Question bank
Chapter-1 हमारी भाषा
Q-1
भाषा में हम क्या-क्या करते हैं? सही उत्तर के लिए "हाँ " आरै गलत के लिए "नहीं"
लिखिए-
लिखिए-
Multiple Choice Questions
Q-1 बोलना और सुनना भाषा का -
(i)
लिखित रूप है(ii)
मौखिक रूप है
Q-2 लिखना और पढ़ना भाषा का -
(i)
मौखिक रूप है(ii)
लिखित रूप है
Q-3 हमारी राष्ट्रभाषा है -
(i)
हिंदी
(ii)
अंग्रेज़ीQ-4 हिंदी भाषा की लिपि है -
(i)
रोमन(ii)
देवनागरी
Q-5 मौखिक भाषा का उदाहरण है -
(i)
बातचीत
(ii)
समाचारपत्रChapter-2 वर्णमाला
Q-1
स्वर और व्यंजन छाँटकर अलग-अलग लिखिए -
Q-2 चित्र का नाम जिस स्वर या व्यंजन से शुरू होता है उससे मिलान कीजिए और उसका पूरा नाम भी लिखिए-
Chapter-3 मात्राएँ और शब्द रचना
Q-1 सही वर्ण या अक्षर पर मात्र लगाकर शब्द बनाइए-
Q-2 नीचे दिए गए चित्रें के नाम बिंदु (-ं ) या चंद्रबिंदु (-ँ) लगाकर लिखिए-
Chapter-4 सयुंक्ताक्षर
Q-1 शब्दों में आए संयुक्ताक्षर अलग-अलग करके लिखिए-
Q-2 संयुक्ताक्षर वाले शब्द पूरे कीजिए-
Chapter-5 नाम शब्द - संज्ञा
Q-1 संज्ञा शब्दों से वाक्य पूरे कीजिए-
Q-2 रेखा खींचकर मिलान कीजिए -
Q-3
निम्नलिखित संज्ञा शब्दों को व्यक्ति, जाति, स्थान, वस्तु और भाव के अनुसार छाँटकर
अलग-अलग लिखिए -
अलग-अलग लिखिए -
Q-4
संज्ञा शब्दों पर गोला लगाइए -
Chapter-6 स्त्री - पुरुष - लिंग
Q-1 सही स्त्रीलिंग रूप के सामने (✓) का चिह्न लगाइए-
Q-2 चित्र देखिए, शब्द पढ़िए और बताइए किसका कौन-सा लिंग हैं-
Q-3
दिए गए बॉक्स से शब्द चुनकर पुलि्ंलग एवं स्त्रीलिंग के जोड़े बनाइए -
Q-4
स्त्रीलिंग शब्द के सामने (✓) का चिह्न लगाइए -
Q-5
पुलि्ंलग शब्द के सामने (✓) का चिह्न लगाइए -
Chapter-7 एक - अनेक - वचन
Q-1 चित्र देखकर उसके सामने एकवचन या बहुवचन लिखिए-
Q-2 एक को अनेक से मिलाइए-
Q-3
कोष्ठक में दिए उचित शब्द द्वारा रिक्त स्थान भरिए-
Q-4
वचन के अनुसार दिए गए चित्रों के नाम लिखिए-
Q-5
इन शब्दों में से एकवचन और बहुवचन छाँटकर लिखिए -
Chapter-8 मैं, तुम और वह - सर्वनाम
Q-1 सर्वनाम का प्रयोग करते हुए वाक्य बनाइए -
Q-2
दिए गए रिक्त स्थानों में सही सर्वनाम शब्द भरिए-
Chapter-9 कैसा अथवा कितना - विशेषण
Q-1 चित्र देखकर दो-दो विशेषण लिखिए-
Q-2
चित्र देखकर सही विशेषण शब्द लिखिए-
Q-3
आप में जो गुण हैं उन पर गोला लगाइए -
Q-4
विशेषण शब्द के सामने (✓) का चिह्न लगाइए -
Chapter-10 काम का करना या होना - क्रिया
Q-1 चित्र देखकर दो-दो वाक्य बनाइए -
Q-2
वाक्य पूरा करने के लिए सही क्रिया रूप लिखिए -
Q-3
क्रिया शब्द पर गोला लगाइए -
Chapter-11 तरह तरह के शब्द
Q-1 उचित मिलान कीजिए -
Q-2 चित्र देखकर दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए -
Q-3
विलोम शब्द चुनकर लिखिए -
Q-4
सही विलोम शब्द वर्ग-पहेली से ढँूढ़कर लिखिए -
Q-5
रेखांकित के लिए एक शब्द चुनिए और लिखिए -
Q-6
चित्र देखकर बताइए कि आप इन्हें क्या कहेंगे -
Q-7
अनेक का एक से मिलान कीजिए -
Q-8
मिलान कीजिए -
Q-9
सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान में भरिए तथा उसका अर्थ भी लिखिए -
Chapter-12 विराम - चिह्न
Q-1 विराम-चिह्नों का प्रयोग करते हुए दो-दो वाक्य बनाइए-
Q-2 नीचे दिए गए वाक्यों को पढ़िए और सही विराम-चिह्न लगाइए -
Chapter-13 मुहावरे
Q-1 इन मुहावरों के अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
Q-2 मुहावरे का उसके अर्थ से मिलान कीजिए -
Q-3
चित्र देखकर उससे मेल खाता कोई मुहावरा लिखिए -
Chapter-14 श्रुतभाव ग्रहण
Q-1
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 बगीचा किसका है
(i)
धन्नो दादी का
(ii)
किसान का(iii)
गाँव के बच्चों काQ-2 बगीचे में कौन-कौन-से पेड़ लगे हैं?
(i)
आम, अमरूद के(ii)
आम, जामुन के(iii)
आम, अनार के
Q-3 पेड़ों पर फल आने पर क्या हुआ?
(i)
बाग़ बेच दिया गया(ii)
पेड़ सूख गए(iii)
गाँव के बच्चे बाग़ में आने लगे
Q-4 दादी बच्चों को पास बुलाकर क्या कहती है?
(i)
अधूरे काम पूरे करवाओ
(ii)
दूर जाकर खेलो(iii)
फल खा लो