Question bank
Chapter-1 भाषा, और लिपि व्याकरण (Language, Script and Grammar)
Q-1
सही/गलत वाक्य बताइए -
Q-2 मौखिक प्रश्न
Q-3 उचित मिलान कीजिए -

Q-4
द्रविड़ परिवार की चार भाषाओं तथा उनसे संबंधित राज्यों के नाम लिखिए-
___________________ _____________________ __________________ ___________________
___________________ _____________________ __________________ ___________________
Q-5
हिंदी जिन राज्यों की प्रमुख भाषा है, उनके नाम लिखिए-
______________________ __________________ _____________________
_____________________ ____________________ _____________________
Q-6
रिक्त स्थानों में उचित शब्द भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 व्याकरण के अनुरूप भाषा नहीं है -
(i)
बोलना-सुनना(ii)
लिखना-पढ़ना(iii)
संकेत करना
Q-2 मौखिक भाषा का उदाहरण है -
(i)
समाचार-पत्र(ii)
भाषण
(iii)
ई-मेलQ-3 लिखित भाषा का उदाहरण नहीं है -
(i)
गायन
(ii)
पत्र(iii)
ग्रंथQ-4 उच्चारित ध्वनियों को लिखने के लिए निर्धारित किए गए चिह्न कहलाते हैं -
(i)
संज्ञा(ii)
सर्वनाम(iii)
लिपि
Q-5 भारतीय संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता प्रदान की गई है?
(i)
बीस(ii)
तेईस(iii)
बाईस
Q-6 पंजाबी भाषा की लिपि है -
(i)
गुरुमुखी
(ii)
देवनागरी(iii)
रोमनChapter-2 वर्ण - व्यवस्था (Phonology)
Q-1 निम्नलिखित के चिह्न लगाकर चार-चार शब्द लिखिए -
Q-2 निम्नलिखित से दो-दो शब्द बनाइए -
Q-3 इन शब्दों के वर्ण-विच्छेद कीजिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5
दस ऐसे शब्द लिखिए जिनमें दूवित्व व्यंजन का प्रयोग हुआ हो-
_______________ ________________ ________________
_______________ ________________ ________________
Multiple Choice Questions
Q-1 हृस्व स्वरों की संख्या है -
(i)
चार
(ii)
तीन(iii)
दोQ-2 इनमें से स्पर्श व्यंजन है -
(i)
प, फ, ब, भ, म
(ii)
य, र, ल, व(iii)
श, ष, स, हQ-3 ड़ और ढ़ हैं -
(i)
स्पर्श व्यंजन(ii)
अयोगवाह(iii)
उत्क्षिप्त व्यंजन
Q-4 इनमें से कौन-से अयोगवाह कहलाते हैं?
(i)
क्ष, त्र, ज्ञ, श्र(ii)
ऊ, ओ, औ(iii)
अं, अः
Q-5 मोरनी’ शब्द का सही वर्ण विच्छेद है -
(i)
म्+ओ+र्+अ+न्+ई
(ii)
म्+ओ+र्+अ+न्+इ(iii)
म्+औ+र्+अ+न्+ईQ-6 कौन-से स्वर की मात्र नहीं होती है?
(i)
‘अ’ की
(ii)
‘आ’ की(iii)
‘ई’ कीChapter-3 शब्द - व्यवस्था (Etymology)
Q-1 इन शब्दों के तद्भव रूप लिखिए -
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के तत्सम रूप लिखिए -
Q-3 प्रत्येक के चार-चार उदाहरण लिखिए-
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5
इन शब्दों के आगे तत्सम या तद्भव शब्द लिखकर वाक्य बनाइए-
दुग्ध -
हस्त -
सर्प -
ग्राम -
चंद्र -
गृह -
Multiple Choice Questions
Q-1 शब्द क्या होता है?
(i)
पद(ii)
वर्णों का समूह(iii)
वर्णों का सार्थक समूह
Q-2 इनमें तत्सम शब्द नहीं है -
(i)
कर्ण(ii)
दूध
(iii)
वानरQ-3 इनमें तद्भव शब्द नहीं है -
(i)
भौंरा(ii)
भ्रमर
(iii)
कूपQ-4 योगरूढ़ शब्द का उदाहरण है -
(i)
नरेश(ii)
पंकज
(iii)
बिल्लीChapter-4 शब्द - रचना - उपसर्ग (Prefix)
Q-1 नीचे दिए गए शब्दों में से उपसर्ग तथा मूल शब्द अलग करके लिखिए
Q-2 निम्नलिखित उपसर्ग लगाकर तीन-तीन शब्द बनाइए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4 नीचे दिए गए शब्दों में दो भिन्न उपसर्ग जोड़कर शब्द बनाइए -
Q-5
उपसर्ग लगाकर शब्द बनाइए-

Multiple Choice Questions
Q-1 उपसर्ग क्या होते हैं?
(i)
शब्द(ii)
मूल शब्द(iii)
शब्दांश
Q-2 हिंदी में कितने प्रकार के उपसर्ग प्रचलित हैं?
(i)
तीन प्रकार(ii)
दो प्रकार(iii)
चार प्रकार
Q-3 ‘परामर्श’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(i)
पर(ii)
परा
(iii)
परामQ-4 ‘अपलक’ शब्द में उपसर्ग है -
(i)
अप
(ii)
प(iii)
अQ-5 ‘दुस्’ उपसर्ग का अर्थ है -
(i)
कठिन
(ii)
सरल(iii)
निषेधQ-6 ‘अत्याचार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(i)
अधि(ii)
अति
(iii)
अत्यChapter-5 शब्द - रचना - प्रत्यय (Suffix)
Q-1 इन शब्दों से मूल शब्द तथा प्रत्यय अलग-अलग करके लिखिए -
Q-2 इन शब्दों में प्रत्यय जोड़कर नए शब्द बनाइए -
Q-3 नीचे दिए गए शब्दों में दो-दो प्रत्ययों का प्रयोग हुआ है, उन्हें छाँटकर लिखिए -
Q-4 इन प्रत्ययों के प्रयोग से दो-दो नए शब्द बनाइए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 प्रत्ययों का प्रयोग कहाँ होता है?
(i)
शब्द के आगे(ii)
शब्द के बीच मे(iii)
शब्द के पीछे
Q-2 प्रत्यय के कितने भेद हैं?
(i)
तीन(ii)
चार(iii)
दो
Q-3 ‘अड़ियल’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है -
(i)
इयल
(ii)
अल(iii)
अड़Q-4 कौन-सा शब्द उपसर्ग तथा प्रत्यय के योग से नहीं बना है?
(i)
अपमानित(ii)
सुगंधित(iii)
खिलाड़ी
Q-5 किस शब्द में दो प्रत्ययों का प्रयोग हुआ है?
(i)
परिमाण(ii)
अनुमानित(iii)
सामाजिकता
Chapter-6 शब्द - रचना - समास (Compound)
Q-1 समास विग्रह करके समास के भेद का नाम बनाइए -
Q-2 समस्तपद बनाकर समास के भेदों के नाम लिखिए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4 समस्तपद पढ़िए तथा सही समास तक रेखा खींचिए -

Q-5
रंगीन शब्दों के समस्तपद लिखकर वाक्य दोबारा लिखिए-
1. यह पुस्तक हस्त से लिखित है।
2. राधा और कृष्ण बोलो।
3. रमन जन्म से अंधा है।
4. शक्ति के अनुसार काम करो।
Q-6
शुदूध संधि-विच्छेद के नीचे रेखा खींचिए-

Multiple Choice Questions
Q-1 द्विगु समास का उदाहरण है -
(i)
शताब्दी
(ii)
नीलकमल(iii)
दशाननQ-2 इस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं। यह कहलाता है -
(i)
तत्पुरुष समास(ii)
बहुव्रीहि समास(iii)
द्वंद्व समास
Q-3 अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है -
(i)
भरपेट
(ii)
पीतांबर(iii)
यशप्राप्तQ-4 द्वंद्व समास का उदाहरण है -
(i)
नर-नारी
(ii)
ग्रंथकार(iii)
दानवीरQ-5 इस समास के दोनों पदों में विशेषण-विशेष्य या उपमेय-उपमान का संबंध होता है। यह समास है -
(i)
द्वंद्व समास(ii)
तत्पुरुष समास(iii)
कार्मधारय समास
Chapter-7 संधि (Joining)
Q-1 लिखिए -
Q-2 संधि विच्छेद कीजिए-
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4
गतिविधियाँ -
(क) संधि का भाषा की उन्नति में योगदान बताते हुए एक अनुच्छेद लिखिए-
(ख ) अपने ऐसे दस परिचित व्यक्तियों के नाम लिखिए जो संधि से बने हों-
Multiple Choice Questions
Q-1 संधि किस का मेल होती है?
(i)
शब्दों का(ii)
वर्णों का
(iii)
वाक्यों काQ-2 संधि के कितने भेद होते हैं?
(i)
तीन
(ii)
पाँच(iii)
छहQ-3 स्वर संधि का उदाहरण नहीं है -
(i)
इत्यादि(ii)
सुरेंद्र(iii)
नीरस
Q-4 विसर्ग संधि का उदाहरण है-
(i)
मनोहर
(ii)
सज्जन(iii)
उज्ज्वलQ-5 कौन-से शब्द में व्यंजन से व्यंजन का मेल हुआ है?
(i)
जगदीश(ii)
सदाचार(iii)
जगन्नाथ
Q-6 कौन-से शब्द में व्यंजन तथा स्वर का मेल हुआ है?
(i)
वागीश
(ii)
परिच्छेद(iii)
उज्ज्वलChapter-8 संज्ञा (Noun)
Q-1 इन वाक्यों में से संज्ञा शब्द छाँटकर लिखिए तथा उनके भेदों के नाम भी बताइए-
Q-2 भाववाचक संज्ञाएँ बनाइए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4 शब्दों का उनके भेद के साथ मिलान कीजिए -

Multiple Choice Questions
Q-1 संज्ञा के कितने भेद होते हैं? -
(i)
दो भेद(ii)
चार भेद(iii)
तीन भेद
Q-2 जातिवाचक शब्द कराते हैं-
(i)
पूरी जाति का बोध
(ii)
विशेष व्यक्ति या प्राणी का बोध(iii)
भाव या अवस्था का बोधQ-3 जातिवाचक संज्ञा शब्द है -
(i)
ग्रंथ
(ii)
रामायण(iii)
दिल्लीQ-4 व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है -
(i)
दिनेश(ii)
पुत्र
(iii)
सुमन लताQ-5 भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है -
(i)
मित्र(ii)
मीत(iii)
मित्रता
Chapter-9 लिंग (Gender)
Q-1 इन शब्दों के लिंग बदलिए -
Q-2 निम्न से अंत होने वाले तीन-तीन स्त्रीलिंग शब्द लिखिए -
Q-3 निम्न से अंत होने वाले तीन-तीन पुलि्ंलग शब्द लिखिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5 उचित मिलान कीजिए -

Q-6
इनके पाँच-पाँच उदाहरण दीजिए-
नित्य पुल्लिंग शब्द - _____________________ _____________________ ___________________
नित्य पुल्लिंग शब्द - __________________ ______________________ _________________
Q-7
रंगीन छपे शब्दों के लिंग बदलकर वाक्यों को दोबारा लिखिए-
1. गायक के थाई का जन्मदिन है।
2. साधु ने राजा को आशीर्वाद दिया।
3. नेता ने अधिनेता को पुरस्कार दिया।
4. पुजारी और ग्वाला साथ-साथ रहते थे।
5. वह तपस्विनी बहुत बड़ी कवयित्री भी है।
6. विधात्री सबके भाग्य की रचयित्री है।
7. ललाइन के साथ दुबाइन भी बेठी है।
8. शेरनी ने दौड़कर ऊँटनी को दबोच लिया।
Multiple Choice Questions
Q-1 नित्य पुलि्ंलग शब्द है -
(i)
तितली(ii)
बैल(iii)
बिच्छू
Q-2 लिंग कितने प्रकार के होते हैं?
(i)
दो
(ii)
तीन(iii)
पाँचQ-3 नित्य स्त्रीलिंग शब्द है -
(i)
बिल्ली(ii)
बछिया(iii)
गिलहरी
Q-4 ‘रचयिता’ का स्त्रीलिंग रूप है -
(i)
रचयिती(ii)
रचयित्री
(iii)
रचयितानीQ-5 ‘धैर्यवान’ का स्त्रीलिंग रूप है -
(i)
धैर्यवती
(ii)
धैर्यमती(iii)
धैर्यवानीQ-6 ‘निर्मल’ का स्त्रीलिंग रूप है -
(i)
निर्मली(ii)
निर्मला
(iii)
निर्मलिनीChapter-10 वचन (Number)
Q-1 इन वाक्यों के वचन परिवर्तित करके पुनः लिखिए -
Q-2 इनके वचन बदलिए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4 इन शब्दों से वाक्य बनाते हुए वचन स्पष्ट कीजिए -
Q-5
इन वाक्यों में आए रंगीन शब्दों के वचन बताइए-
1. मकान में आग लग गई।
2. आपके दर्शन के लिए आए हैं।
3. कबूतर आकाश में उड़ रहे हैं।
4. उसने नीले कपड़े पहने हैं।
5. हम झंडे फहराएँगे।
Multiple Choice Questions
Q-1 वचन के कितने भेद होते हैं?
(i)
तीन भेद(ii)
दो भेद
(iii)
चार भेदQ-2 इनमें से कौन-सा शब्द सदैव बहुवचन में प्रयोग होता है?
(i)
पानी(ii)
जनता(iii)
प्राण
Q-3 इनमें से कौन-सा शब्द सदैव एकवचन में प्रयोग होता है?
(i)
हस्ताक्षर(ii)
दर्शन(iii)
छाया
Q-4 कौन-सा शब्द सही है?
(i)
गुरुवर्ग(ii)
गुरुजन
(iii)
गुरुवृंदQ-5 इनमें से किसके द्वारा वचन की पहचान नहीं हो सकती?
(i)
विशेषण(ii)
क्रिया(iii)
क्रियाविशेषण
Q-6 इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(i)
वर्षा हो रही है।(ii)
राजा ने बाल कटवाया।
(iii)
पानी गरम हो गया।Chapter-11 कारक (Case)
Q-1 निम्नलिखित वाक्यों में से करण तथा अपादान कारक छाँटकर उनके सामने नाम लिखिए -
Q-2 इन वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4 इन वाक्यों में कर्म अथवा संप्रदान कारक पहचानकर उनके नाम लिखिए -
Q-5 प्रत्येक कारक के लिए दो-दो वाक्य लिखिए -
Q-6
इन वाक्यों में रंगीन शब्दों के कारक बताइए-
1. माता ने बच्चे के लिए दूध खरीदा।
2. सविता ने पेंसिल से चित्र बनाया।
3. बच्चा सीढ़ियों से गिर गया।
4. श्वेता का भाई बीमार है।
5. रजनी ने साहिल को जगाया।
6. पिताजी कुरसी पर बैठे हैं।
7. अरे मंगलू! जरा मेरी बात सुनना।
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘परसर्ग’ दूसरे किस नाम से जाना जाता है?
(i)
अव्यय(ii)
पद(iii)
विभक्ति
Q-2 जिसके लिए कार्य किया जाए उसे क्या कहते हैं?
(i)
संप्रदान कारक
(ii)
करण कारक(iii)
कर्ता कारकQ-3 ‘रमा घर से चली गई।’ वाक्य में प्रयुक्त ‘से’ किस कारक के लिए प्रयोग हुआ है?
(i)
करण कारक(ii)
अपादान कारक
(iii)
संप्रदान कारकQ-4 कौन-से कारक में संज्ञा या सर्वनाम पद पर क्रिया के व्यापार का फल पड़ता है?
(i)
करण कारक(ii)
संप्रदान कारक(iii)
कर्म कारक
Q-5 कौन-सा कारक क्रिया के आधार के बारे में बताता है?
(i)
संबंध कारक(ii)
अधिकरण कारक
(iii)
अपादान कारकQ-6 क्रिया के साधन की जानकारी देने वाला कारक कहलाता है -
(i)
करण कारक
(ii)
अपादान कारक(iii)
संबंध कारकChapter-12 सर्वनाम (Pronoun)
Q-1 मौखिक प्रश्न
Q-2
इन वाक्यों में आए सर्वनामों को पहचानकर उन्हें रेखांकित कीजिए तथा उनके नाम लिखिए-
1. वह भागकर बस्ता उठा लाया।
2. रमेश के पास कौन खड़ा है?
3. यह चित्र किसने बनाया?
4. उसे बुलाकर लाओ।
5. वह अपने आप चली जाएगी।
Q-3
इन वाक्यों में रंगीन छपे सर्वनामों के भेद बताइए-
1. किसी ने आवाज़ दी है।
2. रजनी ने स्वयं खाना बनाया।
3. जिसकी लाठी, उसकी भैंस।
4. मैं आज स्कूल नहीं जाऊँगा।
5. यह बस्ता मोहन का है।
Q-4
खाली स्थानों में भरिए -

Multiple Choice Questions
Q-1 सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?
(i)
पाँच भेद(ii)
छह भेद
(iii)
चार भेदQ-2 अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण हैं -
(i)
मैं, हम, हमें(ii)
तू, तुम, आप(iii)
वह, वे, उसे
Q-3 वह भेड़िया नहीं, कुत्ता है। इस वाक्य में ‘वह’ शब्द है -
(i)
अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम(ii)
अनिश्चयवाचक सर्वनाम(iii)
निश्चयवाचक सर्वनाम
Q-4 मैं अपने आप पढ़ लूँगी। इस वाक्य में ‘अपने आप’ शब्द है -
(i)
निश्चयवाचक सर्वनाम(ii)
निजवाचक सर्वनाम
(iii)
संबंधवाचक सर्वनामQ-5 संबंधवाचक सर्वनाम का उदाहरण है -
(i)
जैसा करोगे, वैसा भरोगे।
(ii)
कौन आ रहा है?(iii)
तुम्हें स्वयं जाना पड़ेगाChapter-13 विशेषण (Adjective)
Q-1
खाली स्थानों में उचित विशेषण शब्द भरिए-
Q-2 इन शब्दों से विशेषण बनाइए -
Q-3 नीचे दिए गए वाक्यों में से विशेषण शब्द छाँटकर उनके भेदों को नाम लिखिए -
Q-4 इन वाक्यों में से सार्वनामिक विशेषण तथा सर्वनाम शब्द छाँटकर सामने दिए गए रिक्त स्थान में लिखिए -
Q-5 इन वाक्यों में से विशेषण तथा प्रविशेषण छाँटकर लिखिए -
Q-6 निम्नलिखित संज्ञाओं के लिए दो-दो विशेषण लिखिए -
Q-7 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 विशेषण कितने प्रकार के होते हैं?
(i)
तीन प्रकार(ii)
छह प्रकार(iii)
चार प्रकार
Q-2 गुण-दोष के विषय में बताने वाले विशेषण कहलाते हैं -
(i)
गुणवाचक विशेषण
(ii)
सार्वनामिक विशेषण(iii)
परिमाणवाचक विशेषणQ-3 क्रमबोधक विशेषण है -
(i)
चार(ii)
तीसरा
(iii)
तीनोंQ-4 सार्वनामिक विशेषण का उदाहरण है -
(i)
वे लोग कहाँ जाएँगे?
(ii)
मुझे सौ रुपए चाहिए।(iii)
उसने नीली साड़ी पहनी है।Chapter-14 क्रिया (Verb)
Q-1 क्रियाओं को पहचानकर उनके सामने सकर्मक तथा अकर्मक लिखिए
Q-2 नामधातु क्रियाएँ बनाइए
Q-3 पूर्वकालिक क्रियाएँ छाँटकर सामने लिखिए
Q-4 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 क्रिया का मूल रूप कहलाता है
(i)
धातु
(ii)
शब्द(iii)
पदQ-2 बच्ची सो रही है। वाक्य में कौन-सी क्रिया प्रयुक्त हुई है?
(i)
सकर्मक(ii)
अकर्मक
(iii)
द्विकर्मकQ-3 संयुक्त क्रिया होती है
(i)
दो कर्म वाली क्रिया(ii)
एक कर्म वाली क्रिया(iii)
दो या अधिक भिन्नार्थक क्रियाओं का संयोग
Q-4 नामधातु क्रिया का उदाहरण है
(i)
बतियाना
(ii)
बुलाना(iii)
बुलवानाQ-5 प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया नहीं है
(i)
लिखाना(ii)
चलाना(iii)
पढ़वाना
Q-6 पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है
(i)
लिखकर
(ii)
थरथराना(iii)
भिनभिनानChapter-15 क्रिया: काल (Tense)
Q-1 खाली स्थानों में उचित क्रियापद भरिए
Q-2 मौखिक प्रश्न
Q-3
वाक्यों की क्रियाओं को रेखांकित करके उनके कालों के नाम लिखिए-
1. बच्चा दूध पी रहा है।
2. सुमन फल खरीदने चली गईं।
3. यदि नरेश आता तो अतुल चल पड़ता।
4. बच्चे पतंग उडा रहे होंगे।
Multiple Choice Questions
Q-1 काल के कितने भेद हैं?
(i)
दो भेद(ii)
तीन भेद
(iii)
चार भेदQ-2 बच्चा रो रहा था। भूतकाल का कौन-सा भेद है?
(i)
अपूर्ण भूतकाल
(ii)
पूर्ण भूतकाल(iii)
आसन्न भूतकालQ-3 सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण है -
(i)
सीमा नाच रही है।(ii)
मोहन पत्र लिख रहा होगा।(iii)
गाय दूध देती हैं।
Q-4 संभाव्य भविष्यत् काल का उदाहरण है -
(i)
मौसी शायद खिलौने लाए।
(ii)
श्याम कल आएगा।(iii)
दीपू जूते पॉलिश करेगा।Chapter-16 क्रियाविशेषण (Adverbs)
Q-1 नीचे दिए गए वाक्यों में क्रियाविशेषण शब्दों को छाँटकर लिखिए तथा उनके भेदों के नाम भी लिखिए -
Q-2 मौखिक प्रश्न
Q-3 इन शब्दों को विशेषण तथा क्रियाविशेषण दोनों रूपों में प्रयोग कीजिए -
Q-4
इन वाक्यों में प्रयुक्त रंगीन शब्द विशेषण हैं अथवा क्रियाविशेषण लिखिए-
1. मेरे पास कम सब्ज़ी है।
2. काला घोड़ा तेज़ दौड़ता है।
3. बातें कम, काम अधिक करो।
4. वहाँ बहुत भीड़ थी।
5. वहाँ बहुत भीड़ थी।
6. हलवा थाड़ा-थोड़ा मिलेगा।
7. राधिका सुंदर है।
8. अशोक अच्छा गाता है।
Q-5
नीचे दिए गए रिक्त स्थानों भरिए -

Multiple Choice Questions
Q-1 क्रियाविशेषण किसकी विशेषता बताते हैं?
(i)
सर्वनाम की(ii)
क्रिया की
(iii)
लिंग कीQ-2 कालवाचक क्रियाविशेषण का उदाहरण है-
(i)
निरंतर
(ii)
ऊपर(iii)
अचानकQ-3 रीतिवाचक क्रियाविशेषण का उदाहरण है-
(i)
पर्याप्त(ii)
सहसा
(iii)
अत्यंतQ-4 क्रिया की स्थान संबंधी विशेषता बताने वाला क्रियाविशेषण है-
(i)
परसों(ii)
ध्यानपूर्वक(iii)
भीतर
Q-5 ‘तुम जल्दी खाना खा लेते हो।’ इस वाक्य में प्रयुक्त क्रियाविशेषण है-
(i)
परिमाणवाचक(ii)
रीतिवाचक
(iii)
स्थानावाचकChapter-17 संबंधबोधक, समुच्चयबोधक तथा विस्मयादिकबोधक
Q-1
नीचे दिए रिक्त स्थानों में विस्मयादिबोधक शब्द लिखिए-
Q-2 मौखिक प्रश्न
Q-3 इन संबंधबोधक शब्दों से वाक्य बनाइए-
Q-4 इन समुच्चयबोधक शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
Q-5 निम्नलिखित विस्मयादिबोधक शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
Q-6
समुच्चयबोधक शब्दों के नीचे रेखा खींचिए-
1. आप चाय लेंगे या कॉफी।
2. जल्दी करो ताकि बस पकड़ सको।
3. परिश्रम करोगे तो पास हो जाओगे।
4. राजा और वजीर बैठे हैं।
5. वह स्कूल नहीं गई क्योंकि उसे बुखार है।
6. धीरे-धीरे चलो अन्यथा गिर जाओगे।
7. दूध खरीदना था, परंतु दुकान बंद है।
Q-7
नीचे दिए रिक्त स्थानों में संबंधबोधक भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘के पहले’ संबंधबोधक है -
(i)
काल सूचक
(ii)
स्थान सूचक(iii)
कारण सूचकQ-2 विरोधसूचक संबंधबोधक का उदाहरण है-
(i)
की अपेक्षा(ii)
के सहारे(iii)
के विपरीत
Q-3 समुच्चयबोधक का उदाहरण है-
(i)
इसलिए
(ii)
के पश्चात्(iii)
के समानQ-4 व्यधिकरण समुच्चयबोधक है-
(i)
और(ii)
अथवा(iii)
क्योंकि
Q-5 घृणाबोधक शब्द है-
(i)
धत्!
(ii)
शाबाश!(iii)
अच्छा!Chapter-18 शब्द - भंडार (Vocabulary)
Q-1
अनेक के लिए एक शब्द लिखिए -
Q-2 उचित मिलान कीजिए-

Q-3 इनके विलोम शब्द लिखिए-
Q-4 इन शब्दों के दो-दो अर्थ लिखिए -
Q-5 इन शब्दों से वाक्य बनाते हुए इनका अर्थ भेद स्पष्ट कीजिए -
Q-6 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘अश्व’ का पर्यायवाची नहीं है -
(i)
हय(ii)
तरंग
(iii)
तुरंगQ-2 ‘मोर’ का दूसरा नाम है-
(i)
शकुची(ii)
केकी
(iii)
शर्वरीQ-3 ‘ईश’ का विपरीतार्थक है-
(i)
अईश(ii)
अपईश(iii)
अनीश
Q-4 ‘भव’ का अनेकार्थक शब्द नहीं है -
(i)
कुशल(ii)
भाग्य
(iii)
महादेवQ-5 ‘अगम’ का अर्थ ‘दुर्लभ’ है तो ‘आगम’ का अर्थ होगा -
(i)
उत्पत्ति
(ii)
कमल(iii)
खानChapter-19 वाक्य (The Sentence)
Q-1 इन वाक्यों को सरल वाक्यों में बदलिए -
Q-2 इन वाक्यों को मिश्र वाक्यों में बदलिए -
Q-3 इन वाक्यों को संयुक्त वाक्यों में बदलिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 वाक्य के कितने अंग होते हैं?
(i)
तीन अंग(ii)
दो अंग
(iii)
चार अंगQ-2 शायद मैं भी वहाँ जाऊँ। कौन-सा वाक्य है?
(i)
इच्छावाचक(ii)
संदेहवाचक
(iii)
संकेतवाचकQ-3 वह रोज स्कूल नहीं जाता। कौन-सा वाक्य है?
(i)
निषेधवाचक
(ii)
प्रश्नवाचक(iii)
विधानवाचकQ-4 श्याम सो रहा है और जॉन पढ़ रहा है। कौन-सा वाक्य है?
(i)
सरल(ii)
मिश्र(iii)
संयुक्त
Q-5 जब वह यहाँ आई, तब मैं घर पर नहीं थी। कौन-सा वाक्य है?
(i)
सरल(ii)
संयुक्त(iii)
मिश्र
Chapter-20 मुहावरे और लोकोकितयाँ (Idioms and Proverbs)
Q-1 इन मुहावरों के अर्थ लिखिए -
Q-2 उचित मिलान कीजिए -

Q-3 निम्नलिखित के लिए उपयुक्त लोकोक्ति लिखिए -
Q-4
चित्र देखिए और उनसे संबंधित मुहावरा लिखिए-






Multiple Choice Questions
Q-1 अक्ल का दुश्मन -
(i)
मूर्ख
(ii)
धूर्त(iii)
खूबसूरतQ-2 आँखों का तारा -
(i)
बहुत दूर का(ii)
आँखों की रोशनी(iii)
बहुत प्यारा
Q-3 नानी याद आना -
(i)
नानी की याद आ जाना(ii)
होश खो जाना(iii)
होश ठिकाने आना
Q-4 घड़ों पानी पड़ना -
(i)
भीग जाना(ii)
गरमी से राहत पाना(iii)
शर्मिंदा होना