Question bank

Chapter-1   राष्ट्रभक्ति
Q-1 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो:
(क) सारे जग को पथ कौन दिखाता है?
(ख) आँचल किससे भीगा हुआ है?
(ग) सौ रोगों की एक दवा क्या है?
(घ) इस धरती पर क्या प्यारा है?
(ड़ ) हमारा नारा क्या है?
Multiple Choice Questions
Q-1 हमें किसने जन्म दिया है ?

(i)

आसमान ने

(ii)

भारत-भू ने

(iii)

हवा ने

(iv)

धूप ने
Q-2 हमारा चंचल मन क्या है ?

(i)

सपना

(ii)

आसमान

(iii)

बंजारा

(iv)

तिरंगा
Q-3 तिरंगा उछालकर किसने ललकारा है ?

(i)

कलयुग ने

(ii)

नवयुग ने

(iii)

मंगल ने

(iv)

आसमान ने
Q-4 हमारा सौभाग्य क्या है ?

(i)

भारत में जन्म लेना

(ii)

हवा खाना

(iii)

खुली धूप खाना

(iv)

नारे लगाना
Chapter-2   मेरे जेल के साथी जीव - जंतु
Q-1 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) जेल में नेहरू के साथ कौन-कौन से जंतु थे?
(ख) नेहरू ने ततैए को बाहर क्यों नहीं निकाला?
(ग) गिलहरियों के बच्चों को दूध पिघाने की समस्या कैसे दूर हुई?
(घ) मोटे बंदर ने क्या साहसिक कार्य किया?ं
(ड़) नेहरू को किस बात की खुशी हुई?
Q-2 शब्दो के अर्थ लिखकर वाक्य बनाइए
परिचित
इरादा
दुबकना
बहादुरी
Q-3 उल्टे अर्थ वाले (विलोम) शब्द लिखिए
दोस्त
अच्छी
पालतू
ऊपर
जीवन
पसंद
Multiple Choice Questions
Q-1 नेहरू जी को जेल में किसने काटा ?

(i)

साँप ने

(ii)

बिच्छू ने

(iii)

ततैया ने

(iv)

छिपकली ने
Q-2 नेहरू जी देहरादून जेल में कितने महीने रहे थे ?

(i)

दो महीने

(ii)

चौदह महीने

(iii)

पाँच महीने

(iv)

बारह महीने
Q-3 नेहरू जी किन्हें पसंद नहीं करते थे ?

(i)

चमगादड़ो को

(ii)

छिपकलियों को

(iii)

साँपो को

(iv)

बिच्छुओं का
Q-4 जेल अफसर का तबादला होने पर क्या छोड़ दिया ?

(i)

साँप

(ii)

बिच्छू

(iii)

कुतिया

(iv)

बंदर
Chapter-3   नटखट बीनू
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) बीनू माँ के साथ ______ के घर गया ।
(ii) वह नानी से बहुत _____ करता था।
(iii) सभी बच्चे बहुत _______ थे।
(iv) सारे बच्चे पसीने से ______ हो गए ।
(v) वह दूध पीने में___ कर रहा था।
Q-2 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) बीनू छुट्टियों में कहाँ गया?
(ख) बीनू को अपनी नानी कैसी लगती थी?
(ग) बच्चे ने बीनू से क्या बनने के लिए कहा।
(घ) बीनू की माँ उसके लिए क्या लाई?
(घ) बीनू नानी के आँचल में छुपकर क्यों रोने लगा था?
Multiple Choice Questions
Q-1 बीनू कैसा लड़का हैं ?

(i)

नटखट

(ii)

शांत

(iii)

बातूनी

(iv)

चालाक
Q-2 बीनू किसकी नकल कर रहा था ?

(i)

धनवान की

(ii)

शक्तिमान की

(iii)

हनुमान की

(iv)

पहलवान की
Q-3 बीनू क्यों रोने लगा ?

(i)

चोट के कारण

(ii)

डाट के कारण

(iii)

प्यार के कारण

(iv)

मार के कारण
Q-4 नानी ने बीनू को कैसे समझाया ?

(i)

प्यार से

(ii)

मार से

(iii)

दूर से

(iv)

जल्दी से
Chapter-4   कौए का आलस
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) _________ आलसी और कमज़ोर था।
(ii) वह एक पीपल के ____ पर जा बैठा।
(iii) उसी पेड़ पर एक ______ रहती थी।
(iv) उस दिन बड़े ज़ोर की ________ हुई।
( V ) गिलहरी __________उठाकर चल दी।
Q-2 सही या गलत :
(i) बच्चे कौवे को खाने के लिए रोटी देते थे।
(ii) लोगों को कौवे की कांव कांव बुरी लगती थी।
(iii) जंगल में जाकर कौवा बहुत खुश था।
(iv) गिलहरी ने उसे खेती करने को कहा।
(v) वह गिलहरी के साथ खेत पर जाता है।
Q-3 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) कौए का स्वभाव कैसा था?
(ख) कौआ जंगल में क्यों चला गया?
(ग) गिलहरी ने कौए से क्या करने को कहा?
(घ) कौए ने क्या-क्या काम किए?
(घ) कौए के अनाज का क्या हुआ?
Multiple Choice Questions
Q-1 कौआ भागकर कहाँ चला गया ?

(i)

खेत में

(ii)

जंगल में

(iii)

शहर में

(iv)

गाँव में
Q-2 कौआ ने सारी बातें किसे बताई ?

(i)

गिलहरी को

(ii)

दोस्तों को

(iii)

राजा को

(iv)

चोर को
Q-3 कौआ कैसा था ?

(i)

परिश्रमी

(ii)

चोर

(iii)

आलसी

(iv)

धनी
Q-4 गिलहरी कैसी थी ?

(i)

परिश्रमी

(ii)

झूठी

(iii)

चोर

(iv)

झगड़ाल
Chapter-5   मेरा बचपन
Q-1 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) बचपन में रोने और मचलने में आनंद क्यों आता है?
(ख) बचपन को मस्ती भरा जीवन क्यों माना जाता है?
(ग) बच्चा निर्भय क्यों रहता है?सही उत्तर चुनो
Q-2 इन प्रयोगों के अर्थ बताओः
(क) दूध के कुल्ले करना
(ख) सूना घर आबाद करना
(ग) अँगूठा चूसकर सुधा पीना
(घ) बड़े-बड़े मोती से आँसू
Multiple Choice Questions
Q-1 बार-बार मुझे किसकी याद आती हैं ?

(i)

बचपन की

(ii)

जीवन की

(iii)

खेलने की

(iv)

रोने की
Q-2 क्या नहीं भुलाया जा सकता हैं ?

(i)

बचपन का आनंद

(ii)

रोना

(iii)

हसना

(iv)

खेलना
Q-3 आँसू कैसे लगते थे ?

(i)

मोती से

(ii)

भाला से

(iii)

दूध से

(iv)

सूने से
Chapter-6   उजाले के बच्चे
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) शाम ढलने पर ______ बंद हुई।
(ii) जल्दी ही ________ घिर आया।
(iii) वह _______ को प्लास्टिक के डिब्बे में बंद करने लगी।
(iv) उसे सहेलियों को ______ जो दिखाना था।
(v) हम उनके ______ के कारण दुखी थे ।
Q-2 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) माही उदास क्यों थी?
(ख) माही ने आँगन की दीवार पर क्या देखा?
(ग) माही अचंभित क्यों हो गई?
(घ) माहीनेजुगनूओंकोडिब्बेमेंक्योंकैदकिया?
(घ) उसने जुगनूओं को क्या नाम दिया?
(च) जुगनू कैसा प्रकाश उत्पन्न करता है?
Multiple Choice Questions
Q-1 कौन उड़ रहे थे ?

(i)

जुगनू

(ii)

पक्षी

(iii)

माही

(iv)

पत्ते
Q-2 माही ने जुगनुओ को किसमे कैद किया ?

(i)

डिब्बे में

(ii)

कमरे में

(iii)

पिंजरे में

(iv)

जेल मे
Q-3 जुगनू किसने उड़ा दिया ?

(i)

मम्मी ने

(ii)

पापा ने

(iii)

माही ने

(iv)

सहेलियों ने
Q-4 कौन अचंभित था ?

(i)

माही

(ii)

मम्मी ने

(iii)

पापा ने

(iv)

जुगनू
Chapter-7   टिपटिपे का डर
Q-1 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) दादी माँ क्यों परेशान थीं?
(ख) उनका पोता किस लिए मचल रहा था।
(ग) बाघ क्यों भाग गया?
(घ) पंडित जी क्यों झुंझला उठे?
(घ) गाँव वाले क्या देखकर भौंचक्के रह गए?
Multiple Choice Questions
Q-1 बुढ़िया कहाँ रहती थी ?

(i)

झोपडी में

(ii)

घर में

(iii)

खेत में

(iv)

महल में
Q-2 दादी पोते को क्या सुनती थी ?

(i)

कहानी

(ii)

कविता

(iii)

लोरी

(iv)

कथा
Q-3 धोबी का क्या खो गया था ?

(i)

बेटा

(ii)

गधा

(iii)

कपड़े

(iv)

जूते
Q-4 धोबी किसको पकड़ लाया ?

(i)

गधे को

(ii)

बाघ को

(iii)

बुढ़िया को

(iv)

पंडित जी को
Chapter-8   मैं मिटटी हूँ
Q-1 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) अंकुरअपने कमरे में क्या कर रहा था?
(ख) अंकुर के सपने में कौन आया?
(ग) मिट्टी ने अपनी क्या उपयोग्यता बताई?
(घ) मिट्टी और कागज में क्या संबंध है?
Multiple Choice Questions
Q-1 कीचड़ किससे होते हैं ?

(i)

हवा से

(ii)

मिठाई से

(iii)

मिट्टी से

(iv)

दूध
Q-2 अंकुर मिटटी से क्या करता था ?

(i)

प्रेम

(ii)

घृणा

(iii)

दोस्ती

(iv)

लड़ाई
Q-3 अंकुर ने सपने की सारी बाते किसे बताई ?

(i)

माँ को

(ii)

पापा को

(iii)

भाई को

(iv)

अध्यापक को
Q-4 मिटटी में रोग के क्या होता हैं ?

(i)

कीटाणु

(ii)

दवाई

(iii)

बच्चे

(iv)

दोस्त
Chapter-9   अवंती
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) अवंती ______ का प्रिय मित्र था।
(ii) अवंती ने _____ की एक छोटी दूकान खोली।
(iii) सेठ को अवंती से ______ होने लगी।
(iv) मैंने तुम्हारी काफी _______ सुनी है ।
(v) अवंती ने सेठ का ______ भाँप लिया ।
Q-2 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) अवंती कैसा व्यक्ति था?
(ख) अवंती ने किस की दुकान खोली?
(ग) सेठ अवंती की दुकान पर क्यों आया?
(घ) सेठ ने किस रंग में कपड़ा रंगने को कहा?
(घ) अवंती ने कपडे़ को ताले में क्यों बंदकर दिया?
(च) सेठ दुकान से चुपचाप क्यों निकल गया?
Multiple Choice Questions
Q-1 सेठ अवंती से क्या करता था ?

(i)

प्रेम

(ii)

ईर्ष्या

(iii)

दोस्ती

(iv)

कपट
Q-2 अवंती ने कपडे कैसे रख दिए ?

(i)

संदूक में

(ii)

अलमारी में

(iii)

छत में

(iv)

घड़े मे
Q-3 अवंती ने सेठ को क्या भाँप लिया ?

(i)

मंसूमा

(ii)

खत

(iii)

घर

(iv)

सच
Q-4 सेठ अवंती को क्या करना चाहता था ?

(i)

खुश

(ii)

नाराज

(iii)

परेशान

(iv)

पुसस्कृत
Chapter-10   मैं जल हूँ
Q-1 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) मिताली ने किसके सुबकने की आवाज सुनी?
(ख) जल कहाँ-कहाँ मिलता है?
(ग) जल भाप कैसे बनता है?
(घ) वायु के साथ ऊपर जाने पर भाप का क्या हुआ?
(घ) आप पानी को व्यर्थ जाने से कैसे रोक सकते हैं?
Multiple Choice Questions
Q-1 मिताली कहाँ दाँत साफ कर रही थी ?

(i)

छत पर

(ii)

बाशवेशन पर

(iii)

रसाई में

(iv)

बाथरूम मे
Q-2 कौन सुबक रहा था ?

(i)

पानी

(ii)

नानी

(iii)

मम्मी

(iv)

मिताली
Q-3 यदि नाल ख़राब हो तो क्या करना चाइये ?

(i)

फेक देना चाइये

(ii)

ठीक करवाना चाइये

(iii)

धुलवाना चाइये

(iv)

नया खरीदना चाहिए
Q-4 मछलियाँ कहाँ रहते हैं ?

(i)

जल में

(ii)

घर में

(iii)

पेड़ पर

(iv)

वन में
Chapter-11   स्पूतनिक की उड़ान
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) बादलों का ______ काफी खराब था।
(ii) नन्हा स्पूतनिक अपनी _____ बरकरार रखे था।
(iii) स्पूतनिक के पास ______ था ।
(iv) उसने रूसी भैया को______ और__________ भैजनी शुरू कर दीं?
(v) अंतरिक्ष में इंसानों की_______ बस जाएँगी।
Q-2 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) आकाश की ओर कौन भागा जा रहा था?
(ख) बादलों को किस बात का आश्चर्य हुआ?
(ग) स्पूतनिक का क्या काम था?
(घ) स्पूतनिक क्या है, और उसे किसने बनाया?
(घ) पवन ने तारों के लिए क्या कहा?
Q-3 वाक्य किसने कहे?
(क) आकाश में तो खूब मौज़-मस्ती है, यहाँ कोई काम नहीं करता।
(ख) मैं कलपुज़ोर्ं से बना उपग्रह हूँ।
(ग) मेरा फोटो तो आएगा ही नहीं।
(घ) तुम तो बड़े कमाल की चीज़ हो।
Multiple Choice Questions
Q-1 स्पूतनिक को किसने भेजा था ?

(i)

रूस ने

(ii)

भारत ने

(iii)

अमेरिका ने

(iv)

जापान ने
Q-2 तुम बड़े चतुर हो यह किसने कहा ?

(i)

बादलों ने

(ii)

हवा ने

(iii)

तारों ने

(iv)

चाँद ने
Q-3 फोटो किसने खींची ?

(i)

स्पूतनिक ने

(ii)

बादलों ने

(iii)

हवा ने

(iv)

सूरज ने
Q-4 मनुष्य किसकी वास्तविकता जान लेगा ?

(i)

हवा की

(ii)

बादलों की

(iii)

मंगल की

(iv)

स्पूतनिक की
Chapter-12   फूलो की घाटी में
Q-1 निम्नलिखित पंक्तियों को पूरा कीजिए।
(i) देवलोक से ____ आतीं।
(ii) वहाँ देखने ____।
(iii) रंग-बिरंगे ______ खिले हैं।
(iv) महके _____ की क्यारी।
(v)_____________________ जब-जब,
Q-2 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) परियाँ कहाँ से और क्यों आती हैं?
(ख) घाटी में पवन कैसी बहती है?
(ग) घाटी में बुलबुल क्या करती है?
(घ) कविता में ‘बांसती’ का क्या अर्थ है?
(घ) हमें कैसी वाणी बोलनी चाहिए?
Multiple Choice Questions
Q-1 परियाँ कहाँ से आती हैं ?

(i)

गाँव से

(ii)

देवलोक से

(iii)

शहर से

(iv)

स्कूल से
Q-2 किसकी क्यारी महक रही है ?

(i)

माटी की

(ii)

फूलों की

(iii)

केसर की

(iv)

फलों की
Q-3 कलियों को कौन दुलार रहा है?

(i)

पवन

(ii)

फूल

(iii)

केसर

(iv)

बुलबुल
Q-4 गीत कौन सुनाता है ?

(i)

फूल

(ii)

बासंती

(iii)

बुलबुल

(iv)

मधु
Chapter-13   ईमानदार बालक
Q-1 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) बसंत क्या-क्या बेचता था?
(ख) वह राजकिशोर से पैसे क्यों नहीं लेता?
(ग) प्रताप कौन था?
(घ) बसंत राजकिशोर को पैसे वापस क्यों नहीं लौटा पाया?
(घ) बसंत और प्रताप कहाँ रहते हैं?
(च) राजकिशोर बसंत की मदद क्यों करना चाहता है?
Q-2 वाक्य किसने कहे?
(क) साहब, सवेरे से अब तक कुछ नहीं बिका।
(ख) मेरे घर किशनगंज आना, वहीं ले लूँगा।
(ग) पर हाँ, आपको क्या? आप तो गरीब मज़दूरों के सेवक हैं।
(घ) हम दोनों भाई भीखू अहीर के घर में रहते हैं।
Multiple Choice Questions
Q-1 बसंत कैसे कपड़े पहने हुए था ?

(i)

नए

(ii)

पुराने

(iii)

फ़टे

(iv)

मैले
Q-2 बसंत ने छन्नी किसको बेची?

(i)

प्रताप को

(ii)

राजकिशोर का

(iii)

कृष्णकुमार को

(iv)

भीखू का
Q-3 मज़दूरों का नेता कौन था ?

(i)

भीखू

(ii)

बसंत

(iii)

राजकिशोर

(iv)

प्रताप
Q-4 बसंत कैसा लड़का था ?

(i)

ईमानदार

(ii)

चोर

(iii)

साहसी

(iv)

अकेला
Chapter-14   एक नन्हा पत्र
Q-1 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) यह पत्र किसके लिए लिखा गया?
(ख) यह पत्र किसने लिखा?
(ग) यह पत्र क्यों लिखा गया?
(घ) क्या लिंकन ने उस लड़की की सलाह मानी?
(घ) समारो हमें लिंकन ने उस लड़की को क्या कहकर पुकारा?
Multiple Choice Questions
Q-1 लिंकन कहाँ के राष्ट्रपति बने ?

(i)

भारत के

(ii)

जापान के

(iii)

अमेरिका के

(iv)

रूस के
Q-2 नन्ही लड़की का क्या नाम था ?

(i)

लिंकन

(ii)

ग्रेस बेड़ल

(iii)

इंदिरा

(iv)

सोनिया
Q-3 नेहरू जी ने कौनसी जेल में पत्र लिखे थे ?

(i)

नैनी जेल

(ii)

मैनी जेल

(iii)

तिहाड़ जेल

(iv)

अलीगड़ जेल
Q-4 नन्ही लड़की की उम्र क्या थी ?

(i)

17 साल

(ii)

11 साल

(iii)

5 साल

(iv)

8 साल
Chapter-15   आम का पेड़
Q-1 सही या गलत :
(i) दादा जी उदास बैठे थे।
(ii) प्रतीक खेत पर अकेला गया।
(iii) सच में दादाजी प्रकृति प्रेमी थे।
Q-2 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) दादा जी ने प्रतीक को क्या करने का कहा?
(ख) प्रतीक के दादा जी आम के पेड़ को क्या मानते थे?
(ग) दादा जी को आम का पेड़ क्यों कटवाना पड़ा?
(घ) आम का पेड़ कट जाने पर दादा जी का क्या हुआ?
Multiple Choice Questions
Q-1 प्रतीक के दादा जी ने कौनसा पेड़ लगाया था ?

(i)

नीम का

(ii)

आम का

(iii)

अमरुद का

(iv)

जामुन का
Q-2 मम्मी ने दादा जी को किसके लिए मजबूर किया था ?

(i)

पेड़ काटने को

(ii)

घर छोड़ने को

(iii)

खाना खाने को

(iv)

कहानी सुनाने को
Q-3 प्रतीक के घर में कौन बीमार था?

(i)

पापा जी

(ii)

मम्मी जी

(iii)

दादा जी

(iv)

दोस्त
Q-4 दादा जी का स्वभाव कैसा था ?

(i)

एकांत प्रिय

(ii)

प्रकृति प्रेमी

(iii)

राष्ट्रभक्त

(iv)

झगड़ाल