Question bank
Chapter-1 भाषा, और लिपि व्याकरण
Q-1
सही अथवा गलत बताइए -
Q-2
सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए -
Q-3
बताएँ तो जानें -
Q-4 इन भाषाओं की लिपियों के नाम लिखिए -
Q-5 उचित मिलान कीजिए -
Q-6 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 भाषा कहते हैं?
(i)
पढ़ने के ढंग को(ii)
अस्पष्ट ध्वनियों को(iii)
विचारों या भावों के आदान-प्रदान को
Q-2 संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय भाषाओं की संख्या है -
(i)
23(ii)
25(iii)
22
Q-3 भाषा के लिखने का ढंग कहलाता है-
(i)
लिपि(ii)
साहित्य(iii)
व्याकरण
Q-4 व्याकरण के प्रमुख अंग हैं -
(i)
दो(ii)
पाँच(iii)
तीन
Q-5 हिंदी भाषा की लिपि है -
(i)
देवनागरी
(ii)
रोमन(iii)
गुरुमुखीChapter-2 वर्ण - विचार
Q-1
वर्णों को जोड़कर शब्द लिखिए -
Q-2 नीचे दिए गए वर्णों का उच्चारण स्थान लिखिए-
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4
निम्नलिखित व्यंजनों में से स्पर्श, अंतःस्थ तथा ऊष्म व्यंजन अलग-अलग छाँटकर लिखिए-
Q-5
चित्र देखिए तथा उसके नाम में प्रयुक्त व्यंजनों के भेद अपनी कक्षा में बताइए-
Multiple Choice Questions
Q-1 वर्ण कहा जाता है -
(i)
पदों को(ii)
वर्णों के समूह को(iii)
लिखने के चिह्नों को
Q-2 हिंदी वर्णमाला में वर्णों की संख्या कितनी है?
(i)
बावन
(ii)
चालीस(iii)
तैंतीसQ-3 अं तथा अः क्या हैं?
(i)
अयोगवाह
(ii)
स्वर(iii)
व्यंजनQ-4 हिंदी वर्णमाला में कितने संयुक्त व्यंजन सम्मिलित हैं?
(i)
तीन(ii)
पाँच(iii)
चार
Q-5 बगीचा- शब्द में शामिल ध्वनियाँ हैं -
(i)
ब् + अ + ग् + ई + च् + आ
(ii)
ब् + ई + ग् + ई + य् + आ(iii)
ब् + इ + ग् + इ + च् + ईQ-6 पाई कहलाती है -
(i)
लंबी रेखा(ii)
खड़ी रेखा(iii)
मुड़ी रेखा
Chapter-3 शब्द - विचार
Q-1 इन शब्दों के तद्भव रूप लिखिए -
Q-2 इनके तत्सम रूप लिखिए -
Q-3 विदेशी शब्दों का उनकी भाषाओं से मिलान कीजिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5
नीचे कुछ रूढ़, यौगिक तथा योगरूढ़ शब्द आपस में घुल-मिल गए हैं, उन्हें छाँटकर अलग-अलग लिखिए-
Q-6
नीचे दिए गए वर्ग में से तत्सम तथा तद्भव शब्द छाँटकर आमने-सामने लिखिए-
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘दही’ का तत्सम शब्द चुनिए -
(i)
दुग्ध(ii)
दधि
(iii)
दग्धQ-2 ‘प्रिय’ का तद्भव शब्द चुनिए -
(i)
प्रेम(ii)
अनुराग(iii)
प्यारा
Q-3 इनमें से तत्सम शब्द नहीं है -
(i)
भ्रातृ(ii)
गृह(iii)
माहQ-4 ‘दशानन’ शब्द है -
(i)
रूढ़(ii)
योगरूढ़(iii)
यौगिकQ-5 इनमें से कौन-सा देशज शब्द नहीं है?
(i)
झोला(ii)
पगड़ी(iii)
कूपनQ-6 यौगिक शब्द का उदाहरण है -
(i)
घर(ii)
पंकज(iii)
पाठशाला
Chapter-4 शब्द - रचना - उपसर्ग
Q-1 निम्नलिखित उपसर्गों से दो-दो शब्द बनाइए-
Q-2 निम्नलिखित शब्दों में उचित उपसर्ग जोड़कर विलोम शब्द बनाइए -
Q-3 निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग तथा मूल शब्द अलग कीजिए -
Q-4 निम्नलिखित उपसर्गों को उचित शब्दों से मिलाइए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Chapter-5 शब्द - रचना - प्रत्यय
Q-1 निम्नलिखित प्रत्ययों से दो-दो शब्द बनाइए -
Q-2 इन शब्दों में प्रत्यय जोड़कर शब्द बनाइए -
Q-3 निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग तथा प्रत्यय अलग-अलग करके लिखिए -
Q-4 निम्नलिखित शब्दों में दो-दो प्रत्ययों का प्रयोग हुआ है, उन्हें छाँटकर लिखिए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Chapter-6 शब्द - रचना - समास
Q-1
समस्तपद लिखिए -
Q-2 मौखिक प्रश्न
Q-3
निम्नलिखित वाक्यों में रंगीन शब्दों की जगह समस्तपद लिखकर वाक्यों को दोबारा लिखिए-
Q-4
निम्नलिखित समस्तपदों का विग्रह करके समास का नाम लिखिए -
Q-5
नीचे लिखे शब्दों में जो समास आया हो, उसे छाँटकर सही शीर्षक के नीचे लिखिए-
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘भरपेट’- पेट भरकर। कौन-सा समास है?
(i)
तत्पुरफ़ष समास(ii)
अव्ययीभाव समास
(iii)
बहुव्रीहि समासQ-2 ‘चारपाई’ किस समास का उदाहण है?
(i)
कर्मधारय समास(ii)
द्विगु समास
(iii)
द्वंद्व समासQ-3 द्वंद्व समास का उदाहरण नहीं है -
(i)
पाप-पुण्य(ii)
अन्न-जल(iii)
वनगमन
Q-4 द्विगु समास का उदाहरण है -
(i)
भरसक
(ii)
राजपुद्र
(iii)
चौमासा
Q-5 बहुव्रीहि समास का उदाहरण है -
(i)
त्रिफला(ii)
नीलगाय(iii)
लंबोदर
Chapter-7 संधि
Q-1 संधि कीजिए -
Q-2 इनके संधि-विच्छेद कीजिए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4
आयत में दिए गए शब्द पढ़िए तथा उनमें प्रयुक्त संधि के नीचे छाँटकर लिखिए-
Q-5
हिंदी की संधियों के आठ उदाहरण दीजिए-
Q-6
शुद्ध संधि-रूप लिखिए-
Multiple Choice Questions
Q-1 संधि से तात्पर्य है -
(i)
दूर-दूर के वर्णों के बीच संयोग(ii)
वर्णों का वियोग(iii)
पास-पास के वर्णों के बीच संयोग
Q-2 संधि के कितने भेद हैं?
(i)
पाँच(ii)
दो(iii)
तीन
Q-3 विसर्ग संधि का उदाहरण है -
(i)
नीरस
(ii)
पावन(iii)
विद्यार्थीQ-4 व्यंजन संधि का उदाहरण है -
(i)
संसार
(ii)
नायिका(iii)
मनोजQ-5 स्वर संधि का उदाहरण है -
(i)
उल्लास(ii)
संहार(iii)
मतैक्य
Q-6 ‘वधूर्जा’ का सही संधि-विच्छेद है -
(i)
वधू + ऊर्जा
(ii)
वधु + ऊर्जा(iii)
वध + ऊर्जाChapter-8 संज्ञा
Q-1 इन वाक्यों में आए संज्ञा शब्दों को लिखकर उनके भेदों के नाम भी लिखिए -
Q-2 भाववाचक संज्ञाएँ बनाइए -
Q-3 निम्नलिखित भाववाचक संज्ञाएँ किन जातिवाचक संज्ञा शब्दों से बनाई गई हैं?
Q-4 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 संज्ञा के कितने भेद हैं?
(i)
चार(ii)
पाँच(iii)
तीन
Q-2 जिन संज्ञा शब्दों को केवल महसूस किया जाता है, उन्हें कहते हैं -
(i)
जातिवाचक संज्ञा(ii)
भाववाचक संज्ञा
(iii)
व्यक्तिवाचक संज्ञाQ-3 व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण है -
(i)
नदी(ii)
हिरन(iii)
गंगा
Q-4 ‘निर्धन’ शब्द की भाववाचक संज्ञा है -
(i)
निर्धनता
(ii)
नीर्धनता(iii)
निर्धनत्वQ-5 ‘सज्जन’ शब्द की भाववाचक संज्ञा है -
(i)
सजनी(ii)
सजना(iii)
सज्जनता
Chapter-9 लिंग
Q-1 निम्नलिखित शब्दों के स्त्रीलिंग रूप लिखिए -
Q-2 निम्नलिखित वाक्यों में लिंग-परिवर्तन करके पुनः लिखिए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4
नित्य पुल्लिंग तथा नित्य स्त्रीलिंग शब्दों के पाँच-पाँच उदाहरण दीजिए-
Q-5
पेड़ में लिखे नामों को छाँटकर सही शीर्षक के नीचे लिखिए-
Multiple Choice Questions
Q-1 लिंग के कितने भेद हैं -
(i)
तीन(ii)
चार(iii)
दो
Q-2 नित्य पुलि्ंलग शब्द नहीं है -
(i)
कुत्ता
(ii)
जिराफ(iii)
चीताQ-3 नित्य स्त्रीलिंग शब्द नहीं है -
(i)
गिलहरी(ii)
तोता
(iii)
तितलीQ-4 ‘पाठक’ का स्त्रीलिंग रूप है -
(i)
गिलहरी(ii)
पाठिका
(iii)
पाठीकाQ-5 ‘तपस्विनी’ शब्द बना है -
(i)
अनी लगाकर(ii)
ई लगाकर(iii)
इती लगाकर
Q-6 पर्वतों के नाम सदा होते हैं -
(i)
पुलि्ंलग
(ii)
स्त्रीलिंग(iii)
क्रियाChapter-10 वचन
Q-1 वाक्यों में आए बहुवचन शब्दों को सामने लिखिए -
Q-2 इनके बहुवचन रूप लिखिए -
Q-3 इनके एकवचन रूप लिखिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5
खाली स्थानों में सही शब्द चुनकर लिखिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 वचन क्या होते हैं?
(i)
पदार्थों का बोध कराने वाले शब्द(ii)
पदार्थों की विशेषता बताने वाले शब्द(iii)
एक या अनेक का बोध कराने वाले शब्द
Q-2 किस शब्द का प्रयोग सदा एकवचन में होता है?
(i)
आँसू(ii)
हस्ताक्षर(iii)
जनता
Q-3 किस शब्द का प्रयोग सदा बहुवचन में होता है?
(i)
बालू(ii)
दर्शन
(iii)
घीQ-4 ‘गुरु’ का बहुवचन है -
(i)
गुरुआ(ii)
गुरुजन
(iii)
गुरुवृदQ-5 शुद्ध बहुवचन रूप है -
(i)
दवाइया(ii)
दवाईयाँ(iii)
दवाइयाँ
Chapter-11 कारक
Q-1
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
Q-2 प्रत्येक कारक का एक-एक उदाहरण लिखिए -
Q-3 नीचे दिए गए वाक्यों में परसर्ग नहीं लगे हैं। परसर्ग लगाकर वाक्य फिर से लिखिए -
Q-4 रेखा खींचकर कारक तथा विभक्ति-चिह्नों से जोड़े बनाइए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 शीला ने सुबह उठकर स्नान किया। कौन-सा कारक है?
(i)
कर्म(ii)
कर्ता
(iii)
करणQ-2 गंगा हिमालय से निकलती है। कौन-सा कारक है?
(i)
संप्रदान(ii)
अपादान
(iii)
संबंधQ-3 राम ने पेंसिल से लिखा। कौन-सा कारक है?
(i)
करण
(ii)
अपादान(iii)
अधिकरणQ-4 जल में मछली तैर रही है। कौन-सा कारक है?
(i)
संबोधन(ii)
अपादान(iii)
अधिकरण
Q-5 हे बच्चो! शोर मत करो। कौन-सा कारक है?
(i)
संबोधन
(ii)
कर्म(iii)
कर्ताQ-6 फौजी ने देश के लिए प्राण दे दिए। कौन-सा कारक है?
(i)
कर्ता(ii)
संप्रदान
(iii)
अपादानChapter-12 सर्वनाम
Q-1 निम्नलिखित शब्दों तथा उनके सर्वनामों के उपयुक्त जोड़े बनाइए -
Q-2 इन वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए -
Q-3 प्रत्येक के दो-दो उदाहरण लिखिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5
रिक्त स्थानों में भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 सर्वनाम शब्द किसके स्थान पर आते हैं?
(i)
क्रिया के(ii)
विशेषण के(iii)
संज्ञा के
Q-2 सर्वनाम के भेद हैं-
(i)
चार(ii)
सात(iii)
छह
Q-3 पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद हैं -
(i)
तीन
(ii)
दो(iii)
चारQ-4 स्वयं अथवा अपने लिए प्रयोग होने वाले सर्वनाम कहलाते हैं -
(i)
निजवाचक सर्वनाम
(ii)
प्रश्नवाचक सर्वनाम(iii)
संबंधवाचक सर्वनामQ-5 दाल में कुछ पड़ा है। कौन-से सर्वनाम का उदाहरण है?
(i)
निश्चयवाचक सर्वनाम(ii)
निजवाचक सर्वनाम(iii)
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
Q-6 ‘कौन’ शब्द होता है -
(i)
अनिश्चयवाचक सर्वनाम(ii)
संबंधवाचक सर्वनाम(iii)
प्रश्नवाचक सर्वनाम
Chapter-13 विशेषण
Q-1 इन वाक्यों में से विशेषण शब्द छाँटकर लिखिए -
Q-2 विशेषण बनाइए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4
इन वाक्यों में रंगीन शब्द विशेषण हैं। इनके भेदों के नाम बताइए-
Q-5
चित्र देखकर विशेषण-विशेष्य लिखिए तथा वाक्य बनाइए-
Multiple Choice Questions
Q-1 तुम्हारी साड़ी नीली है। किस विशेषण का उदाहरण है?
(i)
गुणवाचक
(ii)
परिमाणवाचक(iii)
संख्यावाचकQ-2 वह लड़की अच्छा गाती है। किस विशेषण का उदाहरण है?
(i)
संख्यावाचक(ii)
सार्वनामिक
(iii)
परिमाणवाचकQ-3 दाल में कुछ नमक डाल दो। कौन-सा विशेषण है?
(i)
निश्चित संख्यावाचक(ii)
निश्चित परिमाणवाचक(iii)
अनिश्चित परिमाणवाचक
Q-4 डाल पर कुछ तोते बैठे हैं। कौन-सा विशेषण है?
(i)
अनिश्चित संख्यावाचक
(ii)
निश्चित संख्यावाचक(iii)
गुणवाचकQ-5 निश्चित परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण है -
(i)
कुछ बालक(ii)
दो लीटर दूध
(iii)
थोड़ा पानीChapter-14 क्रिया
Q-1 नामधातु बनाइए -
Q-2 निम्नलिखित वाक्यों में से कर्म छाँटकर लिखिए -
Q-3 इन वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5
‘कर’ धातु का उपयुक्त रूप लिखकर वाक्य पूरे कीजिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 धातु है -
(i)
क्रिया का मूल रूप
(ii)
क्रिया का अन्य रूप(iii)
धरती से प्राप्त अयस्कQ-2 राम ने बच्चों को पाठ पढ़ाया। वाक्य में कौन-सी क्रिया प्रयुक्त हुई है?
(i)
सकर्मक(ii)
द्विकर्मक
(iii)
संयुक्तQ-3 क्रिया का सामान्य रूप बनाने के लिए धातु में क्या जोड़ा जाता है?
(i)
ना
(ii)
ता(iii)
माQ-4 पूर्वकालिक क्रिया होती है -
(i)
किसी काम का करना या होना(ii)
भूतकाल की क्रिया(iii)
मुख्य क्रिया से पहले यदि कोई क्रिया हो जाए
Q-5 इनमें नामधातु क्रिया नहीं है -
(i)
सठियाना(ii)
बतियाना(iii)
थरथर
Chapter-15 क्रिया: काल
Q-1 इन वाक्यों सामने उनके भेद लिखिए -
Q-2 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 काल के कितने भेद होते हैं?
(i)
चार(ii)
छह(iii)
तीन
Q-2 गा, गे, गी - किस काल की पहचान है?
(i)
भविष्यत् काल
(ii)
वर्तमान काल(iii)
भूतकालQ-3 राम ने पुस्तक पढ़ी। वाक्य किस काल से संबंधित है?
(i)
भविष्यत् काल(ii)
वर्तमान काल(iii)
भूतकाल
Q-4 बालक स्कूल जाता है। वाक्य किस काल से संबंधित है?
(i)
वर्तमान काल
(ii)
भविष्यत् काल(iii)
भूतकालChapter-16 क्रियाविशेषण
Q-1
उचित क्रियाविशेषण शब्द लिखकर वाक्य पूरे कीजिए -
Q-2 इन वाक्यों में से क्रियाविशेषण तथा विशेषण छाँटिए -
Q-3 निम्नलिखित वाक्यों में से क्रियाविशेषण छाँटिए तथा उनके भेद लिखिए -
Q-4 नीचे दिए गए शब्दों का क्रियाविशेषण तथा विशेषण दोनों में प्रयोग कीजिए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Q-6 क्रियाविशेषण शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 इधर-उधर मत घूमो। क्रियाविशेषण का कौन-सा भेद है?
(i)
स्थानवाचक
(ii)
कालवाचक
(iii)
रीतिवाचक
Q-2 कछुआ धीरे-धीरे चलता है। कौन-सा क्रियाविशेषण है?
(i)
कालवाचक
(ii)
रीतिवाचक
(iii)
स्थानवाचक
Q-3 वह बहुत खाती है। क्रियाविशेषण का कौन-सा भेद है?
(i)
रीतिवाचक
(ii)
स्थानवाचक
(iii)
परिमाणवाचक
Q-4 क्रियाविशेषण किसकी विशेषता बताते हैं?
(i)
सर्वनाम की
(ii)
संज्ञा की
(iii)
क्रिया की
Q-5 बहुत व्यक्ति आए। किसका उदाहरण है?
(i)
विशेषण का
(ii)
क्रियाविशेषण का
(iii)
सर्वनाम का
Chapter-17 संबंधबोधक, समुच्चयबोधक तथा विस्मयादिकबोधक
Q-1
रिक्त स्थान में भरिए -
Q-2 निम्नलिखित विस्मयादिबोधक शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
Q-3 शब्दों का उनसे संबंधित भावों से उचित मिलान कीजिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5 निम्नलिखित समुच्चयबोधक शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
Q-6 इन वाक्यों में उचित विस्मयादिबोधकों का प्रयोग करके पुनः लिखिए -
Q-7
नीचे दिए गए रिक्त स्थानों में उचित समुच्चयबोधक शब्द भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘के ऊपर’ कौन-सा संबंधबोधक है?
(i)
स्थानवाचक
(ii)
विषयसूचक(iii)
कालवाचकQ-2 ‘के कारण’ कौन-सा संबंधबोधक है?
(i)
दिशावाचक(ii)
कारकवाचक
(iii)
साधनवाचकQ-3 ‘और’ कौन-सा समुच्चयबोधक है-
(i)
व्यधिकरण(ii)
समानाधिकरण
(iii)
इनमें से कोई नहींQ-4 इनमें से कौन-सा विस्मयादिबोधक शब्द है -
(i)
चुप!
(ii)
के साथ(iii)
बादQ-5 शोक सूचक विस्मयादिबोधक है -
(i)
अरे!(ii)
वाह!(iii)
हाय-हाय!
Chapter-18 शब्द - भंडार
Q-1 इनके दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए -
Q-2 इनके विलोम शब्द लिखिए -
Q-3 उचित मिलान कीजिए -
Q-4 अनेकार्थी शब्द लिखिए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Q-6
अनेक शब्द के लिए एक शब्द लिखिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘इच्छा’ का समानार्थी शब्द है -
(i)
आकांक्षा
(ii)
सुर(iii)
सोमQ-2 ‘सागर’ का समानार्थी नहीं है -
(i)
सिंधु(ii)
रत्नाकर(iii)
जलधर
Q-3 ‘ईश्वर’ का विपरीतार्थक है -
(i)
अनीश्वर
(ii)
ऐश्वर्य(iii)
मयूखQ-4 ‘पत्र’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है -
(i)
पत्ता(ii)
पता(iii)
पंखा
Q-5 इतिहास के जानकार को कहते हैं -
(i)
इतिहासकार
(ii)
ऐतिहासिक(iii)
इतिहासपुरुषChapter-19 वाक्य
Q-1 इन वाक्यों के उद्देश्य तथा विधेय अलग-अलग करके लिखिए -
Q-2 नीचे दिए गए वाक्य पढ़िए तथा अर्थ की दृष्टि से जिस प्रकार के वाक्य हैं, उस तक रेखा खींचिए -
Chapter-20 मुहावरे और लोकोकितयाँ
Q-1 मुहावरे का उसके अर्थ से मिलान कीजिए-
Q-2 इन लोकोक्तियों के अर्थ लिखिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 अंग-अंग ढीला होना
(i)
सुस्ती छा जाना(ii)
बीमार होना(iii)
बहुत थक जाना
Q-2 आँख दिखाना
(i)
धमकाना
(ii)
गलत इशारा करना(iii)
क्रोध करनाQ-3 न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी
(i)
बाँस को काट देना(ii)
समस्या का समाधान कर देना(iii)
कार्य के कारण को ही समाप्त कर देना
Q-4 रँगा सियार
(i)
मूर्ख
(ii)
सयाना(iii)
धूर्तQ-5 जिसकी लाठी उसकी भैंस
(i)
ताकत से कुछ नहीं बनता(ii)
भैंस लाठी से डरती है(iii)
ताकतवर से सभी डरते है
Q-6 ऊँची दुकान फीका पकवान
(i)
बड़ों का जीवन सादा होता है(ii)
दिखावा अधिक, वास्तविकता कम
(iii)
धनी बनने का दिखावा