Question bank

Chapter-1   अपनी बेटियों के लिए
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें:
प्रश्न, 1. आसमान में लाल गेंद की तरह लड़कता हुआ कौन प्रकट होता है?
प्रश्न 2. पेड़ झुनझुनों की तरह कब बजने लगते हैं?
प्रश्न 3. गैस के गुब्बारे किसने छोड़े थे?
प्रश्न 4. आसमान में चांद की क्या स्थिति है?
प्रश्न 5. बच्ची ने थपकियां देकर किसे सुलाया था?
प्रश्न 6. जरतारी टोपी में क्या तात्पर्य है?
प्रश्न 7. किसकी चूनर उड़ने की बात कही गई है?
Q-2 वचन बदलिए:
बेटी-
गुब्बारा-
गेंद-
गुड़िया-
टोपी-
Q-3 निम्नलिखित शब्दों से प्रत्यय अलग करके लिखिए:
सोकर
गिनती
सोया
ओढ़नी
पुजारी
Q-4 निम्नलिखित शब्दों से विशेषण बनाइए:
चमक
मानव
घर
मिठास
Chapter-2   अन्याय का विरोध
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. जूलिया किसकी गवर्नेस थी ?
प्रश्न 2. जूलिया की तनख्वाह कितनी थी?
प्रश्न 3. जूलिया ने कितने दिन काम किया था?
प्रश्न 4. उसने क्या-क्या नुकसान किए थे?
प्रश्न 5. लेखक (जूलिया के मालिक) ने उसे कितने रूबल दिए?
Q-2 वचन बदलिए:
महीना
छुट्टी
चेहरा
बोली
आँख
Q-3 लिग बदलिए:
भाई
नौकर
बच्चा
मालिक
माँ
Q-4 निम्नलिखित शब्दों के विपरीतार्थक लिखिए:
न्याय
कमजोर
धीमा
भला
चुप
Multiple Choice Questions
Q-1 इस कहानी के लेखक कौन है?

(i)

प्रेमचंद

(ii)

अंतोन चेखोव

(iii)

मोहन राकेश

(iv)

जैनेंद्र जैन
Q-2 जूलिया का मासिक वेतन क्या था?

(i)

चालीस रूबल

(ii)

बीस रूबल

(iii)

तीस रूबल

(iv)

पंद्रह रूबल
Q-3 लेखक अंत में जूलिया को कितने रूबल देता है?

(i)

साठ

(ii)

नब्बे

(iii)

सत्तर

(iv)

अस्सी
Chapter-3   कहानी ' मुर्ख - दिवस ' की
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में कीजिये
प्रश्न 1. मूर्ख दिवस सबसे पहले कहाँ मनाया गया?
प्रश्न 2. फ्रांस में 'सभा' में सर्वाधिक मूर्खतापूर्ण हरकतें करने वाले को कौन-सी उपाधि दी जाती थी?
प्रश्न 3. सभा की समाप्ति पर कौन-सा सम्मेलन होता था?
प्रश्न 4. लंदन में किस दिनांक को पहला अप्रैल-फूल मनाया गया?
प्रश्न 5. किस रंग के गधों के स्नान की बात कार्ड में लिखी थी ?
Q-2 निम्नलिखित के विलोम शब्द लिखिए:
सम्मान
देवता
अधिक
चतुर
जाना
Q-3 निम्नलिखित के तीन-तीन पर्यायवाची शब्द लिखिए:
पोशाक
आदमी
रात
फूल
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘मूर्ख-दिवस’ कब मनाया जाता है?

(i)

एक अप्रैल

(ii)

दो अप्रैल

(iii)

एक जनवरी

(iv)

आठ अगस्त
Q-2 ‘मूर्ख-दिवस’ को मनाने का उद्देश्य क्या है?

(i)

ज्ञानार्जन

(ii)

प्रचार

(iii)

मनोरंजन

(iv)

भाईचारा
Q-3 रात में लोग ----------------- करते हैं। इस पंक्ति को पूरा कीजिए।

(i)

शोर

(ii)

पूजा-पाठ

(iii)

सैर

(iv)

पार्टी
Q-4 सबसे बड़ी मूर्खतापूर्ण हरकत करने वाले को कौन-सी उपाधि दी जाती थी?

(i)

मॉस्टर ऑफ फूल

(ii)

मॉस्टर ऑफ मनोरंजन

(iii)

मॉस्टर ऑफ पॉलिटीकल

(iv)

मॉस्टर ऑफ इंटेलीजेंट
Chapter-4   अनुशासन
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें:
प्रश्न 1. अनुशासन से क्या तात्पर्य है?
प्रश्न 2. वचन की गति से आप क्या समझते हैं?
प्रश्न 3. सच्चा अनुशासन किसका दूसरा नाम है?
प्रश्न 4. नीतिशास्त्र हमें क्या सिखाता है?
प्रश्न 5. लीला नायक श्रीकृष्ण किससे भिन्न थे?
प्रश्न 6. हमें कुमार्ग की ओर कौन अग्रसर करता है?
प्रश्न 7. मनुष्य को पश्चाताप का वंश कब लगता है?
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के संधि-विच्छेद कीजिए
परमावश्यक
अनेकानेक
उन्नायक
निर्विकार
Q-3 वचन बदलिए:
वृत्ति
गति
वाणी
नीति
परिभाषा
Multiple Choice Questions
Q-1 किसी देश के निवासियों का जीवन कैसा होना चाहिए?

(i)

आलस्य से परिपूर्ण

(ii)

निर्मल व पवित्र

(iii)

भ्रष्टाचार में लिप्त

(iv)

कठोर
Q-2 इस निबंध के लेखक कौन हैं?

(i)

रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(ii)

नागार्जुन

(iii)

सदगुरु शरण अवस्थी

(iv)

राजेंद्र यादव
Q-3 भारतीय संस्कृति का उनमें ----------- है। पंक्ति को पूरा कीजिए।

(i)

सम्मान

(ii)

वर्णन

(iii)

असम्मान

(iv)

मूल्य
Q-4 अपनी समस्त वृत्तियों को जागरूक बुद्धि के अधीन रखने का नाम क्या है?

(i)

जीवन

(ii)

अनुशासन

(iii)

मूर्खता

(iv)

नियंत्रण
Chapter-5   कोटर और कुटीर
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. चातक कहाँ रहता था?
प्रश्न 2. चातक-पुत्र व्रत क्यों तोड़ना चाहता था?
प्रश्न 3. चातक पुत्र प्यास से व्याकुल होकर कहाँ जाना चाहता था?
प्रश्न 4. चातक देवताओं के अभिशाप से क्यों डरता था?
प्रश्न 5. आदमी ने कृषि की रक्षा के लिए कौन से उपाय किए?
प्रश्न 6. बुद्धन को किस रोग ने अपंग बना दिया था?
प्रश्न 7. बुधन का एकमात्र सहारा कौन था?
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के संधि-विच्छेद कीजिए:
घनश्याम
निर्जल
प्रतीक्षा
आनंदातिरेक
Q-3 वचन बदलिए:
बेटा
मेघ
लड़का
रोटी
Q-4 निम्नलिखित के विपरीतार्थक लिखिए:
नीरस
असत्य
गरमी
जल
नासमझ
आसान
Multiple Choice Questions
Q-1 छोटे से कोटर के भीतर कौन-सा पक्षी बैठा था?

(i)

तोता

(ii)

चातक

(iii)

कठफोड़वा

(iv)

उल्लू
Q-2 2- -------------- के मारे चोंच तक प्राण आ गए हैं। पंक्ति को पूरा कीजिए।

(i)

भूख

(ii)

गरमी

(iii)

प्यास

(iv)

ठंड
Q-3 बुद्धन का घर कैसा था?

(i)

लकड़ी का

(ii)

खपरैल का

(iii)

मिट्टी का

(iv)

पक्की ईटों का
Q-4 फ्बेटा, अधीर न हो। किसने कहा?

(i)

चातक-पिता

(ii)

चातक-पुत्र

(iii)

बुद्धन

(iv)

लेखक
Chapter-6   रसधारा
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. मीरा को कौन-सा धन मिल गया है?
प्रश्न 2. मीरा के प्रभु का नाम क्या है?
प्रश्न 3. कृष्ण चार पहर तक कहाँ भटकते हैं?
प्रश्न 4. कृष्ण कौन से वन में जाते हैं?
प्रश्न 5. कौआ कृष्ण के हाथ से क्या छीन लेता है?
Q-2 दिए गए पदों में से कुछ शब्द यहाँ दिए गए हैं, इनके हिंदी के प्रचलित रूप लिखिए:
गैया
खरचै
अँगना
हरष
Q-3 निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखिए
कोटी
पैंजनि
खोवायो
Multiple Choice Questions
Q-1 अंतिम पद के रचयिता कौन हैं?

(i)

रसखान

(ii)

कबीर

(iii)

मीराबाई

(iv)

सूरदास
Q-2 बालक कृष्ण किससे शिकायत करते हैं?

(i)

बलराम

(ii)

नंद

(iii)

माता यशोदा

(iv)

ग्वाल बाल
Q-3 मैया मोरी मैं नहिं ------------------ खायो।

(i)

भोजन

(ii)

माखन

(iii)

फल

(iv)

दही
Q-4 बालक श्रीकृष्ण घर लौटकर कब आते हैं?

(i)

सुबह

(ii)

शाम

(iii)

दोपहर

(iv)

रात
Chapter-7   बराक ओबामा चुनाव के मैदान में
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें
प्रश्न 1. ओबामा की आयु क्या है?
प्रश्न 2. उनके प्रतिद्वंद्वी कौन थे?
प्रश्न 3. ओबामा किस पार्टी के उम्मीदवार थे?
प्रश्न 5. जॉन मैक्केन कितनी बार चुनाव लड़ चुके हैं?
प्रश्न 4. मतदान के दिन कितने लोगों ने मतदान किया था?
प्रश्न 6. ओबामा ने राष्ट्रपति पद की शपथ कब ली ?
प्रश्न 7. ओबामा किस पार्टी के सीनेटर थे?
प्रश्न 8. ओबामा के व्यक्तित्व की कोई दो विशेषताएँ बताइए।
Q-2 निम्नलिखित के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए:
सूरज
चंद्रमा
पक्षी
कमल
हरि
Multiple Choice Questions
Q-1 किस व्यक्ति का राष्ट्रपति बनना जातीय भेदभाव की दीवार का भरभरा कर ढह जाना है?

(i)

जॉर्ज बुश

(ii)

बराक ओबामा

(iii)

अब्राहम लिंकन

(iv)

जार्ज वाशिंगटन
Q-2 बराक ओबामा अमेरिका के कौन-से राष्ट्रपति हैं?

(i)

15 वें

(ii)

12 वें

(iii)

44 वें

(iv)

11 वें
Q-3 वह रात एक कठोर -------------- सिद्ध हुई।

(i)

धक्का

(ii)

झटका

(iii)

दिल

(iv)

सजा
Q-4 बराक ओबामा के पिता का संबंध किससे है?

(i)

भारतीय

(ii)

अश्वेत कीनियाई

(iii)

अमेरिकन

(iv)

फ्रांसीसी
Chapter-8   न्याय
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में में
प्रश्न 1. पूर्णिमा को क्या होता था?
प्रश्न 2 रानी कहाँ स्नान करना चाहती थी?
3. किसके घर जला दिए गए थे?
प्रश्न 4 रानी को किसने दिया था?
Q-2 Answer the following questions.
(क) राजा ने रानी को दंड दिया परंतु रानी रोई नहीं
(ख) आह बड़ी शीत है यहाँ
(ग) अरे तुमने आग नहीं जलाई
(घ) तुम वहाँ कहाँ जा रही हो
(ङ) नहीं वह नहीं जाएगी
Multiple Choice Questions
Q-1 काशी की महारानी का नाम क्या था?

(i)

चंपा

(ii)

चपला

(iii)

करुणा

(iv)

सुनीति
Q-2 काशीराज के महल के अंतःपुर में किस विषय पर बातचीत हो रही थी?

(i)

माघ पूर्णिमा

(ii)

दशहरा

(iii)

रामनवमी

(iv)

दीपावली
Q-3 फ्महाराज! यह महारानी की मर्यादा का प्रश्न है। उपरोक्त शब्द किसने कहे?

(i)

बुढ़िया

(ii)

मंत्री

(iii)

चंपा

(iv)

द्वारपाल
Q-4 महल के अंतःपुर में माघ पूर्णिमा के पर्व पर कहाँ स्नान करने की बात हो रही थी?

(i)

गंगा

(ii)

यमुना

(iii)

कावेरी

(iv)

गोदावरी
Chapter-9   छोटा जादूगर
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. छोटे लड़के का नाम क्या था?
प्रश्न 2. लेखक छोटे जादूगर से कहाँ मिला था ?
प्रश्न 3. लड़के ने कितने निशाने ठीक लगाए थे?
प्रश्न 4. लड़के के पिता कहाँ थे?
प्रश्न 5. लड़का अपनी आजीविका कैसे कमाता था?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दें:
प्रश्न 1. कार्निवल में लेखक के साथ क्या घटना घटी ?
प्रश्न 2. लड़का जादू का खेल क्यों दिखाता था?
Q-3 नीचे दिए गए शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए:
बच्चा
पशु
प्रिय
पंकज
पानी
Multiple Choice Questions
Q-1 इस कहानी के लेखक कौन हैं?

(i)

जयशंकर प्रसाद

(ii)

मुंशी प्रेमचंद्र

(iii)

यशपाल

(iv)

जैनेंद्र जैन
Q-2 लड़का चुपचाप किसे देख रहा था?

(i)

दुकानदारों को

(ii)

आने-जाने वालों को

(iii)

शरबत पीने वालों को

(iv)

भिखारियों को
Q-3 फ्मेरी घड़ी समीप है। इस पंक्ति को किसने कहा?

(i)

छोटा जादूगर

(ii)

लेखक

(iii)

दुकानदार

(iv)

छोटे जागूदर की माता
Q-4 हँसी और विनोद का कलनाद कहाँ गूँज रहा था?

(i)

लेखक के घर में

(ii)

शहर में

(iii)

कार्निवल मैदान में

(iv)

बाजार में
Chapter-10   नीलकंठ
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. लेखिका ने बड़े मियाँ से कितने पक्षी शावक खरीदे ?
प्रश्न 2. मोर के बच्चों को तीतर बताकर लेखिका का मजाक किसने उड़ाया ?
प्रश्न 3. चित्रा कौन थी?
प्रश्न 4. जीव-जंतुओं का सामान्य निवास क्या था ?
प्रश्न 5. लक्का किस जंतु का नाम था ?
प्रश्न 6. लेखिका ने कुब्जा नामक मोरनी को कब तथा कैसे खरीदा?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दें:
प्रश्न 1. लेखिका के हृदय में निहित पशु-प्रेम को पाठ से उदाहरण प्रस्तुत करते हुए वर्णित कीजिए।
प्रश्न 2. यह रेखाचित्र हमें क्या प्रेरणा प्रदान करता है?
प्रश्न 3. नीलकंठ नामक मोर की विशेषताएँ बताइए?
Q-3 निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलिए:
चिड़िया
बच्चा
पिंजड़ा
खुशी
जाली
रागिनी
Q-4 निम्नलिखित के लिंग बदलिए:
मोर
लेखिका
आदमी
कबूतर
हिरण
चाचा
Multiple Choice Questions
Q-1 इस कहानी की लेखिका कौन है?

(i)

शिवानी

(ii)

शिवरानी

(iii)

महादेवी वर्मा

(iv)

रीना मुढ़ाल
Q-2 शंकरगढ़ से चिड़ीमार किस पक्षी के बच्चे पकड़ कर लाया था?

(i)

मोर

(ii)

कबूतर

(iii)

चिड़िया

(iv)

तोता
Q-3 नीलकंठ की मृत्यु पर सबसे अधिक दुःख किसने प्रकट किया?

(i)

लेखिका

(ii)

राधा

(iii)

खरगोश

(iv)

कुब्जा
Q-4 फ्मोर के पंजों से दवा बनती है।य् यह कथन किसने कहा?

(i)

लेखिका

(ii)

चिड़ीमार

(iii)

बड़े मियाँ

(iv)

चिकित्सक
Chapter-11   अपमान के लिए क्षमा
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें:
प्रश्न 1. गांधीजी के किस गुण ने उन्हें मानव से महामानव बनाया?
प्रश्न 2. 'नवजीवन' नामक समाचारपत्र कहाँ से प्रकाशित होता था?
प्रश्न 3. गांधीजी मुंबई में कहाँ ठहरे ?
प्रश्न 4. गांधीजी ने इंग्लैंड के लोगों में कौन-सा गुण बताया?
प्रश्न 5. स्वामी आनंद ने रसोइए को तमाचा क्यों मारा?
प्रश्न 6. गांधीजी ने स्वामी को क्या आदेश दिया?
प्रश्न 7. गांधीजी के आदेश पर स्वामीजी को आश्चर्य क्यों हुआ?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दें:
प्रश्न 1. इस संस्मरण में गाँधीजी के किस सिद्धांत का लेखक द्वारा प्रतिपादन किया गया है?
प्रश्न 2. अंत में स्वामीजी एवं रसोइए का मिलन किस तरह से हुआ?
प्रश्न 3. स्वामीजी के कृत्य को सुनकर महात्मा गाँधी के मन पर क्या प्रभाव पड़ा?
Q-3 निम्नलिखित के लिए विपरीतार्थक लिखिए:
सामान्य
स्वीकार
जीवन
मित्र
आदर
अपमान
Multiple Choice Questions
Q-1 इस रूपक के लेखक कौन हैं?

(i)

गाँधीजी

(ii)

सोमेश पुरोहित

(iii)

प्रेमचंद्र

(iv)

यशपाल
Q-2 गाँधीजी मुंबई में कहाँ ठहरे हुए थे?

(i)

होटल में

(ii)

धर्मशाला में

(iii)

मित्र के बंगले में

(iv)

कांग्रेस भवन में
Q-3 स्वामी आनंद कौन थे?

(i)

गाँधीजी के मित्र

(ii)

गाँधीजी के सलाहकार

(iii)

गाँधीजी के भक्त

(iv)

गाँधीजी के सहायक
Q-4 ‘नवजीवन’ तथा ‘यंग इंडिया’ साप्ताहिक कहाँ से प्रकाशित होते थे?

(i)

दिल्ली

(ii)

कानपुर

(iii)

अहमदाबाद

(iv)

बरेली
Chapter-12   रहीम के दोहे
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. कुसंग का प्रभाव किन लोगों पर नहीं पड़ता?
प्रश्न 2. चिता एवं चिंता में क्या अंतर है?
प्रश्न 3. सुई के स्थान पर तलवार क्यों काम नहीं आती है?
प्रश्न 4. किसके सिर पर जूतियाँ पड़ती हैं?
प्रश्न 5. जीभ बावरी क्यों होती है?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दें
प्रश्न 2. सच्चे प्रेमी के लक्षण किस दोहे में बताए गए हैं? व्याख्या कीजिए।
प्रश्न 3. रहीम जी बड़ों तथा छोटों के बारे में किस तरह के विचार रखते हैं? बताइए।
प्रश्न 4 रहीम जी मन की व्यथा को मन में ही रखने की बात क्यों कहते हैं? स्पष्ट कीजिए
Q-3 निम्नलिखित शब्दों का शुद्ध रूप लिखिए:
सृजन -
बापुरो
बड
सरग
मछरी
Q-4 निम्नलिखित शब्दों के विपरीतार्थक लिखिए:
विष
अँधेरा
कठिन
निर्जीव
जिव
गरीब
Multiple Choice Questions
Q-1 कवि के अनुसार किस वृक्ष पर साँप लिपटे हुए होते हैं?

(i)

चंदन

(ii)

पीपल

(iii)

सिरस

(iv)

अशोक
Q-2 कवि के अनुसार कैसे मनुष्य को उसके नाराज होने पर मनाना अनिवार्य है?

(i)

दुर्जन

(ii)

भ्रष्ट

(iii)

सत्यवादी

(iv)

सज्जन
Q-3 कहाँ सुदामा बापुरो, कृष्ण मिताई ------। पंक्ति को पूरा कीजिए।

(i)

भोग

(ii)

रोग

(iii)

जोग

(iv)

लोग
Q-4 चंदन का वृक्ष साँपों की संगति में रहकर भी क्या ग्रहण नहीं करता?

(i)

विष

(ii)

जल

(iii)

अमृत

(iv)

रक्त
Chapter-13   भारतीय नारी के लिए आदर्श - कल्पना चावला
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दें
प्रश्न 1कल्पना चावला के पिता क्या काम करते थे?
प्रश्न 2. कल्पना चावला ने चंडीगढ़ से कौन-सी डिग्री हासिल की?
प्रश्न 3. कल्पना चावला का विवाह कब तथा किससे संपन्न हुआ?
प्रश्न 4. कोलंबिया नामक स्पेस शटल पहली बार अंतरिक्ष में कब भेजा गया?
प्रश्न 5. कल्पना चावला ने अंतरिक्ष में भारहीनता का सामना करने के लिए किस तरह का प्रशिक्षण प्राप्त किया?
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलिए:
यात्रा
घटना
नारी
शिक्षा
घंटा
समस्या
Q-3 लिग बदलिए:
नारी
औरत
लड़की
सिंह
Q-4 निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए:
(क) महीने में एक बार होने वाला
(ख) आँखों के सामने
(ग) जिसका आदि न हो
(छ) जीवन भर रहने वाला
Multiple Choice Questions
Q-1 अंतरिक्ष की यात्र करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे?

(i)

राकेश शर्मा

(ii)

यूरी गागरिन

(iii)

एडीसन

(iv)

कोलंबस
Q-2 नील आर्मस्ट्रांग किस देश के निवासी थे?

(i)

भारत

(ii)

इंग्लैंड

(iii)

नेपाल

(iv)

अमेरिका
Q-3 कल्पना चावला मूलतः किस राज्य से संबंध रखती थीं?

(i)

हरियाणा

(ii)

पंजाब

(iii)

उत्तर प्रदेश

(iv)

बिहार
Q-4 नील आर्मस्ट्रांग ने चाँद पर कदम कब रखा?

(i)

1973

(ii)

1969

(iii)

1960

(iv)

1962
Chapter-14   हिम्मत और जिंदगी
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. चाँदनी का सच्चा आनंद किसे प्राप्त होता है?
प्रश्न 2. उपवास और संयम का क्या फल मिलता है?
प्रश्न 3. अकबर की हिम्मत का कोई एक उदाहरण वीजिए।
प्रश्न 4. महाभारत में अधिकांश लोग किसके पक्ष में थे?
प्रश्न 5. विंस्टन चर्चिल ने जीवन के बारे में क्या कहा है?
प्रश्न 6. जीवन की दो सूरत कौन सी हैं?
प्रश्न 7. साहसी मनुष्य की पहली पहचान क्या है?
प्रश्न 8. साधारण जीव के क्या काम होते हैं?
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलिए:
खतरा
खिड़की
रात
मुसीबत
कहानी
Q-3 इनके विपरीतार्थक लिखिए:
सूखा
आराम
सीतल
रात
सुख
असली
Q-4 लिग बदलिए:
वीर
औरत
लड़की
हिरण
Multiple Choice Questions
Q-1 पानी में छिपे अमृत तत्व को कौन पहचानता है?

(i)

जल में भीगा

(ii)

धूप में सूखा

(iii)

छाँव में सूखा

(iv)

अमृत से सिंचित
Q-2 जीवन का भोग -------------- के साथ करो। पंक्ति को पूरा कीजिए।

(i)

त्याग

(ii)

आनंद

(iii)

संकट

(iv)

सुख
Q-3 सागर से मोती कौन निकाल सकता है?

(i)

ताकतवर शरीर वाला

(ii)

तैरने का अभ्यासी

(iii)

पानी में डूबने वाला

(iv)

पानी से डरने वाला
Q-4 चाँदनी की शीतलता का सच्चा आनंद कौन उठा सकता है?

(i)

धूप में थका हुआ

(ii)

रात को घूमने वाला

(iii)

कवि और लेखक

(iv)

दिनभर घर में रहने वाला
Chapter-15   राजा भोज का स्वपन
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. राजा भोज से सत्य ने स्वप्न में कौन-सा प्रश्न पूछा?
प्रश्न 2. लाल, पीले व सफ़ेद फूलों का क्या अर्थ था ?
प्रश्न 3. राजा भोज सत्य की कौन-सी बात सुनकर प्रसन्न हुआ?
प्रश्न 4. सत्य के छूते ही पेड़ों से फल क्यों गिर पड़े?
प्रश्न 5. दीनबंधु दीनानाथ किनकी विनती सुनता है?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दें:
प्रश्न 1. सत्य ने सच्चे धर्म की किस तरह व्याख्या की? उसका राजा भोज के मन पर क्या प्रभाव पड़ा?
प्रश्न 2. इस कहानी से मिलने वाले संदेश एवं शिक्षा को अपने शब्दों में प्रकट कीजिए।
Q-3 वचन बदलिए:
आँख
पट्टी
काटा
खुशी
चिडिया
Q-4 इनके विपरीतार्थक लिखिए:
सत्य
खोलना
उत्तर
डर
ठीक
Multiple Choice Questions
Q-1 दैवी पुरुष ने किसके समान गरजकर उत्तर दिया?

(i)

बादल

(ii)

शेर

(iii)

बहादुर

(iv)

क्रोधी
Q-2 किसके नाम ने राजा के मन को कमल की तरह खिला दिया?

(i)

रानी

(ii)

धर्म

(iii)

पुण्यकर्म

(iv)

देव अराधना
Q-3 मैं अंधों की ------------- खोलता हूँ। पंक्ति को पूरा कीजिए।

(i)

आँखें

(ii)

वास्तविकता

(iii)

किस्मत

(iv)

पुस्तकं
Q-4 सत्य राजा को लेकर कहाँ गया?

(i)

आश्रम में

(ii)

मैदान के पास

(iii)

मंदिर के दरवाजे पर

(iv)

वन में