Question bank

Chapter-1   बादल चलें गए वे
Q-1 पढ़ो, समझो और प्रश्नों के उत्तर दो
(क) बादलों ने आकाश को कैसे सजाया है?
(ख) बादलों के जाने के बाद पर्यावरण कैसा हो जाता है?
(ग) सर्दियों की सुबह को उज्जवल और गीला क्यों कहा है?
(घ) जीवन को नवलतरंगी क्यों कहा गया है?
(ङ) जीवन की तुलना अतिथि से क्यों की गई है?
Q-2 निम्न शब्दों के अर्थ लिखोः
सलोने-
चित्त-
सजीला-
शिशिर-
अश्रु-
पाहुन
समुज्ज्वल -
राग -
Q-3 पढ़ो, समझो और लिखो :
सजीला -
रंगीला -
रसीला -
भड़कीला -
पथरीला -
बर्फीला -
Multiple Choice Questions
Q-1 बादलों ने कैसे चित्र बनाये?

(i)

सलौने

(ii)

नीले

(iii)

पिले

(iv)

हरे
Q-2 कौन चले गए ?

(i)

चित्र

(ii)

बादल

(iii)

अश्रु

(iv)

सुख
Q-3 सुख और दुःख आपस में क्या हैं ?

(i)

रंगी

(ii)

संगी

(iii)

तरंगी

(iv)

पाहुन
Q-4 आसमान का रंग कैसा है ?

(i)

हरा

(ii)

पीला

(iii)

नीला

(iv)

लाल
Chapter-2   आकाश में महल
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) लोग बीरबल को _______ दिखाना चाहते थे।
(ii) तोता _____ की अंक में आ गिरा।
(iii) बीरबल ने अकबर के प्रश्न का ______ दिया ।
Q-2 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द:
(i) जो संभव न हो सके।
(ii) हाथ से काम करने में निपुण।
(iii) चित्रकारी करने वाला।
(iv) कविता लिखने वाला ।
(v) जिसका मूल्य बहुत अधिक हो ।
Q-3 पढ़ो, समझो और उत्तर दो :
(क) अकबर के दरबार में कौन-कौन लोग थे?
(ख) दरबारी बीरबल को नीचा दिखाने में क्यों लगे रहते थे?
(ग) अकबर ने बीरबल के सामने क्या इच्छा रखी?
(घ) बीरबल ने तोतों को क्या सिखाया?
(ङ) अकबर बीरबल की किस बात से प्रसन्न होते थे?
Multiple Choice Questions
Q-1 अकबर का मनोरंजन कौन करता था ?

(i)

तोते

(ii)

बीरबल

(iii)

कारीगर

(iv)

मित्र
Q-2 अकबर आकाश में क्या बनवाना चाहते थे ?

(i)

दूकान

(ii)

महल

(iii)

पिंजरा

(iv)

जेल
Q-3 तोतों को किसने सिखाया ?

(i)

अकबर ने

(ii)

बीरबल ने

(iii)

दरबारियों ने

(iv)

कारीगरों ने
Q-4 अकबर ने बीरबल को क्या इनाम दिया?

(i)

माला

(ii)

ताला

(iii)

भाला

(iv)

निबाला
Chapter-3   संतोष
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो
(क) राजा ने वाटिका से क्या लाने को कहा?
(ख) वाटिका में सबसे अंत में कौन गया?
(ग) योगी कोनसी वस्तु लेकर राजा के पास आया ?
(घ) राजा ने किनकी सभा बुला।
(ड) योगी को क्या इनाम मिला ?
Multiple Choice Questions
Q-1 राजा ने क्या बनवाई ?

(i)

वाटिका

(ii)

महल

(iii)

क्यारी

(iv)

कुआँ
Q-2 सबसे मूल्यवान वस्तु क्या थी ?

(i)

समय

(ii)

हीरे जवाहरात

(iii)

संतोष

(iv)

धन
Q-3 राजपुरुष किसे घोषित किया गया है ?

(i)

योगी को

(ii)

मंत्री को

(iii)

राजा को

(iv)

वाटिका को
Q-4 संतोष का मुख्य बिंदु क्या है ?

(i)

वाटिका

(ii)

धन

(iii)

मन

(iv)

राज्य
Chapter-4   पागल हाथी
Q-1 पढ़ो लिखो और उत्तर दो
(क) मोती कौन था ?
(ख) मोती ने पागलपन में क्या किया ?
(ग) मोती अपनी दशा देखकर दुखी क्यों होता ?
(ड) मुरली कौन था।
(च) मोती वापस महल में कैसे आया ?
Q-2 प्रत्येक के लिए दो-दो पर्यावाची लिखिए -
हाथी -
राजा-
जंगल-
नदी-
पाँव-
मस्तक -
Multiple Choice Questions
Q-1 राजा साहब के हाथी का क्या नाम था ?

(i)

गजराज

(ii)

मोती

(iii)

मुरली

(iv)

गजानन
Q-2 हाथी को पकड़ने के लिए कितना इनाम था?

(i)

दस रुपये

(ii)

एक हज़ार रुपये

(iii)

पाँच सौ रुपये

(iv)

पांच रुपये
Q-3 हाथी को किसने पकड़ा ?

(i)

राजा ने

(ii)

सैनिकों ने

(iii)

मुरली ने

(iv)

घोड़ो ने
Q-4 महावत को किसने मार डाला था ?

(i)

हाथी ने

(ii)

राजा ने

(iii)

मुरली ने

(iv)

सैनिको ने
Chapter-5   छली गधा
Q-1 सही या गलत :
(i) गधा बहुत समझदार था।
(ii) शेर की खाल पाकर वह खुश हुआ।
(iii) शेर की खाल पहनकर वह स्वयं को शेर समझने लगा ।
(iv) गधा दूसरे गधों के साथ चिपों-चिपों करने लगा।
Q-2 अनेक शब्दों के लिए एक शब्द:
(i) रात
(ii) खुश
(iii) आगे
(iv) मरना
Q-3 पढ़ो लिखो और उत्तर दो
(क) गधे ने शेर की खाल क्यों पहनी ?
(ख) गधा चिपों चिपों क्यों करने लगा ?
(ग) पोल खुलने पर किसानों ने क्या किया?
Multiple Choice Questions
Q-1 गधा नित क्या करता था ?

(i)

शैतानी

(ii)

हैरानी

(iii)

नादानी

(iv)

मनमानी
Q-2 गेहूँ खाकर गधा क्या करता था ?

(i)

मस्ती

(ii)

मजदूरी

(iii)

सुस्ती

(iv)

नाच गाना
Q-3 गधे को क्या मिला ?

(i)

माल

(ii)

दाल

(iii)

शेर की खाल

(iv)

खजाना
Q-4 गधे को किसने पिटा?

(i)

शेर ने

(ii)

किसानों ने

(iii)

गधो ने

(iv)

जानवरो ने
Chapter-6   नया नाम
Q-1 पढ़ो लिखो और उत्तर दो
(क) जार्ज के पिता कौन थे?
(ख) जार्ज जंगल में क्या करता था ?
(ग) मार्क ने जार्ज से क्या करने को कहा?
(घ) जार्ज को सेना का कंमाडर किसने बनाया?
(ङ) जार्ज को ब्रिटेन से युद्ध के बाद किस पद के लिए चुना गया?
(च) अमेरिका की नई राजधानी को क्या नाम दिया गया?
Q-2 Answer the following questions.
पिता
बेटा
घोडा
नायक
Multiple Choice Questions
Q-1 जार्ज कहाँ के राष्ट्रपति बने ?

(i)

भारत के

(ii)

नेपाल के

(iii)

अमेरिका के

(iv)

ब्रेटन के
Q-2 जार्ज को किसका शौंक था ?

(i)

घुड़सवारी का

(ii)

क्रिकेट का

(iii)

खाने का

(iv)

दौड़ने का
Q-3 अमेरिका की नयी राजधानी को क्या नाम दिया गया ?

(i)

न्यूयोर्क

(ii)

फिलाडेल्फिया

(iii)

वाशिंगटन

(iv)

ब्रिटेन
Q-4 वर्जीनिया के जनरल का क्या नाम था ?

(i)

मार्क

(ii)

जार्ज

(iii)

ऑगस्टाइन

(iv)

ब्रैडोक
Chapter-7   जादुई कविता
Q-1 Answer the following questions in short:
(i) शांत
(ii) उदास
(iii) प्रातः
(iv) समस्या
Q-2 पढ़ो, समझो और उत्तर दो
(क) विपुल को किस बात का डर सता रहा था?
(ख) विपुल को किस प्रतियोगिता में भाग लेना था ?
(ग) नानाजी ने विपुल को क्या दिया ?
(घ) विपुल प्रतियोगिता कैसे जीता?
(ङ) नानाजी ने विपुल को जो कविता दी, वह लिखो।
Multiple Choice Questions
Q-1 विपुल उदास क्यों था ?

(i)

हारने के डर से

(ii)

जितने की ख़ुशी से

(iii)

पाठ याद करने से

(iv)

अभ्यास की कमी से
Q-2 विपुल ने किसमें भाग लिया था ?

(i)

दौड़ में

(ii)

खेल में

(iii)

पढ़ने में

(iv)

खाने में
Q-3 विपुल में किसकी कमी थी ?

(i)

हँसी की

(ii)

आत्मविश्वास की

(iii)

अभ्यास की

(iv)

सच की
Q-4 प्रतियोगिता में कौन जीता ?

(i)

विपुल

(ii)

नाना जी

(iii)

दोस्त

(iv)

नकुल
Chapter-8   अँधेरे का सूरज - लुई ब्रेल
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो
(क) लुई ब्रेल कौन था?
(2) लुई ब्रेल का जन्म कब तथा कहाँ हुआ ?
(ग) लुई की आँखों को रोशनी कैसी चली गई?
(घ) लुई के पिता उसे क्या कहते थे?
(ङ) लुई किस रूप में प्रसिद्ध हुए?
(च) लुई ने अपनी लिपि कब प्रकाशित की?
Q-2 उचित कारक चिह्न से वाक्य पूरे करो:
(क) दोनों एक दूसरे______ पर्याय हैं।
(ख) आँख __________ गहरा घाव हो गया है।
(ग) वह गाँव दूर____________ चला गया।
(घ) लुई एक गरीब परिवार ____________ लड़का था। -
(ङ) वह दूसरों ____________ सहायता करने के लिए तैयार रहता था।
Multiple Choice Questions
Q-1 ब्रेल लिपि का अविष्कार किसने किया ?

(i)

लुई ब्रेल

(ii)

बार्बियर ने

(iii)

पादरी ने

(iv)

सिमोन ने
Q-2 जब लुई की आँखों की रोशनी चली गई, तब उसकी क्या उम्र थी ?

(i)

तीन वर्ष

(ii)

पाँच वर्ष

(iii)

बारह वर्ष

(iv)

आठ वर्ष
Q-3 लुई ब्रेल की मृत्यु कब हुई ?

(i)

1805 में

(ii)

1852 में

(iii)

1854 में

(iv)

1880 में
Q-4 पादरी लुई को कौनसी कहानियाँ सुनाते थे ?

(i)

परियों की

(ii)

बाइबल की

(iii)

रामायण की

(iv)

महाभारत की
Chapter-9   नीम
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो
(क) नीम को देखकर हर्ष क्यों होता है?
(ख) नीम खाने में कैसी होती है?
(ग) नीम में क्या-क्या गुण होते हैं?
(घ) नीम के लिए ईश्वर से क्या प्रार्थना की गई है?
Q-2 दिए गए शब्दों के अर्थ बताओ:
परम-
हर्ष -
शीतल -
Q-3 प्रत्येक शब्द का बहुवचन रूप लिखिए:
पत्ती -
तारा -
मेरा -
पवन -
डाली
Multiple Choice Questions
Q-1 नीम कैसा होता है ?

(i)

लाभकारी

(ii)

सदाबहारी

(iii)

नारी

(iv)

प्यारी
Q-2 नीम की पत्तियाँ कैसी होती हैं ?

(i)

लाल

(ii)

पिली

(iii)

हरी

(iv)

नीली
Q-3 नीम के पास कौनसा गुण होता है ?

(i)

उपकार करना

(ii)

देखना

(iii)

खेलना

(iv)

प्रकाश देना
Q-4 नीम के फल को क्या कहते हैं ?

(i)

मगोड़ी

(ii)

पकौड़ी

(iii)

निबौरी

(iv)

चटोरी
Chapter-10   चाँद पर चंद्रयान
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो
(क) चंद्रमा किसकी प्रतीक्षा कर रहा था?
(ख) चंद्रमा की उत्पत्ति कब तथा कैसे हुई ?
(ग) चंद्रमा की धरती कैसी है?
(घ) चंद्रमा के पहाड़ का क्या नाम है ?
Q-2 Answer the following questions.
छोटा -
प्रसन -
ऊचा -
गर्म -
रात -
अच्छा -
Multiple Choice Questions
Q-1 चन्द्रयान को किसने भेजा था?

(i)

अमेरिका ने

(ii)

चीन ने

(iii)

भारत ने

(iv)

रूस ने
Q-2 चंद्रयान किससे बातें करता था?

(i)

चंद्रमा से

(ii)

सूर्य से

(iii)

तारों से

(iv)

कमांडर से
Q-3 चंद्रमा किससे टूटकर अलग हुआ था ?

(i)

सूर्य से

(ii)

पृथ्वी से

(iii)

तारों से

(iv)

चंद्रयान से
Q-4 चंद्रमा के कमांडर ने कितने घंटे ख़ोजबीन की ?

(i)

दो घंटे

(ii)

चार घंटे

(iii)

छः घंटे

(iv)

आठ घंटे
Chapter-11   जादू का ब्रुश
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो-
(क) सू-यी के पिता क्या काम करते थे?
(ख) सू-यी के पिता के साथ क्या घटना घटी ?
(ग) सू-यी ने कहाँ और क्यों काम करना शुरू किया?
(घ) उसे जन्मदिन पर क्या उपहार मिला?
(ङ) उसने जादू के ब्रश का उपयोग कैसे किया?
Q-2 उचित सर्वनाम शब्द से वाक्य पूरे करो:
(क) _____________ प्रतिदिन स्कूल जाती थी।
(ख) ________ अनेक सुंदर चित्र टँगे थे।
(ग) शाम को लौटकर __________ चित्र जो बनाने थे।
(घ) ____________ क्या आवश्यकता है?
Q-3 प्रत्येक विशेषण के साथ विशेष्य जोड़ो
सुंदर -
घना -
काफी -
सतरंगा -
सफेद -
Multiple Choice Questions
Q-1 सू-यी के पिता किसकी चीज़ें बनाते थे ?

(i)

काँच की

(ii)

प्लास्टिक की

(iii)

कागज़ की

(iv)

रबड़ की
Q-2 सू-यी किसके घर में काम करती थी ?

(i)

सेठ के

(ii)

धनी महिला के

(iii)

होटल में

(iv)

बगीचे में
Q-3 सू-यी को कैसा ब्रूश मिला ?

(i)

जादुई

(ii)

नया

(iii)

पुराना

(iv)

गन्दा
Q-4 सू-यी ने अपनी मालकिन को कहाँ भेजा ?

(i)

घर में

(ii)

हीरों की खान में

(iii)

महल में

(iv)

झोपडी में
Chapter-12   काजल का कमाल
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दो:
(क) चिड़िया क्यों रो रही थी?
(ख) बरगद ने चिड़े से क्या करने को कहा?
(ग) चिड़े के आते ही मैना क्यों बड़बड़ाने लगी?
(घ) बादल ने चिड़े से क्या काम करने को कहा?
(ङ) चिड़ा बादल के पास क्या माँगने गया था और क्यों?
Q-2 सही शब्द से वाक्य पूरे करो:
(क) पक्षियों _______- नए-नए पंख उग आए थे।
(ख) वह चिड़े _________ दोस्त था।
(ग) वह अपने घोंसले __________ रो रही थी।
(घ) तुम कोयल ______ थोड़ा-सा काजल माँग लो।
(घ) वह गीले पंख सुखाने ____ शाखा ______ बैठ गया।
Q-3 निम्न शब्दों के लिग बदलो:
चिड़िया
बुढ़िया
मोरनी
डिबिया
कवयित्री
Multiple Choice Questions
Q-1 मटमैली चिड़िया के पंख कैसे थे ?

(i)

रंग-बिरंगे

(ii)

मटमैले

(iii)

गुलावी

(iv)

काले
Q-2 मैना ने चिड़े को कहाँ भेजा ?

(i)

बादल के पास

(ii)

बरगद के पास

(iii)

नदी के पास

(iv)

चिड़िया के पास
Q-3 कोयल आँखों में क्या लगा रही थी ?

(i)

काजल

(ii)

रंग

(iii)

मेहंदी

(iv)

पंख्
Q-4 इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं ?

(i)

तीन

(ii)

पाँच

(iii)

सात

(iv)

नौ
Chapter-13   कोई नहीं पराया
Q-1 पढ़ो लिखो और उत्तर दो
(क) कविता में कवि किसे अपना घर मानता है?
(ख) कवि किसे अपना आराध्य मानता है?
(ग) कवि को किस पर अभिमान है?
Q-2 कविता में से खोजकर निम्न शब्दों के तुकांत शब्द लिखोः
गुलाम
मनुजत्व
इंसान
संसार
धूल
Multiple Choice Questions
Q-1 कवि को किसपर अभिमान है?

(i)

मानवता पर

(ii)

सज्जनता पर

(iii)

देवता पर

(iv)

घर पर
Q-2 फूल उपवन का क्या है ?

(i)

हार

(ii)

धूल

(iii)

श्रृंगार

(iv)

शूल
Q-3 कवि क्या बाँटने को कह रहा है ?

(i)

घर

(ii)

द्वार

(iii)

प्यार

(iv)

फ़ूल
Q-4 देश काल की जंजीर कैसी है ?

(i)

जंग लगी

(ii)

सोने की

(iii)

नई

(iv)

पुरानी
Chapter-14   सूर्य ग्रहण
Q-1 पड़ो, समझो और उत्तर दो:
(क) दीपांशु क्या जानने के लिए लालायित था?
दीपांशु के अंकल क्या करते थे? उसने उनसे क्या पूछा?
(ग) सूर्य ग्रहण क्या होता है?
(घ) दिन और रात कैसे बनते हैं?
(ङ) चंद्र ग्रहण क्या होता है?
Q-2 कारण बताओ
(क) वर्षा के समय सूर्य क्यों दिखाई नहीं देता?
(ख) तारे दिन में क्यों दिखाई नहीं देते हैं?
(ग) चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन ही क्यों पड़ता है?
Q-3 प्रत्येक शब्द के तीन-तीन पर्यायवाची लिखो:
सूर्य-
चंद्रमा-
पृथ्वी-
प्रकाश-
Multiple Choice Questions
Q-1 प्रातः से घर में क्या चर्चा हो रही थी ?

(i)

सूर्य ग्रहण की

(ii)

चंद्र ग्रहण

(iii)

पिकनिक की

(iv)

मेले की
Q-2 वर्षा से क्या उगता है ?

(i)

अन्न

(ii)

पानी

(iii)

घर

(iv)

खेल
Q-3 अंकल कौनसे घर से आए थे ?

(i)

दिल्ली

(ii)

मुंबई

(iii)

कोलकता

(iv)

हैदराबाद
Q-4 अंकल किस विषय के प्रवक्ता थे ?

(i)

हिंदी के

(ii)

अंग्रेज़ी के

(iii)

विज्ञान के

(iv)

इतिहास के
Chapter-15   श्रेया की कनाडा यात्रा
Q-1 सही या गलत :
(i) श्रेया अपने माता-पिता के साथ कनाडा गई।
(ii) श्रेया की बहन कनाडा में मशहूर डॉक्टर थी।
(iii) सी एन टॉवर के प्रथम तल पर दुकानें और रेस्तरां थे ।
(iv) आलिशान मॉल में जाकर श्रेया डरकर चिल्ला उठी।
(v) नियाग्रा प्रपात टोरेंटो से 100 कि० मी० दूर था ।
(vi) नियाग्रा प्रपात अमेरिका को कनाडा से अलग करता है।
Q-2 पढ़ो लिखो और उत्तर दो
(क) श्रेया खुशी से क्यों झूम उठी थी?
(ख) श्रेया कनाडा कैसे पहुंची?
(ग) सबसे पहले शिवांशी श्रेया को कहाँ घुमाने ले गई?
(घ) सी. एन. टॉवर देखकर श्रेया आश्चर्य में क्यों पड़ गई ?
(ङ) श्रेया को टोरंटो के विषय में जानकारी कहाँ से मिली?
(च) येनियाचा प्रपात तक कैसे पहुँचे ?
Q-3 निम्न उपसर्गों से शब्द रचना करोः
अप - अपमान
उप - उपकार
नि - निडर
ला - लाजवाब
Multiple Choice Questions
Q-1 श्रेया की बड़ी बहन का क्या नाम था ?

(i)

पिंकी

(ii)

टिया

(iii)

शीयांशी

(iv)

प्रिया
Q-2 श्रेया की बड़े बहन कहाँ रहती थी ?

(i)

नेपाल

(ii)

कनाडा

(iii)

चीन

(iv)

जापान
Q-3 श्रेया अपनी दादी के पास कितने दिन रही ?

(i)

दस दिन

(ii)

पाँच दिन

(iii)

पंद्रह दिन

(iv)

तीन दिन
Q-4 कनाडा और अमेरिका को कौन दूर करता है ?

(i)

नियाग्रा प्रपात

(ii)

टोरेंटो

(iii)

ब्राजिल

(iv)

हिमालय
Chapter-16   मिल गया झरना
Q-1 पड़ो, समझो और उत्तर दो
(क) बादशाह गुलाक रशीद ने क्या ऐलान कराया?
(ख) बादशाह के सैनिक ने अपने बूढ़े पिता को मौत की घाटी में क्यों नहीं छोड़ा ?
(ग) वृद्ध होने पर बादशाह ने वजीर से कहाँ तथा क्यों चलने को कहा?
(घ)) लड़के के पिता ने बादशाह की इच्छा जानने पर लड़के से क्या करने की कहा?
Q-2 सोचकर बताओ, क्या होता यदि -
(क) लड़का अपने बूढ़े पिता को मौत की घाटी में छोड़ आता ।
(ख) बादशाह को सैनिक द्वारा अपने पिता को छिपाकर रखने की बात पता चल जाती।
(ग) सैनिक अपने साथ अपने बूढ़े पिता को न ले जाता ।
(घ) आवे जमजम वाले झरने का पता न चलता।
Q-3 निम्न वाक्यों की क्रिया का काल बताओ:
(क) बादशाह के यहाँ एक वृद्ध वजीऱ था।
(ख) चलते-चलते दोपहर हो गई।
(ग) आप हँस रहे हैं।
(घ) बादशाह भी परेशान था।
(घ) लौटने पर पानी और पके तरबूज़ मिलेंगे।
(च) वे रास्ता भटक गए थे।
Multiple Choice Questions
Q-1 बादशाह कैसा था ?

(i)

दुष्ट

(ii)

चालाक

(iii)

समझदार

(iv)

दयालु
Q-2 बादशाह ने क्या ऐलान किया ?

(i)

वृद्धों को छोड़ने का

(ii)

वृद्धों की सेवा का

(iii)

झूठ बोलने का

(iv)

सच बोलने का
Q-3 अंत में बादशाह को क्या हुआ ?

(i)

पछतावा

(ii)

ख़ुशी

(iii)

आश्चर्य

(iv)

संदेह
Q-4 सैनिक ने अपने पिता का क्या किया ?

(i)

मार दिया

(ii)

छोड़ दिया

(iii)

घर ले गया

(iv)

दफना दिया