Question bank
Chapter-1 भाषा, लिपि तथा व्याकरण
Q-1 सही या गलत
Multiple Choice Questions
Q-1 सर्वप्रथम मानव को नहीं आता था—
(i)
सोना(ii)
बोलना(iii)
ये सभी(iv)
खानाQ-2 सभी भाव व विचार प्रकट नहीं किए जा सकते हैं—
(i)
लिखकर(ii)
संकेतों द्वारा(iii)
ये सभी(iv)
बोलकरQ-3 भाषा को लिखने की विधि _________ कहलाती है।
(i)
लिपि(ii)
लिखित भाषा(iii)
ये सभी(iv)
व्याकरणChapter-2 वर्ण, वर्णमाला तथा शब्द
Q-1 सही या गलत
Multiple Choice Questions
Q-1 वर्णों का क्रमबद्ध समूह कहलाता है—
(i)
व्याकरण(ii)
लिपि(iii)
वर्णमाला(iv)
भाषाQ-2 जो वर्ण बिना किसी वर्ण की सहायता के बोले जाते हैं, उन्हें __________ कहते हैं।
(i)
आगत ध्वनि(ii)
स्वर(iii)
व्यंजन(iv)
इनमें से कोई नहींQ-3 जो वर्ण स्वरों की सहायता से बोले जाते हैं, उन्हें __________ कहते हैं।
(i)
स्वर(ii)
व्यंजन(iii)
संयुक्त व्यंजन(iv)
नुक्ताQ-4 किस स्वर की मात्रा ‘र’ के बीच में लगती है—
(i)
इ(ii)
ओ(iii)
उ(iv)
आChapter-3 संज्ञा
Multiple Choice Questions
Q-1 संज्ञा के मुख्य रूप से भेद होते हैं—
(i)
तीन(ii)
चार(iii)
पाँच(iv)
दोQ-2 किस संज्ञा शब्द को छुआ नहीं जा सकता है—
(i)
व्यक्तिवाचक(ii)
जातिवाचक(iii)
इन सभी को(iv)
भाववाचकQ-3 निम्नलिखित में व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द है—
(i)
मजदूर(ii)
पेड़(iii)
हाथी(iv)
रामायणChapter-4 लिंग
Multiple Choice Questions
Q-1 पुरुष जाति का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं—
(i)
पुल्लिंग(ii)
लिंग(iii)
स्त्रीलिंग(iv)
पुरुषसूचकQ-2 लिंग _______ प्रकार के होते हैं।
(i)
दो(ii)
तीन(iii)
चार(iv)
एकQ-3 पुत्र' का स्त्रीलिंग शब्द है—
(i)
पत्नी(ii)
बहन(iii)
पुत्री(iv)
सुताQ-4 स्त्री जाति का ज्ञान कराने वाले शब्दों को _________ कहते हैं।
(i)
स्त्रीलिंग(ii)
पुल्लिंग(iii)
इनमें से कोई नहीं(iv)
नपुंसकलिंगChapter-5 वचन
Multiple Choice Questions
Q-1 वचन __________ प्रकार के होते हैं।
(i)
दो(ii)
चार(iii)
पाँच(iv)
तीनQ-2 वचन बदलने पर रूप बदल जाता है—
(i)
भाषा का(ii)
क्रिया का(iii)
सभी का(iv)
वर्ण काQ-3 निम्नलिखित में कौन-सा शब्द हमेशा बहुवचन में प्रयोग होता है?
(i)
घड़ी(ii)
रोटी(iii)
दर्शन(iv)
गमलाChapter-6 सर्वनाम
Q-1 रिक्त स्थान
Multiple Choice Questions
Q-1 सर्वनाम शब्दों का प्रयोग __________ शब्दों के स्थान पर किया जाता है।
(i)
संज्ञा(ii)
विशेषण(iii)
काल(iv)
क्रियाQ-2 सर्वनाम के __________ भेद होते हैंI
(i)
पाँच(ii)
छह(iii)
सात(iv)
चारQ-3 `तुम' शब्द में सर्वनाम का भेद है—
(i)
निजवाचक(ii)
सम्बन्धवाचक(iii)
पुरुषवाचक(iv)
निजवाचकQ-4 निम्नलिखित में प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है—
(i)
कुछ(ii)
कौन(iii)
क्या(iv)
किसेChapter-7 कारक
Q-1 रिक्त स्थान
Multiple Choice Questions
Q-1 कारक ___________ प्रकार के होते हैं।
(i)
पाँच(ii)
छह(iii)
आठ(iv)
दोQ-2 कर्म कारक का विभक्ति चिह्न है—
(i)
को(ii)
का(iii)
में(iv)
सेQ-3 सम्प्रदान कारक का विभक्ति चिह्न है—
(i)
के द्वारा(ii)
के लिए(iii)
अरे!(iv)
सेQ-4 `ने' कारक चिह्न __________ कारक का है।
(i)
कर्त्ता(ii)
सम्प्रदान(iii)
अपादान(iv)
कर्मChapter-8 विशेषण
Q-1 रिक्त स्थान
Multiple Choice Questions
Q-1 विशेषण विशेषता बताते हैं—
(i)
सर्वनाम की(ii)
दोनों की(iii)
क्रिया की(iv)
संज्ञा कीQ-2 विशेषण जिनकी विशेषता बताते हैं, वे कहलाते हैं—
(i)
वचन(ii)
विशेष(iii)
विशेष्य(iv)
लिंगQ-3 सुन्दर' कौन-सा विशेषण है?
(i)
गुणवाचक(ii)
संख्यावाचक(iii)
सर्वनामवाचक(iv)
भाववाचकQ-4 कोयल मीठा गाती है।'' वाक्य में 'विशेष्य' है—
(i)
मीठा(ii)
गाती है(iii)
ये सभी(iv)
कोयलChapter-9 क्रिया
Q-1 रिक्त स्थान
Multiple Choice Questions
Q-1 क्रिया के __________ भेद होते हैं।
(i)
दो(ii)
चार(iii)
पाँच(iv)
तीनQ-2 जब क्रिया में कर्म होता है तो उसे _________ क्रिया कहते हैं।
(i)
सकर्मक(ii)
द्विकर्मक(iii)
इनमें से कोई नहीं(iv)
अकर्मकQ-3 जब क्रिया में कर्म नहीं होता है तो उसे _________ क्रिया कहते हैं।
(i)
द्विकर्मक(ii)
अकर्मक(iii)
इनमें से कोई नहीं(iv)
सकर्मकChapter-10 काल
Multiple Choice Questions
Q-1 काल बताता है—
(i)
क्रिया के होने का समय(ii)
क्रिया की विशेषता(iii)
संज्ञा की संख्या(iv)
सभीQ-2 भविष्यत काल से पता चलता है—
(i)
कार्य होने वाला है।(ii)
कार्य हो रहा है।(iii)
कोई नहीं(iv)
कार्य हो चुका है।Q-3 "चिड़िया उड़ रही है।'' वाक्य में __________ काल है।
(i)
वर्तमान(ii)
भविष्यत(iii)
कोई नहीं(iv)
भूतChapter-11 पर्यायवाची शब्द
Q-1 रिक्त स्थान
Multiple Choice Questions
Q-1 इच्छा का पर्यायवाची शब्द है—
(i)
रात्रि(ii)
लालसा(iii)
सदन(iv)
वासरQ-2 नदी का पर्यायवाची नहीं है—
(i)
सुता(ii)
तटिनी(iii)
तरंगिणी(iv)
सरिताQ-3 आग का पर्यायवाची शब्द है—
(i)
अनिल(ii)
अनल(iii)
नीर(iv)
वारिChapter-12 विलोम शब्द
Q-1 रिक्त स्थान
Multiple Choice Questions
Q-1 'अमृत' का विलोम शब्द है—
(i)
विष(ii)
सोम(iii)
पीयूष(iv)
सुधारसQ-2 `पूर्व' का विलोम शब्द है—
(i)
पश्चिम(ii)
दक्षिण(iii)
पूरब(iv)
उत्तरQ-3 `वीर' का विलोम शब्द है—
(i)
ऊपर(ii)
पीछे(iii)
किनारे(iv)
कायरQ-4 `विद्वान' का विलोम शब्द है—
(i)
पंडित(ii)
अज्ञानी(iii)
मूर्ख(iv)
ज्ञानीChapter-13 वाक्यांश के लिए एक शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 छोटा भाई—
(i)
अनुज(ii)
सहपाठी(iii)
विद्यार्थी(iv)
अग्रजQ-2 जिसके मन में दया हो—
(i)
दयालु(ii)
दैनिक(iii)
देशज(iv)
दानवीरQ-3 जो कभी न मरे_______
(i)
अजर(ii)
अमर(iii)
अभिनेता(iv)
सर्वज्ञQ-4 "जिसके मन में दया न हो''—
(i)
निर्दय(ii)
परोपकारी(iii)
कोई नहीं(iv)
इनमे से कोई नहींChapter-14 विराम चिह्न
Multiple Choice Questions
Q-1 पूर्ण विराम चिह्न है—
(i)
!(ii)
।(iii)
,(iv)
?Q-2 प्रश्नवाचक चिह्न है—
(i)
।(ii)
,(iii)
!(iv)
?