Question bank
Chapter-1 अमन और उसका परिवार
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर पूरे कीजिए-
(क) अमन कितने वर्ष का है?
(ख) अमन किसके साथ सैर के लिए जाता है?
(ग) अमन और दिव्या को स्कूल के लिए कौन तैयार करता है?
Q-2
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- यह कहानी किसके परिवार की है?
2- अमन के परिवार में कौन-कौन हैं?
3- अमन की बहन का नाम क्या है?
4- अमन के परिवार में कितने लोग रहते हैं?
Q-3
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

(क) अमन बहुत ही ---------------------- बच्चा है।
(ख) दिव्या बहुत शरारती और ---------------------- है।
(ग) अमन और दिव्या साथ-साथ ---------------------- जाते हैं।
(घ) पिता जी -------------- से आकर उसे और दिव्या को पढ़ाते हैं।
Q-4
चित्र को उनके नाम के साथ मिलाइए-

Chapter-2 मेरा परिवार
Q-1
बात बात मे
आप अपने दादा-दादी, माँ-पिता जी, दीदी-भैया के बारे में कक्षा
में चर्चा कीजिए।
Q-2
जरा बोलो तो -
चुन्नू के चाचा चमचम लेने
चाँदनी चौक चले।
Chapter-3 नीता और मीता
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
1- नीता ने दूध क्यों गिराया होगा?
2- माँ ने नीता को क्या समझाया?
Chapter-4 हिरण और सियार
Q-1
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- हिरण का मित्र कौन था?
2- मिठाई कौन लाता था?
3- अपने प्रिय मित्र के बारे में बताइए।
Q-2 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
1- अगर हिरण मिठाई न लाता तो सियार क्या खाता?
2- हिरण का दिल क्यों खिल उठता था?
Q-3 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर पूरे कीजिए-
(क) सितार कौन बजाता था?
(ख) साइकिल कौन चलाता था?
Chapter-5 खरगोश और किसान
Q-1 सही या गलत?
(क) खरगोश को गाजर खाने का मन किया।
(ख) खरगोश को गाजर हलवाई ने दी।
(ग) किसान खेत में गन्ना काट रहा था।
(घ) खेत में खरगोश बहुत खुश हुआ।
Q-2
इस कहानी में खरगोश की बात की गई है। किन्हीं तीन
जानवरों के नाम लिखिए -
जानवरों के नाम लिखिए -
--------------------- --------------------- ---------------------
Q-3
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- खरगोश का मन क्या खाने का था?
2- गाजर कौन उखाड़ रहा था?
3- आपको गाजर खाना कैसा लगता है?
4- यदि आप किसान की जगह होते, तो क्या आप खरगोश को गाजर देते या नहीं?
Chapter-6 एक थी-एक था
Q-1
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- बुलबुल क्या करती थी?
2- सुबह-सुबह कौन उठाता था?
3- कछुआ कैसे आता था?
4- चुहिया सबकुछ कैसे खा जाती थी?
Q-2
नीचे दिए गए चित्र को उनके नाम से मिलाइए।

Chapter-7 हाथी मेरा साथी
Q-1
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- झूला किसे झूलना था?
2- कौन अकेला था?
3- हाथी ने अमन को क्या खाने के लिए दिया?
4- आपका साथी कौन है?
Q-2
किसने कहा? सही चित्र पर सही (✔) का निशान लगाइए




Chapter-8 बिल्ली रानी
Q-1
प्रश्नो के उत्तर दीजिए
1- बिल्ली रानी कैसी है?
2- बिल्ली की आँखें कैसी हैं?
3- क्या आपने कभी बिल्ली की आँखों को देखा है? उसकी आँखें कैसी होती हैं?
4- बिल्ली के बच्चे कैसे हैं?
Q-2
सोचे और बताएं -
1 - चूहे बिल्ली से क्यों डरते होंगे?
2- बिल्ली को दूध-मलाई के अलावा खाने में और क्या-क्या
अच्छा लगता है?
Q-3
‘ई’ की मात्र लगाकर शब्द पूरे कीजिए और पुनः लिखिए
बिल्ल …………………………
बड़ ……………….
सयान ……………
नान …………………………..
Chapter-9 कालू भालू
Q-1
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- भालू का क्या नाम था?
2- भालू क्या-क्या खाता था?
3- ‘दुम दबाकर भागना’ का क्या अर्थ है?
4- किसान का क्या नाम था?
Q-2
नीचे दिए गए चित्रें को वाक्यों से मिलाइए -

Chapter-10 हमने खाए फुचके
Q-1
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- बाजार कौन-कौन गया था?
2- छोटा क्या कर रहा था?
3- मम्मी ने कितने फुचके खाए थे?
Q-2 शब्द बनाइए-
दी + दी -
पा + पा -
चा + र -
छो + टा -
Chapter-11 नानी की दावत
Q-1 नीचे दिए गए अक्षरों को पढ़े और मिलाकर लिखें-
गी + ता =
ली + ची =
मी + ठा =
खी + रा =
नी + ला =
ढी + ला =
Q-2
चित्रों के नाम लिखो -



Q-3
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- कहानी में किसकी नानी आई?
2- नानी क्या-क्या लाई थी?
3- दावत कैसी थी?
Chapter-12 मेला देखा
Q-1 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
(क) मेले में उमेश ने क्या चलाया?
(ख) रेनू ने क्या खरीदा?
(ग) जूते किसने खरीदे थे?
Q-2
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- आप मेले में क्या-क्या करते हो?
2- मेला देखने कौन-कौन गया था?
3- मेले में क्या देखकर बहुत मजा आया?
4- आप अपने यहाँ लगने वाले मेले के बारे में बताइए।
Chapter-13 खेलो होली
Q-1
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- होली पर आपको क्या-क्या करना पसंद है?
2- आप होली का त्योहार कैसे मनाते हैं?
3- आप कौन-कौन से त्योहार मनाते हैं?
4- कविता में खाने की किस वस्तु की बात की गई है?
Q-2
नीचे दिए गए चित्रों के नाम बताइए-




Chapter-14 काला बादल
Q-1
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- कैसा बादल आया था?
2- जल किसने बरसाया था?
3- लाला अपने साथ क्या लेकर आया था?
Chapter-15 सुंदर संसार
Q-1
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- इनमें से आपको क्या-क्या अच्छा लगता है? कक्षा में
सहपाठी के साथ बातचीत कीजिए-
मछली नदी तितली पौधे पेड़
2- आपको अपने घर में क्या-क्या अच्छा लगता है?
3- आपको खाने में क्या अच्छा लगता है?
Q-2
कहानी में जो अच्छा बताया गया है, यहाँ लिखिए -
------------------ ------------------ ------------------
Chapter-16 पेड़ लगाओ
Q-1
प्रश्नो के उत्तर दीजिए :
1- इस कविता का क्या विषय है?
2- कविता का नाम ‘पेड़ लगाओ’ क्यों रखा गया होगा?
3- इस कविता के लिए आप कोई और नाम देना चाहेंगे, तो क्या नाम देंगे?
4- पेड़ क्यों जरूरी हैं?
Chapter-17 दो भोले-भाले चूजे
Q-1 प्रसनो के उत्तर दीजिए :
1- चूजों की संख्या कितनी थी?
2- चूजे किसे देखकर मस्ती में झूम उठे?
3- चूजे किसे केंचुआ समझ बैठे थे?
4- क्या आपने कभी चूजे की तरह कोई नादानी वाला काम किया है?
Q-2 नीचे दी गई पंत्तिफ़यों को पूरा कीजिए-
(क) तभी देखकर कर एक -----------------------------, वे मस्ती में झमू रहे थे
(ख) एक चूज़े ने उसको खींचा, पर खींचे से न ---------------------- पाया।
Chapter-18 हुआ सवेरा
Q-1 कविता की पंक्ति सही शब्द लिखकर पूरी कीजिए-
(क) निकल पड़ा सूरज का ------------------------। (गोला/गोली)
(ख) ------------------------ रहा है सुंदर मोर। (दौड़/नाच)
(ग) अंधकार सब ------------------------ भगाया। (दूर/पास)
Q-2 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर पूरे कीजिए-
(क) सूरज कहाँ से निकलता है?
(ख) सूरज ने किसको दूर भगाया?
(ग) मुरगा कैसे बोल रहा है?
Q-3
प्रसनो के उत्तर दीजिए :
1- खिड़की को किसने खोला?
2- सूरज ने किसे फैलाया?
3- कौन नाच रहा था?
4- आप सुबह-सुबह क्या करते हैं?
5- सूरज के आने पर चारों ओर क्या हो गया?
6- मुरगा क्या छोड़ने को कह रहा है?
Q-4
जोड़कर शब्द लिखिए -
उ + जा + ला =
खि + ड़ + की =
चि + ड़ि + या =
सू + र + ज =
आ + ल + स =