Question bank

Chapter-1   विनती
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. बच्चे किससे वरदान माँग रहे हैं ?
2. बच्चे हमेशा किसका गुणगान करना चाहते हैं ?
3. इस कविता में वर्णित महापुरुषों के नाम बताइए।
4. इस संसार में युगों से किसकी मृदुतान गूँज रही है ?
Q-2

इन शब्दों से वाक्य बनाइए। 

दया - ------------------------------
सत्य - -----------------------------
वरदान - ---------------------------
गुणगान - --------------------------
युग - ------------------------------
मृदुतान - -------------------------
सेवा - ------------------------------
Q-3

प्रार्थना में आए महापुरुषों तथा संतों के नाम लिखिए।

महापुरुषों के नाम -----------------------------
संत-भक्तों के नाम ----------------------------
Q-4

कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए।

बनें शिवा. --------------------------
 -------------------------------- समान 
 -------------------------------------
 ------------------------------- मृदुतान
प्रभु --------------------------------- 
Q-5

इन शब्दों के हिंदी अर्थ लिखिए ।

God -------------------------------
truth ------------------------------
service --------------------------
always --------------------------
boon -----------------------------
kindness -----------------------
devotion ------------------------
world ----------------------------
Q-6

उदाहरण के अनुसार शब्द बनाइए और उनके अर्थ पढ़िए।

निष्ठा + वान - --------------------- 
रूप + वान - ----------------------
धन + वान - ----------------------
ज्ञान + वान - ---------------------
Q-7

विलोम शब्द लिखिए।

वरदान - --------------------------
दया - -----------------------------
अपना - ----------------------------
सत्य - ------------------------------
ज्ञानी - -----------------------------
बाहर - ----------------------------
Chapter-2   अभ्यास का चमत्कार
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

1. एकलव्य कहाँ रहता था ?
2. एकलव्य के पिता शिकार कैसे करते थे ?
3. एकलव्य गुलेल से क्या करता था ?
4. एकलव्य ने हस्तिनापुर में क्या देखा ?
5. गुरु द्रोणाचार्य कौन थे ?
6. अभ्यास से क्या निखरता है ?
Q-2

सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए। 

1. एकलव्य का जन्म एक ------------ जाति के परिवार में हुआ।
2. एकलव्य भी ------------- चलाना सीख गया।
3. परंतु उसे ---------- चलाना कौन सिखाए ?
4. वह एक -------------- नहीं था।
5. जल्दी ही उसने ----------- बनाना सीख लिया।
6. अभ्यास से -------------------- निखरती है।
Q-3

वाक्यांशों को जोड़कर वाक्य लिखिए।

Q-4

विलोम शब्दों से मिलान कीजिए।

Q-5

वचन बदलिए।

माता - -----------------------------
गुलेल - ----------------------------
कला - ----------------------------
जाति - -----------------------------
निशाना - --------------------------
परछाई - -------------------------
Q-6

इन शब्दों से वाक्य बनाइए। 

परिवार ----------------------------
चाकू -------------------------------
शिकार -----------------------------
चमत्कार ---------------------------
धनुर्धर -----------------------------
प्रतिभा -----------------------------
जंगल ------------------------------
Q-7

हिंदी अर्थ लिखिए।

jungle ---------------------------
knife ------------------------------
hunt -----------------------------
sling -----------------------------
easy -----------------------------
practice -------------------------
bow -----------------------------
hard work ---------------------
low -----------------------------
art --------------------------------
Chapter-3   बंदर और टोपी बेचनेवाला
Q-1

सही गलत लिखिए।

1. दोनों गाँवों के बीच तालाब था।
2. जंगल में बंदरों का बसेरा था।
3. टोपीवाला शहर जा रहा था।
4. टोपीवाला एक पेड़ के नीचे सो गया।
5. बंदरों ने उसकी टोपियाँ वापस नहीं लौटाई।
6. टोपीवाले को बंदरों पर गुस्सा आया।
Q-2

हिंदी में अर्थ लिखिए

village --------------------------
capseller ----------------------
cap ------------------------------
monkey -------------------------
tree ------------------------------
forest ---------------------------
bag ------------------------------
head -----------------------------
stone -----------------------------
ground -------------------------
Q-3

वचन बदलिए

बसेरा ------------------------------
टोपी ------------------------------
थैला -------------------------------
शाखा ------------------------------
चिड़िया ---------------------------
मुश्किल --------------------------
रात --------------------------------
रास्ता ------------------------------
Q-4

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. जंगल कहाँ था ?
2. टोपीवाला आराम करने के लिए कहाँ रुका ?
3. टोपीवाले का थैला खाली क्यों था ?
4. टोपियाँ कौन पहने हुए था ?
5. बंदरों ने टोपीवाले पर क्या फेंके ?
6. टोपीवाले ने अपने सिर से टोपी उतारकर कहाँ फेंकी ?
Q-5

सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए।

1. दो छोटे-छोटे ------------- थे।
2. उस जंगल में बहुत सारे ---------- रहते थे।
3. जब टोपीवाले की नींद खुली तो वह --------- उठा।
4. सभी बंदरों ने सिर पर ---------- पहनी हुई थीं।
5. टोपीवाले को बहुत ---------------- आया।
6. वह ---------- दूसरे गाँव की ओर चल पड़ा।
Q-6

इन शब्दों से वाक्य बनाइए

गाँव --------------------------------
जंगल ------------------------------
थैला -------------------------------
टोपीवाला -------------------------
गुस्सा ----------------------------
पेड़ ---------------------------------
सूझबूझ ---------------------------
जमीन -----------------------------
Q-7

उदाहरण के अनुसार शब्द बनाइए और पढ़िए।

टोप + ई = टोपी
जंगल + ई = ---------------------
गोल + ई = -----------------------
थैला + ई = -----------------------
नकल + ई = ----------------------
शहर  + ईयि = ------------------
असल + ई = ---------------------
लकड़ + ई = --------------------
Q-8

विलोम शब्द लिखिए

गुस्सा ------------------------------
जल्दी -----------------------------
गाँव -------------------------------
खुला ------------------------------
अपना -----------------------------
जमीन -----------------------------
मुश्किल --------------------------
दूर -------------------------------
भरा ------------------------------
नकल -----------------------------
Q-9

वाक्य में रंग भरिए।

Chapter-4   महात्मा
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. लोग महात्मा गांधी को प्यार से क्या कहते थे ?
2. महात्मा गांधी का पूरा नाम क्या था ?
3. उनका जन्म कब और कहाँ हुआ ?
4. महात्मा गांधी इंग्लैंड क्यों गए ?
5. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में क्या देखा ?
6. महात्मा गांधी का जीवन कैसा था ?
Q-2

सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए।

1. भारत -------------------- की जन्मभूमि है।
2. इनका पूरा नाम ---------- कर्मचंद गांधी था।
3. इनकी माता का नाम ------------------ था।
4. गांधी जी सदैव ------------------ बोलते थे।
5. वे अपने हाथों से --------------- कातते थे।
6. उनका जीवन बड़ा ही --------------- था।
Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

सत्य --------------------------------
अहिंसा ----------------------------
जीवन ------------------------------
प्रेम --------------------------------
महापुरुष -------------------------
राष्ट्रपिता --------------------------
दीवान -----------------------------
लोकप्रिय --------------------------
प्रांत --------------------------------
Q-4

मिलान कीजिए तथा वाक्य लिखिए। 

Q-5

अंग्रेज़ी अर्थ में लिखिए

महापुरुष --------------------------
प्यार -------------------------------
जन्मभूमि -------------------------
प्रांत --------------------------------
पिता ------------------------------
सरकार ----------------------------
सत्य --------------------------------
विरोध -----------------------------
चरखा -----------------------------
माता ------------------------------
अत्याचार -------------------------
अहिंसा ---------------------------
कुरीति ----------------------------
विचार ----------------------------
Q-6

वचन बदलिए

बात -------------------------------
चरखा -----------------------------
माता -------------------------------
रास्ता ------------------------------
हवा -------------------------------
हरकत ---------------------------
सरकार ---------------------------
कुरीति ----------------------------
Q-7

विलोम शब्दों से मिलाइए।

Q-8

इन महापुरुषों को पहचानकर इनके नाम लिखिए।

Chapter-5   आपसी
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. मधुमक्खी कहाँ से जा रही थी ?
2. पानी में गिरने के बाद मधुमक्खी उड़ क्यों नहीं पा रही थी ?
3. मधुमक्खी को डूबते हुए कौन देख रहा था ?
4. कबूतर ने मधुमक्खी के पास क्या गिराया ?
5. लड़के के हाथ में क्या था ?
6. मधुमक्खी ने कबूतर की जान कैसे बचाई ?
Q-2

सही शब्द से रिक्त स्थान भरिए।

1. --------------------- वह तालाब के पानी में गिर गई।
2. तालाब के पास पेड़ पर एक -------------- बैठा था।
3. थोड़ी देर में उसके ------------- सूख गए।
4. कुछ दिन बाद कबूतर पर एक -------------- आया।
5. कबूतर उस -------------- से अनजान था।
6. लड़के के हाथ से --------------- गिर पड़ी।
Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

मधुमक्खी --------------------------
तालाब -----------------------------
कबूतर ----------------------------
संकट ------------------------------
निशाना ----------------------------
अनजान --------------------------
गुलेल -----------------------------
चीख -------------------------------
मदद ------------------------------
Q-4

सत्य/असत्य किजिए।

1. कबूतर खतरे के बारे में जानता था। 
2. मधुमक्खी तालाब के ऊपर से उड़ रही थी।
3. मधुमक्खी उड़ नहीं पा रही थी।
4. मधुमक्खी ने लड़के को काट लिया।
5. कबूतर ने उसके पास एक टहनी गिरा दी।
6. मधुमक्खी ने कबूतर का धन्यवाद नहीं किया।
Q-5

हिंदी अर्थ लिखिए

bee -------------------------------
pond ----------------------------
leaf -------------------------------
water ----------------------------
eye -------------------------------
bay -------------------------------
beak -----------------------------
pigeon --------------------------
feather --------------------------
tree -------------------------------
sling -----------------------------
mark -----------------------------
help ------------------------------
death ----------------------------
Q-6

मिलान कीजिए और वाक्य लिखिए।

Q-7

वचन बदलिए

बात - -------------------------------
लड़का - --------------------------
खतरा - ---------------------------
मधुमक्खी - -----------------------
पत्ता - -----------------------------
डाली - ----------------------------
गुलेल - ---------------------------
तालाब - --------------------------
चीख - -----------------------------
चोंच - -----------------------------
Q-8

अंग्रेज़ी अर्थ लिखिए

पंख --------------------------------
मृत्यु -------------------------------
कबूतर ----------------------------
चोंच -------------------------------
गुलेल ------------------------------
टहनी ------------------------------
तालाब -----------------------------
मधुमक्खी -------------------------
मदद ------------------------------
पत्ती -------------------------------
Chapter-6   मछुआरे का इनाम
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

1. राजा को क्या खाने का शौक था ?
2. राजा को ताजा मछलियाँ क्यों नहीं मिल सकीं ?
3. मछुआरे ने घोषणा सुनने के बाद क्या किया ?
4. मंत्री ने मछुआरे के सामने क्या शर्त रखी ?
5. मछुआरे ने राजा से इनाम के रूप में क्या माँगा ?
6. मंत्री को कितने कोड़े लगाए गए ?
Q-2

सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए

1. एक ------------------------- था।
2. एक दिन सागर में ---------- तूफ़ान आया।
3. एक गरीब ---------- ने यह घोषणा सुनी।
4. --------- के पहरेदारों ने उसे फाटक पर रोक दिया।
5. मैं चाहता हूँ कि मेरी पीठ पर -------- कोड़े लगाए जाएँ।
6. उसके बाद राजा ने उस --------- मंत्री को जेल में डाल दिया।
Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

राजा ------------------------------
शौक -------------------------------
तूफ़ान ----------------------------
घोषणा ----------------------------
पहरेदार --------------------------
कोड़ा ------------------------------
बेईमान ---------------------------
भागीदार --------------------------
Q-4

सत्य/असत्य लिखिए

1. राजा को ताज़ा मछलियाँ खाने का शौक था।
2. सागर में भयंकर तूफ़ान आया था।
3. अमीर मछुआरे ने राजा के लिए सागर से मछलियाँ पकड़ीं।
4. पहरेदारों ने मछुआरे को महल के अंदर जाने दिया।
5. मंत्री को जेल में डाल दिया गया।
6. मंत्री को माफ कर दिया गया।
Q-5

उदाहरण के अनुसार दो-दो शब्द लिखिए।

न ------------------------ ------------------------
स्स ----------------------- -----------------------
त्त ------------------------ ------------------------
द्द -------------------------- ---------------------
म्म ----------------------- ------------------------
ल्ल -------------------------- -------------------
Q-6

मिलान कीजिए और वाक्य लिखिए

Q-7

वचन बदलिए

मछुआरा --------------------------
लाठी -----------------------------
रानी -------------------------------
मछली ----------------------------
फाटक ----------------------------
जेल ------------------------------
हिस्सा -----------------------------
बकरी -----------------------------
घोषणा ----------------------------
कोड़ा ----------------------------
राज -------------------------------
Q-8

विलोम शब्द लिखिए

पसंद -----------------------------
पास ------------------------------
राजा ------------------------------
दिन -------------------------------
इनाम -----------------------------
आधा ------------------------------
जवाब ----------------------------
बेईमान ----------------------------
प्रसन्न ------------------------------
निश्चय ------------------------------
Q-9

अंग्रेज़ी में लिखिए।

इनाम -----------------------------
गुस्सा -----------------------------
भयंकर ----------------------------
राजा -------------------------------
सागर ------------------------------
राजमहल -------------------------
पसंद ------------------------------
आदेश ----------------------------
नौकर -----------------------------
मछुआरा --------------------------
मछली ----------------------------
घोषणा ----------------------------
मंत्री -------------------------------
प्रसन्न ------------------------------
Chapter-7   जीवन का सच
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. भगवान विष्णु ने क्या निर्णय किया ?
2. गरुड़ कहाँ बैठा था ?
3. वह किसे देखने में खोया हुआ था ?
4. यमराज किसके देवता हैं ?
5. गरुड़ ने पक्षी को कहाँ छोड़ा ?
6. पक्षी की मौत कैसे हुई ?
Q-2

सत्य/असत्य किजिए

1. भगवान विष्णु गरुड़ के साथ कैलाश गए।
2. भगवान शिव के आवास का भव्य द्वार था।
3. पक्षी बहुत अधिक सुंदर नहीं था।
4. यमराज की दृष्टि में दया भाव था।
5. गरुड़ ने पक्षी पहाड़ की चोटी पर छोड़ा।
6. पक्षी की मौत साँप के काटने से हुई।
Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए

विष्णु ------------------------------
कैलाश ---------------------------
निरीक्षण --------------------------
सुंदरता ---------------------------
प्रणाम -----------------------------
दृष्टि -------------------------------
साँप -------------------------------
प्रणाम -----------------------------
मृत्यु ------------------------------
Q-4

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

सुंदर + ता - ----------------------
सघन + ता - ---------------------
सफल + ता - --------------------
प्रसन्न + ता - ---------------------
सम + ता - ------------------------
अंध + ता - -----------------------
Q-5

इन शब्दों का हिंदी अर्थ लिखिए

god ------------------------------
beauty --------------------------
mountain ----------------------
snake ---------------------------
quiet -----------------------------
rare ------------------------------
bird ------------------------------
gate -----------------------------
peak -----------------------------
kindness -----------------------
poisonous --------------------
far -------------------------------
Q-6

विलोम शब्द लिखिए

दिन -------------------------------
बाहर -----------------------------
जन्म -------------------------------
दुर्लभ ------------------------------
बल ---------------------------------
सुंदर -------------------------------
अपना -----------------------------
अनहोनी --------------------------
Q-7

इन शब्दों का अंग्रेज़ी अर्थ लिखिए।

पहाड़ -----------------------------
पक्षी ------------------------------
पंख --------------------------------
मौत -------------------------------
दृश्य -------------------------------
चोटी --------------------------------
मील ------------------------------
आवास ---------------------------
पहाड़ी ---------------------------
सुंदर -------------------------------
द्वार -------------------------------
जन्म -------------------------------
पेड़ --------------------------------
दुर्लभ ------------------------------
मुलाकात --------------------------
दोबारा ---------------------------
Chapter-8   चतुर रामनारायण
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

1. रामनारायण कौन था ? 
2. बद्रीनाथ कैसा व्यक्ति था ?
3. रामनारायण ने अपने परिवार की भलाई के लिए क्या करने की सोची?
4. झील के किनारे क्या था ?
5. भगवान शिव ने रामनारायण से क्या कहा ?
6. रामनारायण ने अपनी क्या इच्छा बताई ?
Q-2

मिलान कीजिए।

Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

परिवार ------------------------------
जायदाद --------------------------
अहंकार ----------------------------
भलाई -----------------------------
झील -------------------------------
मंदिर ------------------------------
भगवान ----------------------------
अदृश्य ----------------------------
पत्नी -------------------------------
Q-4

सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए।

1. किसी गाँव में दो ----------- परिवार रहते थे।
2. वह ईश्वर का सच्चा -------------------- था।
3. मैं --------- से भगवान की पूजा करता हूँ।
4. झील में अनेक -------------- खिले हुए थे।
5. एक ----------------- बीत गया।
6. यह कहकर भगवान -------------- हो गए।
Q-5

उदाहरण के अनुसार शब्द बनाइए

ब्राह्मण + ई - ----------------------
मामा + ई - -----------------------
चाचा + ई - -----------------------
घोड़ा + ई - -----------------------
नाना + ई - ------------------------
दादा + ई - -----------------------
हिरन + ई - -----------------------
गरीब + ई - -----------------------
नद + ई - ------------------------- 
Q-6

विलोम शब्द लिखिए।

वरदान ----------------------------
साधारण --------------------------
छोटा -------------------------------
कहना ----------------------------
ईमानदार ------------------------
खुश ------------------------------
अधिक ---------------------------
अपनी -----------------------------
खिलना ----------------------------
नाराज ---------------------------
सुख --------------------------------
इच्छा ------------------------------
चतुर ------------------------------
सुबह -----------------------------
दुखी -------------------------------
बुरा --------------------------------
Q-7

सही शब्द के सामने (√) का चिह्न लगाइए।

Chapter-9   भूमंडलीय उष्मण
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

1. आजकल किसकी चर्चा हो रही है ?
2. सबको किसने परेशान कर रखा है ?
3. भूमंडलीय उष्मण का क्या कारण है ?
4. हरित गृह प्रभाव क्या है ?
5. भूमंडलीय उष्मण से उत्पन्न खतरों का वर्णन कीजिए।
6. ओज़ोन को सुरक्षा कवच क्यों कहा जाता है ?
Q-2

विलोम शब्दों से मिलान कीजिए।

Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

संसार -----------------------------
तापमान ---------------------------
वायुमंडल -------------------------
बारिश -----------------------------
विश्व -------------------------------
हिम -------------------------------
संकट ------------------------------
Q-4

प्रत्येक संयुक्ताक्षर से बनने वाले दो-दो शब्द लिखिए।

भ्य ------------------------- ---------------------
च्च ------------------------- ----------------------
क्य ------------------------ ----------------------
ख्य ------------------------- ---------------------
स्त ------------------------- ----------------------
न्य -------------------------- ---------------------
न्न ---------------------------- --------------------
द्य ------------------------ -----------------------
Q-5

पढ़िए, समझिए और लिखिए

जल + वायु -----------------------
भू + मंडल ------------------------
सूखा + ग्रस्त ----------------------
दुकान + दार --------------------
ताप + मान ------------------------
वायु + मंडल --------------------
उप + योग -----------------------
फल + दार -----------------------
Q-6

हिंदी में अर्थ लिखिए।

Global warming -------------
Atmosphere ------------------
Sea -------------------------------
Useful ---------------------------
Ray -------------------------------
Rain ------------------------------
Temperature ------------------
World ----------------------------
Skin ------------------------------
Tree ------------------------------
Q-7

इस वाक्य में रंग भरिए

Chapter-10   आलसी टिड्‌डा
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

1. मौसम कैसा था ?
2. टिड्डा अपने किस काम में मस्त था ?
3. टिड्डे ने अपनी दोस्त चींटी से क्या कहा ?
4. चींटी किस मौसम के लिए भोजन एकत्तित कर रही थी ?
5. टिड्डे ने चींटी का दरवाज़ा क्यों खटखटाया ?
6. आज का बचाया कब काम आता है ?
Q-2

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

मौसम ------------------------------
धूप ---------------------------------
सुंदर ------------------------------
दोस्ती -----------------------------
बरसात ----------------------------
भोजन -----------------------------
बादल -----------------------------
समस्या ----------------------------
दरवाज़ा ---------------------------
लालची ----------------------------
Q-3

सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए। 

1. ------------------ का मौसम था।
2. खुली ------------ 'थी और मौसम साफ़ था।
3. तुम सब कितनी ----------- हो।
4. ------------ आता है, तुम पर।
5. मैं बहुत---------------------  हूँ।
6. अब ---- के मौसम में कहीं जाकर नाचो।
Q-4

हिंदी में अर्थ लिखिए।

sunlight ------------------------
grasshopper -----------------
rain -------------------------------
sky -------------------------------
ant -------------------------------
grain -----------------------------
cloud ---------------------------
friend ---------------------------
greedy --------------------------
song -----------------------------
Q-5

मिलान कीजिए और वाक्य लिखिए।

Q-6

सत्य/असत्य लिखिए।

1. तेज़ धूप खिली थी।
2. टिड्डा भजन गाने में मस्त था।
3. चीटियाँ खाने की सामग्री ले जा रही थीं।
4. टिड्डे ने चींटियों को लालची बताया।
5. गरमी के बाद सरदी का मौसम आया।
6. चींटी ने टिड्डे से भोजन माँगा।
Q-7

विलोम शब्द से मिलाइए।

Q-8

अंग्रेज़ी में अर्थ लिखिए।

दिन --------------------------------
मौसम -----------------------------
अनाज ----------------------------
चींटियाँ ----------------------------
काम -------------------------------
दरवाज़ा ---------------------------
गरमी ------------------------------
भोजन -----------------------------
गीत --------------------------------
वर्षा ------------------------------
समस्या ----------------------------
भूखा -------------------------------
Chapter-11   गांधी जी के तीन बंदर
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. बापू का पहला बंदर क्या कहता है ?
2. बापू का दूसरा बंदर क्या सीख देता है ?
3. तीसरा बंदर हमें क्या शिक्षा देता है ?
4. आपको किस बंदर की बात सबसे अच्छी लगी और क्यों ?
5. गांधीजी के बंदरों की शिक्षा को आप अपने जीवन में किस तरह ढालेंगे ?
Q-2

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

बंदर -------------------------------
कान -------------------------------
बुरी -------------------------------
बापू --------------------------------
पहला -----------------------------
आँख ------------------------------
गंदी -------------------------------
ध्यान ------------------------------
Q-3

कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए।

1. गांधी जी का पहला ------------------------
 ----------------------------------------------------- ध्यान से।
वह कहता है -----------------------------------
 ---------------------------------------- कान से।
2. नंबर तीन की -------------------------------
 ------------------------------------ मुख खोलो।
गंदी और ----------------------------------------
 ---------------------------------- कभी न बोलो।
3. क्या बतलाता है, ----------------------------
 ----------------------------------------- दो बंदर।
इन आँखों से -----------------------------------
 -------------------------------- आँख बंद कर।
Q-4

बापू के प्रत्येक बंदर द्वारा दी गई सीख लिखिए। 

पहला बंदर -------------------------------------
दूसरा बंदर -------------------------------------
तीसरा बंदर ------------------------------------
Chapter-12   व्याकरण-ज्ञान
Q-1

संज्ञा किसे कहते हैं?

Q-2

व्यक्तिवाचक संज्ञा पर गोला लगाइए। 

Q-3

जातिवाचक संज्ञा शब्दों पर गोला लगाइए। 

Q-4

भाववाचक संज्ञा शब्दों पर गोला लगाइए।

Q-5

उदाहरण के अनुसार वाक्य बनाइए। 

मदर टेरेसा - ------------------------------------
महिला - ----------------------------------------
उदारता - ---------------------------------------
बद्रीनाथ - ---------------------------------------
दादाजी - ---------------------------------------
बुढ़ापा - -----------------------------------------
कावेरी - -----------------------------------------
नदी - --------------------------------------------
पवित्रता - ---------------------------------------
Chapter-13   पर्यायवाची शब्द
Q-1

चित्रों की सहायता से दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए।

फूल (flower)
घर (house)
जल (water)
आँख (eye)
आग (fire)
कमल (lotus)
पर्वत (mountain)
वृक्ष (tree)
सर्प (snake)
Q-2

मिलान कीजिए।

Chapter-14   अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Q-1

मिलान कीजिए।

Q-2

चित्र देखकर उदाहरण के अनुसार नाम लिखिए।