Question bank

Chapter-1   भाषा, लिपि तथा व्याकरण
Q-1 सही या गलत
(क) भारत की राष्ट्रभाषा अंग्रेजी को कहा जाता है।
(ख) हम केवल बोलकर अपने विचार प्रकट कर सकते हैं।
(ग) भारत में केवल एक भाषा बोली जाती है।
(घ) समाचार—पत्र मौखिक भाषा का रूप है।
Multiple Choice Questions
Q-1 सर्वप्रथम मानव को नहीं आता था—

(i)

सोना

(ii)

बोलना

(iii)

ये सभी

(iv)

खाना
Q-2 सभी भाव व विचार प्रकट नहीं किए जा सकते हैं—

(i)

लिखकर

(ii)

संकेतों द्वारा

(iii)

ये सभी

(iv)

बोलकर
Q-3 भाषा को लिखने की विधि _________ कहलाती है।

(i)

लिपि

(ii)

लिखित भाषा

(iii)

ये सभी

(iv)

व्याकरण
Chapter-2   वर्ण, वर्णमाला तथा शब्द
Q-1 सही या गलत
(क) `क्ष' को आगत वर्ण कहते हैं।
(ख) `औ' की कोई मात्रा नहीं होती है।
(ग) वर्ण दो प्रकार के होते हैं।
(घ) वर्णों के मेल से शब्द बनते हैं।
Multiple Choice Questions
Q-1 वर्णों का क्रमबद्ध समूह कहलाता है—

(i)

व्याकरण

(ii)

लिपि

(iii)

वर्णमाला

(iv)

भाषा
Q-2 जो वर्ण बिना किसी वर्ण की सहायता के बोले जाते हैं, उन्हें __________ कहते हैं।

(i)

आगत ध्वनि

(ii)

स्वर

(iii)

व्यंजन

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-3 जो वर्ण स्वरों की सहायता से बोले जाते हैं, उन्हें __________ कहते हैं।

(i)

स्वर

(ii)

व्यंजन

(iii)

संयुक्त व्यंजन

(iv)

नुक्ता
Q-4 किस स्वर की मात्रा ‘र’ के बीच में लगती है—

(i)

(ii)

(iii)

(iv)

Chapter-3   संज्ञा
Multiple Choice Questions
Q-1 संज्ञा के मुख्य रूप से भेद होते हैं—

(i)

तीन

(ii)

चार

(iii)

पाँच

(iv)

दो
Q-2 किस संज्ञा शब्द को छुआ नहीं जा सकता है—

(i)

व्यक्तिवाचक

(ii)

जातिवाचक

(iii)

इन सभी को

(iv)

भाववाचक
Q-3 निम्नलिखित में व्यक्तिवाचक संज्ञा शब्द है—

(i)

मजदूर

(ii)

पेड़

(iii)

हाथी

(iv)

रामायण
Chapter-4   लिंग
Multiple Choice Questions
Q-1 पुरुष जाति का बोध कराने वाले शब्द कहलाते हैं—

(i)

पुल्लिंग

(ii)

लिंग

(iii)

स्त्रीलिंग

(iv)

पुरुषसूचक
Q-2 लिंग _______ प्रकार के होते हैं।

(i)

दो

(ii)

तीन

(iii)

चार

(iv)

एक
Q-3 पुत्र' का स्त्रीलिंग शब्द है—

(i)

पत्नी

(ii)

बहन

(iii)

पुत्री

(iv)

सुता
Q-4 स्त्री जाति का ज्ञान कराने वाले शब्दों को _________ कहते हैं।

(i)

स्त्रीलिंग

(ii)

पुल्लिंग

(iii)

इनमें से कोई नहीं

(iv)

नपुंसकलिंग
Chapter-5   वचन
Multiple Choice Questions
Q-1 वचन __________ प्रकार के होते हैं।

(i)

दो

(ii)

चार

(iii)

पाँच

(iv)

तीन
Q-2 वचन बदलने पर रूप बदल जाता है—

(i)

भाषा का

(ii)

क्रिया का

(iii)

सभी का

(iv)

वर्ण का
Q-3 निम्नलिखित में कौन-सा शब्द हमेशा बहुवचन में प्रयोग होता है?

(i)

घड़ी

(ii)

रोटी

(iii)

दर्शन

(iv)

गमला
Chapter-6   सर्वनाम
Q-1 रिक्त स्थान
(क) __________ और नहीं खाया जाएगा I
(ख) यह _________ सामान है?
(ग) पिता जी _________ लाए?
(घ) ______ एक गीत गाया I
(ङ) __________ ने मेरी पुस्तक चुरा ली।
Multiple Choice Questions
Q-1 सर्वनाम शब्दों का प्रयोग __________ शब्दों के स्थान पर किया जाता है।

(i)

संज्ञा

(ii)

विशेषण

(iii)

काल

(iv)

क्रिया
Q-2 सर्वनाम के __________ भेद होते हैंI

(i)

पाँच

(ii)

छह

(iii)

सात

(iv)

चार
Q-3 `तुम' शब्द में सर्वनाम का भेद है—

(i)

निजवाचक

(ii)

सम्बन्धवाचक

(iii)

पुरुषवाचक

(iv)

निजवाचक
Q-4 निम्नलिखित में प्रश्नवाचक सर्वनाम नहीं है—

(i)

कुछ

(ii)

कौन

(iii)

क्या

(iv)

किसे
Chapter-7   कारक
Q-1 रिक्त स्थान
(क) अजय __________ भिखारी _________ खाना खिलाया।
(ख) करिश्मा ने झाड़ू _________ फर्श साफ किया।
(ग) बंदरिया पेड __________ कूद गई।
(घ) तरुण ________दुकान ______ चार ग्राहक खडे हैं।
Multiple Choice Questions
Q-1 कारक ___________ प्रकार के होते हैं।

(i)

पाँच

(ii)

छह

(iii)

आठ

(iv)

दो
Q-2 कर्म कारक का विभक्ति चिह्न है—

(i)

को

(ii)

का

(iii)

में

(iv)

से
Q-3 सम्प्रदान कारक का विभक्ति चिह्न है—

(i)

के द्वारा

(ii)

के लिए

(iii)

अरे!

(iv)

से
Q-4 `ने' कारक चिह्न __________ कारक का है।

(i)

कर्त्ता

(ii)

सम्प्रदान

(iii)

अपादान

(iv)

कर्म
Chapter-8   विशेषण
Q-1 रिक्त स्थान
(क) कप में _______ दूध बचा है।
(ख) हमारे घर ________ लोग आए।
(ग) दुकानदार ने ________ प्याज तोल दी I
(घ) शिवाजी _______ थे I
(ङ) कोयल की आवा़ज _________ होती है I
(च) राम का भाई बहुत __________ है।
Multiple Choice Questions
Q-1 विशेषण विशेषता बताते हैं—

(i)

सर्वनाम की

(ii)

दोनों की

(iii)

क्रिया की

(iv)

संज्ञा की
Q-2 विशेषण जिनकी विशेषता बताते हैं, वे कहलाते हैं—

(i)

वचन

(ii)

विशेष

(iii)

विशेष्य

(iv)

लिंग
Q-3 सुन्दर' कौन-सा विशेषण है?

(i)

गुणवाचक

(ii)

संख्यावाचक

(iii)

सर्वनामवाचक

(iv)

भाववाचक
Q-4 कोयल मीठा गाती है।'' वाक्य में 'विशेष्य' है—

(i)

मीठा

(ii)

गाती है

(iii)

ये सभी

(iv)

कोयल
Chapter-9   क्रिया
Q-1 रिक्त स्थान
(क) रवि आम _________ रहा है।
(ख) फूलों पर तितलियाँ _________ हैं I
(ग) घोड़ा तेज __________ है।
(घ) नदी में मछली _________ रही है I
Multiple Choice Questions
Q-1 क्रिया के __________ भेद होते हैं।

(i)

दो

(ii)

चार

(iii)

पाँच

(iv)

तीन
Q-2 जब क्रिया में कर्म होता है तो उसे _________ क्रिया कहते हैं।

(i)

सकर्मक

(ii)

द्विकर्मक

(iii)

इनमें से कोई नहीं

(iv)

अकर्मक
Q-3 जब क्रिया में कर्म नहीं होता है तो उसे _________ क्रिया कहते हैं।

(i)

द्विकर्मक

(ii)

अकर्मक

(iii)

इनमें से कोई नहीं

(iv)

सकर्मक
Chapter-10   काल
Multiple Choice Questions
Q-1 काल बताता है—

(i)

क्रिया के होने का समय

(ii)

क्रिया की विशेषता

(iii)

संज्ञा की संख्या

(iv)

सभी
Q-2 भविष्यत काल से पता चलता है—

(i)

कार्य होने वाला है।

(ii)

कार्य हो रहा है।

(iii)

कोई नहीं

(iv)

कार्य हो चुका है।
Q-3 "चिड़िया उड़ रही है।'' वाक्य में __________ काल है।

(i)

वर्तमान

(ii)

भविष्यत

(iii)

कोई नहीं

(iv)

भूत
Chapter-11   पर्यायवाची शब्द
Q-1 रिक्त स्थान
(क) ईश्वर को ________ भी कहते हैं।
(ख) __________ आँख का समानार्थी है।
(ग) बादल कहो या _________ बात एक ही है।
(घ) कमल का पुष्प हमारा राष्ट्रीय ____________ है।
Multiple Choice Questions
Q-1 इच्छा का पर्यायवाची शब्द है—

(i)

रात्रि

(ii)

लालसा

(iii)

सदन

(iv)

वासर
Q-2 नदी का पर्यायवाची नहीं है—

(i)

सुता

(ii)

तटिनी

(iii)

तरंगिणी

(iv)

सरिता
Q-3 आग का पर्यायवाची शब्द है—

(i)

अनिल

(ii)

अनल

(iii)

नीर

(iv)

वारि
Chapter-12   विलोम शब्द
Q-1 रिक्त स्थान
(क) मनुष्य के जीवन में ________ और तो आते ही रहते हैं।
(ख) मेरे प्रसन का ________ दो।
(ग) व्यक्ति के ___________ देखने चाहिए, नहीं।
(घ) गाय शाकाहारी है, तथा शेर _________ होता है।
Multiple Choice Questions
Q-1 'अमृत' का विलोम शब्द है—

(i)

विष

(ii)

सोम

(iii)

पीयूष

(iv)

सुधारस
Q-2 `पूर्व' का विलोम शब्द है—

(i)

पश्चिम

(ii)

दक्षिण

(iii)

पूरब

(iv)

उत्तर
Q-3 `वीर' का विलोम शब्द है—

(i)

ऊपर

(ii)

पीछे

(iii)

किनारे

(iv)

कायर
Q-4 `विद्वान' का विलोम शब्द है—

(i)

पंडित

(ii)

अज्ञानी

(iii)

मूर्ख

(iv)

ज्ञानी
Chapter-13   वाक्यांश के लिए एक शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 छोटा भाई—

(i)

अनुज

(ii)

सहपाठी

(iii)

विद्यार्थी

(iv)

अग्रज
Q-2 जिसके मन में दया हो—

(i)

दयालु

(ii)

दैनिक

(iii)

देशज

(iv)

दानवीर
Q-3 जो कभी न मरे_______

(i)

अजर

(ii)

अमर

(iii)

अभिनेता

(iv)

सर्वज्ञ
Q-4 "जिसके मन में दया न हो''—

(i)

निर्दय

(ii)

परोपकारी

(iii)

कोई नहीं

(iv)

इनमे से कोई नहीं
Chapter-14   विराम चिह्न
Multiple Choice Questions
Q-1 पूर्ण विराम चिह्न है—

(i)

!

(ii)

(iii)

,

(iv)

?
Q-2 प्रश्नवाचक चिह्न है—

(i)

(ii)

,

(iii)

!

(iv)

?