Question bank
Chapter-1 भाषा, और लिपि व्याकरण (Language, Script and Grammar)
Q-1
सही/गलत वाक्य बताइए -
Q-2 मौखिक प्रश्न
Q-3 उचित मिलान कीजिए -
Q-4
द्रविड़ परिवार की चार भाषाओं तथा उनसे संबंधित राज्यों के नाम लिखिए-
Q-5
हिंदी जिन राज्यों की प्रमुख भाषा है, उनके नाम लिखिए-
Q-6
रिक्त स्थानों में उचित शब्द भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 व्याकरण के अनुरूप भाषा नहीं है -
(i)
बोलना-सुनना(ii)
लिखना-पढ़ना(iii)
संकेत करना
Q-2 मौखिक भाषा का उदाहरण है -
(i)
समाचार-पत्र(ii)
भाषण
(iii)
ई-मेलQ-3 लिखित भाषा का उदाहरण नहीं है -
(i)
गायन
(ii)
पत्र(iii)
ग्रंथQ-4 उच्चारित ध्वनियों को लिखने के लिए निर्धारित किए गए चिह्न कहलाते हैं -
(i)
संज्ञा(ii)
सर्वनाम(iii)
लिपि
Q-5 भारतीय संविधान द्वारा कितनी भाषाओं को मान्यता प्रदान की गई है?
(i)
बीस(ii)
तेईस(iii)
बाईस
Q-6 पंजाबी भाषा की लिपि है -
(i)
गुरुमुखी
(ii)
देवनागरी(iii)
रोमनChapter-2 वर्ण - व्यवस्था (Phonology)
Q-1 निम्नलिखित के चिह्न लगाकर चार-चार शब्द लिखिए -
Q-2 निम्नलिखित से दो-दो शब्द बनाइए -
Q-3 इन शब्दों के वर्ण-विच्छेद कीजिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5
दस ऐसे शब्द लिखिए जिनमें दूवित्व व्यंजन का प्रयोग हुआ हो-
Multiple Choice Questions
Q-1 हृस्व स्वरों की संख्या है -
(i)
चार
(ii)
तीन(iii)
दोQ-2 इनमें से स्पर्श व्यंजन है -
(i)
प, फ, ब, भ, म
(ii)
य, र, ल, व(iii)
श, ष, स, हQ-3 ड़ और ढ़ हैं -
(i)
स्पर्श व्यंजन(ii)
अयोगवाह(iii)
उत्क्षिप्त व्यंजन
Q-4 इनमें से कौन-से अयोगवाह कहलाते हैं?
(i)
क्ष, त्र, ज्ञ, श्र(ii)
ऊ, ओ, औ(iii)
अं, अः
Q-5 मोरनी’ शब्द का सही वर्ण विच्छेद है -
(i)
म्+ओ+र्+अ+न्+ई
(ii)
म्+ओ+र्+अ+न्+इ(iii)
म्+औ+र्+अ+न्+ईQ-6 कौन-से स्वर की मात्र नहीं होती है?
(i)
‘अ’ की
(ii)
‘आ’ की(iii)
‘ई’ कीChapter-3 शब्द - व्यवस्था (Etymology)
Q-1 इन शब्दों के तद्भव रूप लिखिए -
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के तत्सम रूप लिखिए -
Q-3 प्रत्येक के चार-चार उदाहरण लिखिए-
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5
इन शब्दों के आगे तत्सम या तद्भव शब्द लिखकर वाक्य बनाइए-
Multiple Choice Questions
Q-1 शब्द क्या होता है?
(i)
पद(ii)
वर्णों का समूह(iii)
वर्णों का सार्थक समूह
Q-2 इनमें तत्सम शब्द नहीं है -
(i)
कर्ण(ii)
दूध
(iii)
वानरQ-3 इनमें तद्भव शब्द नहीं है -
(i)
भौंरा(ii)
भ्रमर
(iii)
कूपQ-4 योगरूढ़ शब्द का उदाहरण है -
(i)
नरेश(ii)
पंकज
(iii)
बिल्लीChapter-4 शब्द - रचना - उपसर्ग (Prefix)
Q-1 नीचे दिए गए शब्दों में से उपसर्ग तथा मूल शब्द अलग करके लिखिए
Q-2 निम्नलिखित उपसर्ग लगाकर तीन-तीन शब्द बनाइए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4 नीचे दिए गए शब्दों में दो भिन्न उपसर्ग जोड़कर शब्द बनाइए -
Q-5
उपसर्ग लगाकर शब्द बनाइए-
Multiple Choice Questions
Q-1 उपसर्ग क्या होते हैं?
(i)
शब्द(ii)
मूल शब्द(iii)
शब्दांश
Q-2 हिंदी में कितने प्रकार के उपसर्ग प्रचलित हैं?
(i)
तीन प्रकार(ii)
दो प्रकार(iii)
चार प्रकार
Q-3 ‘परामर्श’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(i)
पर(ii)
परा
(iii)
परामQ-4 ‘अपलक’ शब्द में उपसर्ग है -
(i)
अप
(ii)
प(iii)
अQ-5 ‘दुस्’ उपसर्ग का अर्थ है -
(i)
कठिन
(ii)
सरल(iii)
निषेधQ-6 ‘अत्याचार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(i)
अधि(ii)
अति
(iii)
अत्यChapter-5 शब्द - रचना - प्रत्यय (Suffix)
Q-1 इन शब्दों से मूल शब्द तथा प्रत्यय अलग-अलग करके लिखिए -
Q-2 इन शब्दों में प्रत्यय जोड़कर नए शब्द बनाइए -
Q-3 नीचे दिए गए शब्दों में दो-दो प्रत्ययों का प्रयोग हुआ है, उन्हें छाँटकर लिखिए -
Q-4 इन प्रत्ययों के प्रयोग से दो-दो नए शब्द बनाइए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 प्रत्ययों का प्रयोग कहाँ होता है?
(i)
शब्द के आगे(ii)
शब्द के बीच मे(iii)
शब्द के पीछे
Q-2 प्रत्यय के कितने भेद हैं?
(i)
तीन(ii)
चार(iii)
दो
Q-3 ‘अड़ियल’ शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है -
(i)
इयल
(ii)
अल(iii)
अड़Q-4 कौन-सा शब्द उपसर्ग तथा प्रत्यय के योग से नहीं बना है?
(i)
अपमानित(ii)
सुगंधित(iii)
खिलाड़ी
Q-5 किस शब्द में दो प्रत्ययों का प्रयोग हुआ है?
(i)
परिमाण(ii)
अनुमानित(iii)
सामाजिकता
Chapter-6 शब्द - रचना - समास (Compound)
Q-1 समास विग्रह करके समास के भेद का नाम बनाइए -
Q-2 समस्तपद बनाकर समास के भेदों के नाम लिखिए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4 समस्तपद पढ़िए तथा सही समास तक रेखा खींचिए -
Q-5
रंगीन शब्दों के समस्तपद लिखकर वाक्य दोबारा लिखिए-
Q-6
शुदूध संधि-विच्छेद के नीचे रेखा खींचिए-
Multiple Choice Questions
Q-1 द्विगु समास का उदाहरण है -
(i)
शताब्दी
(ii)
नीलकमल(iii)
दशाननQ-2 इस समास के दोनों पद प्रधान होते हैं। यह कहलाता है -
(i)
तत्पुरुष समास(ii)
बहुव्रीहि समास(iii)
द्वंद्व समास
Q-3 अव्ययीभाव समास का उदाहरण नहीं है -
(i)
भरपेट
(ii)
पीतांबर(iii)
यशप्राप्तQ-4 द्वंद्व समास का उदाहरण है -
(i)
नर-नारी
(ii)
ग्रंथकार(iii)
दानवीरQ-5 इस समास के दोनों पदों में विशेषण-विशेष्य या उपमेय-उपमान का संबंध होता है। यह समास है -
(i)
द्वंद्व समास(ii)
तत्पुरुष समास(iii)
कार्मधारय समास
Chapter-7 संधि (Joining)
Q-1 लिखिए -
Q-2 संधि विच्छेद कीजिए-
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4
गतिविधियाँ -
Multiple Choice Questions
Q-1 संधि किस का मेल होती है?
(i)
शब्दों का(ii)
वर्णों का
(iii)
वाक्यों काQ-2 संधि के कितने भेद होते हैं?
(i)
तीन
(ii)
पाँच(iii)
छहQ-3 स्वर संधि का उदाहरण नहीं है -
(i)
इत्यादि(ii)
सुरेंद्र(iii)
नीरस
Q-4 विसर्ग संधि का उदाहरण है-
(i)
मनोहर
(ii)
सज्जन(iii)
उज्ज्वलQ-5 कौन-से शब्द में व्यंजन से व्यंजन का मेल हुआ है?
(i)
जगदीश(ii)
सदाचार(iii)
जगन्नाथ
Q-6 कौन-से शब्द में व्यंजन तथा स्वर का मेल हुआ है?
(i)
वागीश
(ii)
परिच्छेद(iii)
उज्ज्वलChapter-8 संज्ञा (Noun)
Q-1 इन वाक्यों में से संज्ञा शब्द छाँटकर लिखिए तथा उनके भेदों के नाम भी बताइए-
Q-2 भाववाचक संज्ञाएँ बनाइए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4 शब्दों का उनके भेद के साथ मिलान कीजिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 संज्ञा के कितने भेद होते हैं? -
(i)
दो भेद(ii)
चार भेद(iii)
तीन भेद
Q-2 जातिवाचक शब्द कराते हैं-
(i)
पूरी जाति का बोध
(ii)
विशेष व्यक्ति या प्राणी का बोध(iii)
भाव या अवस्था का बोधQ-3 जातिवाचक संज्ञा शब्द है -
(i)
ग्रंथ
(ii)
रामायण(iii)
दिल्लीQ-4 व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण नहीं है -
(i)
दिनेश(ii)
पुत्र
(iii)
सुमन लताQ-5 भाववाचक संज्ञा का उदाहरण है -
(i)
मित्र(ii)
मीत(iii)
मित्रता
Chapter-9 लिंग (Gender)
Q-1 इन शब्दों के लिंग बदलिए -
Q-2 निम्न से अंत होने वाले तीन-तीन स्त्रीलिंग शब्द लिखिए -
Q-3 निम्न से अंत होने वाले तीन-तीन पुलि्ंलग शब्द लिखिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5 उचित मिलान कीजिए -
Q-6
इनके पाँच-पाँच उदाहरण दीजिए-
Q-7
रंगीन छपे शब्दों के लिंग बदलकर वाक्यों को दोबारा लिखिए-
Multiple Choice Questions
Q-1 नित्य पुलि्ंलग शब्द है -
(i)
तितली(ii)
बैल(iii)
बिच्छू
Q-2 लिंग कितने प्रकार के होते हैं?
(i)
दो
(ii)
तीन(iii)
पाँचQ-3 नित्य स्त्रीलिंग शब्द है -
(i)
बिल्ली(ii)
बछिया(iii)
गिलहरी
Q-4 ‘रचयिता’ का स्त्रीलिंग रूप है -
(i)
रचयिती(ii)
रचयित्री
(iii)
रचयितानीQ-5 ‘धैर्यवान’ का स्त्रीलिंग रूप है -
(i)
धैर्यवती
(ii)
धैर्यमती(iii)
धैर्यवानीQ-6 ‘निर्मल’ का स्त्रीलिंग रूप है -
(i)
निर्मली(ii)
निर्मला
(iii)
निर्मलिनीChapter-10 वचन (Number)
Q-1 इन वाक्यों के वचन परिवर्तित करके पुनः लिखिए -
Q-2 इनके वचन बदलिए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4 इन शब्दों से वाक्य बनाते हुए वचन स्पष्ट कीजिए -
Q-5
इन वाक्यों में आए रंगीन शब्दों के वचन बताइए-
Multiple Choice Questions
Q-1 वचन के कितने भेद होते हैं?
(i)
तीन भेद(ii)
दो भेद
(iii)
चार भेदQ-2 इनमें से कौन-सा शब्द सदैव बहुवचन में प्रयोग होता है?
(i)
पानी(ii)
जनता(iii)
प्राण
Q-3 इनमें से कौन-सा शब्द सदैव एकवचन में प्रयोग होता है?
(i)
हस्ताक्षर(ii)
दर्शन(iii)
छाया
Q-4 कौन-सा शब्द सही है?
(i)
गुरुवर्ग(ii)
गुरुजन
(iii)
गुरुवृंदQ-5 इनमें से किसके द्वारा वचन की पहचान नहीं हो सकती?
(i)
विशेषण(ii)
क्रिया(iii)
क्रियाविशेषण
Q-6 इनमें से कौन-सा वाक्य अशुद्ध है?
(i)
वर्षा हो रही है।(ii)
राजा ने बाल कटवाया।
(iii)
पानी गरम हो गया।Chapter-11 कारक (Case)
Q-1 निम्नलिखित वाक्यों में से करण तथा अपादान कारक छाँटकर उनके सामने नाम लिखिए -
Q-2 इन वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4 इन वाक्यों में कर्म अथवा संप्रदान कारक पहचानकर उनके नाम लिखिए -
Q-5 प्रत्येक कारक के लिए दो-दो वाक्य लिखिए -
Q-6
इन वाक्यों में रंगीन शब्दों के कारक बताइए-
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘परसर्ग’ दूसरे किस नाम से जाना जाता है?
(i)
अव्यय(ii)
पद(iii)
विभक्ति
Q-2 जिसके लिए कार्य किया जाए उसे क्या कहते हैं?
(i)
संप्रदान कारक
(ii)
करण कारक(iii)
कर्ता कारकQ-3 ‘रमा घर से चली गई।’ वाक्य में प्रयुक्त ‘से’ किस कारक के लिए प्रयोग हुआ है?
(i)
करण कारक(ii)
अपादान कारक
(iii)
संप्रदान कारकQ-4 कौन-से कारक में संज्ञा या सर्वनाम पद पर क्रिया के व्यापार का फल पड़ता है?
(i)
करण कारक(ii)
संप्रदान कारक(iii)
कर्म कारक
Q-5 कौन-सा कारक क्रिया के आधार के बारे में बताता है?
(i)
संबंध कारक(ii)
अधिकरण कारक
(iii)
अपादान कारकQ-6 क्रिया के साधन की जानकारी देने वाला कारक कहलाता है -
(i)
करण कारक
(ii)
अपादान कारक(iii)
संबंध कारकChapter-12 सर्वनाम (Pronoun)
Q-1 मौखिक प्रश्न
Q-2
इन वाक्यों में आए सर्वनामों को पहचानकर उन्हें रेखांकित कीजिए तथा उनके नाम लिखिए-
Q-3
इन वाक्यों में रंगीन छपे सर्वनामों के भेद बताइए-
Q-4
खाली स्थानों में भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?
(i)
पाँच भेद(ii)
छह भेद
(iii)
चार भेदQ-2 अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम के उदाहरण हैं -
(i)
मैं, हम, हमें(ii)
तू, तुम, आप(iii)
वह, वे, उसे
Q-3 वह भेड़िया नहीं, कुत्ता है। इस वाक्य में ‘वह’ शब्द है -
(i)
अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम(ii)
अनिश्चयवाचक सर्वनाम(iii)
निश्चयवाचक सर्वनाम
Q-4 मैं अपने आप पढ़ लूँगी। इस वाक्य में ‘अपने आप’ शब्द है -
(i)
निश्चयवाचक सर्वनाम(ii)
निजवाचक सर्वनाम
(iii)
संबंधवाचक सर्वनामQ-5 संबंधवाचक सर्वनाम का उदाहरण है -
(i)
जैसा करोगे, वैसा भरोगे।
(ii)
कौन आ रहा है?(iii)
तुम्हें स्वयं जाना पड़ेगाChapter-13 विशेषण (Adjective)
Q-1
खाली स्थानों में उचित विशेषण शब्द भरिए-
Q-2 इन शब्दों से विशेषण बनाइए -
Q-3 नीचे दिए गए वाक्यों में से विशेषण शब्द छाँटकर उनके भेदों को नाम लिखिए -
Q-4 इन वाक्यों में से सार्वनामिक विशेषण तथा सर्वनाम शब्द छाँटकर सामने दिए गए रिक्त स्थान में लिखिए -
Q-5 इन वाक्यों में से विशेषण तथा प्रविशेषण छाँटकर लिखिए -
Q-6 निम्नलिखित संज्ञाओं के लिए दो-दो विशेषण लिखिए -
Q-7 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 विशेषण कितने प्रकार के होते हैं?
(i)
तीन प्रकार(ii)
छह प्रकार(iii)
चार प्रकार
Q-2 गुण-दोष के विषय में बताने वाले विशेषण कहलाते हैं -
(i)
गुणवाचक विशेषण
(ii)
सार्वनामिक विशेषण(iii)
परिमाणवाचक विशेषणQ-3 क्रमबोधक विशेषण है -
(i)
चार(ii)
तीसरा
(iii)
तीनोंQ-4 सार्वनामिक विशेषण का उदाहरण है -
(i)
वे लोग कहाँ जाएँगे?
(ii)
मुझे सौ रुपए चाहिए।(iii)
उसने नीली साड़ी पहनी है।Chapter-14 क्रिया (Verb)
Q-1 क्रियाओं को पहचानकर उनके सामने सकर्मक तथा अकर्मक लिखिए
Q-2 नामधातु क्रियाएँ बनाइए
Q-3 पूर्वकालिक क्रियाएँ छाँटकर सामने लिखिए
Q-4 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 क्रिया का मूल रूप कहलाता है
(i)
धातु
(ii)
शब्द(iii)
पदQ-2 बच्ची सो रही है। वाक्य में कौन-सी क्रिया प्रयुक्त हुई है?
(i)
सकर्मक(ii)
अकर्मक
(iii)
द्विकर्मकQ-3 संयुक्त क्रिया होती है
(i)
दो कर्म वाली क्रिया(ii)
एक कर्म वाली क्रिया(iii)
दो या अधिक भिन्नार्थक क्रियाओं का संयोग
Q-4 नामधातु क्रिया का उदाहरण है
(i)
बतियाना
(ii)
बुलाना(iii)
बुलवानाQ-5 प्रथम प्रेरणार्थक क्रिया नहीं है
(i)
लिखाना(ii)
चलाना(iii)
पढ़वाना
Q-6 पूर्वकालिक क्रिया का उदाहरण है
(i)
लिखकर
(ii)
थरथराना(iii)
भिनभिनानChapter-15 क्रिया: काल (Tense)
Q-1 खाली स्थानों में उचित क्रियापद भरिए
Q-2 मौखिक प्रश्न
Q-3
वाक्यों की क्रियाओं को रेखांकित करके उनके कालों के नाम लिखिए-
Multiple Choice Questions
Q-1 काल के कितने भेद हैं?
(i)
दो भेद(ii)
तीन भेद
(iii)
चार भेदQ-2 बच्चा रो रहा था। भूतकाल का कौन-सा भेद है?
(i)
अपूर्ण भूतकाल
(ii)
पूर्ण भूतकाल(iii)
आसन्न भूतकालQ-3 सामान्य वर्तमान काल का उदाहरण है -
(i)
सीमा नाच रही है।(ii)
मोहन पत्र लिख रहा होगा।(iii)
गाय दूध देती हैं।
Q-4 संभाव्य भविष्यत् काल का उदाहरण है -
(i)
मौसी शायद खिलौने लाए।
(ii)
श्याम कल आएगा।(iii)
दीपू जूते पॉलिश करेगा।Chapter-16 क्रियाविशेषण (Adverbs)
Q-1 नीचे दिए गए वाक्यों में क्रियाविशेषण शब्दों को छाँटकर लिखिए तथा उनके भेदों के नाम भी लिखिए -
Q-2 मौखिक प्रश्न
Q-3 इन शब्दों को विशेषण तथा क्रियाविशेषण दोनों रूपों में प्रयोग कीजिए -
Q-4
इन वाक्यों में प्रयुक्त रंगीन शब्द विशेषण हैं अथवा क्रियाविशेषण लिखिए-
Q-5
नीचे दिए गए रिक्त स्थानों भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 क्रियाविशेषण किसकी विशेषता बताते हैं?
(i)
सर्वनाम की(ii)
क्रिया की
(iii)
लिंग कीQ-2 कालवाचक क्रियाविशेषण का उदाहरण है-
(i)
निरंतर
(ii)
ऊपर(iii)
अचानकQ-3 रीतिवाचक क्रियाविशेषण का उदाहरण है-
(i)
पर्याप्त(ii)
सहसा
(iii)
अत्यंतQ-4 क्रिया की स्थान संबंधी विशेषता बताने वाला क्रियाविशेषण है-
(i)
परसों(ii)
ध्यानपूर्वक(iii)
भीतर
Q-5 ‘तुम जल्दी खाना खा लेते हो।’ इस वाक्य में प्रयुक्त क्रियाविशेषण है-
(i)
परिमाणवाचक(ii)
रीतिवाचक
(iii)
स्थानावाचकChapter-17 संबंधबोधक, समुच्चयबोधक तथा विस्मयादिकबोधक
Q-1
नीचे दिए रिक्त स्थानों में विस्मयादिबोधक शब्द लिखिए-
Q-2 मौखिक प्रश्न
Q-3 इन संबंधबोधक शब्दों से वाक्य बनाइए-
Q-4 इन समुच्चयबोधक शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए-
Q-5 निम्नलिखित विस्मयादिबोधक शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
Q-6
समुच्चयबोधक शब्दों के नीचे रेखा खींचिए-
Q-7
नीचे दिए रिक्त स्थानों में संबंधबोधक भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘के पहले’ संबंधबोधक है -
(i)
काल सूचक
(ii)
स्थान सूचक(iii)
कारण सूचकQ-2 विरोधसूचक संबंधबोधक का उदाहरण है-
(i)
की अपेक्षा(ii)
के सहारे(iii)
के विपरीत
Q-3 समुच्चयबोधक का उदाहरण है-
(i)
इसलिए
(ii)
के पश्चात्(iii)
के समानQ-4 व्यधिकरण समुच्चयबोधक है-
(i)
और(ii)
अथवा(iii)
क्योंकि
Q-5 घृणाबोधक शब्द है-
(i)
धत्!
(ii)
शाबाश!(iii)
अच्छा!Chapter-18 शब्द - भंडार (Vocabulary)
Q-1
अनेक के लिए एक शब्द लिखिए -
Q-2 उचित मिलान कीजिए-
Q-3 इनके विलोम शब्द लिखिए-
Q-4 इन शब्दों के दो-दो अर्थ लिखिए -
Q-5 इन शब्दों से वाक्य बनाते हुए इनका अर्थ भेद स्पष्ट कीजिए -
Q-6 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘अश्व’ का पर्यायवाची नहीं है -
(i)
हय(ii)
तरंग
(iii)
तुरंगQ-2 ‘मोर’ का दूसरा नाम है-
(i)
शकुची(ii)
केकी
(iii)
शर्वरीQ-3 ‘ईश’ का विपरीतार्थक है-
(i)
अईश(ii)
अपईश(iii)
अनीश
Q-4 ‘भव’ का अनेकार्थक शब्द नहीं है -
(i)
कुशल(ii)
भाग्य
(iii)
महादेवQ-5 ‘अगम’ का अर्थ ‘दुर्लभ’ है तो ‘आगम’ का अर्थ होगा -
(i)
उत्पत्ति
(ii)
कमल(iii)
खानChapter-19 वाक्य (The Sentence)
Q-1 इन वाक्यों को सरल वाक्यों में बदलिए -
Q-2 इन वाक्यों को मिश्र वाक्यों में बदलिए -
Q-3 इन वाक्यों को संयुक्त वाक्यों में बदलिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 वाक्य के कितने अंग होते हैं?
(i)
तीन अंग(ii)
दो अंग
(iii)
चार अंगQ-2 शायद मैं भी वहाँ जाऊँ। कौन-सा वाक्य है?
(i)
इच्छावाचक(ii)
संदेहवाचक
(iii)
संकेतवाचकQ-3 वह रोज स्कूल नहीं जाता। कौन-सा वाक्य है?
(i)
निषेधवाचक
(ii)
प्रश्नवाचक(iii)
विधानवाचकQ-4 श्याम सो रहा है और जॉन पढ़ रहा है। कौन-सा वाक्य है?
(i)
सरल(ii)
मिश्र(iii)
संयुक्त
Q-5 जब वह यहाँ आई, तब मैं घर पर नहीं थी। कौन-सा वाक्य है?
(i)
सरल(ii)
संयुक्त(iii)
मिश्र
Chapter-20 मुहावरे और लोकोकितयाँ (Idioms and Proverbs)
Q-1 इन मुहावरों के अर्थ लिखिए -
Q-2 उचित मिलान कीजिए -
Q-3 निम्नलिखित के लिए उपयुक्त लोकोक्ति लिखिए -
Q-4
चित्र देखिए और उनसे संबंधित मुहावरा लिखिए-
Multiple Choice Questions
Q-1 अक्ल का दुश्मन -
(i)
मूर्ख
(ii)
धूर्त(iii)
खूबसूरतQ-2 आँखों का तारा -
(i)
बहुत दूर का(ii)
आँखों की रोशनी(iii)
बहुत प्यारा
Q-3 नानी याद आना -
(i)
नानी की याद आ जाना(ii)
होश खो जाना(iii)
होश ठिकाने आना
Q-4 घड़ों पानी पड़ना -
(i)
भीग जाना(ii)
गरमी से राहत पाना(iii)
शर्मिंदा होना