Question bank

Chapter-1   जीवन की सीख
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. सूरज से हमें क्या सीखना चाहिए ?
2. हवा हमें क्या सिखाती है ?
3. जग को नया उजाला देना कौन सिखलाता है ?
4. पेड़ हमें क्या सीख देता है ?
5. सबकी भलाई करने की बात कौन सिखाता है ?
6. धरती से हमें क्या सीखना चाहिए ?
7. कोयल क्या कहती है ?
Q-2

कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए।

1. नदी बताती ----------------------------------
 --------------------------------------------- भाई,
झरना -------------------------------------------
 ----------------------------------------- भलाई।
2. अच्छी बातें ----------------------------------
 --------------------------------------------- भाई
तो धरती ----------------------------------------
 ----------------------------------------- अमराई
3.सूरज -----------------------------------------
 ------------------------------------------- उठना
 --------------------------------------- खुशी की
लय में -------------------------------------------
Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए

आसमान ---------------------------------------
धीरज -------------------------------------------
प्यार ---------------------------------------------
अमराई -----------------------------------------
खुशी --------------------------------------------
चाँद ---------------------------------------------
मस्ती --------------------------------------------
मेहनत ------------------------------------------
झरना -------------------------------------------
Q-4

इन शब्दों के हिंदी अर्थ लिखिए

sun --------------------------------
happiness ----------------------
day --------------------------------
moon ----------------------------
sky --------------------------------
ground --------------------------
patience -------------------------
air ---------------------------------
song ------------------------------
spring ----------------------------
flow -------------------------------
flower ----------------------------
world -----------------------------
tree -------------------------------
Q-5

उचित मिलान कीजिए।

Q-6

शब्द बनाइए।

चाँद + ई - -------------------------
मस्त + ई - ------------------------
नद + ई - -------------------------
मेहनत + ई - ---------------------
प्यार + ई - ------------------------
Q-7

वचन बदलिए

मस्ती ------------------------------
अमराई ----------------------------
तारा -------------------------------
कोयल ----------------------------
खुशी ------------------------------
बात --------------------------------
हवा --------------------------------
झरना ------------------------------
Q-8

विलोम शब्द लिखिए।

उजाला ---------------------------
हँसना ------------------------------
सवेरा ------------------------------
धरती ------------------------------
भलाई -----------------------------
प्यार -------------------------------
खुशी -------------------------------
नया --------------------------------
Chapter-2   नम्रता का फल
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. मराठा सेना के प्रधान सेनापति कौन थे ?
2. वह कहाँ लौट रहे थे ?
3. बाजीराव ने अपने सरदार को क्या आदेश दिया ?
4. सरदार ने अपने सैनिकों को क्या आदेश दिया ?
5. सरदार को किसान की किस बात पर गुस्सा आया ?
6. पेशवा ने किसान को क्या दिया ?
Q-2

सही शब्द से रिक्त स्थान भरिए।

1. बाजीराव पेशवा -------- सेना के प्रधान सेनापति थे।
2. रास्ते में उन्होंने ------------ में पड़ाव डाला।
3. उनके पास खाने के लिए पर्याप्त ----------- भी नहीं थी।
4. सरदार सेना की ----------- लेकर गाँव की ओर चल पड़ा।
5. महाराज ----------------------- मत होइए।
6. उसने यह बात ----------------- को बताई।
Q-3

मिलान कीजिए और वाक्य लिखिए।

Q-4

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

प्रधान ------------------------------
लड़ाइयाँ --------------------------
आदेश -----------------------------
सरदार ----------------------------
सैनिक ----------------------------
गुस्सा ------------------------------
नाराज -----------------------------
किसान ---------------------------
Q-5

विलोम शब्द लिखिए।

दिन --------------------------------
विजय -----------------------------
बड़ा -------------------------------
दूर --------------------------------
लेना -------------------------------
एक --------------------------------
भूख --------------------------------
आदेश ----------------------------
गुस्सा ------------------------------
अच्छा -----------------------------
Q-6

वचन बदलिए

सेना -------------------------------
टुकड़ी ----------------------------
अशर्फी ----------------------------
राजधानी -------------------------
फसल -----------------------------
गलती -----------------------------
Chapter-3   सच्ची मित्रता
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. सुदामा का जीवन कैसे व्यतीत हो रहा था ?
2. सुदामा की पत्नी ने किस बात का स्मरण कराया ?
3. सुदामा ने द्वारपाल से बहस करते हुए क्या कहा ?
4. सुदामा का नाम सुनकर श्रीकृष्ण ने क्या किया ?
5. द्वारिका से लौटते समय सुदामा क्या सोच रहा था ?
6. श्रीकृष्ण ने सुदामा की क्या सहायता की ?
Q-2

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

ब्राह्मण -----------------------------
जीवन -----------------------------
परिवार ----------------------------
शक्तिवान --------------------------
मित्रता -----------------------------
द्वारपाल ---------------------------
विवाद -----------------------------
महल ------------------------------
आनंद -----------------------------
इंतज़ार ---------------------------
वरदान ----------------------------
आश्चर्य -----------------------------
Q-3

उदाहरण के अनुसार शब्द बनाइए।

गरीब + ई = ----------------------
खुश + ई = -----------------------
यात्रा + ई  = ----------------------
पुराना + ई = ---------------------
जीवन + ई = ---------------------
बोल + ई = -----------------------
रेशम + ई  = ---------------------
झपक + ई = ---------------------
Q-4

सही शब्दों से रिक्त स्थान भरिए

1. सुदामा एक -------------------- ब्राह्मण था।
2. वे प्रायः --------------------- ही सो जाते थे।
3. -------- किसी वर्ग-भेद को नहीं मानती है।
4. उन्होंने सुदामा को ----------- पर बैठाया।
5. वे सब द्वार पर उसका --------- कर रहे थे।
6. श्रीकृष्ण ने उनको -------- जीवन का वरदान दे दिया था।
Q-5

सत्य/असत्य लिखिए।

1. सुदामा एक धनी ब्राह्मण था।
2. सुदामा श्रीकृष्ण से मिलने के लिए द्वारिका नहीं जाना चाहता था।
3. सुदामा को द्वारपाल ने सहर्ष महल में जाने दिया।
4. श्रीकृष्ण ने सुदामा के पैर धोए।
5. सुदामा ने श्रीकृष्ण से सहायता माँगी थी।
6. सुदामा की झोपड़ी महल में बदल गई।
Q-6

विलोम शब्दों से मिलान कीजिए।

Q-7

वचन बदलिए

यात्रा -------------------------------
दूसरा -----------------------------
भूखा ------------------------------
पत्नी -------------------------------
आँख ------------------------------
पोशाक ----------------------------
बात --------------------------------
आवश्यकता ---------------------
योग्यता ---------------------------
बच्चा -----------------------------
रात --------------------------------
झोपड़ा ---------------------------
Q-8

वाक्यांशों को मिलाकर वाक्य लिखिए।

Q-9

चित्र में रंग भरिए।

Chapter-4   मूर्ख आदमी
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. मूर्ख आदमी कहाँ रहता था ?
2. मूर्ख आदमी का क्या नाम था ?
3. रघु कहाँ जा रहा था ?
4. घोड़े की पूँछ से क्या बँधा था ?
5. दूसरे ठग ने रघु से क्या कहा ?
6. कहानी के अंत में क्या हुआ ?
Q-2

सही शब्द द्वारा रिक्त स्थान भरिए।

1. किसी गाँव में एक -------------- रहता था।
2. वह -------------------------- पर सवार था।
3. रघु को जानने वाले कुछ ------------ उसका पीछा करने लगे।
4. घोड़े की पूँछ में बँधी --------- बजती रही।
5. उसे बड़ा ------------------------------ हुआ।
6. ------------------------ एक खेल है सुनहरा।
Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए

रस्सी -------------------------------
नदारद ----------------------------
ठग ---------------------------------
जीवन ------------------------------
आदमी ----------------------------
चतुर -------------------------------
बाज़ार -----------------------------
बकरी -----------------------------
Q-4

इन शब्दों को अंग्रेज़ी में लिखिए।

बकरी ------------------------------
गला -------------------------------
मूर्ख -------------------------------
चतुर -------------------------------
बाज़ार -----------------------------
घंटी --------------------------------
जीवन ------------------------------
गाँव --------------------------------
घोड़ा ------------------------------
ठग --------------------------------
Q-5

मिलान कीजिए और वाक्य लिखिए।

Q-6

वचन बदलिए।

गला -------------------------------
रस्सी ------------------------------
बच्चा ------------------------------
घंटी -------------------------------
बकरी ----------------------------
नदी -------------------------------
घोड़ा ------------------------------
पूँछ --------------------------------
Q-7

सत्य/असत्य लिखिए

1. ठग ने बकरी को चुरा लिया था।
2. उसके पीछे तीन ठग लगे थे।
3. रघु ने ठग को घोड़ा देने से मना कर दिया।
4. रघु एक चतुर आदमी था।
5. उसके पास एक बंदर था।
6. बकरी के गले में घंटी बंधी थी।
Q-8

विलोम शब्द लिखिए।

बाँधना -----------------------------
उतरना ----------------------------
दिन -------------------------------
आदमी ----------------------------
बच्चा ------------------------------
बेचना -----------------------------
मूर्ख -------------------------------
अच्छा -----------------------------
ऊपर ------------------------------
चतुर -------------------------------
गाँव --------------------------------
पीछा ------------------------------
Q-9

सवारी करने के लिए प्रयोग होने वाले चार जानवरों के नाम लिखिए।

 --------------------------------------------------- --------------------------------------------------- -------------------------------------------------- --------------------------------------------------
Chapter-5   ये जानवर
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. पालतू जानवर कहाँ चरते हैं ?
2. जंगल में कौन-कौन से जानवर देखे जा सकते हैं ?
3. गाय, भैंस, भेड़, बकरियाँ अपने दूध से क्या भरती हैं ?
4. हमें जानवरों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए ?
Q-2

कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए।

1. भालू -----------------------------
 ------------------------- खरगोश।
जंगल में ---------------------------
 ------------------------- थोड़ा जोश।
2. नहीं जानवर -------------------
 ---------------------------- बेकार।
सबके ------------------------------
 ------------------------- व्यवहार।
Q-3

वचन बदलिए

भेड़ --------------------------------
शाम -------------------------------
चीता ------------------------------
गाय -------------------------------
बकरी -----------------------------
घड़ा ------------------------------
लोमड़ी ----------------------------
भैंस -------------------------------
Q-4

इन शब्दों से वाक्य बनाइए

शाम -------------------------------
दुनिया ----------------------------
व्यवहार ---------------------------
बाघ --------------------------------
खरगोश ---------------------------
जंगल ------------------------------
मैदान ------------------------------
Q-5

उदाहरण के अनुसार शब्द बनाइए।

 ------------------------------------- ------------------------------------- ------------------------------------- -------------------------------------
Q-6

इन शब्दों को अंग्रेज़ी में लिखिए।

जंगल ------------------------------
भालू -------------------------------
बाघ -------------------------------
जोश -------------------------------
चीता -------------------------------
लोमड़ी ----------------------------
मैदान ------------------------------
गाय --------------------------------
शाम --------------------------------
जानवर ----------------------------
बकरी -------------------------------
भैंस --------------------------------
घर ---------------------------------
दुनिया -----------------------------
Q-7

नाम लिखिए।

छह घरेलू पशुओं के नाम- 
छह जंगली पशुओं के नाम -
Chapter-6   गधे की परछाई
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

1. यात्री को कहाँ जाना था ?
2. दोनों गाँवों के बीच क्या था ?
3. गधा कैसा था ?
4. यात्री गरमी से बचने के लिए कहाँ बैठा ?
5. गधे का मालिक क्या चाहता था ?
6. मामूली-सी बात पर झगड़ने वालो के साथ क्या होता है ?
Q-2

सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए। 

1. --------------------- के दिन थे।
2. दोनों गाँवों के बीच एक लंबा --------- मैदान था।
3. यात्री ने किराए पर -------------- ले लिया।
4. गधा ------------------------ था।
5. जब गधा रुकता तो वह उसे --------------- मारता।
6. वहाँ आसपास कोई -------------- नहीं थी।
7. इसलिए मुझे गधे की ---------- में बैठने दो।
8. दोनों आदमी आपस में -------------- लगे।
Q-3

सही वाक्य पर (√) का चिह्न लगाइए।

1. यात्री को गरमी के मौसम में दूसरे गाँव जाना था।
2. गधा बहुत अधिक चुस्त था।
3. गधे का मालिक गधे के आगे-आगे चल रहा था।
4. रास्ते में वे आराम करने के लिए बैठे।
5. यात्री गधे की परछाईं में बैठा।
6. गधे के मालिक ने यात्री को परछाई में बैठने दिया।
Q-4

इन शब्दों से वाक्य बनाइए

झगड़ा ------------------------------
सौदा -------------------------------
अधिकार --------------------------
आदमी -----------------------------
धूप --------------------------------
यात्री -------------------------------
निर्धन ------------------------------
मालिक ----------------------------
परछाईं ----------------------------
Q-5

इन शब्दों को अंग्रेजी में लिखिए।

मालिक ---------------------------
आराम ----------------------------
अधिकार -------------------------
दिन --------------------------------
मैदान ------------------------------
गधा -------------------------------
सौदा ------------------------------
छाया ------------------------------
दोपहर ----------------------------
यात्री -------------------------------
निर्जन ------------------------------
परछाई ----------------------------
Q-6

वचन बदलिए।

गरमी ------------------------------
गधा --------------------------------
परछाई ----------------------------
रास्ता -----------------------------
डंडा -------------------------------
बुराई ------------------------------
Q-7

विलोम शब्द लिखिए।

लंबा -------------------------------
रुकना -----------------------------
धूप --------------------------------
आगे -------------------------------
गाँव --------------------------------
दिन -------------------------------
अपना -----------------------------
मालिक ---------------------------
Q-8

मिलान कीजिए और वाक्य लिखिए।

Chapter-7   चार विद्वान मित्र
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. चार मित्र कहाँ रहते थे ?
2. चारों मित्र कहाँ जा रहे थे ?
3. उन्हें पेड़ के नीचे क्या मिला ?
4. उनमें से कितने मित्र बहुत विद्वान थे ?
5. कंकाल पर मांस कौन से मित्र ने चढ़ाया ?
6. तीसरे मित्र ने क्या किया ?
7. कौन-सा मित्र सबसे अधिक समझदार था? क्यों ?
Q-2

सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए।

1. एक गाँव में चार ----------------- रहते थे।
2. रास्ते में एक ------------- आया।
3. ये हड्डियाँ किसी -------- की हैं।
4. इस --------- को हमारे ज्ञान से ईर्ष्या हो रही है।
5. जान आते ही शेर ------- हुआ खड़ा हो गया।
6. अरे! यह तो ---------------- है।
Q-3

वचन बदलिए

बात -------------------------------
रात --------------------------------
जमीन -----------------------------
राजधानी ---------------------------
हड्डी --------------------------------
आँख -------------------------------
नदी -------------------------------
टहनी ------------------------------
रास्ता ------------------------------
विधि -------------------------------
Q-4

इन शब्दों को अंग्रेज़ी में लिखिए।

मांस -------------------------------
माहिर -----------------------------
हड्डियाँ -----------------------------
ईर्ष्या -------------------------------
शेर --------------------------------
सावधान --------------------------
गाँव -------------------------------
निरीक्षण ---------------------------
सूझबूझ ----------------------------
विद्वान ------------------------------
मित्र --------------------------------
कंकाल ----------------------------
Q-5

मिलान कीजिए और वाक्य लिखिए।

Q-6

इन शब्दों को हिंदी में लिखिए।

knowledge --------------------
commonsense --------------
alive ------------------------------
observation -------------------
three -----------------------------
friend ----------------------------
fourth ----------------------------
foolish ---------------------------
careful --------------------------
forest ----------------------------
man ------------------------------
city -------------------------------
village ---------------------------
learned -------------------------
tree ------------------------------
skeleton ------------------------
bones ----------------------------
jealous -------------------------
Q-7

विलोम शब्दों से मिलान कीजिए।

Q-8

सही शब्द पर () का निशान लगाइए।

Q-9

नीचे दिए गए चित्र में रंग भरिए एवं इसमें दिखने वाले किन्हीं दस पशु-पक्षियों के नाम लिखिए।

Chapter-8   नौकरों की परेशानी
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. बुढ़िया सुबह कब जग जाती थी ?
2. बुढ़िया के पास कितने नौकर थे ?
3. नौकरों की क्या परेशानी थी ?
4. नौकर मुरगे को क्यों मारना चाहते थे ?
5. मुरगे के मरने के बाद नौकरों की परेशानी क्यों बढ़ी ?
6. कोई काम बिना विचार के करने पर क्या होता है ?
Q-2

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

नौकर - -----------------------------
सुबह - ------------------------------
मुरगा - ------------------------------
मालकिन - ------------------------
समझ - ----------------------------
परेशानी - --------------------------
Q-3

सही शब्द से रिक्त स्थान भरिए

1. -------------------------- एक थी।
2. नौकरों को सुबह ---------- उठना अच्छा नहीं लगता था।
3. न रहेगा बाँस, न बजेगी ---------- ।
4. दूसरे नौकर को भी यह बात ---------- आ गई।
5. फिर हम चैन की ------------ सो सकेंगे।
6. एक बार वह जग जाती तो ------- को भी सोने न देती।
Q-4

वचन बदलिए

बात --------------------------------
बाँसुरी -----------------------------
मुरगा ------------------------------
रात --------------------------------
आँख -------------------------------
रास्ता ------------------------------
बुढ़िया -----------------------------
परेशानी ---------------------------
Q-5

विलोम शब्द लिखिए।

चैन --------------------------------
अच्छा -----------------------------
जवान -----------------------------
नौकर -----------------------------
जागना -----------------------------
अच्छा ------------------------------
सुबह ------------------------------
दिन --------------------------------
Q-6

अधूरे वाक्य पूरे कीजिए।

1. क्यों न हम इस मुरगे को ----------------- |
2. नौकरों ने मुरगे को ------------------------ |
3. फिर वह अपने नौकरों को जगाती ------ |
4. ऐसा कोई उपाय करना चाहिए ताकि ---- |
5. एक बार वह जग जाती तो -------------- |
6. दूसरे नौकर को भी ------------------------ |
Q-7

शुद्ध शब्द पर () का निशान लगाइए

Q-8

इन शब्दों के हिंदी में अर्थ लिखिए।

morning -------------------------
good -----------------------------
servant -------------------------
cock -----------------------------
time -----------------------------
bamboo ------------------------
mistress ------------------------
sleep ----------------------------
trouble ---------------------------
rest -------------------------------
Chapter-9   टेढ़ा वृक्ष
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

1. जंगल कहाँ था ?
2. टेढ़ा-मेढ़ा पेड़ दुखी क्यों था ?
3. एक दिन जंगल में कौन आया ?
4. लकड़हारे ने टेढ़े-मेढ़े पेड़ को देखकर क्या कहा ?
5. लकड़हारे ने कौन-सा पेड़ काटा? क्यों ?
Q-2

सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए

1. एक ---------------- जंगल था।
2. कितने ---------------- और सीधे हैं ये पेड़।
3. एक दिन एक ------- उस जंगल में आया।
4. ये पेड़ तो मेरे किसी ----------- का नहीं।
5. वह लकड़हारे की ---------- का शिकार होने से बच गया।
Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

नदी - -------------------------------
घना - ------------------------------
पसंद - ----------------------------
दुखी - -----------------------------
लकड़हारा - -----------------------
कुल्हाड़ी - -------------------------
भद्दा - -----------------------------
Q-4

वचन बदलिए।

नदी --------------------------------
डाली ------------------------------
लकड़हारा ------------------------
पहाड़ी ----------------------------
तना --------------------------------
कुल्हाड़ी ---------------------------
पत्ती -------------------------------
लहर ------------------------------
Q-5

इन शब्दों के अंग्रेज़ी अर्थ लिखिए।

अजीब -----------------------------
पेड़ ---------------------------------
आकार ----------------------------
सीधा -------------------------------
कुल्हाड़ी ---------------------------
जंगल ------------------------------
टेढ़ा --------------------------------
सुंदर -------------------------------
लकड़हारा ------------------------
ज़मीन ------------------------------
Q-6

मिलान कीजिए और वाक्यों को लिखिए।

Q-7

विलोम शब्द लिखिए

पसंद ------------------------------
खुश -------------------------------
टेढ़ा --------------------------------
ऊँचा -------------------------------
दिन -------------------------------
दुख --------------------------------
पास --------------------------------
सुंदर -------------------------------
सीधा -------------------------------
इधर -------------------------------
Q-8

इन शब्दों के हिंदी में अर्थ लिखिए।

river ------------------------------
tree -------------------------------
crooked -------------------------
beautiful -----------------------
sad -------------------------------
forest ----------------------------
trunk -----------------------------
ugly -------------------------------
woodcutter --------------------
axe --------------------------------
Chapter-10   मैं वृक्ष हूँ
Q-1

 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. वृक्ष क्या लेना चाहता है?
2. वृक्ष किस काम में दक्ष है?
3. वृक्ष के सामने कौन पंगु है ?
4. वसंत दरज़ी की तरह क्या करता है ?
5. हमें वृक्ष क्यों नहीं काटने चाहिए ?
Q-2

कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए।

1. हर प्रदूषण ---------------------
सीना फटने ------------------------
मैं सुरमई ---------------------------
मैं एक ----------------------------- ।
2. --------------- मेरी टहनियों पर
सिल जाता है ---------------------
 ---------------------- है जिंदगी
पूजो न पूजो -----------------------
 ---------------------- घनी छाया के
महादान में ------------------------
Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए। 

वृक्ष --------------------------------
दक्ष --------------------------------
प्रदूषण ----------------------------
सुरमई -----------------------------
दरज़ी -----------------------------
अनगिनत -------------------------
महादान --------------------------
मौसम ------------------------------
Q-4

वचन बदलिए।

साँस -------------------------------
टहनी -------------------------------
छड़ी ------------------------------
ध्वनि ------------------------------
पत्ती -------------------------------
झूला -------------------------------
Q-5

विलोम शब्दों से मिलान कीजिए

Q-6

चित्र में रंग भरिए।

Chapter-11   मूर्खा की सूची
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. बादशाह ने बीरबल को क्या कार्य सौंपा ?
2. बादशाह ने व्यापारी से क्या खरीदा ?
3. बीरबल ने मूखों की सूची में सबसे ऊपर किसका नाम लिखा ?
4. मूर्खा की सूची में अपना नाम देखकर बादशाह को कैसा लगा?
5. बादशाह ने व्यापारी को पेशगी क्यों दी थी?
6. बीरबल ने मूर्खा की सूची में अपना नाम भी लिखा था, क्यों?
Q-2

सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए। 

1. बादशाह अकबर ने बीरबल से -------------- की  सूची बनाने के लिए कहा। 
2. बादशाह ने व्यापारी को बेहिसाब रकम देकर सारे ------------ खरीद लिए।
3. मूर्खा की सूची में सबसे ऊपर ------------ का नाम था।
4. क्या यह ---------------- नहीं है?
5. बादशाह बीरबल की -------- और ----------- पर बहुत प्रसन्न हुए। 
Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

अनजान ---------------------------
बुद्धिमानी -------------------------
समय -------------------------------
विश्वास ----------------------------
बादशाह --------------------------
व्यापारी ----------------------------
मूर्ख --------------------------------
क्रोधित ----------------------------
शांत --------------------------------
रकम ------------------------------
Q-4

मिलान कीजिए और वाक्यों को लिखिए। 

Q-5

शब्द बनाइए और लिखिए

मूर्ख + ता = -----------------------
अधिक + ता = -------------------
प्रसन्न + ता = ---------------------
सुंदर + ता = ----------------------
सजग + ता = ---------------------
Q-6

चित्र का वर्णन करते हुए चार-पाँच वाक्य लिखिए।

Chapter-12   व्याकरण
Q-1

संज्ञा की परिभाषा लिखिए

 --------------------------------------------------- ---------------------------------------------------
Q-2

प्रत्येक के चार-चार उदाहरण दीजिए

व्यक्तियों के नाम ----------------------------- -------------------------------------------------- -------------------------------------------------- --------------------------------------------------
स्थानों के नाम ---------------------------------- --------------------------------------------------- --------------------------------------------------- --------------------------------------------------
वस्तुओं के नाम -------------------------------- --------------------------------------------------- --------------------------------------------------- ---------------------------------------------------
भावों के नाम ----------------------------------- --------------------------------------------------- --------------------------------------------------- --------------------------------------------------
प्राणियों के नाम -------------------------------- --------------------------------------------------- --------------------------------------------------- --------------------------------------------------
Q-3

चित्र को देखिए तथा कोई दस संज्ञा शब्द लिखिए।

Chapter-13   विशेषण
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

1. विशेषण किसे कहते हैं? उदाहरण दीजिए।
2. विशेष्य क्या है? उदाहरण दीजिए। 
Q-2

चित्र देखकर विशेषण और विशेष्य लिखिए।

Chapter-16   रचनात्मक क्रियाकलाप
Q-1

1.यहाँ बने भारत के राष्ट्रीय झंडे में रंग भरिए और प्रत्येक रंग का अर्थ भी लिखिए। 

 --------------------------------------------------- -----------------------------------------------

2. अपने देश भारत के बारे में बताते हुए कुछ वाक्य हिंदी में लिखिए।  ------------------------------------------ ----------------------------------------