Question bank

Chapter-1   हमारी भाषा
Q-1 सही और गलत
(क) तोता ‘काँव-काँव' करता है।
(ख) मुर्गा ‘म्याऊँ-म्याऊँ' करता है।
(ग) व्याकरण शुद्ध व अशुद्ध का ज्ञान कराता है।
(घ) पत्र लिखना भाषा का लिखित रूप है।
Multiple Choice Questions
Q-1 विचारों को व्यक्त करने का माध्यम है—

(i)

भाषा

(ii)

व्यवहार

(iii)

व्याकरण
Q-2 हमारी राजभाषा है—

(i)

अंग्रेजी

(ii)

उर्दू

(iii)

हिंदी
Q-3 मौखिक भाषा में हम विचारों को प्रकट करते हैं—

(i)

लिखकर

(ii)

सोचकर

(iii)

बोलकर
Q-4 भाषा का कार्य नहीं है—

(i)

गाना

(ii)

सोचना

(iii)

खाना
Chapter-2   वर्ण और वर्णमाला
Multiple Choice Questions
Q-1 भाषा की सबसे छोटी इकाई है—

(i)

वर्ण

(ii)

वर्णमाला

(iii)

बोली

(iv)

fलपि
Q-2 िंहदी वर्णमाला में स्वर होते हैं—

(i)

13

(ii)

11

(iii)

33

(iv)

4
Q-3 आगत वर्ण है—

(i)

(ii)

(iii)

(iv)

Chapter-3   मात्राएँ
Multiple Choice Questions
Q-1 किस स्वर की मात्रा नहीं होती है—

(i)

(ii)

(iii)

अं

(iv)

Q-2 वह शब्द चुनिए जिसमें अनुस्वार का प्रयोग किया गया है—

(i)

दाँत

(ii)

प्रात:

(iii)

बंदर

(iv)

माँ
Q-3 ‘ऐ' की मात्रा है—

(i)

ि

(ii)

(iii)

(iv)

Chapter-4   शब्द रचना
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘कि + सा + न’ वर्णों से __________ शब्द बनता है।

(i)

किसन

(ii)

कीसान

(iii)

किसान

(iv)

कसान
Q-2 ‘नौकर' शब्द में वर्ण जुड़े हैं—

(i)

नो + क + र

(ii)

नौ + क + र

(iii)

नौक + र

(iv)

न + औ + क + र
Q-3 ‘त् + इ + त् + अ + ल् + ई' वर्णों से मिलकर ________ शब्द बनता है।

(i)

तितली

(ii)

तीतली

(iii)

तिल्ली

(iv)

तितिली
Q-4 ‘व्â + अ + ब् + ऊ + त् + अ + र् + अ' वर्णों से मिलकर _____ शब्द बनता है।

(i)

कुबूतर

(ii)

कबूतर

(iii)

कबतर

(iv)

कबुतर
Chapter-5   संज्ञा (नाम)
Multiple Choice Questions
Q-1 संज्ञा _____ कहलाता है—

(i)

दिनों के नाम

(ii)

पक्षियों के नाम

(iii)

ये सभी

(iv)

व्यक्तियों के नाम
Q-2 निम्नलिखित शब्दों में संज्ञा शब्द हैं—

(i)

लड़का

(ii)

गुलाब

(iii)

ये सभी

(iv)

मोर
Chapter-6   लिंग (नर तथा मादा)
Multiple Choice Questions
Q-1 लिंग कितने प्रकार के होते हैं?

(i)

तीन

(ii)

दो

(iii)

एक

(iv)

चार
Q-2 पुल्लिंग शब्द चुनिए—

(i)

मामी

(ii)

अध्यापिका

(iii)

अमित

(iv)

चिड़िया
Q-3 स्त्रीलिंग शब्द चुनिए—

(i)

दादा जी

(ii)

मोर

(iii)

मुर्गी

(iv)

पुरुष
Q-4 चाचा शब्द का स्त्रीलिंग शब्द है—

(i)

चीची

(ii)

चाचू

(iii)

चाची

(iv)

चीचा
Chapter-7   वचन (एक अथवा अनेक)
Multiple Choice Questions
Q-1 वचन कितने प्रकार के होते हैं?

(i)

एक

(ii)

दो

(iii)

चार

(iv)

पाँच
Q-2 ‘छाता' शब्द का बहुवचन होता है—

(i)

छातें

(ii)

छाताओं

(iii)

छाते

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-3 ‘गुडियाँ' शब्द का एकवचन होता है—

(i)

गुडियों

(ii)

गुडिये

(iii)

गुडिया

(iv)

गुड्डे
Chapter-8   सर्वनाम
Q-1 रिक्त स्थान
(क) ________ भाई डॉक्टर है।
(ख) ______ नाम क्या है?
(ग) ________ कल मेला देखने गए थे।
(घ) _________ कल दिल्ली जाऊँगा I
Multiple Choice Questions
Q-1 अपने लिए किस सर्वनाम का प्रयोग करते हैं—

(i)

आप

(ii)

मैं

(iii)

तुम

(iv)

वह
Q-2 निम्नलिखित में सर्वनाम शब्द है—

(i)

राधा

(ii)

गुलाब

(iii)

हमें

(iv)

जूते
Chapter-9   विशेषण
Multiple Choice Questions
Q-1 विशेषता बताने वाले शब्द को कहते हैं—

(i)

संज्ञा

(ii)

सर्वनाम

(iii)

विशेष्य

(iv)

विशेषण
Q-2 निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण नहीं है?

(i)

मीठा

(ii)

काला

(iii)

कोयल

(iv)

लाल
Q-3 जिस शब्द की विशेषता बताई जाए, उसे कहते हैं—

(i)

विशेषण

(ii)

विशेष्य

(iii)

सर्वनाम

(iv)

संज्ञा
Chapter-10   क्रिया
Q-1 रिक्त स्थान
कोयल _________ है।
मोर _______ है।
कुत्ता ________ है।
फूल ________ है।
मच्छर _________ है।
Multiple Choice Questions
Q-1 काम का करना या होना _________ कहलाता है।

(i)

संज्ञा

(ii)

सर्वनाम

(iii)

क्रिया

(iv)

विशेषण
Q-2 कौन-सा शब्द क्रिया नहीं है?

(i)

हँसना

(ii)

खाना

(iii)

शेरनी

(iv)

पीना
Q-3 ‘शेर दहाड़ता है'— वाक्य में कौन-सा शब्द क्रिया शब्द है?

(i)

शेर

(ii)

दहाड़ता

(iii)

इनमें से कोई नहीं

(iv)

है
Chapter-11   पर्यायवाची शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 समान अर्थ वाले शब्दों को _________ शब्द कहते हैं।

(i)

विलोम

(ii)

संज्ञा

(iii)

पर्यायवाची

(iv)

सर्वनाम
Q-2 आकाश का पर्यायवाची शब्द है—

(i)

भू

(ii)

विटप

(iii)

नभ

(iv)

पंकज
Q-3 धरती का पर्यायवाची शब्द नहीं है—

(i)

पृथ्वी

(ii)

भू

(iii)

प्रभाकर

(iv)

धरा
Chapter-12   विलोम शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘अमीर' का विलोम शब्द है ___

(i)

राजा

(ii)

पराया

(iii)

गरीब

(iv)

बूढ़ा
Q-2 ‘अंदर' का विलोम शब्द है—

(i)

ऊपर

(ii)

बाहर

(iii)

पीछे

(iv)

नीचे
Q-3 ‘एक' का विलोम शब्द है—

(i)

अनेक

(ii)

तीन

(iii)

चार

(iv)

दो