Question bank

Chapter-16   सर्वनाम
Q-1 रिक्त स्थान
(क) लगता है दूध में ___________ गिर गया है।
(ख) आप __________ कहेंगे, ___________ होगा।
(ग) ________ भैया को बताया था I
(घ) __________ बच्चे बहुत अच्छे हैं, उनहें बुलाओ I
(ङ्) उसने __________ मुझसे यह बात कही थी।
Multiple Choice Questions
Q-1 सर्वनाम के कितने भेद होते हैं।

(i)

पाँच

(ii)

चार

(iii)

आठ

(iv)

छह
Q-2 जो सर्वनाम प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किये जाते हैं, उन्हें __________ सर्वनाम कहते हैं I

(i)

संबंधवाचक

(ii)

पुरुषवाचक

(iii)

प्रश्नवाचक

(iv)

निश्चयवाचक
Q-3 जो सर्वनाम शब्द पास या दूर की किसी निश्चित वस्तु अथवा व्यक्ति की ओर संकेत करता हैं—

(i)

पुरुषवाचक

(ii)

निश्चयवाचक

(iii)

अनिश्चयवाचक

(iv)

संबंधवाचक
Q-4 जो सर्वनाम सुनने वाले, बोलने वाले अथवा किसी अन्य का बोध कराता है, उसे __________ कहते हैं।

(i)

निश्चयवाचक

(ii)

संबंधवाचक

(iii)

पुरुषवाचक

(iv)

प्रश्नवाचक
Chapter-17   विशेषण
Multiple Choice Questions
Q-1 जो सर्वनाम प्रश्न पूछने के लिए प्रयोग किये जाते हैं, उन्हें __________ सर्वनाम कहते हैं।

(i)

संबंधवाचक

(ii)

पुरुष वाचक

(iii)

प्रश्नवाचक

(iv)

निश्चयवाचक
Q-2 संज्ञा अथवा सर्वनाम के गुण-दोष, संख्या, मात्रा आदि बताने वाले शब्दों को __________ कहते हैं।

(i)

गुणवाचक

(ii)

विशेषण

(iii)

क्रिया

(iv)

सर्वनाम
Q-3 जो विशेषण (सर्वनाम) शब्द संज्ञा से पहले आकर उसकी विशेषता बताते हैं, उन्हें _____________ विशेषण कहते हैं।

(i)

सार्वनामिक

(ii)

गुणवाचक

(iii)

संख्यावाचक

(iv)

परिमाणवाचक
Q-4 जिन विशेषण शब्दों से संज्ञा अथवा सर्वनाम के माप-तोल का ज्ञान होता है, उन्हें ____________ विशेषण कहते हैं।

(i)

संख्यावाचक

(ii)

भाववाचक

(iii)

मात्रावाचक

(iv)

परिमाणवाचक
Q-5 निम्नलिखित में विशेषण नहीं है—

(i)

अगला

(ii)

पिछला

(iii)

भीतर

(iv)

भीतरी
Chapter-18   क्रिया
Multiple Choice Questions
Q-1 रचना के आधार पर क्रिया के __________ भेद होते हैं।

(i)

दो

(ii)

चार

(iii)

पाँच

(iv)

छह
Q-2 द्विकर्मक क्रिया में ___________ कर्मों का प्रयोग होता है।

(i)

एक

(ii)

दो

(iii)

तीन

(iv)

चार
Q-3 जिस क्रिया में कर्म नहीं होता, उसे क्रिया __________ कहते हैं।

(i)

सकर्मक

(ii)

द्विकर्मक

(iii)

अकर्मक

(iv)

असामान्य
Q-4 संज्ञा, सर्वनाम एवं विशेषण आदि से बनने वाली क्रिया को ____________ क्रिया कहते हैं।

(i)

कृदंत

(ii)

नामधातु

(iii)

पूर्वकालिक

(iv)

प्रेरणार्थक
Chapter-19   काल तथा वाच्य
Multiple Choice Questions
Q-1 भूतकाल के ____________ भेद होते हैं।

(i)

दो

(ii)

चार

(iii)

पाँच

(iv)

छह
Q-2 ‘‘शायद आज वर्षा हो’’ वाक्य में काल का भेद है—

(i)

संभाव्य भविष्यत काल

(ii)

सामान्य वर्तमानकाल

(iii)

संदिग्ध वर्तमान काल

(iv)

सामान्य भविष्यत काल
Q-3 ‘‘बच्चा रोता है’’ का उदाहरण है—

(i)

कर्मवाच्य

(ii)

भाववाच्य

(iii)

कर्तृवाच्य

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-4 ‘‘नानी माँ से स्वेटर बुना जाता है’’ __________ का उदाहरण है।

(i)

कर्तृवाच्य

(ii)

कर्मवाच्य

(iii)

भाववाच्य

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Chapter-20   अविकारी शब्द
Q-1 रिक्त स्थान
(क) _____________ बोलो कोई सुन लेगा।
(ख) __________ पढ चुके, अब आराम करो।
(ग) हरियाली __________ फैली है।
(घ) सारी मिठाइयाँ __________ बिक गई।
Multiple Choice Questions
Q-1 अव्यय शब्द __________ प्रकार के होते हैं।

(i)

चार

(ii)

तीन

(iii)

दो

(iv)

पाँच
Q-2 जो शब्द क्रिया की विशेषता बताते हैं, उन्हें ___________ कहते हैं।

(i)

अव्यय

(ii)

क्रियाविशेषण

(iii)

विस्मयादि बोधक

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-3 जो शब्द क्रिया की मात्रा अथवा परिमाण को बताते हैं, उन्हें __________ कहते हैं।

(i)

कालवाचक क्रिया-विशेषण

(ii)

परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण

(iii)

रीतिवाचक क्रिया-विशेषण

(iv)

समुच्चयबोधक
Q-4 निम्नलिखित में समुच्चयबोधक नहीं है

(i)

कि

(ii)

और

(iii)

लेकिन

(iv)

उतन
Chapter-21   वाक्य विचार तथा पद-परिचय
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘‘शायद आज मामा जी आ जाएँ।’’ ____________ वाक्य है।

(i)

इच्छावाचक

(ii)

आज्ञावाचक

(iii)

संदेह वाचक

(iv)

विस्मयवाचक
Q-2 रचना के आधार पर वाक्य के _________ भेद होते हैं।

(i)

दो

(ii)

चार

(iii)

तीन

(iv)

पाँच
Q-3 ‘‘उसे खाना खिला दो’’ ___________ वाक्य है।

(i)

सरल

(ii)

संयुक्त

(iii)

मिश्रित

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-4 ‘‘जब वह आया तब मैं घर पर नहीं था।’’ ___________ वाक्य है।

(i)

सरल

(ii)

संयुक्त

(iii)

मिश्रित

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Chapter-22   अलंकार
Multiple Choice Questions
Q-1 अलंकार __________ प्रकार के होते हैं।

(i)

एक

(ii)

दो

(iii)

तीन

(iv)

चार
Q-2 जब एक ही वर्ण की बार-बार आवृत्ति हो तो वहाँ __________ अलंकार होता है।

(i)

यमक

(ii)

अनुप्रास

(iii)

श्लेष

(iv)

रूपक
Q-3 ‘‘रती-रती शोभा सब रती के शरीर की’’ में है ___________

(i)

उपमा

(ii)

यमक

(iii)

उत्प्रेक्षा

(iv)

अनुप्रास
Q-4 ‘‘मुख मयंक सम मंजु मनोहर’’ में ____________ अलंकार है।

(i)

यमक

(ii)

उपमा

(iii)

उत्प्रेक्षा

(iv)

अन्योक्ति
Chapter-23   विराम-चिह्न
Multiple Choice Questions
Q-1 विस्मय वाचक चिह्न है–

(i)

(ii)

!

(iii)

-

(iv)

?
Q-2 अल्पविराम चिह्न है–

(i)

:

(ii)

‘‘ ’’

(iii)

,

(iv)

?
Q-3 निर्देशक चिह्न है–

(i)

‘‘ ’’

(ii)

(iii)

,

(iv)

?
Q-4 लाघव चिह्न है–

(i)

्र

(ii)

(iii)

(iv)

,
Chapter-24   अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध स्वरूप
Multiple Choice Questions
Q-1 सही विकल्प पर (सही) का निशान लगाइए—

(i)

अविष्कार

(ii)

आविष्कार

(iii)

अवीष्कार

(iv)

आवीष्कार
Q-2 सही विकल्प पर (सही) का निशान लगाइए—

(i)

प्रतिक्षा

(ii)

पृतीक्षा

(iii)

प्रतीक्षा

(iv)

पिरतीक्षा
Q-3 सही विकल्प पर (सही) का निशान लगाइए—

(i)

बारात

(ii)

बरात

(iii)

वरात

(iv)

वारात
Q-4 सही विकल्प पर (सही) का निशान लगाइए—

(i)

सीधा-सादा

(ii)

सीधा-साधा

(iii)

सीदा-साधा

(iv)

सीदा-साधा
Chapter-25   मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ
Multiple Choice Questions
Q-1 कान भरना–

(i)

कान साफ करना

(ii)

हिम्मत करना

(iii)

चुगली करना

(iv)

खुशी मनाना
Q-2 आँख से गिरना–

(i)

सम्मान न रहना

(ii)

धोखा खाना

(iii)

धोखा देना

(iv)

इनमें से कोई नहीं।
Q-3 ईंट से ईंट बजाना–

(i)

नष्ट करना

(ii)

इमारत बनाना

(iii)

म़जदूरी करना

(iv)

ईंटे बनाना
Q-4 लाल-पीला होना–

(i)

क्रोध करना

(ii)

कपड़े रँगना

(iii)

खुश होना

(iv)

रंग लगाना