिलकर बना सार्थक शब्द है—

(i)

ताबकि

(ii)

किताब

(iii)

ताकिब

(iv)

बताकि
Chapter-4   संज्ञा
Q-1 सही या गलत
(क) नाम वाले शब्द संज्ञा कहलाते हैं।
(ख) कोयल एक पशु का नाम है।
(ग) आम एक फल का नाम है।
(घ) गर्मी भाववाचक संज्ञा है।
Multiple Choice Questions
Q-1 संसार में प्रत्येक प्राणी अथवा वस्तु का होता है—

(i)

घर

(ii)

नाम

(iii)

सभी

(iv)

काम
Q-2 नाम वाले शब्द को _______ कहते हैं।

(i)

प्राणी

(ii)

वस्तु

(iii)

संज्ञा

(iv)

भाव
Q-3 निम्नलिखित में स्थान का नाम है—

(i)

चिड़िया

(ii)

गाय

(iii)

चिड़ियाघर

(iv)

दोस्ती
Q-4 निम्नलिखित में कौन-सा शब्द वस्तु का नाम है?

(i)

राजा

(ii)

अंगूर

(iii)

पंखा

(iv)

मीठा
Chapter-5   लिंग
Multiple Choice Questions
Q-1 पुरुष व स्त्री जाति का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं—

(i)

सर्वनाम

(ii)

सार्थक शब्द

(iii)

लिंग

(iv)

वचन
Q-2 लिंग के _________ भेद होते हैं—

(i)

दो

(ii)

चार

(iii)

पाँच

(iv)

तीन
Q-3 कौन-सा शब्द स्त्रीलिंग शब्द नहीं है?

(i)

शिक्षिका

(ii)

हथिनी

(iii)

घोड़ी

(iv)

गायक
Q-4 जो शब्द पुरुष जाति का ज्ञान कराते हैं वे _________ कहलाते हैं।

(i)

स्त्रीलिंग

(ii)

नपुंसकलिंग

(iii)

पुल्लिंग

(iv)

संज्ञा
Q-5 रानी का पुल्लिंग शब्द है—

(i)

राज

(ii)

राना

(iii)

राजा

(iv)

राजू
Chapter-6   वचन
Multiple Choice Questions
Q-1 एक व अनेक होने का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं—

(i)

संज्ञा

(ii)

वचन

(iii)

वाक्य

(iv)

लिंग
Q-2 जो शब्द एक से अधिक का ज्ञान कराता है उसे _________ कहते हैं।

(i)

एकवचन

(ii)

द्विवचन

(iii)

बहुवचन

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-3 शब्द के जिस रूप से किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा प्राणी की संख्या का पता चलता है, उसे ____________ कहते हैं।

(i)

एकवचन

(ii)

संज्ञा

(iii)

वचन

(iv)

बहुवचन
Q-4 निम्नलिखित में कौन-सा शब्द एकवचन नहीं है?

(i)

केला

(ii)

बच्चा

(iii)

छाते

(iv)

समोसा
Chapter-7   सर्वनाम
Q-1 रिक्त स्थान
(क) _________ नाम अजय है।
(ख) _______ कक्षा दो में पढता हूँ
(ग) _______ आम पसंद है।
Multiple Choice Questions
Q-1 संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं—

(i)

विशेषण

(ii)

क्रिया

(iii)

सर्वनाम

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-2 निम्नलिखित में सर्वनाम शब्द नहीं है—

(i)

यह

(ii)

वह

(iii)

कह

(iv)

मैं
Q-3 सर्वनाम के _________ भेद होते हैं।

(i)

तीन

(ii)

चार

(iii)

छह

(iv)

पाँच
Q-4 ‘'मैं घर जाता हूँ'', वाक्य में सर्वनाम शब्द है—

(i)

मैं

(ii)

हूँ

(iii)

सभी

(iv)

घर
Chapter-8   क्रिया
Multiple Choice Questions
Q-1 काम के करने या होने को ________ कहते हैं।

(i)

कार्य

(ii)

काम

(iii)

क्रिया

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-2 क्रिया के _________ भेद होते हैं।

(i)

दो

(ii)

तीन

(iii)

चार

(iv)

एक
Q-3 ‘राधा आम खाती है', वाक्य में क्रिया है—

(i)

राधा

(ii)

आम

(iii)

खाती है

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-4 क्रिया के मूल रूप को _________ कहते हैं।

(i)

सकर्मक

(ii)

अकर्मक

(iii)

धातु

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Chapter-9   विशेषण
Multiple Choice Questions
Q-1 विशेषण जिसकी विशेषता बताते हैं, वे कहलाते हैं—

(i)

विशेष

(ii)

विशेषांक

(iii)

विशेष्य

(iv)

विकार
Q-2 ‘तोता हरे रंग का है', वाक्य में विशेषण है—

(i)

रंग

(ii)

हरा

(iii)

है।

(iv)

तोता
Q-3 ‘यह कार मेरी है', वाक्य में विशेष्य है—

(i)

यह

(ii)

मेरी

(iii)

है

(iv)

कार
Q-4 ‘इमली खट्टी होती है', वाक्य में विशेष्य है—

(i)

इमली

(ii)

खट्टी

(iii)

होती

(iv)

है
Chapter-10   विलोम शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘दक्षिण' शब्द का उचित विलोम शब्द है—

(i)

पश्चिम

(ii)

उत्तर

(iii)

कोई नहीं

(iv)

कायर
Q-2 ‘पास' शब्द का उचित विलोम शब्द है—

(i)

पीला

(ii)

दूर

(iii)

लाल

(iv)

गोरा
Q-3 ‘देशी' शब्द का उचित विलोम शब्द है—

(i)

देशज

(ii)

देशबंधु

(iii)

विदेशी

(iv)

देशभक्त
Q-4 ‘साहसी' शब्द का विलोम शब्द है—

(i)

बहादुर

(ii)

वीर

(iii)

कायर

(iv)

निडर
Chapter-11   पर्यायवाची शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 पर्यायवाची शब्द, शब्द का देते हैं—

(i)

समान अर्थ

(ii)

निरर्थक अर्थ

(iii)

सार्थक अथ

(iv)

विपरीत अर्थ
Q-2 ‘साँप’ का पर्यायवाची है—

(i)

गिरि

(ii)

अहि

(iii)

जाह्नवी

(iv)

जलद
Q-3 ‘माँ’ का पर्यायवाची नहीं है—

(i)

दिनकर

(ii)

अंबा

(iii)

माता

(iv)

जननी
Chapter-12   अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 कविता लिखता है—

(i)

साक्षर

(ii)

कवि

(iii)

अमर

(iv)

अनपढ़
Q-2 जिसके पास धन न हो—

(i)

निर्धन

(ii)

सेठ

(iii)

अनपढ

(iv)

धनवान
Q-3 हमेशा सच बोलने वाला—

(i)

नास्तिक

(ii)

आस्तिक

(iii)

सत्यवादी

(iv)

परोपकारी
Chapter-13   शब्दों के सही रूप
Multiple Choice Questions
Q-1 दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए

(i)

भकती

(ii)

भगती

(iii)

भक्ति

(iv)

भक्ती
Q-2 दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए

(i)

दरसन

(ii)

दरशन

(iii)

दर्शन

(iv)

द्रशन
Q-3 दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए

(i)

समाजिक

(ii)

सामाजिक

(iii)

सामजिक

(iv)

सामाजीक
Q-4 दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनिए

(i)

परिक्षा

(ii)

परीक्षा

(iii)

परीक्क्षा

(iv)

परीक्क्षा