Question bank

Chapter-1   हमारी भाषा
Q-1

प्रश्नों के उत्तर दीजिए—

(क) भाषा की सबसे छोटी इकाई क्या है?

(ख) भाषा के दो रूप कौन-से हैं?

(ग) पत्र लिखना भाषा का कौन-सा रूप है?

(घ) भाषा के कितने रूप होते हैं? उनके नाम बताइए।

(ङ) समाचार-पत्र भाषा का कौन-सा रूप है?

(च) देवनागरी लिपि में कौन-कौन सी भाषाएँ लिखी जाती हैं?

Q-2

मंजूषा से सही शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए—

(क) भाषा को लिखने का तरीका __________ कहलाता है।

(ख) भाषा का शुद्ध रूप हम __________ से सीखते हैं।

(ग) भाषा को लिखने के लिए निश्चित __________ का प्रयोग होता है।

(घ) हिंदी भाषा __________ लिपि में लिखी जाती है।

Q-3

भाषा और उसकी लिपि का मिलान कीजिए—

Q-4

भाषा के द्वारा हम क्या-क्या करते हैं? सही उत्तर के लिए (हाँ) और गलत के लिए (नहीं) लिखिए—

……………………………….

………………………………..

……………………………

…………………………….

Multiple Choice Questions
Q-1 बोलना और सुनना भाषा का कौन-सा रूप है?

(i)

लिखित

(ii)

मौखिक

(iii)

इनमें से कोई नहीं
Q-2 लिखना और पढ़ना भाषा का कौन-सा रूप है?

(i)

मौखिक

(ii)

लिखित

(iii)

इनमें से कोई नहीं
Q-3 हमारी राष्ट्रभाषा है—

(i)

हिंदी

(ii)

अंग्रेजी

(iii)

उर्दू
Q-4 हिंदी भाषा की लिपि है—

(i)

रोमन

(ii)

देवनागरी

(iii)

गुरमुखी
Q-5 मौखिक भाषा का उदाहरण है—

(i)

बातचीत

(ii)

समाचार-पत्र

(iii)

इनमें से कोई नहीं
Chapter-2   वर्णमाला
Q-1

स्वर और व्यंजन देखकर अलग-अलग लिखिए—

स्वर — …………………………………………………………………………………………………….

व्यंजन — ………………………………………………………………………………………………..

Q-2

प्रश्नों के उत्तर दीजिए—

(क) भाषा की सबसे छोटी इकाई को क्या कहते हैं?

(ख) वर्णों को जोड़कर क्या बनते हैं?

(ग) अंग्रेज़ी तथा विदेशी भाषा किन-किन से हैं?

Q-3

सही वाक्य पर सही (✓) और गलत वाक्य पर गलत (✗) का चिन्ह लगाइए—

(क) राम और श्याम अच्छे लड़के हैं। …………..

(ख) चार चार चार चार चार होते हैं। ……………

(ग) हिंदी में 33 अक्षर हैं।  …………..

(घ) क और ख व्यंजन हैं। ………..

Q-4

नीचे दिए गए शब्दों के वर्ण-विच्छेद कीजिए—

बच्चा — ………………………

अगर — ………………………

शब्द — ………………………

तोता — ………………………

रानी — ………………………

अभी — ………………………

Multiple Choice Questions
Q-1 मुख से निकली सबसे छोटी ध्वनि को क्या कहते हैं?

(i)

वर्णमाला

(ii)

वर्ण

(iii)

स्वर
Q-2 संयुक्त व्यंजन की संख्या कितनी होती है?

(i)

चार

(ii)

दो

(iii)

तैंतीस
Q-3 किस वर्ण की कोई मात्रा नहीं होती है?

(i)

(ii)

(iii)

Chapter-3   मात्राएँ और शब्द रचना
Q-1

प्रश्नों के उत्तर दीजिए—

(क) व्यंजनों के साथ लगने वाले चिह्न क्या कहलाते हैं?

(ख) स्वर अपनी आवाज़ को मात्रा के रूप में किसे देते हैं?

(ग) स्वरों के ध्वनि-चिह्नों को क्या कहते हैं?

Q-2

निम्नलिखित शब्दों के वर्ण सही करके सार्थक शब्द बनाइए—

तामा ____________

सरकत ___________

बलागु____________

Q-3

नीचे दिए गए शब्दों को उचित क्रम में लगाकर सार्थक वाक्य बनाइए—

(क) होती मीठी है जलेबी .............................

(ख) पसंद पढ़ना कहानी मुझे है .............................

(ग) पढ़ती वह है लड़की .............................

Q-4

नीचे दिए गए चित्रों के नाम बिंदु (.) या चंद्रबिंदु (ँ) लगाकर लिखिए—

.............................

.............................

.............................

.............................

.............................

Multiple Choice Questions
Q-1 कौन-सा स्वर सभी व्यंजनों के साथ जुड़ा रहता है?

(i)

अं

(ii)

(iii)

Q-2 निम्न में से कौन-सी अयोगवाह मात्रा नहीं है?

(i)

अं

(ii)

अः
Q-3 किस अन्य वर्ण की सहायता के बिना बोले जाने वाला वर्ण क्या कहलाता है?

(i)

स्वर

(ii)

व्यंजन

(iii)

वर्णमाला
Chapter-4   संयुक्त व्यंजन और संयुक्ताक्षर
Q-1

प्रश्नों के उत्तर दीजिए—

(क) आधे वर्ण में क्या लगाने पर वह पूरा वर्ण बनता है?

(ख) दो व्यंजनों के मेल से क्या नया बनता है?

(ग) संयुक्ताक्षर में कौन-सा अक्षर स्वर रहित होता है?

(घ) संयुक्त व्यंजन किसे कहते हैं?

(ङ) संयुक्ताक्षर की पहचान क्या है?

(च) बस्ता, मक्खन और अध्यापक में प्रयुक्त संयुक्ताक्षर लिखिए।

(छ) नीचे लिखे संयुक्त व्यंजनों के दो-दो उदाहरण लिखिए।

क्ष – .................................................................
त्र – .................................................................
ज्ञ – .................................................................
श्र – .................................................................

Q-2

संयुक्ताक्षर के नीचे रंगीन पेंसिल से रेखा खींचिए—

ल्ल
बिल्ली
झिल्ली

स्स
लस्सी
रस्सी

च्छ
अच्छी
मच्छर

Q-3

शब्दों में आए संयुक्ताक्षर के वर्ण अलग-अलग करके लिखिए—

गद्दा —........... + ............ + ............

मक्खी — ............ + ............ + ............

हल्दी — ............ + ............ + ............

बुद्धि — ............ + ............ + ............

गट्टर — ............ + ............ + ............

डिब्बा — ............ + ............ + ............

Multiple Choice Questions
Q-1 'र' में क्या लगाने पर पूरा वर्ण बन जाएगा?

(i)

खड़ी पाई

(ii)

हलंत

(iii)

घुमाव
Q-2 क्ष, त्र, ज्ञ और श्र क्या कहलाते हैं?

(i)

संयुक्त व्यंजन

(ii)

स्वर

(iii)

व्यंजन
Q-3 इनमें से कौन-सा विकल्प संयुक्ताक्षर है?

(i)

क्ष

(ii)

ज्ञ

(iii)

न्य
Chapter-5   नाम वाले शब्द (संज्ञा)
Q-1

प्रश्नों के उत्तर दीजिए--

(क) नाम बताने वाले शब्द को क्या कहते हैं?

(ख) व्यक्तिवाचक संज्ञा किसे कहते हैं?

(ग) मोटापा, बुढ़ापा, आदि शब्द कौन-सी संज्ञा दर्शाते हैं?

Multiple Choice Questions
Q-1 सीता किसका नाम है?

(i)

व्यक्ति का

(ii)

वस्तु का

(iii)

स्थान का
Q-2 'मोटापा' शब्द से किसका पता चलता है?

(i)

स्थान का

(ii)

वस्तु का

(iii)

भाव का
Q-3 'अयोध्या' शब्द से किस प्रकार के नाम का पता चलता है?

(i)

प्राणी का

(ii)

स्थान का

(iii)

भाव का