Question bank

Chapter-1   भाषा, लिपि तथा व्याकरण
Q-1 सही और गलत
(क) भाषा के द्वारा हम अपने विचारों को दूसरों तक पहुँचा सकते हैं।
(ख) व्याकरण हमें भाषा के सही होने का ज्ञान कराता है।
(ग) संसार में अनेक भाषाएँ बोली जाती हैं।
(घ) सभी भाषाओं की एक ही लिपि होती है।
Multiple Choice Questions
Q-1 विचारों के आदान-प्रदान का माध्यम है—

(i)

व्याकरण

(ii)

लिपि

(iii)

भाषा

(iv)

सभी
Q-2 किस भाषा का व्याकरण में अध्ययन नहीं किया जाता है?

(i)

लिखित

(ii)

मौखिक

(iii)

सांकेतिक

(iv)

कोई नहीं
Q-3 अंग्रेजी भाषा की लिपि है—

(i)

देवनागरी

(ii)

रोमन

(iii)

फारसी

(iv)

गुरुमुखी
Q-4 राजभाषा का दर्जा प्राप्त है—

(i)

हिंदी को

(ii)

उर्दू को

(iii)

अंग्रेजी को

(iv)

सभी को
Chapter-2   वर्ण, वर्णमाला तथा मात्राएँ
Q-1 रिक्त स्थान
(क) िंहदी वर्णमाला में _________ स्वर होते हैं।
(ख) िंहदी वर्णमाला में कुल _________ व्यंजन होते हैं।
(ग) दो व्यंजनों के मेल से बने व्यंजन को _________ कहते हैं।
(घ) वर्णों के व्यवस्थित समूह को _________ कहते हैं।
(ङ) 'अं', 'अँ' तथा 'अ:' को _________ कहते हैं।
Multiple Choice Questions
Q-1 बोलते समय हमारे मुख से निकलती है—

(i)

ध्वनि

(ii)

वर्णमाला

(iii)

लिपि

(iv)

सभी
Q-2 (:) चिह्न को क्या कहते हैं?

(i)

अनुनासिक

(ii)

अनुस्वार

(iii)

हलन्त

(iv)

विसर्ग
Q-3 हिंदी वर्णमाला में __________ स्वर होते हैं।

(i)

ग्यारह

(ii)

बारह

(iii)

तेरह

(iv)

चौदह
Q-4 स्वर की सहायता से बोले व पढे जाते हैं—

(i)

अयोगवाह

(ii)

अनुस्वार

(iii)

व्यंजन

(iv)

स्वर
Chapter-3   संज्ञा
Q-1 सही या गलत
(क) किसी व्यक्ति, वस्तु अथवा स्थान के नाम को संज्ञा कहते हैं।
(ख) 'बूढ़ा' भाववाचक संज्ञा शब्द है।
(ग) 'लड़का' व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द है।
(घ) 'मोबाइल' वस्तु का नाम है।
Multiple Choice Questions
Q-1 'शहर' _________ संज्ञा शब्द है।

(i)

व्यक्तिवाचक

(ii)

भाववाचक

(iii)

कोई नहीं

(iv)

जातिवाचक
Q-2 'बचपन' _________ संज्ञा शब्द है।

(i)

भाववाचक

(ii)

व्यक्तिवाचक

(iii)

कोई नहीं

(iv)

जातिवाचक
Q-3 'मोहन' _________ संज्ञा शब्द है।

(i)

जातिवाचक

(ii)

व्यक्तिवाचक

(iii)

कोई नहीं

(iv)

भाववाचक
Q-4 गुण अथवा दोष का ज्ञान कराने वाले शब्द होते हैं—

(i)

जातिवाचक

(ii)

भाववाचक

(iii)

कोई नहीं

(iv)

व्यक्तिवाचक
Chapter-4   लिंग
Q-1 रिक्त स्थान
(क) राधा मेरी _________ का नाम हैI
(ख) ________ अखबार पढ़ रहे हI
(ग) _________ कपड़े धो रहा हैI
(घ) __________ कक्षा में पढ़ा रही हैं।
Multiple Choice Questions
Q-1 पुरुष शब्दों का ज्ञान कराने वाले शब्दों को __________ कहते हैं।

(i)

पुल्लिंग

(ii)

लिंग

(iii)

कोई नहीं

(iv)

स्त्रीलिंग
Q-2 लिंग _______ प्रकार के होते हैं।

(i)

दो

(ii)

चार

(iii)

पाँच

(iv)

तीन
Q-3 हमेशा पुल्लिंग होते हैं—

(i)

तिथियों के नाम

(ii)

लिपियों के नाम

(iii)

सभी संज्ञा शब्द

(iv)

पर्वतों के नाम्
Q-4 निम्नलिखित में स्त्रीलिंग शब्द नहीं है ______

(i)

बुढ़िया

(ii)

दुल्हन

(iii)

श्रीमान

(iv)

छात्रा
Chapter-5   वचन
Q-1 रिक्त स्थान
(क) मेरे पास चार ________ हैं I
(ख) माताजी ने _________ खरीदी।
(ग) फूलों पर ________ मँडरा रहे हैं।
(घ) मिठाई पर _________ बैठी है।
(ङ) पेड पर __________ बैठा है।
Multiple Choice Questions
Q-1 सम्मान अथवा आदर देने के लिए प्रयोग करते हैं—

(i)

बहुवचन शब्दों का

(ii)

द्विवचन शब्दों का

(iii)

सभी

(iv)

एकवचन शब्दों का
Q-2 बहुवचन में प्रयोग होता है—

(i)

बाल

(ii)

होश

(iii)

सभी का

(iv)

दर्शन
Q-3 एक का बोध कराने वाले को कहते हैं।

(i)

बहुवचन

(ii)

एकवचन

(iii)

कोई नहीं

(iv)

द्विवचन
Chapter-6   सर्वनाम
Q-1 सही या गलत
(क) संज्ञा के स्थान पर प्रयोग होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं।
(ख) 'वह' सर्वनाम शब्द नहीं है।
(ग) 'पुनीत' सर्वनाम शब्द है।
(घ) 'अजय' संज्ञा व सर्वनाम दोनों है।
Multiple Choice Questions
Q-1 सर्वनाम का प्रयोग ________ के स्थान पर किया जाता है।

(i)

वचन

(ii)

विशेषण

(iii)

संज्ञा

(iv)

लिंग
Q-2 निम्नलिखित में सर्वनाम नहीं है—

(i)

राम

(ii)

मैं

(iii)

वह

(iv)

कौन
Q-3 निम्नलिखित में सर्वनाम शब्द है—

(i)

कवि

(ii)

वह

(iii)

तथा

(iv)

संयम
Chapter-7   विशेषण
Multiple Choice Questions
Q-1 विशेषता बताने वाले शब्द कहलाते हैं—

(i)

विशेष्य

(ii)

विशेषण

(iii)

प्रविशेषण

(iv)

सभी
Q-2 'राम मोटा लड़का है' वाक्य में विशेषण है—

(i)

मोटा

(ii)

लड़का

(iii)

है

(iv)

राम
Q-3 'वह दयालु व्यक्ति है’ वाक्य में विशेषण है—

(i)

दयालु

(ii)

व्यक्ति

(iii)

है

(iv)

वह
Q-4 'कोयल काली होती है' वाक्य में विशेष्य शब्द है ____

(i)

काली

(ii)

होती है

(iii)

कोई नहीं

(iv)

कोयल
Chapter-8   क्रिया
Multiple Choice Questions
Q-1 काम का बोध कराते हैं—

(i)

विशेषण

(ii)

क्रिया

(iii)

सभी

(iv)

क्रियाविशेषण
Q-2 'कोयल मीठा गाती है' वाक्य में क्रिया शब्द है—

(i)

मीठा

(ii)

गाती है

(iii)

इनमें से कोई नहीं

(iv)

कोयल
Q-3 निम्नलिखित में क्रिया शब्द नहीं है—

(i)

रोना

(ii)

खाना

(iii)

कोना

(iv)

सोना
Chapter-9   विलोम शब्द
Q-1 सही या गलत
(क) 'सुख' का विलोम 'सुखी' होता है।
(ख) 'दूर' का विलोम 'पास' होता है।
(ग) 'एक' का विलोम 'दो' होता है।
(घ) 'शत्रु' का विलोम 'मित्र' होता है।
Multiple Choice Questions
Q-1 'राजा' का विलोम शब्द है—

(i)

युवराज

(ii)

महाराज

(iii)

रंक

(iv)

मिश्र
Q-2 'वीर' का विलोम शब्द है—

(i)

पराक्रमी

(ii)

कायर

(iii)

अद्भुत्

(iv)

बहादुर
Q-3 'न्याय' का विलोम शब्द है_____

(i)

अन्याय

(ii)

नयन

(iii)

ये सभी

(iv)

न्यायपूर्वक
Q-4 'आशा' का विलोम शब्द है—

(i)

दिशा

(ii)

निराशा

(iii)

कोई नहीं

(iv)

निशा
Chapter-10   पर्यायवाची शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 संपत्ति' का पर्यायवाची शब्द है—

(i)

धन

(ii)

शैल

(iii)

जलद

(iv)

भू
Q-2 'चंद्रमा' का पर्यायवाची शब्द है—

(i)

शशि

(ii)

गौ

(iii)

गऊ

(iv)

धेनु
Q-3 राजा का पर्यायवाची शब्द है—

(i)

नरेश

(ii)

भूपति

(iii)

सभी

(iv)

नृप
Q-4 ‘कपड़ा’ का पर्यायवाची नहीं है—

(i)

पट

(ii)

चीर

(iii)

प्रसून

(iv)

वसन
Chapter-12   अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 अनेक शब्दों के स्थान पर एक शब्द का प्रयोग करने से भाषा बन जाती है—

(i)

शुद्ध

(ii)

रोचक

(iii)

अद्भुत

(iv)

अशुद्ध
Q-2 'उपकार न मानने वाला' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है—

(i)

कृतघ्न

(ii)

कृतज्ञ

(iii)

अध्यापक

(iv)

पाठक
Q-3 'जिसके आने की तिथि न हो' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है—

(i)

अतिथि

(ii)

परोपकारी

(iii)

दयालु

(iv)

शिकारी
Q-4 'तप करने वाला' वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द है

(i)

तपस्वी

(ii)

कवि

(iii)

शाकाहारी

(iv)

सहपाठा
Chapter-13   मुहावरे
Multiple Choice Questions
Q-1 (क) 'भीगी बिल्ली बनना' मुहावरे का सही अर्थ है—

(i)

डर जाना

(ii)

डरा देना

(iii)

बिल्ली नहलाना

(iv)

बिल्ली पालना
Q-2 (ख) 'टाँग अड़ाना' मुहावरे का सही अर्थ है—

(i)

टाँग तोड़ना

(ii)

रुकावट बनना

(iii)

इनमें से कोई नहीं

(iv)

टाँग में दर्द होना
Q-3 (ग) ‘दाल में काला होना' मुहावरे का सही अर्थ है—

(i)

संदेह होना

(ii)

मुसीबत आना

(iii)

ये सभी

(iv)

इनमें से कोई नहा
Q-4 (घ) 'अक्ल का दुश्मन' मुहावरे का सही अर्थ है—

(i)

मित्रता होना

(ii)

बहुत मूर्ख होना

(iii)

इनमे से कोई नहीं

(iv)

शत्रुता होना