Question bank

Chapter-1   हमारी भाषा
Q-1

भाषा में हम क्या-क्या करते हैं? सही उत्तर के लिए "हाँ " आरै गलत के लिए "नहीं"
लिखिए- 

Multiple Choice Questions
Q-1 बोलना और सुनना भाषा का -

(i)

लिखित रूप है

(ii)

मौखिक रूप है

Q-2 लिखना और पढ़ना भाषा का -

(i)

मौखिक रूप है

(ii)

लिखित रूप है

Q-3 हमारी राष्ट्रभाषा है -

(i)

हिंदी

(ii)

अंग्रेज़ी
Q-4 हिंदी भाषा की लिपि है -

(i)

रोमन

(ii)

देवनागरी

Q-5 मौखिक भाषा का उदाहरण है -

(i)

बातचीत

(ii)

समाचारपत्र
Chapter-2   वर्णमाला
Q-1

स्वर और व्यंजन छाँटकर अलग-अलग लिखिए - 

स्वर  -   --------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------व्यंजन  -  ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Q-2 चित्र का नाम जिस स्वर या व्यंजन से शुरू होता है उससे मिलान कीजिए और उसका पूरा नाम भी लिखिए-
Chapter-3   मात्राएँ और शब्द रचना
Q-1 सही वर्ण या अक्षर पर मात्र लगाकर शब्द बनाइए-
म र
पल
थला
मछल
ल की
Q-2 नीचे दिए गए चित्रें के नाम बिंदु (-ं ) या चंद्रबिंदु (-ँ) लगाकर लिखिए-
Chapter-4   सयुंक्ताक्षर
Q-1 शब्दों में आए संयुक्ताक्षर अलग-अलग करके लिखिए-
गद्दा -
मक्खी -
हल्दी -
बुद्धि -
गट्ठर -
डिब्बा -
Q-2 संयुक्ताक्षर वाले शब्द पूरे कीजिए-
ल ..... टू
च ........ मच
पु ........ तक
बु ...... ढा
गु ......... बारा
र ......... सी
म ......... छर
चि ....... ठी
Chapter-5   नाम शब्द - संज्ञा
Q-1 संज्ञा शब्दों से वाक्य पूरे कीजिए-
------------------- भौंकता है।
--------------- फूल पर बैठी है।
बालक --------------- खा रहा है।
------------------- दौड़ रहा है।
पेड़ पर --------------- बैठा है।
------------------- चर रही है।
Q-2 रेखा खींचकर मिलान कीजिए -
Q-3

निम्नलिखित संज्ञा शब्दों को व्यक्ति, जाति, स्थान, वस्तु और भाव के अनुसार छाँटकर
अलग-अलग लिखिए -

व्यक्ति----------------------------------------------------------------जाति----------------------------------------------------------------स्थान----------------------------------------------------------------वस्तु----------------------------------------------------------------भाव----------------------------------------------------------------
Q-4

संज्ञा शब्दों पर गोला लगाइए - 

Chapter-6   स्त्री - पुरुष - लिंग
Q-1 सही स्त्रीलिंग रूप के सामने (✓) का चिह्न लगाइए-
मुरगा - मुरगी _________ मुरगई __________
बकरा - बकरी ________ बकरिन ________
चाचा - चच्ची _________ चाची ___________
युवक - युवती ________ यूवती _________
चूहा - चुहिया ___________ चूहिया _________
बूढ़ा - बूढ़िया _________ बुढ़िया ___________
शेर - शेरिन _________ शेरनी ___________
राजा - रानी _________ राजिन __________
Q-2 चित्र देखिए, शब्द पढ़िए और बताइए किसका कौन-सा लिंग हैं-
Q-3

दिए गए बॉक्स से शब्द चुनकर पुलि्ंलग एवं स्त्रीलिंग के जोड़े बनाइए -

Q-4

स्त्रीलिंग शब्द के सामने (✓) का चिह्न लगाइए - 

Q-5

पुलि्ंलग शब्द के सामने  (✓) का चिह्न लगाइए - 

Chapter-7   एक - अनेक - वचन
Q-1 चित्र देखकर उसके सामने एकवचन या बहुवचन लिखिए-
Q-2 एक को अनेक से मिलाइए-
Q-3

कोष्ठक में दिए उचित शब्द द्वारा रिक्त स्थान भरिए-

(1)- उसके पास पाँच --------------------------- हैं। (खिलौना/खिलौने)
(2)- उसका --------------------------- नया है। (कुरते/कुरता)
(3)- पेड़ की --------------------------- सूख गई हैं। (पत्तियाँ/ पत्ती)
(4)- सुरभि ने दो --------------------------- खरीदीं। (गुड़िया/ गुड़ियाँ)
Q-4

वचन के अनुसार दिए गए चित्रों के नाम लिखिए-

Q-5

इन शब्दों में से एकवचन और बहुवचन छाँटकर लिखिए - 

Chapter-8   मैं, तुम और वह - सर्वनाम
Q-1 सर्वनाम का प्रयोग करते हुए वाक्य बनाइए -
रजनी के हाथ में गुलदस्ता है। --------------------------------------------------------------
नीना गा रही है। --------------------------------------------------------------
रचना की बहन रो रही है। --------------------------------------------------------------
Q-2

दिए गए रिक्त स्थानों में सही सर्वनाम शब्द भरिए-

(1). रमन, कहाँ --------- जा रहे हो? दोस्त, स्कूल --------- जा रहा हूँ।
(2). वीना, हाथ --------- में यह कौन-सा फूल है? नेहा, हाथ में --------- गुलाब का फूल है।
(3). पिताजी, कब --------- आए? बेटा, अभी --------- आया हूँ।
(4). सर, घर जाना --------- चाहता है। --------- कह दो, --------- चला जाए।
Chapter-9   कैसा अथवा कितना - विशेषण
Q-1 चित्र देखकर दो-दो विशेषण लिखिए-
Q-2

चित्र देखकर सही विशेषण शब्द लिखिए-

पेड़ ---------------------- है।
अनार ---------------------- है।
सब्जियाँ ---------------------- हैं।
तितली ---------------------- है।
चाय ---------------------- है।
दीवार ---------------------- है।
Q-3

आप में जो गुण हैं उन पर गोला लगाइए - 

Q-4

विशेषण शब्द के सामने (✓) का चिह्न लगाइए - 

Chapter-10   काम का करना या होना - क्रिया
Q-1 चित्र देखकर दो-दो वाक्य बनाइए -
Q-2

वाक्य पूरा करने के लिए सही क्रिया रूप लिखिए -

(1)- लड़की ने गीत --------------------------- । (गाना)
(2)- बच्चा आँगन में --------------------------- रहा है। (खेलना)
(3)- चित्रकार चित्र --------------------------- है। (बनाना)
(4)- रमन ने चाय --------------------------- । (पीना)
(5)- पिता जी अख़बार रहे --------------------------- हैं। (पढ़ना)
Q-3

क्रिया शब्द पर गोला लगाइए - 

Chapter-11   तरह तरह के शब्द
Q-1 उचित मिलान कीजिए -
Q-2 चित्र देखकर दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए -
Q-3

विलोम शब्द चुनकर लिखिए - 

काला × -------------------------------
हार × -----------------------------
पास × -----------------------------
आगे × -----------------------------
रोना × -----------------------------
गरमी × ----------------------------
Q-4

सही विलोम शब्द वर्ग-पहेली से ढँूढ़कर लिखिए - 

Q-5

 रेखांकित के लिए एक शब्द चुनिए और लिखिए -

1- बंदर नकल करने वाला है।
2- रमेश सेना में काम करता है।
3- शेर जानवरों का मांस खाता है।
4- मगरमच्छ जल में रहता है।
5- बद्री मूर्ति बनाता है।
Q-6

चित्र देखकर बताइए कि आप इन्हें क्या कहेंगे -

Q-7

अनेक का एक से मिलान कीजिए -

Q-8

मिलान कीजिए -

Q-9

सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान में भरिए तथा उसका अर्थ भी लिखिए -

1- तुलसी के कुछ  ___________चुनकर लाइए।
2- अच्छे काम का ____________अच्छा होता है। 
3- बच्चे के ___________घुँघराले हैं। 
4- रमन ने दौड़ में ____________नहीं लिया। 
5- उसके _________में दर्द है।
Chapter-12   विराम - चिह्न
Q-1 विराम-चिह्नों का प्रयोग करते हुए दो-दो वाक्य बनाइए-
। -
? -
! -
Q-2 नीचे दिए गए वाक्यों को पढ़िए और सही विराम-चिह्न लगाइए -
(1)- तुम कहाँ जा रहे हो
(2)- पिता जी अख़बार पढ़ रहे हैं
(3)- हाय कुत्ता मर गया
(4)- बस्ते में क्या रखा है
(5)- अरे आप कब आए
(6)- ठंडी हवा बह रही है
Chapter-13   मुहावरे
Q-1 इन मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
आँखें खुलना -
आटे में नमक -
जूते चाटना -
चंपत होना -
पौ फटना -
Q-2 मुहावरे का उसके अर्थ से मिलान कीजिए -
Q-3

चित्र देखकर उससे मेल खाता कोई मुहावरा लिखिए - 

Chapter-14   श्रुतभाव ग्रहण
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

(1)- धन्नो दादी के बगीचे की शोभा कैसी है?
(2)- दादी बच्चों को खाने के लिए फल कब देती है?
Multiple Choice Questions
Q-1 बगीचा किसका है

(i)

धन्नो दादी का

(ii)

किसान का

(iii)

गाँव के बच्चों का
Q-2 बगीचे में कौन-कौन-से पेड़ लगे हैं?

(i)

आम, अमरूद के

(ii)

आम, जामुन के

(iii)

आम, अनार के

Q-3 पेड़ों पर फल आने पर क्या हुआ?

(i)

बाग़ बेच दिया गया

(ii)

पेड़ सूख गए

(iii)

गाँव के बच्चे बाग़ में आने लगे

Q-4 दादी बच्चों को पास बुलाकर क्या कहती है?

(i)

अधूरे काम पूरे करवाओ

(ii)

दूर जाकर खेलो

(iii)

फल खा लो