Question bank

Chapter-1   अमृतयानं का सपना
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो:
(क) नन्हे मुन्ने किससे कहानी सुनने का आग्रह कर रहे थे?
(ख) अमृतयान की रफ़चि किस चीज में थी?
(ग) अमृतयान ने देश के लिए क्या किया?
(घ) देहरादून में अमृतयान किस स्वाधीनता सेनानी से मिलने गए?
(घ) अमृतयान के घर पहुँचने पर उसके साथ कैसा व्यवहार हुआ?
(च) अमृतयान का क्या सपना था?
Q-2 - किसने, किससे कहा?
(क) ‘‘तुम्हारा यह काम भी देशभक्ति की आजादी का काम है, इसे छोड़ना मत।’’
(ख) ‘‘क्या कभी मेरे दुःख के बारे में भी सोचा है?’’
(ग) ‘‘अरे, तुम्हारे पैरों पर तो बहुत धूल लगी है।’’
(घ) ‘‘तू बडा़ आदमी बन गया, तो क्या माँ को भलू जाएगा?’’
(घ) ‘‘सच, फिर तो मेरा सपना पूरा हो जाएगा।’’
Q-3 समानार्थक अर्थात् समान अर्थ वाले शब्द चुनकर लिखिए
मजदूर-
सम्मेलन-
किसान-
आजादी-
किनारा-
पत्रिकाएँ-
गाँव-
प्रेम-
भीतर-
कष्ट-
Q-4 प्रत्येक के लिए एक-एक शब्द लिखिए:
(क) आँखों के सामने होने वाला
(ख) देश के लिए प्राणो को बलिदान करने वाला
(ग) मन को छू लेने वाला
(घ) लेख लिखने वाला
Multiple Choice Questions
Q-1 अमृतयान क्या करता था?

(i)

गीत सुनाता था

(ii)

कहानी सुनाता था

(iii)

पहेली सुनाता था

(iv)

चुटकले सुनाता था
Q-2 अमृतयान की पत्नी का क्या नाम था?

(i)

कात्यायनी

(ii)

देवयानी

(iii)

देवकी

(iv)

यशोदा
Q-3 हरिहर काका ने अमृतयान को क्या पहनाया?

(i)

पेंट

(ii)

कमीज

(iii)

जुराबें

(iv)

बनियान
Q-4 अमृतयान के गाँव का क्या नाम था?

(i)

रुद्रपुर

(ii)

भद्रपुर

(iii)

देहरादून

(iv)

अमृतसर
Chapter-2   काटों में राह बनाते है
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो:
(क) विपत्ति से कौन घबरा जाता है?
(ख) शूरवीर विपत्ति आने पर क्या करते हैं?
(ग) मनुष्य अपनी ताकत से क्या-क्या काम कर सकता है?
(घ) मनुष्य को गुणों की खान कहा गया है। कैसे?
(घ) इस कविता के रचयिता कौन हैं?
(च) इस कविता के माध्यम से कवि क्या संदेश देना चाहता है?
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिएः
क्षण-
मानव-
राह-
खम-
विपत्ति-
प्रखर-
विचलित-
सूरमा-
पत्थर-
Q-3 निम्नलिखित की भाववाचक संज्ञाएँ बनाइएः
मानव-
लाली-
कवि-
स्व-
शीतल-
पशु-
कायर-
जीना-
Q-4 निम्नलिखित शब्दों से वाक्य बनाइएः
विपत्ति-
कायर-
पत्थर-
मेहंदी-
प्रखर-
विध्न-
Multiple Choice Questions
Q-1 मुसीबत किसको दहलाती है?

(i)

शूरवीर को

(ii)

कायर को

(iii)

साधु को

(iv)

राजा को
Q-2 विघ्नों को गले से कौन लगाता है?

(i)

कायर

(ii)

संन्यासी

(iii)

कवि

(iv)

शूरवीर
Q-3 मेंहंदी के अंदर क्या छिपा होता है?

(i)

लाली

(ii)

काली

(iii)

हरियाली

(iv)

उजाला
Q-4 मानव जब जोऱ लगाता है, तो पत्थर क्या हो जाता है?

(i)

पानी

(ii)

हैरान

(iii)

सोना

(iv)

देवता
Chapter-3   बोलती तस्वीर
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो:
(क) बालक के स्वर्गवासी पिता बालक को किस बात का संकेत दे रहे थे?
(ख) बालक ने सम्राट की राजसभा में विद्वानों से पहला प्रश्न क्या पूछा?
(ग) बालक ने दूसरा प्रश्न क्या पूछा?
(घ) ‘‘बुद्धि क्या पहनती है?’’ बालक ने इस प्रश्न का क्या उत्तर दिया?
(घ) आगे चलकर यह बालक किस भाषा का प्रसिद्ध विद्ववान हुआ?
Q-2 किसने, किससे कहा?
(क) ‘‘तुम भी अपनी किस्मत आजमाओ।’’
(ख) ‘‘आप बताइए बुद्धि खाती क्या है?’’
(ग) ‘‘बुद्धि का कोई आकार नहीं होता। भला वह क्या पहन सकती है?’’
(घ) में तुम्हे अपनी जैसी राजसी पोशाक देता हूँ।
Q-3 रिक्त स्थान भरिए:
(क) सम्राट हर्षवर्धन उच्च कोटि के___________ थे।
(ख) बालक के स्वर्गवासी __________ का चित्र उसे कुछ कह रहा है।
(ग) ___________ मनुष्य के किस अंग में निवास करती है?
(घ) बुद्धि __________ खाती है।
(घ) बुद्धि ______ पहनती है
(च) ____________ संस्कृत भाषा का प्रसिद्ध लेखक और विद्वान बना।
Q-4 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए
(क) जिसके माता-पिता न हो
(ख) सदा सत्य बोलने वाला
(ग) जो सभी का प्रिय हो
(घ) जो ईश्वर में विश्वास रखता हो
(घ) शरण में आया हुआ
(च) जल में रहने वाला
(छ) काम से जी चुराने वाला
Multiple Choice Questions
Q-1 महाराज हर्षवर्धन कहाँ राज्य करते थे?

(i)

ज्ञानेश्वर में

(ii)

थानेश्वर में

(iii)

महाराष्ट्र में

(iv)

दिल्ली में
Q-2 बालक के अनुसार हमारी बुद्धि कहाँ निवास करती है?

(i)

मस्तिष्क में

(ii)

हाथों में

(iii)

होठों पर

(iv)

बाहों में
Q-3 बालक की माँ कैसी रहती थी?

(i)

बीमार

(ii)

स्वस्थ

(iii)

दुखी

(iv)

मस्त
Q-4 आगे चलकर बालक किस नाम से प्रसिद्ध हुआ??

(i)

आर्यभट्ट

(ii)

बाणभट्ट

(iii)

भट्टाचार्य

(iv)

विवेकानंद
Chapter-4   हमारा फूड - पिरामिड
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो:
(क) फूड-पिरामिड में किस-किस को स्थान दिया गया है?
(ख) आम से कोैन-कौन-सी चीजें बनाई जाती हैं?
(ग) अनाज किस प्रकार मनुष्य के स्वास्थ्य की आधारशिला है?
(घ) बच्चों को कौन-कौन-सी सब्जियाँ पसंद नहीं आतीं?
(घ) निर्णायक मंडल ने सर्वश्रेष्ठ विजेता की ट्रॉफी किसे प्रदान की
Q-2 किसने, किससे कहा?
(क) ‘‘मैं सभी फलों का सच्चा राजा, अचार, मुरब्बा, मैंगो, माजा।’’
(ख) ‘‘खट्ठे-मीठे स्वाद से भरी हँू, इसलिए रसीली हँू।’’
(ग) ‘‘मेरे दूध में वसा, प्रोटीन, कैलशियम इत्यादि पाए जाते हैं।’’
(घ) अरे में तो गिरने वाला हूँ
(घ) ‘‘यह कम स्थान जंकी-मंचीज़ के लिए है।’’
Q-3 निम्नलिखित वाक्यों के वचन बदलिए:
(क) आम से मुरब्बा बनाया जाता है।
(ख) फल में विटामिन होते हैं।
(ग) मेज़ पर पुस्तकें रखी हैं।
(घ) बच्चे फुलझड़ियाँ जला रहे हैं।
(घ) बाग में फूल खिला है।
Q-4 निम्नलिखित के विपरीतार्थक शब्द लिखिए
प्रसन्न -
आवश्यक-
रोग-
स्वस्थ-
गुण-
सार्थक-
चुस्ती-
निर्बल-
मांसाहारी-
आरंभ-
Multiple Choice Questions
Q-1 फलों का राता कौन है?

(i)

आम

(ii)

केला

(iii)

संतरा

(iv)

सेब
Q-2 प्रतियोगिता की संचालिका कौन बनी?

(i)

भिंडी

(ii)

नारंगी

(iii)

बैंगन

(iv)

आम
Q-3 पालक से क्या मिलता है?

(i)

आयरन

(ii)

विटामिन

(iii)

प्रोटीन

(iv)

कैल्शियम
Q-4 हड्डियाँ और दाँत किससे मज़बूत होते हैं?

(i)

कैल्शियम से

(ii)

विटामिन से

(iii)

प्रोटीन से

(iv)

पालक से
Chapter-5   एक बूँद
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो:
(क) बादल की गोद से निकलने के बाद बूँद के मन में क्या विचार उठे?
(ख) समुद्र की ओर से आने वाली हवा ने बूँद को किस स्थान पर गिरा दिया?
(ग) खुली सीप में गिरने पर बूँद के मन में क्या विचार उठे?
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची लिखिए:
(क) बादल =
(ख) कमल =
(ग) फूल =
(घ) हवा =
(घ) घर =
(च) समुद्र =
Q-3 निम्नलिखित शब्दों के समान उच्चारण वाले शब्द लिखिए
बूँद-
मोती-
धूल-
काल-
कमल-
अँगार-
सीप-
बदा-
Q-4 निम्नलिखित शब्दों की सहायता से वाक्य बनाइए
बादल =
फूल =
गोद =
अँगारे =
मोती =
बूँद =
Multiple Choice Questions
Q-1 इस कविता के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है?

(i)

कवि एक बूँद की अंतर्वेदना का चित्रण कर रहा है।

(ii)

कवि घर छोड़कर बाहर जाने का लाभ बता रहा है।

(iii)

कवि कहता है कि घर का मोह छोड़कर बाहर निकलने से अक्सर लाभ होता है

(iv)

घर छोड़ने पर नुकसान होता है।
Q-2 घर से निकलने पर लोग क्या करते हैं?

(i)

झिझकते हैं

(ii)

खुश होते हैं

(iii)

नाराज़ होते हैं

(iv)

नाचते हैं
Q-3 किसका मुँह खुला था?

(i)

सीप का

(ii)

कमल का

(iii)

सागर का

(iv)

अंगारे का
Q-4 बूँद किसमें गिर पड़ी?

(i)

कमल पर

(ii)

अँगारे पर

(iii)

सीप पर

(iv)

सागर पर
Chapter-6   अजमेर तथा पुष्कर मेले की सैर
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो:
(क) वर्तमान समय में अजमेर की प्रसिद्धि का क्या कारण है?
(ख) खुब्जा मुइनुद्दीन चिश्ती का नाम ‘गरीब नवाज’ कैसे पड़ा?
(ग) दरगाह पर चढ़ाने वाली चादर किस चीज की बनाई जाती है?
(घ) ‘गऊ-घाट’ को महत्त्वपूर्ण क्यों माना जाता है?
(च) पुष्कर मेले की क्या विशेषता है?
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के समानार्थी शब्द लिखिए:
सूर्य =
रात्रि =
ईश्वर =
वायु =
बादल =
कमल =
Q-3 काल पहचानिए:
(क) हलवाई ने मिठाई बनाई।
(ख) मैं कल अमृतसर जाऊँगा।
(ग) बंदर पेड़ से फल तोड़ रहा है।
(घ) अनिल ने कल चित्र बनाया था।
(घ) रजनी पढ़ रही थी।
(च) वह सो रहा है।
(छ) प्रांजल कल विद्यालय जाएगा।
Multiple Choice Questions
Q-1 अजमेर की स्थापना किसने की?

(i)

नागपाल ने

(ii)

अनंगपाल ने

(iii)

अजयपाल ने

(iv)

पृथ्वीराज चौहान ने
Q-2 ‘पुष्कर’ किस राज्य में स्थित है?

(i)

मध्यप्रदेश में

(ii)

राजस्थान में

(iii)

महाराष्ट्र में

(iv)

उत्तर प्रदेश में
Q-3 दरगाह पर क्या चढ़ाते हैं?

(i)

चादर

(ii)

फल

(iii)

बताशे

(iv)

पत्ते
Chapter-7   गिलहरी और चाचा नेहरू
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो:
(क) नेहरू जी ने गिलहरी के बच्चे को कैसे बचाया?
(ख) नेहरू जी ने किस उपाय से गिलहरी के बच्चे को दूध पिलाया?
(घ) गिलहरी ने अपने बच्चे को मैना से कैसे बचाया?
(घ) नेहरू जी में कौन-कौन से गुण थे?
Q-2 उत्तर हमारे, प्रश्न आपके:
(क) जेल में नेहरू जी की दिनचर्या अध्ययन-मनन करना था।
(ख) नेहरू जी ने गिलहरी के बच्चे को मुलायम पेंदे वाली टोकरी में रख दिया।
(ग) नेहरू जी ने पेन की ट्यूब में दूध भरकर गिलहरी के बच्चे को पिलाया।
(घ) गिलहरी ने अपने बच्चे को कोमलता से अपने मुँह में पकड़ लिया।
(ड़) नेहरू जी इस आँख-मिचौली के चश्मदीद गवाह थे।
Q-3 निम्नलिखित शब्दों के विपरीतार्थक शब्द बताइए:
(क) जीवन-
(ख) विशाल-
(ग) कोमल-
(घ) सुलभ-
(ड़) परिचित-
(च) सुखांत-
(छ) सरल-
(ज) उदय-
झ) आकाश-
Multiple Choice Questions
Q-1 जेल में नेहरू जी की दिनचर्या क्या थी?

(i)

खेलना

(ii)

घूमना

(iii)

अध्ययन-मनन

(iv)

कैदियों से मिलना
Q-2 गिलहरी के बच्चे पर किसने आक्रमण किया?

(i)

कौए ने

(ii)

मैना ने

(iii)

नेहरू जी ने

(iv)

गिलहरी ने
Q-3 नेहरु जी ने बच्चे को दूध कैसे पिलाया?

(i)

बोतल से

(ii)

गिलास से

(iii)

पेन की ट्यूब से

(iv)

हाथों से
Q-4 गिलहरी के बच्चे को कौन ले गया?

(i)

नेहरु जी

(ii)

जेलर

(iii)

उसकी माँ

(iv)

मैना
Chapter-8   दोहे
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो:
(क) गुरफ़ किस प्रकार शिष्य के दोष दूर करता है?
(ख) प्रेम का धागा टूटने से क्या होता है?
(ग) ‘नदी नाव संजोग’ क्या है?
(घ) कबीरदास जी ईश्वर से कितना धन माँगते हैं और क्यों?
( ड़ ) मीठे वचनों को औषधि क्यों कहा गया है?
Q-2 प्रत्येक का शुद्ध रूप लिखिए
सिष-
जामे-
तोरौ-
कुटुम-
जुरे-
औषधी-
इह-
मन्य-
अतंर-
सबसों-
Multiple Choice Questions
Q-1 गुरु को किस रूप में बताया गया है?

(i)

कुम्हार

(ii)

साधु

(iii)

सज्जन

(iv)

घड़ा
Q-2 फल कब आते हैं?

(i)

सींचने पर

(ii)

ट्टतु आने पर

(iii)

फ़ूलने पर

(iv)

धीरे-धीरे
Q-3 कड़वे वचन कैसे होते हैं?

(i)

तीर से

(ii)

औषधि से

(iii)

हवा जैसे

(iv)

फूल से
Q-4 इस संसार में लोग कैसे है?

(i)

अच्छे

(ii)

बुरे

(iii)

भाँति-भाँति के

(iv)

नए-नए
Chapter-9   विक्टोरिया मैमोरियल
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो
(क) विक्टोरिया मैमोरियल का निर्माण किसने करवाया?
(ख) विक्टोरिया मैमोरियल का नक्शा व प्रारूप किसके द्वारा तैयार किया गया?
(ग) इसका उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(घ) यह इमारत कितने समय में बनकर तैयार हुई?
( ड़ ) ‘पोट्रेट गैलरी’ में किन प्रसिद्ध चित्रकारों के चित्र लगे हुए हैं?
Q-2 रिक्त स्थानों को भरिएः
(क) विक्टोरिया मैमोरियल का निर्माण__________ की याद में करवाया गया।
(ख) इस इमारत के नक़्शे का आधार ________को बनाया गया।
(ग) हॉल के प्रवेश द्वार के सामने________ की सुंदर मूर्ति है।
(घ) _________ में प्रसिद्ध चित्रकारों के चित्र लगे हुए है
Q-3 निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिएः
निर्माण-
प्रशंसा-
जीवन-
रात्रि-
इच्छा-
प्रकाश-
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘ऐंजल ऑफ विक्टरी’ किस धातु का बना है?

(i)

सोना

(ii)

चाँदी

(iii)

पीतल

(iv)

लोहा
Q-2 महारानी विक्टोरिया का निधन कब हुआ था?

(i)

1905 में

(ii)

1901 में

(iii)

1830 में

(iv)

1950 में
Q-3 ‘विक्टोरिया मेमोरियल’, कहाँ पर स्थित है?

(i)

दिल्ली में

(ii)

आगरा में

(iii)

पूना में

(iv)

कोलकाता में
Q-4 ‘विक्टोरिया मेमोरियल’ का निर्माण कब शुरू हुआ?

(i)

1906 में

(ii)

1908 में

(iii)

1914 में

(iv)

1918 में
Chapter-11   वनदेवी का प्रसाद
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो:
(क) बालक का नाम ‘सुखई’ कैसे पड़ा?
(ख) सुखई क्या काम करता था?
(ग) सुखई की किस चीज की आदत बन गई थी?
(घ) सुखई ने बूढ़ी माँ की सेवा किस प्रकार की?
(ड़) परमेश्वर की ग़रीबी के दिन किस प्रकार समाप्त हुए?
Multiple Choice Questions
Q-1 सुखई की क्या उम्र थी, जब उसकी माँ का निधन हो गया?

(i)

एक साल

(ii)

तीन साल

(iii)

पाँच साल

(iv)

आठ साल
Q-2 सुखई के पिता का क्या नाम था?

(i)

रामेश्वर

(ii)

परमेश्वर

(iii)

धनेश्वर

(iv)

ज्ञानेश्वर
Q-3 सुखई जानवर चराने कहाँ ले जाता था?

(i)

जंगल में

(ii)

खेत में

(iii)

बगीचे में

(iv)

नदी में
Q-4 वनदेवी ने किसके फल दिए थे?

(i)

आम के

(ii)

सेब के

(iii)

अंगूर के

(iv)

सोने के