Question bank
Chapter-1 भाषा, और लिपि व्याकरण
Q-1 इन भाषाओं की लिपियों के नाम लिखिए -
Q-2 सही शब्द चुनकर खाली स्थान भरिए -
Q-3 उचित मिलान कीजिए -
Q-4 सही अथवा गलत बताइए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Q-6 बताएँ तो जानें -
Multiple Choice Questions
Q-1 भाषा कहते हैं?
(i)
पढ़ने के ढंग को(ii)
अस्पष्ट ध्वनियों को(iii)
विचारों या भावों के आदान-प्रदान को
Q-2 संविधान द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय भाषाओं की संख्या है -
(i)
23(ii)
25(iii)
22
Q-3 भाषा के लिखने का ढंग कहलाता है-
(i)
लिपि(ii)
साहित्य(iii)
व्याकरण
Q-4 व्याकरण के प्रमुख अंग हैं -
(i)
दो(ii)
पाँच(iii)
तीन
Q-5 हिंदी भाषा की लिपि है -
(i)
देवनागरी
(ii)
रोमन(iii)
गुरुमुखीChapter-2 वर्ण - विचार
Q-1 नीचे दिए गए वर्णों का उच्चारण स्थान लिखिए-
Q-2 वर्णों को जोड़कर शब्द लिखिए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4
निम्नलिखित व्यंजनों में से स्पर्श, अंतःस्थ तथा ऊष्म व्यंजन अलग-अलग छाँटकर लिखिए-
स्पर्श व्यंजन -
अंतःस्थ व्यंजन -
ऊष्म व्यंजन -
Q-5
चित्र देखिए तथा उसके नाम में प्रयुक्त व्यंजनों के भेद अपनी कक्षा में बताइए-
Multiple Choice Questions
Q-1 वर्ण कहा जाता है -
(i)
पदों को(ii)
वर्णों के समूह को(iii)
लिखने के चिह्नों को
Q-2 हिंदी वर्णमाला में वर्णों की संख्या कितनी है?
(i)
बावन
(ii)
चालीस(iii)
तैंतीसQ-3 अं तथा अः क्या हैं?
(i)
अयोगवाह
(ii)
स्वर(iii)
व्यंजनQ-4 हिंदी वर्णमाला में कितने संयुक्त व्यंजन सम्मिलित हैं?
(i)
तीन(ii)
पाँच(iii)
चार
Q-5 बगीचा- शब्द में शामिल ध्वनियाँ हैं -
(i)
ब् + अ + ग् + ई + च् + आ
(ii)
ब् + ई + ग् + ई + य् + आ(iii)
ब् + इ + ग् + इ + च् + ईQ-6 पाई कहलाती है -
(i)
लंबी रेखा(ii)
खड़ी रेखा(iii)
मुड़ी रेखा
Chapter-3 शब्द - विचार
Q-1 इन शब्दों के तद्भव रूप लिखिए -
Q-2 इनके तत्सम रूप लिखिए -
Q-3 विदेशी शब्दों का उनकी भाषाओं से मिलान कीजिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5
नीचे कुछ रूढ़, यौगिक तथा योगरूढ़ शब्द आपस में घुल-मिल गए हैं, उन्हें छाँटकर अलग-अलग लिखिए-
रूढ -
यौगिक -
योगरूढ़ -
Q-6
नीचे दिए गए वर्ग में से तत्सम तथा तद्भव शब्द छाँटकर आमने-सामने लिखिए-
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘दही’ का तत्सम शब्द चुनिए -
(i)
दुग्ध(ii)
दधि
(iii)
दग्धQ-2 ‘प्रिय’ का तद्भव शब्द चुनिए -
(i)
प्रेम(ii)
अनुराग(iii)
प्यारा
Q-3 इनमें से तत्सम शब्द नहीं है -
(i)
भ्रातृ(ii)
गृह(iii)
माहQ-4 ‘दशानन’ शब्द है -
(i)
रूढ़(ii)
योगरूढ़(iii)
यौगिकQ-5 इनमें से कौन-सा देशज शब्द नहीं है?
(i)
झोला(ii)
पगड़ी(iii)
कूपनQ-6 यौगिक शब्द का उदाहरण है -
(i)
घर(ii)
पंकज(iii)
पाठशाला
Chapter-4 शब्द - रचना - उपसर्ग
Q-1 निम्नलिखित उपसर्गों से दो-दो शब्द बनाइए-
Q-2 निम्नलिखित शब्दों में उचित उपसर्ग जोड़कर विलोम शब्द बनाइए -
Q-3 निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग तथा मूल शब्द अलग कीजिए -
Q-4 निम्नलिखित उपसर्गों को उचित शब्दों से मिलाइए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Chapter-5 शब्द - रचना - प्रत्यय
Q-1 निम्नलिखित प्रत्ययों से दो-दो शब्द बनाइए -
Q-2 इन शब्दों में प्रत्यय जोड़कर शब्द बनाइए -
Q-3 निम्नलिखित शब्दों में से उपसर्ग तथा प्रत्यय अलग-अलग करके लिखिए -
Q-4 निम्नलिखित शब्दों में दो-दो प्रत्ययों का प्रयोग हुआ है, उन्हें छाँटकर लिखिए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Chapter-6 शब्द - रचना - समास
Q-1
समस्तपद लिखिए -
Q-2 मौखिक प्रश्न
Q-3
निम्नलिखित वाक्यों में रंगीन शब्दों की जगह समस्तपद लिखकर वाक्यों को दोबारा लिखिए-
1. शक्ति के अनुसार काम करना चाहिए।
2. मुझे चार राहों के समूह पर मिलिए।
3. कामिनी जन्म से अंधी है।
4. अन्न और जल ग्रहण कीजिए।
5. राजा के पुत्र ने गरीबों में वस्त्र बाँटे।
6. घोड़े पर सवार व्यक्ति इधर ही आ रहा है।
7. वह रात ही रात में अमीर हो गया।
8. पेट भरकर खाओ और शांत हो जाओ।
9. यह पुस्तक हस्त से लिखित है।
10. वह जीवन धर गरीबों की सहायता करता रहा।
Q-4
निम्नलिखित समस्तपदों का विग्रह करके समास का नाम लिखिए -
Q-5
नीचे लिखे शब्दों में जो समास आया हो, उसे छाँटकर सही शीर्षक के नीचे लिखिए-
अव्ययीभाव -
तत्पुरुष -
बहुब्रीहि -
द्वंद्व -
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘भरपेट’- पेट भरकर। कौन-सा समास है?
(i)
तत्पुरफ़ष समास(ii)
अव्ययीभाव समास
(iii)
बहुव्रीहि समासQ-2 ‘चारपाई’ किस समास का उदाहण है?
(i)
कर्मधारय समास(ii)
द्विगु समास
(iii)
द्वंद्व समासQ-3 द्वंद्व समास का उदाहरण नहीं है -
(i)
पाप-पुण्य(ii)
अन्न-जल(iii)
वनगमन
Q-4 द्विगु समास का उदाहरण है -
(i)
भरसक
(ii)
राजपुद्र
(iii)
चौमासा
Q-5 बहुव्रीहि समास का उदाहरण है -
(i)
त्रिफला(ii)
नीलगाय(iii)
लंबोदर
Chapter-7 संधि
Q-1 संधि कीजिए -
Q-2 इनके संधि-विच्छेद कीजिए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4
आयत में दिए गए शब्द पढ़िए तथा उनमें प्रयुक्त संधि के नीचे छाँटकर लिखिए-
Q-5
हिंदी की संधियों के आठ उदाहरण दीजिए-
हर + एक + हरेक, कब + ही - कभी, कुत्ता + ए - कुत्ते
Q-6
शुद्ध संधि-रूप लिखिए-
जगत् + नाथ = जगननाथ, जगन्नाथ, जगतनाथ _______________________________________________
सदा + एवं = सदेव, सदेव, सदास्व ____________________________________________________
नि: + रस = निराश, निरास, नीरस ________________________________________________________
मन: + योग = मनयोग, मनयग, मनोयोग ______________________________________________________
मोन + अन = मवन, ओन, मौन _____________________________________________________
सु + अच्छ = सुअच्छा, स्वच्छ, स्वाच्छ _____________________________________
सम् + देह. = समदेह, संदेह, समादेह _____________________________________________________
Multiple Choice Questions
Q-1 संधि से तात्पर्य है -
(i)
दूर-दूर के वर्णों के बीच संयोग(ii)
वर्णों का वियोग(iii)
पास-पास के वर्णों के बीच संयोग
Q-2 संधि के कितने भेद हैं?
(i)
पाँच(ii)
दो(iii)
तीन
Q-3 विसर्ग संधि का उदाहरण है -
(i)
नीरस
(ii)
पावन(iii)
विद्यार्थीQ-4 व्यंजन संधि का उदाहरण है -
(i)
संसार
(ii)
नायिका(iii)
मनोजQ-5 स्वर संधि का उदाहरण है -
(i)
उल्लास(ii)
संहार(iii)
मतैक्य
Q-6 ‘वधूर्जा’ का सही संधि-विच्छेद है -
(i)
वधू + ऊर्जा
(ii)
वधु + ऊर्जा(iii)
वध + ऊर्जाChapter-8 संज्ञा
Q-1 इन वाक्यों में आए संज्ञा शब्दों को लिखकर उनके भेदों के नाम भी लिखिए -
Q-2 भाववाचक संज्ञाएँ बनाइए -
Q-3 निम्नलिखित भाववाचक संज्ञाएँ किन जातिवाचक संज्ञा शब्दों से बनाई गई हैं?
Q-4 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 संज्ञा के कितने भेद हैं?
(i)
चार(ii)
पाँच(iii)
तीन
Q-2 जिन संज्ञा शब्दों को केवल महसूस किया जाता है, उन्हें कहते हैं -
(i)
जातिवाचक संज्ञा(ii)
भाववाचक संज्ञा
(iii)
व्यक्तिवाचक संज्ञाQ-3 व्यक्तिवाचक संज्ञा का उदाहरण है -
(i)
नदी(ii)
हिरन(iii)
गंगा
Q-4 ‘निर्धन’ शब्द की भाववाचक संज्ञा है -
(i)
निर्धनता
(ii)
नीर्धनता(iii)
निर्धनत्वQ-5 ‘सज्जन’ शब्द की भाववाचक संज्ञा है -
(i)
सजनी(ii)
सजना(iii)
सज्जनता
Chapter-9 लिंग
Q-1 निम्नलिखित शब्दों के स्त्रीलिंग रूप लिखिए -
Q-2 निम्नलिखित वाक्यों में लिंग-परिवर्तन करके पुनः लिखिए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4
नित्य पुल्लिंग तथा नित्य स्त्रीलिंग शब्दों के पाँच-पाँच उदाहरण दीजिए-
नित्य स्त्रीलिंग - ______________ __________ ___________ _____________ _____________
नित्य स्त्रीलिंग - ___________ ______________ ____________ _____________ ____________
Q-5
पेड़ में लिखे नामों को छाँटकर सही शीर्षक के नीचे लिखिए-
पुल्लिंग -
स्त्रीलिंग -
Multiple Choice Questions
Q-1 लिंग के कितने भेद हैं -
(i)
तीन(ii)
चार(iii)
दो
Q-2 नित्य पुलि्ंलग शब्द नहीं है -
(i)
कुत्ता
(ii)
जिराफ(iii)
चीताQ-3 नित्य स्त्रीलिंग शब्द नहीं है -
(i)
गिलहरी(ii)
तोता
(iii)
तितलीQ-4 ‘पाठक’ का स्त्रीलिंग रूप है -
(i)
गिलहरी(ii)
पाठिका
(iii)
पाठीकाQ-5 ‘तपस्विनी’ शब्द बना है -
(i)
अनी लगाकर(ii)
ई लगाकर(iii)
इती लगाकर
Q-6 पर्वतों के नाम सदा होते हैं -
(i)
पुलि्ंलग
(ii)
स्त्रीलिंग(iii)
क्रियाChapter-10 वचन
Q-1 वाक्यों में आए बहुवचन शब्दों को सामने लिखिए -
Q-2 इनके बहुवचन रूप लिखिए -
Q-3 इनके एकवचन रूप लिखिए -
Q-4 खाली स्थानों में सही शब्द चुनकर लिखिए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 वचन क्या होते हैं?
(i)
पदार्थों का बोध कराने वाले शब्द(ii)
पदार्थों की विशेषता बताने वाले शब्द(iii)
एक या अनेक का बोध कराने वाले शब्द
Q-2 किस शब्द का प्रयोग सदा एकवचन में होता है?
(i)
आँसू(ii)
हस्ताक्षर(iii)
जनता
Q-3 किस शब्द का प्रयोग सदा बहुवचन में होता है?
(i)
बालू(ii)
दर्शन
(iii)
घीQ-4 ‘गुरु’ का बहुवचन है -
(i)
गुरुआ(ii)
गुरुजन
(iii)
गुरुवृदQ-5 शुद्ध बहुवचन रूप है -
(i)
दवाइया(ii)
दवाईयाँ(iii)
दवाइयाँ
Chapter-11 कारक
Q-1 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
Q-2 प्रत्येक कारक का एक-एक उदाहरण लिखिए -
Q-3 नीचे दिए गए वाक्यों में परसर्ग नहीं लगे हैं। परसर्ग लगाकर वाक्य फिर से लिखिए -
Q-4 रेखा खींचकर कारक तथा विभक्ति-चिह्नों से जोड़े बनाइए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 शीला ने सुबह उठकर स्नान किया। कौन-सा कारक है?
(i)
कर्म(ii)
कर्ता
(iii)
करणQ-2 गंगा हिमालय से निकलती है। कौन-सा कारक है?
(i)
संप्रदान(ii)
अपादान
(iii)
संबंधQ-3 राम ने पेंसिल से लिखा। कौन-सा कारक है?
(i)
करण
(ii)
अपादान(iii)
अधिकरणQ-4 जल में मछली तैर रही है। कौन-सा कारक है?
(i)
संबोधन(ii)
अपादान(iii)
अधिकरण
Q-5 हे बच्चो! शोर मत करो। कौन-सा कारक है?
(i)
संबोधन
(ii)
कर्म(iii)
कर्ताQ-6 फौजी ने देश के लिए प्राण दे दिए। कौन-सा कारक है?
(i)
कर्ता(ii)
संप्रदान
(iii)
अपादानChapter-12 सर्वनाम
Q-1 निम्नलिखित शब्दों तथा उनके सर्वनामों के उपयुक्त जोड़े बनाइए -
Q-2 इन वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए -
Q-3 प्रत्येक के दो-दो उदाहरण लिखिए -
Q-4 मौखिक प्रश्न
Q-5
रिक्त स्थानों में भरिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 सर्वनाम शब्द किसके स्थान पर आते हैं?
(i)
क्रिया के(ii)
विशेषण के(iii)
संज्ञा के
Q-2 सर्वनाम के भेद हैं-
(i)
चार(ii)
सात(iii)
छह
Q-3 पुरुषवाचक सर्वनाम के भेद हैं -
(i)
तीन
(ii)
दो(iii)
चारQ-4 स्वयं अथवा अपने लिए प्रयोग होने वाले सर्वनाम कहलाते हैं -
(i)
निजवाचक सर्वनाम
(ii)
प्रश्नवाचक सर्वनाम(iii)
संबंधवाचक सर्वनामQ-5 दाल में कुछ पड़ा है। कौन-से सर्वनाम का उदाहरण है?
(i)
निश्चयवाचक सर्वनाम(ii)
निजवाचक सर्वनाम(iii)
अनिश्चयवाचक सर्वनाम
Q-6 ‘कौन’ शब्द होता है -
(i)
अनिश्चयवाचक सर्वनाम(ii)
संबंधवाचक सर्वनाम(iii)
प्रश्नवाचक सर्वनाम
Chapter-13 विशेषण
Q-1 इन वाक्यों में से विशेषण शब्द छाँटकर लिखिए -
Q-2 विशेषण बनाइए -
Q-3 मौखिक प्रश्न
Q-4
इन वाक्यों में रंगीन शब्द विशेषण हैं। इनके भेदों के नाम बताइए-
1. सुनीता अच्छी लड़की है।
2. दस किलो आटा दे दो।
3. चाय में थोड़ी चीनी डाल दो।
4. उद्यान में कुछ बालक खेल रहे हैं।
Q-5
चित्र देखकर विशेषण-विशेष्य लिखिए तथा वाक्य बनाइए-
Multiple Choice Questions
Q-1 तुम्हारी साड़ी नीली है। किस विशेषण का उदाहरण है?
(i)
गुणवाचक
(ii)
परिमाणवाचक(iii)
संख्यावाचकQ-2 वह लड़की अच्छा गाती है। किस विशेषण का उदाहरण है?
(i)
संख्यावाचक(ii)
सार्वनामिक
(iii)
परिमाणवाचकQ-3 दाल में कुछ नमक डाल दो। कौन-सा विशेषण है?
(i)
निश्चित संख्यावाचक(ii)
निश्चित परिमाणवाचक(iii)
अनिश्चित परिमाणवाचक
Q-4 डाल पर कुछ तोते बैठे हैं। कौन-सा विशेषण है?
(i)
अनिश्चित संख्यावाचक
(ii)
निश्चित संख्यावाचक(iii)
गुणवाचकQ-5 निश्चित परिमाणवाचक विशेषण का उदाहरण है -
(i)
कुछ बालक(ii)
दो लीटर दूध
(iii)
थोड़ा पानीChapter-14 क्रिया
Q-1 ‘कर’ धातु का उपयुक्त रूप लिखकर वाक्य पूरे कीजिए -
Q-2 नामधातु बनाइए -
Q-3 निम्नलिखित वाक्यों में से कर्म छाँटकर लिखिए -
Q-4 इन वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 धातु है -
(i)
क्रिया का मूल रूप
(ii)
क्रिया का अन्य रूप(iii)
धरती से प्राप्त अयस्कQ-2 राम ने बच्चों को पाठ पढ़ाया। वाक्य में कौन-सी क्रिया प्रयुक्त हुई है?
(i)
सकर्मक(ii)
द्विकर्मक
(iii)
संयुक्तQ-3 क्रिया का सामान्य रूप बनाने के लिए धातु में क्या जोड़ा जाता है?
(i)
ना
(ii)
ता(iii)
माQ-4 पूर्वकालिक क्रिया होती है -
(i)
किसी काम का करना या होना(ii)
भूतकाल की क्रिया(iii)
मुख्य क्रिया से पहले यदि कोई क्रिया हो जाए
Q-5 इनमें नामधातु क्रिया नहीं है -
(i)
सठियाना(ii)
बतियाना(iii)
थरथर
Chapter-15 क्रिया: काल
Q-1 इन वाक्यों सामने उनके भेद लिखिए -
Q-2 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 काल के कितने भेद होते हैं?
(i)
चार(ii)
छह(iii)
तीन
Q-2 गा, गे, गी - किस काल की पहचान है?
(i)
भविष्यत् काल
(ii)
वर्तमान काल(iii)
भूतकालQ-3 राम ने पुस्तक पढ़ी। वाक्य किस काल से संबंधित है?
(i)
भविष्यत् काल(ii)
वर्तमान काल(iii)
भूतकाल
Q-4 बालक स्कूल जाता है। वाक्य किस काल से संबंधित है?
(i)
वर्तमान काल
(ii)
भविष्यत् काल(iii)
भूतकालChapter-16 क्रियाविशेषण
Q-1 इन वाक्यों में से क्रियाविशेषण तथा विशेषण छाँटिए -
Q-2 निम्नलिखित वाक्यों में से क्रियाविशेषण छाँटिए तथा उनके भेद लिखिए -
Q-3 उचित क्रियाविशेषण शब्द लिखकर वाक्य पूरे कीजिए -
Q-4 नीचे दिए गए शब्दों का क्रियाविशेषण तथा विशेषण दोनों में प्रयोग कीजिए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Q-6 क्रियाविशेषण शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 इधर-उधर मत घूमो। क्रियाविशेषण का कौन-सा भेद है?
(i)
स्थानवाचक
(ii)
कालवाचक
(iii)
रीतिवाचक
Q-2 कछुआ धीरे-धीरे चलता है। कौन-सा क्रियाविशेषण है?
(i)
कालवाचक
(ii)
रीतिवाचक
(iii)
स्थानवाचक
Q-3 वह बहुत खाती है। क्रियाविशेषण का कौन-सा भेद है?
(i)
रीतिवाचक
(ii)
स्थानवाचक
(iii)
परिमाणवाचक
Q-4 क्रियाविशेषण किसकी विशेषता बताते हैं?
(i)
सर्वनाम की
(ii)
संज्ञा की
(iii)
क्रिया की
Q-5 बहुत व्यक्ति आए। किसका उदाहरण है?
(i)
विशेषण का
(ii)
क्रियाविशेषण का
(iii)
सर्वनाम का
Chapter-17 संबंधबोधक, समुच्चयबोधक तथा विस्मयादिकबोधक
Q-1 रिक्त स्थान में भरिए -
Q-2 नीचे दिए गए रिक्त स्थानों में उचित समुच्चयबोधक शब्द भरिए -
Q-3 निम्नलिखित विस्मयादिबोधक शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
Q-4 शब्दों का उनसे संबंधित भावों से उचित मिलान कीजिए -
Q-5 मौखिक प्रश्न
Q-6 निम्नलिखित समुच्चयबोधक शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
Q-7 इन वाक्यों में उचित विस्मयादिबोधकों का प्रयोग करके पुनः लिखिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘के ऊपर’ कौन-सा संबंधबोधक है?
(i)
स्थानवाचक
(ii)
विषयसूचक(iii)
कालवाचकQ-2 ‘के कारण’ कौन-सा संबंधबोधक है?
(i)
दिशावाचक(ii)
कारकवाचक
(iii)
साधनवाचकQ-3 ‘और’ कौन-सा समुच्चयबोधक है-
(i)
व्यधिकरण(ii)
समानाधिकरण
(iii)
इनमें से कोई नहींQ-4 इनमें से कौन-सा विस्मयादिबोधक शब्द है -
(i)
चुप!
(ii)
के साथ(iii)
बादQ-5 शोक सूचक विस्मयादिबोधक है -
(i)
अरे!(ii)
वाह!(iii)
हाय-हाय!
Chapter-18 शब्द - भंडार
Q-1 इनके दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए -
Q-2 इनके विलोम शब्द लिखिए -
Q-3 उचित मिलान कीजिए -
Q-4 अनेकार्थी शब्द लिखिए -
Q-5 अनेक शब्द के लिए एक शब्द लिखिए -
Q-6 मौखिक प्रश्न
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘इच्छा’ का समानार्थी शब्द है -
(i)
आकांक्षा
(ii)
सुर(iii)
सोमQ-2 ‘सागर’ का समानार्थी नहीं है -
(i)
सिंधु(ii)
रत्नाकर(iii)
जलधर
Q-3 ‘ईश्वर’ का विपरीतार्थक है -
(i)
अनीश्वर
(ii)
ऐश्वर्य(iii)
मयूखQ-4 ‘पत्र’ का अनेकार्थी शब्द नहीं है -
(i)
पत्ता(ii)
पता(iii)
पंखा
Q-5 इतिहास के जानकार को कहते हैं -
(i)
इतिहासकार
(ii)
ऐतिहासिक(iii)
इतिहासपुरुषChapter-19 वाक्य
Q-1 इन वाक्यों के उद्देश्य तथा विधेय अलग-अलग करके लिखिए -
Q-2 नीचे दिए गए वाक्य पढ़िए तथा अर्थ की दृष्टि से जिस प्रकार के वाक्य हैं, उस तक रेखा खींचिए -
Chapter-20 मुहावरे और लोकोकितयाँ
Q-1 मुहावरे का उसके अर्थ से मिलान कीजिए-
Q-2 इन लोकोक्तियों के अर्थ लिखिए -
Multiple Choice Questions
Q-1 अंग-अंग ढीला होना
(i)
सुस्ती छा जाना(ii)
बीमार होना(iii)
बहुत थक जाना
Q-2 आँख दिखाना
(i)
धमकाना
(ii)
गलत इशारा करना(iii)
क्रोध करनाQ-3 न रहेगा बाँस, न बजेगी बाँसुरी
(i)
बाँस को काट देना(ii)
समस्या का समाधान कर देना(iii)
कार्य के कारण को ही समाप्त कर देना
Q-4 रँगा सियार
(i)
मूर्ख
(ii)
सयाना(iii)
धूर्तQ-5 जिसकी लाठी उसकी भैंस
(i)
ताकत से कुछ नहीं बनता(ii)
भैंस लाठी से डरती है(iii)
ताकतवर से सभी डरते है
Q-6 ऊँची दुकान फीका पकवान
(i)
बड़ों का जीवन सादा होता है(ii)
दिखावा अधिक, वास्तविकता कम
(iii)
धनी बनने का दिखावा