Question bank

Chapter-1   इस धरती को स्वर्ग बना देंगे
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) धरती को क्या बनाने की बात कही गई है?
(ख) कविता में कौन दुखियारी नहीं रहेगी?
(ग) कौन अनपढ़ नहीं रहेंगे?
(घ) धरती पर क्या फैला दी गई थी?
Q-2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) धरती पर चमन खिलाने के लिए हम जंगल नहीं -------------- देंगे, -------------- की कमी नहीं होने देंगे, हवा को -------------- नहीं करेंगे और धरती को -------------- होने से बचाएँगे।
(ख) चारों ओर अमन के लिए हमें यह देखना होगा कि कोई ------------ से न तड़पे, कहीं कोई ------------- न हो, ------------- से कोई न मरे और ---------------- हमारी धरती माँ दुखियारी न रहे।
(घ) धरती पर प्रेम फैलाने के लिए हमें यह देखना होगा कि कोई भी ---------------- न रहे।
Q-3 कविता के आधार पर उचित क्रिया शब्द लिखिए
जंगल -
स्वर्ग -
अलख -
चमन -
अमन -
प्रेम -
Q-4 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) धरती को क्या बनाने की बात कही गई है?
(ख) कविता में कौन दुखियारी नहीं रहेगी?
(ग) कौन अनपढ़ नहीं रहेंगे?
(घ) धरती पर क्या फैला दी गई थी?
Q-5 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) धरती पर चमन खिलाने के लिए हम जंगल नहीं -------------- देंगे, -------------- की कमी नहीं होने देंगे, हवा को -------------- नहीं करेंगे और धरती को -------------- होने से बचाएँगे।
(ख) चारों ओर अमन के लिए हमें यह देखना होगा कि कोई ------------ से न तड़पे, कहीं कोई ------------- न हो, ------------- से कोई न मरे और ---------------- हमारी धरती माँ दुखियारी न रहे।
(घ) धरती पर प्रेम फैलाने के लिए हमें यह देखना होगा कि कोई भी ---------------- न रहे।
Q-6 कविता के आधार पर उचित क्रिया शब्द लिखिए
जंगल -
स्वर्ग -
अलख -
चमन -
अमन -
प्रेम -
Multiple Choice Questions
Q-1 क्या नहीं कटेगा?

(i)

जल

(ii)

जंगल

(iii)

बकरा

(iv)

मुर्गा
Q-2 इस धरती को क्या बना देंगे?

(i)

परती

(ii)

पेरिस

(iii)

स्वर्ग

(iv)

रंगीन
Q-3 कौन-सा जंतु शाकाहारी है?

(i)

खरगोश

(ii)

शेर

(iii)

चूहा

(iv)

बिल्ली
Q-4 दीपावली पर वायु-प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है?

(i)

दीपकों का धुआँ

(ii)

आतिशबाजी

(iii)

मोमबत्तियों से निकलने वाली गैस

(iv)

घर पर पकवान बनाते समय निकलता धुआँ
Q-5 भारत की किस प्रसिद्ध इमारत पर प्रदूषण का प्रभाव देखा गया है?

(i)

लाल किला

(ii)

ताजमहल

(iii)

चार मीनार

(iv)

इंडिया गेट
Q-6 किस वृक्ष से हम कीटनाशी प्राप्त कर सकते हैं?

(i)

नीम

(ii)

पीपल

(iii)

बरगद

(iv)

बबूल
Q-7 कौन-सा जानवर भारत में दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है?

(i)

ऊँट

(ii)

बाघ

(iii)

लोमड़ी

(iv)

भेड़िया
Q-8 विश्व पर्यावरण-दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?

(i)

6 जून

(ii)

5 जून

(iii)

5 मई

(iv)

10 मई
Q-9 क्या नहीं कटेगा?

(i)

जल

(ii)

जंगल

(iii)

बकरा

(iv)

मुर्गा
Q-10 इस धरती को क्या बना देंगे?

(i)

परती

(ii)

पेरिस

(iii)

स्वर्ग

(iv)

रंगीन
Q-11 कौन-सा जंतु शाकाहारी है?

(i)

खरगोश

(ii)

शेर

(iii)

चूहा

(iv)

बिल्ली
Q-12 दीपावली पर वायु-प्रदूषण का मुख्य कारण क्या है?

(i)

दीपकों का धुआँ

(ii)

आतिशबाजी

(iii)

मोमबत्तियों से निकलने वाली गैस

(iv)

घर पर पकवान बनाते समय निकलता धुआँ
Q-13 भारत की किस प्रसिद्ध इमारत पर प्रदूषण का प्रभाव देखा गया है?

(i)

लाल किला

(ii)

ताजमहल

(iii)

चार मीनार

(iv)

इंडिया गेट
Q-14 किस वृक्ष से हम कीटनाशी प्राप्त कर सकते हैं?

(i)

नीम

(ii)

पीपल

(iii)

बरगद

(iv)

बबूल
Q-15 कौन-सा जानवर भारत में दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है?

(i)

ऊँट

(ii)

बाघ

(iii)

लोमड़ी

(iv)

भेड़िया
Q-16 विश्व पर्यावरण-दिवस’ किस तारीख को मनाया जाता है?

(i)

6 जून

(ii)

5 जून

(iii)

5 मई

(iv)

10 मई
Chapter-2   निश्चय
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) टीेनू कंप्यूटर पर क्या खेलता था?
(ख) टीनू नाश्ता करते समय क्या सोच रहा था?
(ग) टीनू का परीक्षा-परिणाम क्या निकला था?
(घ) आईस्क्रीम वाले के बच्चे कहाँ पढ़ते थे?
(ड़) टीनू अपनी माँ के चेहरे पर कैसे भाव देखना चाहता था?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो
(क) टीनू क्यों पछता रहा था?
(ख) टीनू विद्यालय से लौटकर क्या करने लग जाता?
(ग) टीनू की माँ उसे क्या करने के लिए कहती थीं?
(घ) राघव ने टीनू को क्या राय दी?
(ड़) आइस्क्रीमवाला गरमी में भी रात तक घर-घर फेरी क्यों लगाता था?
(च) अंत में टीनू ने क्या निश्चय किया?
Q-3 किसने कहा और किससे कहा?
(क) भैया! इतनी रात तक आइस्क्रीम क्यों बेचते हो?-
(ख) देखो मित्र! इस तरह परिणाम-पत्र लेकर बैठे रहने से कुछ नहीं होगा। घर चलो और माँ को सच-सच बता दो।
(ग) बेटा, थकान तो होती है, किंतु मजबूरी भी है।
Q-4 निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए
(क) पढ़ाई - ----------------------------------------------------------------
(ख) दुखी - ------------------------------------------------------------
(ग) अँधेरा - ----------------------------------------------------------
(घ) परेशान - --------------------------------------------------
(ड़) घबराहट - ---------------------------------------------------------
Q-5 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) टीेनू कंप्यूटर पर क्या खेलता था?
(ख) टीनू नाश्ता करते समय क्या सोच रहा था?
(ग) टीनू का परीक्षा-परिणाम क्या निकला था?
(घ) आईस्क्रीम वाले के बच्चे कहाँ पढ़ते थे?
(ड़) टीनू अपनी माँ के चेहरे पर कैसे भाव देखना चाहता था?
Q-6 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दो
(क) टीनू क्यों पछता रहा था?
(ख) टीनू विद्यालय से लौटकर क्या करने लग जाता?
(ग) टीनू की माँ उसे क्या करने के लिए कहती थीं?
(घ) राघव ने टीनू को क्या राय दी?
(ड़) आइस्क्रीमवाला गरमी में भी रात तक घर-घर फेरी क्यों लगाता था?
(च) अंत में टीनू ने क्या निश्चय किया?
Q-7 किसने कहा और किससे कहा?
(क) भैया! इतनी रात तक आइस्क्रीम क्यों बेचते हो?-
(ख) देखो मित्र! इस तरह परिणाम-पत्र लेकर बैठे रहने से कुछ नहीं होगा। घर चलो और माँ को सच-सच बता दो।
(ग) बेटा, थकान तो होती है, किंतु मजबूरी भी है।
Q-8 निम्नलिखित शब्दों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए
(क) पढ़ाई - ----------------------------------------------------------------
(ख) दुखी - ------------------------------------------------------------
(ग) अँधेरा - ----------------------------------------------------------
(घ) परेशान - --------------------------------------------------
(ड़) घबराहट - ---------------------------------------------------------
Multiple Choice Questions
Q-1 कौन टीनू से परेशान रहता था?

(i)

दादी

(ii)

नानी

(iii)

माँ
Q-2 टीनू प्रतिदिन शाम को क्या खरीदकर खाया करता था?

(i)

टॉफी

(ii)

आइस्क्रीम

(iii)

चॉकलेट
Q-3 टीनू के मित्र का क्या नाम था?

(i)

राघव

(ii)

मानव

(iii)

अमन
Q-4 कौन टीनू से परेशान रहता था?

(i)

दादी

(ii)

नानी

(iii)

माँ
Q-5 टीनू प्रतिदिन शाम को क्या खरीदकर खाया करता था?

(i)

टॉफी

(ii)

आइस्क्रीम

(iii)

चॉकलेट
Q-6 टीनू के मित्र का क्या नाम था?

(i)

राघव

(ii)

मानव

(iii)

अमन
Chapter-3   पटाखों से तौबा
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) श्रीमती संतोष खन्ना किस विषय की अध्यापिका थीं?
(ख) श्यामपट्ट के पास किससे संबंधित चार्ट पेपर लटकाया था?
(ग) पटाखे के मिश्रण को कागज की कैसी नली में भरा जाता है?
(घ) पृथ्वी के बचाव के लिए बने छाते को क्या कहते हैं?
(ड़) ओजोन परत सूर्य की किन किरणों को धरती पर आने से रोकती है?
(च) निधारित सीमा से अधिक ध्वनि स्तर किसका कारण बनता है?
(छ) धुएँ से होने वाले वायु-प्रदूषण से क्या फैलती हैं?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) पटाखे कैसे बनते हैं? उन्हें जलाने पर क्या होता है?
(ख) पटाखों से निकलने वाली रासायनिक गैसें और धुआँ किस प्रकार हानिकारक हैं?
(ग) पटाखों के धुएँ से होने वाले वायु-प्रदूषण और ध्वनि-प्रदूषण से कौन-कौन-सी बीमारियाँ हो सकती हैं?
(घ) चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने दीपावली किस प्रकार मनाने का निश्चय किया?
Q-3 नीचे दिए गए वाक्य को पढ़िए
(क) क्या आपने पटाखे खरीद लिए हैं?
(ख) अरे! बाप रे! फिर हम लोगों का क्या होगा?
(ग) वायु-प्रदूषण से श्वास रोग, क्षय रोग, हृदय रोग जैसी घातक बीमारियाँ फैल सकती हैं।
Q-4 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) श्रीमती संतोष खन्ना किस विषय की अध्यापिका थीं?
(ख) श्यामपट्ट के पास किससे संबंधित चार्ट पेपर लटकाया था?
(ग) पटाखे के मिश्रण को कागज की कैसी नली में भरा जाता है?
(घ) पृथ्वी के बचाव के लिए बने छाते को क्या कहते हैं?
(ड़) ओजोन परत सूर्य की किन किरणों को धरती पर आने से रोकती है?
(च) निधारित सीमा से अधिक ध्वनि स्तर किसका कारण बनता है?
(छ) धुएँ से होने वाले वायु-प्रदूषण से क्या फैलती हैं?
Q-5 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) पटाखे कैसे बनते हैं? उन्हें जलाने पर क्या होता है?
(ख) पटाखों से निकलने वाली रासायनिक गैसें और धुआँ किस प्रकार हानिकारक हैं?
(ग) पटाखों के धुएँ से होने वाले वायु-प्रदूषण और ध्वनि-प्रदूषण से कौन-कौन-सी बीमारियाँ हो सकती हैं?
(घ) चौथी कक्षा के विद्यार्थियों ने दीपावली किस प्रकार मनाने का निश्चय किया?
Q-6 नीचे दिए गए वाक्य को पढ़िए
(क) क्या आपने पटाखे खरीद लिए हैं?
(ख) अरे! बाप रे! फिर हम लोगों का क्या होगा?
(ग) वायु-प्रदूषण से श्वास रोग, क्षय रोग, हृदय रोग जैसी घातक बीमारियाँ फैल सकती हैं।
Multiple Choice Questions
Q-1 अभिलाष, सचिन और हेमंत किस कक्षा के विद्यार्थी थे?

(i)

पहली

(ii)

चौथी

(iii)

पाँचवीं
Q-2 पटाखे बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(i)

पोटैशियम क्लोरेट

(ii)

पोटैशियम क्लोराइड

(iii)

कार्बन डाई ऑक्साइड
Q-3 अभिलाष, सचिन और हेमंत किस कक्षा के विद्यार्थी थे?

(i)

पहली

(ii)

चौथी

(iii)

पाँचवीं
Q-4 पटाखे बनाने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है?

(i)

पोटैशियम क्लोरेट

(ii)

पोटैशियम क्लोराइड

(iii)

कार्बन डाई ऑक्साइड
Chapter-4   हंस और कौआ
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) किसे देखकर कौआ मन-ही-मन शरमाया?
(ख) कौआ गुसलखाने से क्या लेकर भागा था?
(ग) कौआ कहाँ जाकर खूब नहाया?
(घ) नहाने पर भी कौए का क्या न मिट पाया?
(ड़) हंस दिखने में कैसा था?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) कौए को शर्म क्यों आई?
(ख) हंस को देखकर कौए ने क्या सोचा?
(ग) कौआ गुसलखाने से साबुन लेकर क्यों भागा?
(घ) कौए ने अपना कालापन धोने का प्रयास किस प्रकार किया?
(ड़) कौए को पछतावा क्यों हुआ?
Q-3 ‘हाँ’ अथवा ‘नहीं’ में उत्तर दीजिए
(क) हंस को देखकर कौए को शर्मिंदगी महसूस हुई।
(ख) कौआ गर्म पानी से नहाया।
(ग) कौआ कवि का साबुन लेकर भाग गया।
(घ) कौआ हंस के पास दोबारा कभी नहीं गया।
(ड़) कौआ साबुन से नहाकर उजला हो गया।
Q-4 निम्न पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट कीजिए
फिर जाकर नदी पर उसने, साबुन खूब लगाया। खूब नहाया मगर न अपना, कालापन धो पाया।
Q-5 निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए
(क) झगड़ा / निकिता / सुरेखा / और / का / हुआ।
(ख) खेलो / पर / मत / सड़क।
(ग) युद्ध / का / और / राम / हुआ / रावण।
Q-6 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) किसे देखकर कौआ मन-ही-मन शरमाया?
(ख) कौआ गुसलखाने से क्या लेकर भागा था?
(ग) कौआ कहाँ जाकर खूब नहाया?
(घ) नहाने पर भी कौए का क्या न मिट पाया?
(ड़) हंस दिखने में कैसा था?
Q-7 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) कौए को शर्म क्यों आई?
(ख) हंस को देखकर कौए ने क्या सोचा?
(ग) कौआ गुसलखाने से साबुन लेकर क्यों भागा?
(घ) कौए ने अपना कालापन धोने का प्रयास किस प्रकार किया?
(ड़) कौए को पछतावा क्यों हुआ?
Q-8 ‘हाँ’ अथवा ‘नहीं’ में उत्तर दीजिए
(क) हंस को देखकर कौए को शर्मिंदगी महसूस हुई।
(ख) कौआ गर्म पानी से नहाया।
(ग) कौआ कवि का साबुन लेकर भाग गया।
(घ) कौआ हंस के पास दोबारा कभी नहीं गया।
(ड़) कौआ साबुन से नहाकर उजला हो गया।
Q-9 निम्न पंक्तियों का अर्थ स्पष्ट कीजिए
फिर जाकर नदी पर उसने, साबुन खूब लगाया। खूब नहाया मगर न अपना, कालापन धो पाया।
Q-10 निम्नलिखित वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए
(क) झगड़ा / निकिता / सुरेखा / और / का / हुआ।
(ख) खेलो / पर / मत / सड़क।
(ग) युद्ध / का / और / राम / हुआ / रावण।
Multiple Choice Questions
Q-1 कौआ कैसा था?

(i)

सफ़ेद

(ii)

भूरा

(iii)

काला
Q-2 हंस कैसा था?

(i)

सफ़ेद

(ii)

भूरा

(iii)

मटमैला
Q-3 कौआ गुसलखाने से क्या लेकर भागा?

(i)

पानी

(ii)

मंजन

(iii)

साबुन
Q-4 कौआ कैसा था?

(i)

सफ़ेद

(ii)

भूरा

(iii)

काला
Q-5 हंस कैसा था?

(i)

सफ़ेद

(ii)

भूरा

(iii)

मटमैला
Q-6 कौआ गुसलखाने से क्या लेकर भागा?

(i)

पानी

(ii)

मंजन

(iii)

साबुन
Chapter-5   दीवान की बुद्धिमानी
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) राजा ने कुम्हार को किस पद पर शोभित किया?
(ख) कौन स्वयं दीवान बनने की महत्वकांक्षा रखता था?
(ग) राजा ने दीवान के सामने क्या लाने की शर्त रखी?
(घ) दीवान ने किसे गिलास लेकर राजमहल में भेजा?
(ड़) राजा ने लड़की को क्या उपहारस्वरूप दिया?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) राजा को राज्य के लिए किसकी आवश्यकता थी?
(ख) कुम्हार की क्या विशेषता थी?
(ग) राजा क्या देखकर दंग रह गया?
(घ) दरबारी ने राजा को उसकी बुद्धिमानी की परीक्षा के लिए कौन-सी युक्ति बताई?
(ड़) राजा की शर्त को पूरा करने के लिए दीवान ने क्या किया?
Q-3 रिक्त स्थान भरिए
(क) कुम्हार अपने कार्य में कुशल होने के साथ-साथ बहुत ---------------------- भी था।
(ख) राजा ने कुम्हार को ---------------------- के पद पर शोभित कर दिया।
(ग) दीवान के कार्यकाल में राज्य ---------------------- कर रहा था।
(घ) जहाँ सफलता होती है, वहाँ ---------------------- करने वाले लोगों की भी कमी नहीं रहती।
Q-4 कहानी के अनुसार नीचे दिए गए वाक्यों के सामने उनकी क्रम संख्या लिखिए
(क) आपको आँख मूँदकर उस पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
(ख) मैं तो यही कहूँगा कि एक कुम्हार को इतना महत्वपूर्ण पद शोभा नहीं देता।
(ग) लड़की की बात सुनकर राजा बेहद शर्मिंदा हुआ।
(घ) एक दिन वह राजा के पास कीमती भेंट लेकर पहुँचा।
(ड़) उसी राज्य में एक कुम्हार रहता था।
(च) मेरे भाई ने पिछली रात एक लड़के को जन्म दिया है।
Q-5 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) राजा ने कुम्हार को किस पद पर शोभित किया?
(ख) कौन स्वयं दीवान बनने की महत्वकांक्षा रखता था?
(ग) राजा ने दीवान के सामने क्या लाने की शर्त रखी?
(घ) दीवान ने किसे गिलास लेकर राजमहल में भेजा?
(ड़) राजा ने लड़की को क्या उपहारस्वरूप दिया?
Q-6 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) राजा को राज्य के लिए किसकी आवश्यकता थी?
(ख) कुम्हार की क्या विशेषता थी?
(ग) राजा क्या देखकर दंग रह गया?
(घ) दरबारी ने राजा को उसकी बुद्धिमानी की परीक्षा के लिए कौन-सी युक्ति बताई?
(ड़) राजा की शर्त को पूरा करने के लिए दीवान ने क्या किया?
Q-7 रिक्त स्थान भरिए
(क) कुम्हार अपने कार्य में कुशल होने के साथ-साथ बहुत ---------------------- भी था।
(ख) राजा ने कुम्हार को ---------------------- के पद पर शोभित कर दिया।
(ग) दीवान के कार्यकाल में राज्य ---------------------- कर रहा था।
(घ) जहाँ सफलता होती है, वहाँ ---------------------- करने वाले लोगों की भी कमी नहीं रहती।
Q-8 कहानी के अनुसार नीचे दिए गए वाक्यों के सामने उनकी क्रम संख्या लिखिए
(क) आपको आँख मूँदकर उस पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
(ख) मैं तो यही कहूँगा कि एक कुम्हार को इतना महत्वपूर्ण पद शोभा नहीं देता।
(ग) लड़की की बात सुनकर राजा बेहद शर्मिंदा हुआ।
(घ) एक दिन वह राजा के पास कीमती भेंट लेकर पहुँचा।
(ड़) उसी राज्य में एक कुम्हार रहता था।
(च) मेरे भाई ने पिछली रात एक लड़के को जन्म दिया है।
Multiple Choice Questions
Q-1 किस राज्य में राजा राज्य किया करता था?

(i)

मैदानी राज्य

(ii)

उत्तरी राज्य

(iii)

पहाड़ी राज्य
Q-2 दीवान अपना कार्य कैसे करता था?

(i)

मक्कारी से

(ii)

आलस से

(iii)

ईमानदारी से
Q-3 दरबारी कैसा व्यक्ति था?

(i)

महान

(ii)

निष्ठावान

(iii)

महत्वाकांक्षी
Q-4 किस राज्य में राजा राज्य किया करता था?

(i)

मैदानी राज्य

(ii)

उत्तरी राज्य

(iii)

पहाड़ी राज्य
Q-5 दीवान अपना कार्य कैसे करता था?

(i)

मक्कारी से

(ii)

आलस से

(iii)

ईमानदारी से
Q-6 दरबारी कैसा व्यक्ति था?

(i)

महान

(ii)

निष्ठावान

(iii)

महत्वाकांक्षी
Chapter-6   मित्र की मदद
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) कविता में किसकी मदद करने के लिए कहा गया है?
(ख) मित्र की सेवा कब करनी चाहिए?
(ग) मित्र को खिलाने के बाद ही क्या खाना चाहिए?
(घ) हमारे काम को पूरा करने में कौन हमारी मदद करेगा?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) अपने मित्र की मदद आप किस प्रकार करेंगे?
(ख) यदि आपके मित्र को आपसे कोई काम पड़े, तो आप क्या करेंगे?
(ग) पाठ के अनुसार आप अपने मित्र के साथ मिलकर क्या-क्या खाएँगे?
(घ) आप अपने बीमार मित्र की सहायता किस प्रकार करेंगे?
(ड़) आपका मित्र किस प्रकार आपकी मदद करेगा?
Q-3 एक शब्द में उत्तर दीजिए
(क) तन, मन, धन से मित्र की क्या करनी चाहिए?
(ख) अपने मित्र के प्रत्येक कार्य को कैसे पूरा करना चाहिए?
(ग) साथी आपके हर काम में कैसे हाथ बँटाएगा?
Q-4 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) खाना हो ----------------------------, उसे -----------------------------------खाओ।
(ख) पड़ जाए बीमार अगर वह, ----------------------------------------------------।
Q-5 सही के आगे (✓) और गलत के आगे (✗) चिन्हों का प्रयोग कीजिए-
(क) तुम्हें अपने मित्र के प्रत्येक कार्य को खुश होकर पूरा करना चाहिए।
(ख) तुम्हें अपने मित्र को खाना खिलाकर ही खुद खाना चाहिए।
(ग) फल, मेवा और मिठाई मित्र से छुपाकर खानी चाहिए।
(घ) बीमार मित्र की सदा सेवा करनी चाहिए।
Q-6 तुक मिलाइए
पत्र - ---------------------
मेवा - -----------------------
अधूरा - ---------------------
दाना - -------------------------
टन - ----------------------
शाम - ----------------------------
Q-7 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) कविता में किसकी मदद करने के लिए कहा गया है?
(ख) मित्र की सेवा कब करनी चाहिए?
(ग) मित्र को खिलाने के बाद ही क्या खाना चाहिए?
(घ) हमारे काम को पूरा करने में कौन हमारी मदद करेगा?
Q-8 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(क) अपने मित्र की मदद आप किस प्रकार करेंगे?
(ख) यदि आपके मित्र को आपसे कोई काम पड़े, तो आप क्या करेंगे?
(ग) पाठ के अनुसार आप अपने मित्र के साथ मिलकर क्या-क्या खाएँगे?
(घ) आप अपने बीमार मित्र की सहायता किस प्रकार करेंगे?
(ड़) आपका मित्र किस प्रकार आपकी मदद करेगा?
Q-9 एक शब्द में उत्तर दीजिए
(क) तन, मन, धन से मित्र की क्या करनी चाहिए?
(ख) अपने मित्र के प्रत्येक कार्य को कैसे पूरा करना चाहिए?
(ग) साथी आपके हर काम में कैसे हाथ बँटाएगा?
Q-10 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) खाना हो ----------------------------, उसे -----------------------------------खाओ।
(ख) पड़ जाए बीमार अगर वह, ----------------------------------------------------।
Q-11 सही के आगे (✓) और गलत के आगे (✗) चिन्हों का प्रयोग कीजिए-
(क) तुम्हें अपने मित्र के प्रत्येक कार्य को खुश होकर पूरा करना चाहिए।
(ख) तुम्हें अपने मित्र को खाना खिलाकर ही खुद खाना चाहिए।
(ग) फल, मेवा और मिठाई मित्र से छुपाकर खानी चाहिए।
(घ) बीमार मित्र की सदा सेवा करनी चाहिए।
Q-12 तुक मिलाइए
पत्र - ---------------------
मेवा - -----------------------
अधूरा - ---------------------
दाना - -------------------------
टन - ----------------------
शाम - ----------------------------
Multiple Choice Questions
Q-1 हमें मित्र की क्या करनी चाहिए?

(i)

देखभाल

(ii)

बात

(iii)

मदद
Q-2 हमें मित्र का काम कैसे करना चाहिए?

(i)

हारकर

(ii)

हँसकर

(iii)

रोकर
Q-3 फल, मेवा या मिठाई कैसे खानी चाहिए?

(i)

मिलकर

(ii)

छीनकर

(iii)

झपटकर
Q-4 हमें मित्र की क्या करनी चाहिए?

(i)

देखभाल

(ii)

बात

(iii)

मदद
Q-5 हमें मित्र का काम कैसे करना चाहिए?

(i)

हारकर

(ii)

हँसकर

(iii)

रोकर
Q-6 फल, मेवा या मिठाई कैसे खानी चाहिए?

(i)

मिलकर

(ii)

छीनकर

(iii)

झपटकर
Chapter-7   अकबरी लोटा
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) लाला जी से लालाइन ने कितने रूपये माँगे थे?
(ख) पंडित जी ने अंग्रेज को बैठने के लिए क्या दिया?
(ग) पानी से भरे लोटे से अंग्रेज को कहाँ चोट लगी?
(घ) अंग्रेज ने अकबरी लोटा कितने रूपये में खरीदा?
(ड़) कौन जहाँगीरी अंडे की डींगे हाँकता था?
Q-2 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) लाला जी ने पंडित जी को क्या समस्या बताई?
(ख) पंडित जी ने लाला जी को क्या उत्तर दिया?
(ग) लोटा अंग्रेज के ऊपर किस प्रकार गिर पड़ा?
(घ) लोटा गिरने के बाद अंग्रेज ने क्या कहा?
(ड़) पंडित जी लोटे के बारे में अंग्रेज को क्या बताते हैं?
Q-3 किसने कहा, किससे कहा?
(क) यहाँ कोई तमाशा हो रहा है?
(ख) क्या कहूँ पंडित जी! बड़ा संकट आन पड़ा है।
(ग) आप यहाँ आराम से कुर्सी पर बैठ जाइए।
(घ) इस रद्दी लोटे के आप पचास रुपए क्यों दे रहे हैं?
Q-4 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) बात जरूरत की नहीं, बल्कि मेरी ----------------------------------------- की है।
(ख) इस समय तो मेरे पास भी कुछ ----------------------------------------- नहीं है।
(ग) लो हो गया सत्यानाश। जरूर किसी का ----------------------------------------- हो गया।
(घ) क्यों जी, आप इस ----------------------------------------- को जानते हैं?
Q-5 नीचे दिए गए मुहावरों के अर्थ समझकर, उन्हें वाक्यों में प्रयोग कीजिए
(क) आँख का तारा = बहुत प्यारा
(ख) कान भरना = पीठ पीछे शिकायत करना
(ग) ईद का चाँद होना = बहुत दिनों बाद दिखाई देना
(घ) अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनाना = अपनी प्रशंसा अपने आप करना
Q-6 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) लाला जी से लालाइन ने कितने रूपये माँगे थे?
(ख) पंडित जी ने अंग्रेज को बैठने के लिए क्या दिया?
(ग) पानी से भरे लोटे से अंग्रेज को कहाँ चोट लगी?
(घ) अंग्रेज ने अकबरी लोटा कितने रूपये में खरीदा?
(ड़) कौन जहाँगीरी अंडे की डींगे हाँकता था?
Q-7 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) लाला जी ने पंडित जी को क्या समस्या बताई?
(ख) पंडित जी ने लाला जी को क्या उत्तर दिया?
(ग) लोटा अंग्रेज के ऊपर किस प्रकार गिर पड़ा?
(घ) लोटा गिरने के बाद अंग्रेज ने क्या कहा?
(ड़) पंडित जी लोटे के बारे में अंग्रेज को क्या बताते हैं?
Q-8 किसने कहा, किससे कहा?
(क) यहाँ कोई तमाशा हो रहा है?
(ख) क्या कहूँ पंडित जी! बड़ा संकट आन पड़ा है।
(ग) आप यहाँ आराम से कुर्सी पर बैठ जाइए।
(घ) इस रद्दी लोटे के आप पचास रुपए क्यों दे रहे हैं?
Q-9 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) बात जरूरत की नहीं, बल्कि मेरी ----------------------------------------- की है।
(ख) इस समय तो मेरे पास भी कुछ ----------------------------------------- नहीं है।
(ग) लो हो गया सत्यानाश। जरूर किसी का ----------------------------------------- हो गया।
(घ) क्यों जी, आप इस ----------------------------------------- को जानते हैं?
Q-10 नीचे दिए गए मुहावरों के अर्थ समझकर, उन्हें वाक्यों में प्रयोग कीजिए
(क) आँख का तारा = बहुत प्यारा
(ख) कान भरना = पीठ पीछे शिकायत करना
(ग) ईद का चाँद होना = बहुत दिनों बाद दिखाई देना
(घ) अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनाना = अपनी प्रशंसा अपने आप करना
Multiple Choice Questions
Q-1 लाला जी को किस चीज की जरूरत थी?

(i)

रुपयों की

(ii)

किताबों की

(iii)

कपड़ों की
Q-2 लाला जी किसके पास खड़े होकर पानी पीते हैं?

(i)

खिड़की के

(ii)

दरवाजे के

(iii)

मुँडेर के
Q-3 लाला जी के हाथ से क्या छूटकर अंग्रेज के ऊपर गिर पड़ता है?

(i)

रूमाल

(ii)

गिलास

(iii)

लोटा
Q-4 लाला जी को किस चीज की जरूरत थी?

(i)

रुपयों की

(ii)

किताबों की

(iii)

कपड़ों की
Q-5 लाला जी किसके पास खड़े होकर पानी पीते हैं?

(i)

खिड़की के

(ii)

दरवाजे के

(iii)

मुँडेर के
Q-6 लाला जी के हाथ से क्या छूटकर अंग्रेज के ऊपर गिर पड़ता है?

(i)

रूमाल

(ii)

गिलास

(iii)

लोटा
Chapter-8   मानव सेवा की प्रतीक
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) रेडक्रॉस सोसाइटी की स्थापना किसने की?
(ख) 1854 ई॰ में कहाँ युद्ध चल रहा था?
(ग) रेडक्रॉस सोसाइटी का चिह्न किस प्रकार का है?
(घ) रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?
(ड़) रेडक्रॉस किसके प्रति समर्पित संस्था है?
Q-2 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) रेडक्रॉस सोसायटी का मानव-जाति के लिए क्या महत्व है?
(ख) रेडक्रॉस सोसायटी का जन्म कब, कहाँ और किस प्रकार हुआ?
(ग) युद्ध में घायलों की सेवा के अतिरिक्त रेडक्रॉस सोसायटी और क्या-क्या कार्य करती है?
(घ) रेडक्रॉस सोसायटी के लिए धन का मुख्य स्रोत क्या है?
(ड़) रेडक्रॉस सोसायटी का विचार सर्वप्रथम किसके मन में और क्यों आया?
Q-3 रिक्त स्थान भरिए
(क) ------------------------------ के जेनेवा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इसको स्वीकार कर लिया गया।
(ख) सन ------------------------------ में रेडक्रॉस के कार्यक्षेत्र का विस्तार किया गया।
(ग) प्रतिवर्ष ------------------------------ को रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है।
(घ) स्विट्जरलैंड में सन ------------------------------ में घमासान युद्ध चल रहा था।
Q-4 सही तथा गलत का चिह्न लगाइए-
(क) घायल सैनिकों को दर्द में तड़पता छोड़कर हेनरी अपनी जान बचाकर भागा।
(ख) हेनरी पास के गाँव से कुछ बच्चों को लेकर आया।
(ग) रेडक्रॉस मानव सेवा के लिए समर्पित एक महान संस्था है।
Q-5 नीचे दिए गए वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए
(क) जो दूसरों की भलाई करता है - ---------------------------------------------------------------------
(ख) जो सब कुछ जानता है - ------------------------------------------------------------------------------
(ग) जहाँ इलाज होता है - ----------------------------------------------------------------------------------
(घ) जो चित्र बनाता है - ------------------------------------------------------------------------------------
Q-6 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) रेडक्रॉस सोसाइटी की स्थापना किसने की?
(ख) 1854 ई॰ में कहाँ युद्ध चल रहा था?
(ग) रेडक्रॉस सोसाइटी का चिह्न किस प्रकार का है?
(घ) रेडक्रॉस दिवस कब मनाया जाता है?
(ड़) रेडक्रॉस किसके प्रति समर्पित संस्था है?
Q-7 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) रेडक्रॉस सोसायटी का मानव-जाति के लिए क्या महत्व है?
(ख) रेडक्रॉस सोसायटी का जन्म कब, कहाँ और किस प्रकार हुआ?
(ग) युद्ध में घायलों की सेवा के अतिरिक्त रेडक्रॉस सोसायटी और क्या-क्या कार्य करती है?
(घ) रेडक्रॉस सोसायटी के लिए धन का मुख्य स्रोत क्या है?
(ड़) रेडक्रॉस सोसायटी का विचार सर्वप्रथम किसके मन में और क्यों आया?
Q-8 रिक्त स्थान भरिए
(क) ------------------------------ के जेनेवा अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में इसको स्वीकार कर लिया गया।
(ख) सन ------------------------------ में रेडक्रॉस के कार्यक्षेत्र का विस्तार किया गया।
(ग) प्रतिवर्ष ------------------------------ को रेडक्रॉस दिवस मनाया जाता है।
(घ) स्विट्जरलैंड में सन ------------------------------ में घमासान युद्ध चल रहा था।
Q-9 सही तथा गलत का चिह्न लगाइए-
(क) घायल सैनिकों को दर्द में तड़पता छोड़कर हेनरी अपनी जान बचाकर भागा।
(ख) हेनरी पास के गाँव से कुछ बच्चों को लेकर आया।
(ग) रेडक्रॉस मानव सेवा के लिए समर्पित एक महान संस्था है।
Q-10 नीचे दिए गए वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए
(क) जो दूसरों की भलाई करता है - ---------------------------------------------------------------------
(ख) जो सब कुछ जानता है - ------------------------------------------------------------------------------
(ग) जहाँ इलाज होता है - ----------------------------------------------------------------------------------
(घ) जो चित्र बनाता है - ------------------------------------------------------------------------------------
Multiple Choice Questions
Q-1 स्विट्जरलैंड के गाँव के निकट कैसा युद्ध चल रहा था?

(i)

वाव्फ़ युद्ध

(ii)

घमासान युद्ध

(iii)

शीत युद्ध
Q-2 घायल सैनिकों को कराहता देखकर कौन विचलित हो गया?

(i)

हेनरी

(ii)

विलियम

(iii)

रॉफड
Q-3 घायल सैनिकों की मदद के लिए हेनरी के साथ पास के गाँव से कौन आया?

(i)

पुरुष

(ii)

महिलाएँ

(iii)

बच्चे
Q-4 स्विट्जरलैंड के गाँव के निकट कैसा युद्ध चल रहा था?

(i)

वाव्फ़ युद्ध

(ii)

घमासान युद्ध

(iii)

शीत युद्ध
Q-5 घायल सैनिकों को कराहता देखकर कौन विचलित हो गया?

(i)

हेनरी

(ii)

विलियम

(iii)

रॉफड
Q-6 घायल सैनिकों की मदद के लिए हेनरी के साथ पास के गाँव से कौन आया?

(i)

पुरुष

(ii)

महिलाएँ

(iii)

बच्चे
Chapter-9   आग का आविष्कार
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) हजाराें वर्ष पहले आदमी कहाँ रहता था?
(ख) एक पत्थर को दूसरे पत्थर पर मारने से कैसी चिंगारियाँ निकलीं?
(ग) आग उत्पन्न करने वाले कौन से पत्थर थे?
(घ) सूत की डोरी को किसकी नली में डालकर रखते हैं?
(ड़) राजस्थान के किस नगर में दियासलाई बनाने का कारखाना है?
Q-2 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) हजारों वर्ष पहले आदिमानव का जीवन कैसा था?
(ख) आदमी ने आग की खोज किस प्रकार की?
(ग) आदमी आग को क्यों बनाए रखना चाहता था?
(घ) गाँववाले आज भी किस प्राचीन प्रयोग के द्वारा आग पैदा करते हैं और कैसे?
(ड़) आग के कोई चार महत्वपूर्ण उपयोग लिखिए।
Q-3 रिक्त स्थान भरिए
(क) हजारों वर्ष पहले आदमी ------------------- की खोज में जंगलों में इधर-उधर घूमता था।
(ख) एक पत्थर को दूसरे पत्थर पर मारने से ------------------- पैदा होती है।
(ग) आग को ------------------- कैसे रखें, यह आदमी के सामने बड़ी समस्या थी।
Q-4 दिए गए शब्दों की भाववाचक संज्ञा बनाकर रिक्त स्थान भरिए
(क) -------------------------- की सेवा ही व्यक्ति की सबसे बड़ी पूजा है। (मानव)
(ख) -------------------------- से ही अच्छी आदतों का विकास किया जाना चाहिए। (बच्चा)
(ग) घर की -------------------------- देखने लायक थी। (सजाना)
(घ) असम में चाय की पत्ती के बाग -------------------------- में पाए जाते हैं। (बहुत)
Q-5 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) हजाराें वर्ष पहले आदमी कहाँ रहता था?
(ख) एक पत्थर को दूसरे पत्थर पर मारने से कैसी चिंगारियाँ निकलीं?
(ग) आग उत्पन्न करने वाले कौन से पत्थर थे?
(घ) सूत की डोरी को किसकी नली में डालकर रखते हैं?
(ड़) राजस्थान के किस नगर में दियासलाई बनाने का कारखाना है?
Q-6 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) हजारों वर्ष पहले आदिमानव का जीवन कैसा था?
(ख) आदमी ने आग की खोज किस प्रकार की?
(ग) आदमी आग को क्यों बनाए रखना चाहता था?
(घ) गाँववाले आज भी किस प्राचीन प्रयोग के द्वारा आग पैदा करते हैं और कैसे?
(ड़) आग के कोई चार महत्वपूर्ण उपयोग लिखिए।
Q-7 रिक्त स्थान भरिए
(क) हजारों वर्ष पहले आदमी ------------------- की खोज में जंगलों में इधर-उधर घूमता था।
(ख) एक पत्थर को दूसरे पत्थर पर मारने से ------------------- पैदा होती है।
(ग) आग को ------------------- कैसे रखें, यह आदमी के सामने बड़ी समस्या थी।
Q-8 दिए गए शब्दों की भाववाचक संज्ञा बनाकर रिक्त स्थान भरिए
(क) -------------------------- की सेवा ही व्यक्ति की सबसे बड़ी पूजा है। (मानव)
(ख) -------------------------- से ही अच्छी आदतों का विकास किया जाना चाहिए। (बच्चा)
(ग) घर की -------------------------- देखने लायक थी। (सजाना)
(घ) असम में चाय की पत्ती के बाग -------------------------- में पाए जाते हैं। (बहुत)
Multiple Choice Questions
Q-1 आदिमानव क्या खाता था?

(i)

शाकाहारी भोजन

(ii)

पौष्टिक भोजन

(iii)

कच्चा मांस
Q-2 आग किस पत्थर से पैदा हुई?

(i)

संगमरमर

(ii)

चकमक

(iii)

ग्रेनाइट
Q-3 पत्थर और किसकी रगड़ से आग पैदा की जा सकती है?

(i)

सोना

(ii)

लोहा

(iii)

मिट्टी
Q-4 आदिमानव क्या खाता था?

(i)

शाकाहारी भोजन

(ii)

पौष्टिक भोजन

(iii)

कच्चा मांस
Q-5 आग किस पत्थर से पैदा हुई?

(i)

संगमरमर

(ii)

चकमक

(iii)

ग्रेनाइट
Q-6 पत्थर और किसकी रगड़ से आग पैदा की जा सकती है?

(i)

सोना

(ii)

लोहा

(iii)

मिट्टी
Chapter-10   श्रद्धापर्व-छठ पूजा
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) छठ पूजा का त्योहार विशेषकर किन राज्यों में मनाया जाता है?
(ख) छठ पूजा में किसके प्रति सम्मान व श्रद्धा व्यक्त की जाती है?
(ग) किसकी पतली डंडियों से देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाई जाती हैं?
(घ) छठ पूजा में सूर्यदेव को क्या अर्पित करते हैं?
(ड़) लोग कहाँ खडे़ होकर छठ पूजा करते हैं?
Q-2 पाठ के अनुसार निचे दिए गए वाक्यों के समाने उनकी क्रम संख्या लिखिए
(क) देव-देवियों की मूर्तियाँ मिट्टी के हाथियों और दीपों से सजी होती हैं।
(ख) उत्तर-पूर्वी भारत का प्रसिद्ध त्योहार छठ पूजा है।
(ग) इस त्योहार की तैयारियाँ कई सप्ताह पहले ही शुरू हो जाती हैं।
(घ) उनके आस-पास चावल के दाने और फल सजाए जाते हैं।
Q-3 रिक्त स्थान भरिए
(क) यह पूजा सूर्य भगवान के प्रति सम्मान व ------------------------- व्यक्त करने के लिए आयोजित की जाती है।
(ख) गन्ने की पतली-पतली ------------------------- से देवी-देवताओं की मूर्तियाँ बनाई जाती हैं।
(ग) इसके बाद घर के सदस्य नए वस्त्र धारण करके ------------------------- की टोकरियाँ लेकर नदी के किनारे जाते हैं।
(घ) लोग पूजा के मंत्रें का ------------------------- करते हैं।
Q-4 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) छठ पूजा कहाँ का प्रसिद्ध त्योहार है?
(ख) यह पूजा कब और क्यों आयोजित की जाती है?
(ग) लोग छठ पूजा की तैयारियाँ किस प्रकार करते हैं?
(घ) छठ पूजा किस प्रकार की जाती है?
(ड़) छठ पूजा सामाजिक उत्सव किस प्रकार है?
Q-5 उदाहरण देखकर वर्ण-विच्छेद पूरा कीजिए
(क) महात्मा = ---------- + अ + ह् + ---------- + त् + ---------- + आ
(ख) प्रार्थना = प् + ---------- + आ + र् + ---------- + अ + न् + ----------
Q-6 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) छठ पूजा का त्योहार विशेषकर किन राज्यों में मनाया जाता है?
(ख) छठ पूजा में किसके प्रति सम्मान व श्रद्धा व्यक्त की जाती है?
(ग) किसकी पतली डंडियों से देवी-देवताओं की मूर्तियां बनाई जाती हैं?
(घ) छठ पूजा में सूर्यदेव को क्या अर्पित करते हैं?
(ड़) लोग कहाँ खडे़ होकर छठ पूजा करते हैं?
Q-7 पाठ के अनुसार निचे दिए गए वाक्यों के समाने उनकी क्रम संख्या लिखिए
(क) देव-देवियों की मूर्तियाँ मिट्टी के हाथियों और दीपों से सजी होती हैं।
(ख) उत्तर-पूर्वी भारत का प्रसिद्ध त्योहार छठ पूजा है।
(ग) इस त्योहार की तैयारियाँ कई सप्ताह पहले ही शुरू हो जाती हैं।
(घ) उनके आस-पास चावल के दाने और फल सजाए जाते हैं।
Q-8 रिक्त स्थान भरिए
(क) यह पूजा सूर्य भगवान के प्रति सम्मान व ------------------------- व्यक्त करने के लिए आयोजित की जाती है।
(ख) गन्ने की पतली-पतली ------------------------- से देवी-देवताओं की मूर्तियाँ बनाई जाती हैं।
(ग) इसके बाद घर के सदस्य नए वस्त्र धारण करके ------------------------- की टोकरियाँ लेकर नदी के किनारे जाते हैं।
(घ) लोग पूजा के मंत्रें का ------------------------- करते हैं।
Q-9 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) छठ पूजा कहाँ का प्रसिद्ध त्योहार है?
(ख) यह पूजा कब और क्यों आयोजित की जाती है?
(ग) लोग छठ पूजा की तैयारियाँ किस प्रकार करते हैं?
(घ) छठ पूजा किस प्रकार की जाती है?
(ड़) छठ पूजा सामाजिक उत्सव किस प्रकार है?
Q-10 उदाहरण देखकर वर्ण-विच्छेद पूरा कीजिए
(क) महात्मा = ---------- + अ + ह् + ---------- + त् + ---------- + आ
(ख) प्रार्थना = प् + ---------- + आ + र् + ---------- + अ + न् + ----------
Multiple Choice Questions
Q-1 छठ का त्योहार इनमें से किस राज्य में मनाया जाता है?

(i)

गुजरात

(ii)

बिहार

(iii)

पंजाब
Q-2 छठ पूजा कौन-से भगवान के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आयोजित की जाती है?

(i)

सूर्य

(ii)

चंद्र

(iii)

शनि
Q-3 छठ का त्योहार वर्ष में कितनी बार मनाया जाता है?

(i)

चार

(ii)

तीन

(iii)

दो
Q-4 छठ का त्योहार इनमें से किस राज्य में मनाया जाता है?

(i)

गुजरात

(ii)

बिहार

(iii)

पंजाब
Q-5 छठ पूजा कौन-से भगवान के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए आयोजित की जाती है?

(i)

सूर्य

(ii)

चंद्र

(iii)

शनि
Q-6 छठ का त्योहार वर्ष में कितनी बार मनाया जाता है?

(i)

चार

(ii)

तीन

(iii)

दो
Chapter-11   स्वास्थ्य-अनमोल धन
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) किसे सबसे बड़ा धन कहा गया है?
(ख) मन में प्रसन्नता के लिए किसका स्वस्थ होना आवश्यक है?
(ग) किस पर बीमारियों के कीटाणु जमा हो जाते है?
(घ) धूप से हमें क्या प्राप्त होता है?
(ड़) क्या करने से माँसपेशियाँ मजबूत होती है?
Q-2 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) ‘स्वास्थ्य से बढ़कर कोई चीज नहीं’ ऐसा क्यों माना गया है?
(ख) हम अपने शरीर की सफ़ाई किस प्रकार कर सकते हैं?
(ग) वस्त्रें की सफ़ाई क्यों आवश्यक है?
(घ) अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित और पौष्टिक भोजन क्यों जरूरी है?
Q-3 रिक्त स्थान भरिए-
(क) --------------------------------- से बढ़कर कोई चीज नहीं है।
(ख) गंदे कपड़ों पर बीमारियों के --------------------------------- जमा हो जाते हैं।
(ग) संतुलित और --------------------------------- भोजन अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।
(घ) व्यायाम करने से --------------------------------- मजबूत होती हैं।
Q-4 नीचे दिए गए वाक्यों को ठीक करके दोबारा लिखिए
(क) पैर में / एक / पोलियो हो गया था / उसके।
(ख) सफ़ाई / घर / चाहिए / की / करनी।
(ग) विटामिन / धूप / मिलता / से / डी / है।
Q-5 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) किसे सबसे बड़ा धन कहा गया है?
(ख) मन में प्रसन्नता के लिए किसका स्वस्थ होना आवश्यक है?
(ग) किस पर बीमारियों के कीटाणु जमा हो जाते है?
(घ) धूप से हमें क्या प्राप्त होता है?
(ड़) क्या करने से माँसपेशियाँ मजबूत होती है?
Q-6 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) ‘स्वास्थ्य से बढ़कर कोई चीज नहीं’ ऐसा क्यों माना गया है?
(ख) हम अपने शरीर की सफ़ाई किस प्रकार कर सकते हैं?
(ग) वस्त्रें की सफ़ाई क्यों आवश्यक है?
(घ) अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित और पौष्टिक भोजन क्यों जरूरी है?
Q-7 रिक्त स्थान भरिए-
(क) --------------------------------- से बढ़कर कोई चीज नहीं है।
(ख) गंदे कपड़ों पर बीमारियों के --------------------------------- जमा हो जाते हैं।
(ग) संतुलित और --------------------------------- भोजन अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है।
(घ) व्यायाम करने से --------------------------------- मजबूत होती हैं।
Q-8 नीचे दिए गए वाक्यों को ठीक करके दोबारा लिखिए
(क) पैर में / एक / पोलियो हो गया था / उसके।
(ख) सफ़ाई / घर / चाहिए / की / करनी।
(ग) विटामिन / धूप / मिलता / से / डी / है।
Multiple Choice Questions
Q-1 जीवन में सबसे आवश्यक क्या है?

(i)

धन

(ii)

अच्छा स्वास्थ्य

(iii)

वाहन
Q-2 व्यायाम करने से क्या मजबूत होती हैं?

(i)

मांसपेशियाँ

(ii)

बाल

(iii)

दाँत
Q-3 कैसा भोजन शरीर के लिए आवश्यक है?

(i)

तला-भुना

(ii)

पौष्टिक

(iii)

लजीज
Q-4 जीवन में सबसे आवश्यक क्या है?

(i)

धन

(ii)

अच्छा स्वास्थ्य

(iii)

वाहन
Q-5 व्यायाम करने से क्या मजबूत होती हैं?

(i)

मांसपेशियाँ

(ii)

बाल

(iii)

दाँत
Q-6 कैसा भोजन शरीर के लिए आवश्यक है?

(i)

तला-भुना

(ii)

पौष्टिक

(iii)

लजीज
Chapter-12   चलो, चलें स्विट्जरलैंड
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) किसे ‘भारत का स्वर्ग’ कहा जाता है?
(ख) ‘लीग ऑफ नेशंस’ के स्थान पर काम करने वाली संस्था का नाम बताइए।
(ग) ज्यूरिख किस नदी पर बसा है?
(घ) किस पशु के गले में घंटी बांधी जाती है?
(ड़) जेनेवा झील पर कौन सा शहर बसा है?
Q-2 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) तेज चलने वाली गाड़ी का क्या नाम था और उसका क्या अर्थ होता है?
(ख) जेनेवा की सुंदरता का वर्णन कीजिए।
(ग) तंग रास्ते में आवागमन का क्या साधन है?
(घ) ‘बर्न’ नगर की घड़ी की क्या विशेषता है?
(ड़) यहाँ पर कौन-कौन सी भाषाएँ बोली जाती हैं और क्यों?
Q-3 ‘हाँ’ या ‘नहीं’ में उत्तर दीजिए
(क) तेज चलने वाली गाड़ी का नाम रेपिड था।
(ख) यहाँ की घड़ियाँ विश्वप्रसिद्ध हैं
(ग) यहाँ एक भी शाकाहारी होटल नहीं है।
(घ) खनिज के नाम पर यहाँ की धरती में कुछ विशेष नहीं है।
Q-4 रिक्त स्थान भरिए
(क) ---------------------------------- को पूरी ‘दुनिया का स्वर्ग’ कहते हैं।
(ख) जेनेवा का ---------------------------------- रेलवे स्टेशन बहुत खूबसूरत है।
(ग) ---------------------------------- के किनारे बसा जेनेवा बहुत सुंदर है।
(घ) ‘लीग ऑफ नेशंस’ की स्थापना पहले ---------------------------------- के बाद हुई थी।
Q-5 निम्नलिखित के लिए एक शब्द लिखिए
(क) संतोष करने वाला -
(ख) खरीददारी करने वाला -
(ग) जहाँ प्रतीक्षा करते हैं -
(घ) जिसमें रहम न हो -
(घ) जो बातों को भूल जाता हो -
Q-6 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) किसे ‘भारत का स्वर्ग’ कहा जाता है?
(ख) ‘लीग ऑफ नेशंस’ के स्थान पर काम करने वाली संस्था का नाम बताइए।
(ग) ज्यूरिख किस नदी पर बसा है?
(घ) किस पशु के गले में घंटी बांधी जाती है?
(ड़) जेनेवा झील पर कौन सा शहर बसा है?
Q-7 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) तेज चलने वाली गाड़ी का क्या नाम था और उसका क्या अर्थ होता है?
(ख) जेनेवा की सुंदरता का वर्णन कीजिए।
(ग) तंग रास्ते में आवागमन का क्या साधन है?
(घ) ‘बर्न’ नगर की घड़ी की क्या विशेषता है?
(ड़) यहाँ पर कौन-कौन सी भाषाएँ बोली जाती हैं और क्यों?
Q-8 ‘हाँ’ या ‘नहीं’ में उत्तर दीजिए
(क) तेज चलने वाली गाड़ी का नाम रेपिड था।
(ख) यहाँ की घड़ियाँ विश्वप्रसिद्ध हैं
(ग) यहाँ एक भी शाकाहारी होटल नहीं है।
(घ) खनिज के नाम पर यहाँ की धरती में कुछ विशेष नहीं है।
Q-9 रिक्त स्थान भरिए
(क) ---------------------------------- को पूरी ‘दुनिया का स्वर्ग’ कहते हैं।
(ख) जेनेवा का ---------------------------------- रेलवे स्टेशन बहुत खूबसूरत है।
(ग) ---------------------------------- के किनारे बसा जेनेवा बहुत सुंदर है।
(घ) ‘लीग ऑफ नेशंस’ की स्थापना पहले ---------------------------------- के बाद हुई थी।
Q-10 निम्नलिखित के लिए एक शब्द लिखिए
(क) संतोष करने वाला -
(ख) खरीददारी करने वाला -
(ग) जहाँ प्रतीक्षा करते हैं -
(घ) जिसमें रहम न हो -
(घ) जो बातों को भूल जाता हो -
Multiple Choice Questions
Q-1 स्विट्जरलैंड को दुनिया का क्या कहा जाता है?

(i)

मुखड़ा

(ii)

चाँद

(iii)

स्वर्ग
Q-2 तेज चलने वाली गाड़ी का क्या नाम था?

(i)

रेपिड

(ii)

कॉकपिड

(iii)

यूरपिड
Q-3 स्विट्जरलैंड को दुनिया का क्या कहा जाता है?

(i)

मुखड़ा

(ii)

चाँद

(iii)

स्वर्ग
Q-4 तेज चलने वाली गाड़ी का क्या नाम था?

(i)

रेपिड

(ii)

कॉकपिड

(iii)

यूरपिड
Chapter-13   मेरी राजकुमारी
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) राजकुमारी किसकी किरणों पर आई थी?
(ख) कूक-कूक कर वह किसकी तरह शोर मचाती है?
(ग) कवयित्री की बेटी के आने से किसका श्रंगार हुआ?
(घ) बेटी के आने से घर में क्या हुआ था?
(ड़) कवयित्री घर को कैसे सजाए रखने को कहती है?
Q-2 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) प्रस्तुत कविता की कवयित्री का नाम बताइए।
(ख) कवयित्री ने अपनी बेटी की तुलना मैना से क्यों की है?
(ग) कवयित्री ने अपनी बेटी को किसकी तरह शुद्ध व खरी बताया है?
(घ) कवयित्री को सुबह और शाम की कौन-सी विशेषताएँ अपनी बेटी में दिखाई देती हैं?
(ड़) अंत में कवयित्री अपनी बेटी से क्या कहती हैं?
Q-3 प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए
(क) जब से आई घर में मेरे, हँसता कोना - कोना।
(ख) तुम ही हो वो, घर में मेरे, जिससे हुआ उजियारा।
Q-4 निम्नलिखित शब्दों के पुल्लिग रूप लिखिए
माता - --------------------
राजकुमारी - -------------------
रानी - -------------------
बेटी - ----------------------
Q-5 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) राजकुमारी किसकी किरणों पर आई थी?
(ख) कूक-कूक कर वह किसकी तरह शोर मचाती है?
(ग) कवयित्री की बेटी के आने से किसका श्रंगार हुआ?
(घ) बेटी के आने से घर में क्या हुआ था?
(ड़) कवयित्री घर को कैसे सजाए रखने को कहती है?
Q-6 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) प्रस्तुत कविता की कवयित्री का नाम बताइए।
(ख) कवयित्री ने अपनी बेटी की तुलना मैना से क्यों की है?
(ग) कवयित्री ने अपनी बेटी को किसकी तरह शुद्ध व खरी बताया है?
(घ) कवयित्री को सुबह और शाम की कौन-सी विशेषताएँ अपनी बेटी में दिखाई देती हैं?
(ड़) अंत में कवयित्री अपनी बेटी से क्या कहती हैं?
Q-7 प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए
(क) जब से आई घर में मेरे, हँसता कोना - कोना।
(ख) तुम ही हो वो, घर में मेरे, जिससे हुआ उजियारा।
Q-8 निम्नलिखित शब्दों के पुल्लिग रूप लिखिए
माता - --------------------
राजकुमारी - -------------------
रानी - -------------------
बेटी - ----------------------
Multiple Choice Questions
Q-1 यह कविता कवयित्री ने किसके लिए लिखी है?

(i)

पति के लिए

(ii)

पुत्र के लिए

(iii)

बेटी के लिए
Q-2 कवयित्री अपनी बेटी की सूरत की तुलना किससे करती है?

(i)

फूल से

(ii)

खिलते गुलाब से

(iii)

कली से
Q-3 कवयित्री की बेटी का रंग कैसा है?

(i)

गोरा

(ii)

साँवला

(iii)

काला
Q-4 यह कविता कवयित्री ने किसके लिए लिखी है?

(i)

पति के लिए

(ii)

पुत्र के लिए

(iii)

बेटी के लिए
Q-5 कवयित्री अपनी बेटी की सूरत की तुलना किससे करती है?

(i)

फूल से

(ii)

खिलते गुलाब से

(iii)

कली से
Q-6 कवयित्री की बेटी का रंग कैसा है?

(i)

गोरा

(ii)

साँवला

(iii)

काला
Chapter-14   बकरी दो गाँव खा गई
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) किसान ने गन्ने का रस किसे पिलाया?
(ख) अकबर ने कहाँ पहुँचकर लगान बढ़ाने की बात सोची?
(ग) जहाँ नीयत अच्छी होती है, वहाँ क्या होती है?
(घ) कौन आदमी को सुखी नहीं बनाते हैं?
(ड़) अकबर के हुक्म लिखे पत्ते को कौन खा गया?
Q-2 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) अकबर ने किसान से गन्ने का रस क्यों माँगा था?
(ख) किसान ने अकबर को गन्ने में अधिक रस होने का क्या कारण बताया?
(ग) एक मामूली किसान ने किस तरह बादशाह अकबर को इंसानियत का पाठ पढ़ाया?
(घ) अकबर ने किसान का लगान क्यों माफ़ किया था?
(ड़) अंत में अकबर ने किसान को क्या इनाम दिया?
(च) पत्ते को अपनी जगह न पाकर किसान क्यों रोने लगा?
(छ) बादशाह ने किसान को किस बात के लिए सावधान किया?
Q-3 घटनाओं को पाठ के अनुसार क्रम से लिखिए
(क) ऐसे रसवाले गन्ने के खेत पर तो काफ़ी लगान लगाना चाहिए।
(ख) यह हमारे बादशाह की नीयत का कमाल है जनाब।
(ग) किसान संशयपूर्वक बादशाह की ओर देखने लगा।
(घ) यह आदमी उन्हें वहाँ गन्ने के खेत में मिला था।
(ड़) इस बार इन गाँवों को बकरी से बचाना।
(च) कल आगरा आना और पक्का कागज़्
Q-4 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) लोग --------------------- में थे कि भला बकरी गँाव कैसे खा सकती है।
(ख) यह खबर --------------------- अकबर के कानों तक पहुँची।
(ग) ऐसा --------------------- रस तो हमने पहले कभी नहीं पिया।
(घ) हमारे बादशाह की --------------------- का कमाल है।
(ड़) अकबर उसका --------------------- कर रहे थे।
Q-5 सोचिए, समझिए और लिखिए
(क) कक्षा में मोहन ------------------- किताबें चारों तरफ़ बिखरी पड़ी थीं। (का, की, के)
(ख) कश्मीर में प्रकृति ------------------- सारा सौंदर्य बिखरा पड़ा है। (का, के, को)
(ग) समीर के चेहरे पर हैरानी ------------------- भाव थे। (का, के, की)
(घ) झाँसी की रानी ------------------- शौर्य गाथाएँ भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। (के, का, की)
(ड़) नकुल ------------------- दो बहनें हैं-गुंजन और नूपुर। (के, को, की)
Q-6 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) किसान ने गन्ने का रस किसे पिलाया?
(ख) अकबर ने कहाँ पहुँचकर लगान बढ़ाने की बात सोची?
(ग) जहाँ नीयत अच्छी होती है, वहाँ क्या होती है?
(घ) कौन आदमी को सुखी नहीं बनाते हैं?
(ड़) अकबर के हुक्म लिखे पत्ते को कौन खा गया?
Q-7 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) अकबर ने किसान से गन्ने का रस क्यों माँगा था?
(ख) किसान ने अकबर को गन्ने में अधिक रस होने का क्या कारण बताया?
(ग) एक मामूली किसान ने किस तरह बादशाह अकबर को इंसानियत का पाठ पढ़ाया?
(घ) अकबर ने किसान का लगान क्यों माफ़ किया था?
(ड़) अंत में अकबर ने किसान को क्या इनाम दिया?
(च) पत्ते को अपनी जगह न पाकर किसान क्यों रोने लगा?
(छ) बादशाह ने किसान को किस बात के लिए सावधान किया?
Q-8 घटनाओं को पाठ के अनुसार क्रम से लिखिए
(क) ऐसे रसवाले गन्ने के खेत पर तो काफ़ी लगान लगाना चाहिए।
(ख) यह हमारे बादशाह की नीयत का कमाल है जनाब।
(ग) किसान संशयपूर्वक बादशाह की ओर देखने लगा।
(घ) यह आदमी उन्हें वहाँ गन्ने के खेत में मिला था।
(ड़) इस बार इन गाँवों को बकरी से बचाना।
(च) कल आगरा आना और पक्का कागज़्
Q-9 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) लोग --------------------- में थे कि भला बकरी गँाव कैसे खा सकती है।
(ख) यह खबर --------------------- अकबर के कानों तक पहुँची।
(ग) ऐसा --------------------- रस तो हमने पहले कभी नहीं पिया।
(घ) हमारे बादशाह की --------------------- का कमाल है।
(ड़) अकबर उसका --------------------- कर रहे थे।
Q-10 सोचिए, समझिए और लिखिए
(क) कक्षा में मोहन ------------------- किताबें चारों तरफ़ बिखरी पड़ी थीं। (का, की, के)
(ख) कश्मीर में प्रकृति ------------------- सारा सौंदर्य बिखरा पड़ा है। (का, के, को)
(ग) समीर के चेहरे पर हैरानी ------------------- भाव थे। (का, के, की)
(घ) झाँसी की रानी ------------------- शौर्य गाथाएँ भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। (के, का, की)
(ड़) नकुल ------------------- दो बहनें हैं-गुंजन और नूपुर। (के, को, की)
Q-11 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) किसान ने गन्ने का रस किसे पिलाया?
(ख) अकबर ने कहाँ पहुँचकर लगान बढ़ाने की बात सोची?
(ग) जहाँ नीयत अच्छी होती है, वहाँ क्या होती है?
(घ) कौन आदमी को सुखी नहीं बनाते हैं?
(ड़) अकबर के हुक्म लिखे पत्ते को कौन खा गया?
Q-12 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) अकबर ने किसान से गन्ने का रस क्यों माँगा था?
(ख) किसान ने अकबर को गन्ने में अधिक रस होने का क्या कारण बताया?
(ग) एक मामूली किसान ने किस तरह बादशाह अकबर को इंसानियत का पाठ पढ़ाया?
(घ) अकबर ने किसान का लगान क्यों माफ़ किया था?
(ड़) अंत में अकबर ने किसान को क्या इनाम दिया?
(च) पत्ते को अपनी जगह न पाकर किसान क्यों रोने लगा?
(छ) बादशाह ने किसान को किस बात के लिए सावधान किया?
Q-13 घटनाओं को पाठ के अनुसार क्रम से लिखिए
(क) ऐसे रसवाले गन्ने के खेत पर तो काफ़ी लगान लगाना चाहिए।
(ख) यह हमारे बादशाह की नीयत का कमाल है जनाब।
(ग) किसान संशयपूर्वक बादशाह की ओर देखने लगा।
(घ) यह आदमी उन्हें वहाँ गन्ने के खेत में मिला था।
(ड़) इस बार इन गाँवों को बकरी से बचाना।
(च) कल आगरा आना और पक्का कागज़्
Q-14 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) लोग --------------------- में थे कि भला बकरी गँाव कैसे खा सकती है।
(ख) यह खबर --------------------- अकबर के कानों तक पहुँची।
(ग) ऐसा --------------------- रस तो हमने पहले कभी नहीं पिया।
(घ) हमारे बादशाह की --------------------- का कमाल है।
(ड़) अकबर उसका --------------------- कर रहे थे।
Q-15 सोचिए, समझिए और लिखिए
(क) कक्षा में मोहन ------------------- किताबें चारों तरफ़ बिखरी पड़ी थीं। (का, की, के)
(ख) कश्मीर में प्रकृति ------------------- सारा सौंदर्य बिखरा पड़ा है। (का, के, को)
(ग) समीर के चेहरे पर हैरानी ------------------- भाव थे। (का, के, की)
(घ) झाँसी की रानी ------------------- शौर्य गाथाएँ भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। (के, का, की)
(ड़) नकुल ------------------- दो बहनें हैं-गुंजन और नूपुर। (के, को, की)
Q-16 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
(क) किसान ने गन्ने का रस किसे पिलाया?
(ख) अकबर ने कहाँ पहुँचकर लगान बढ़ाने की बात सोची?
(ग) जहाँ नीयत अच्छी होती है, वहाँ क्या होती है?
(घ) कौन आदमी को सुखी नहीं बनाते हैं?
(ड़) अकबर के हुक्म लिखे पत्ते को कौन खा गया?
Q-17 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए--
(क) अकबर ने किसान से गन्ने का रस क्यों माँगा था?
(ख) किसान ने अकबर को गन्ने में अधिक रस होने का क्या कारण बताया?
(ग) एक मामूली किसान ने किस तरह बादशाह अकबर को इंसानियत का पाठ पढ़ाया?
(घ) अकबर ने किसान का लगान क्यों माफ़ किया था?
(ड़) अंत में अकबर ने किसान को क्या इनाम दिया?
(च) पत्ते को अपनी जगह न पाकर किसान क्यों रोने लगा?
(छ) बादशाह ने किसान को किस बात के लिए सावधान किया?
Q-18 घटनाओं को पाठ के अनुसार क्रम से लिखिए
(क) ऐसे रसवाले गन्ने के खेत पर तो काफ़ी लगान लगाना चाहिए।
(ख) यह हमारे बादशाह की नीयत का कमाल है जनाब।
(ग) किसान संशयपूर्वक बादशाह की ओर देखने लगा।
(घ) यह आदमी उन्हें वहाँ गन्ने के खेत में मिला था।
(ड़) इस बार इन गाँवों को बकरी से बचाना।
(च) कल आगरा आना और पक्का कागज़्
Q-19 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
(क) लोग --------------------- में थे कि भला बकरी गँाव कैसे खा सकती है।
(ख) यह खबर --------------------- अकबर के कानों तक पहुँची।
(ग) ऐसा --------------------- रस तो हमने पहले कभी नहीं पिया।
(घ) हमारे बादशाह की --------------------- का कमाल है।
(ड़) अकबर उसका --------------------- कर रहे थे।
Q-20 सोचिए, समझिए और लिखिए
(क) कक्षा में मोहन ------------------- किताबें चारों तरफ़ बिखरी पड़ी थीं। (का, की, के)
(ख) कश्मीर में प्रकृति ------------------- सारा सौंदर्य बिखरा पड़ा है। (का, के, को)
(ग) समीर के चेहरे पर हैरानी ------------------- भाव थे। (का, के, की)
(घ) झाँसी की रानी ------------------- शौर्य गाथाएँ भारत का बच्चा-बच्चा जानता है। (के, का, की)
(ड़) नकुल ------------------- दो बहनें हैं-गुंजन और नूपुर। (के, को, की)
Multiple Choice Questions
Q-1 किसान ने अकबर को किसका रस पिलाया?

(i)

गन्ने का

(ii)

सेब का

(iii)

संतरे का
Q-2 किसान अपने खेत का कितना लगान देता है?

(i)

पचास पैसे

(ii)

पच्चीस पैसे

(iii)

पचहत्तर पैस
Q-3 अकबर ने क्या माफ़ किया?

(i)

किसान का लगान

(ii)

किसान की गलती

(iii)

किसान की सजा
Q-4 अकबर ने किसान को कितने गाँव देने का हुक्म लिखा था?

(i)

पाँच

(ii)

चार

(iii)

दो
Q-5 अकबर ने अपना हुक्म किसके पत्ते पर लिखा?

(i)

आम के

(ii)

पीपल के

(iii)

जामुन के
Q-6 किसान ने अकबर को किसका रस पिलाया?

(i)

गन्ने का

(ii)

सेब का

(iii)

संतरे का
Q-7 किसान अपने खेत का कितना लगान देता है?

(i)

पचास पैसे

(ii)

पच्चीस पैसे

(iii)

पचहत्तर पैस
Q-8 अकबर ने क्या माफ़ किया?

(i)

किसान का लगान

(ii)

किसान की गलती

(iii)

किसान की सजा
Q-9 अकबर ने किसान को कितने गाँव देने का हुक्म लिखा था?

(i)

पाँच

(ii)

चार

(iii)

दो
Q-10 अकबर ने अपना हुक्म किसके पत्ते पर लिखा?

(i)

आम के

(ii)

पीपल के

(iii)

जामुन के
Q-11 किसान ने अकबर को किसका रस पिलाया?

(i)

गन्ने का

(ii)

सेब का

(iii)

संतरे का
Q-12 किसान अपने खेत का कितना लगान देता है?

(i)

पचास पैसे

(ii)

पच्चीस पैसे

(iii)

पचहत्तर पैस
Q-13 अकबर ने क्या माफ़ किया?

(i)

किसान का लगान

(ii)

किसान की गलती

(iii)

किसान की सजा
Q-14 अकबर ने किसान को कितने गाँव देने का हुक्म लिखा था?

(i)

पाँच

(ii)

चार

(iii)

दो
Q-15 अकबर ने अपना हुक्म किसके पत्ते पर लिखा?

(i)

आम के

(ii)

पीपल के

(iii)

जामुन के
Q-16 किसान ने अकबर को किसका रस पिलाया?

(i)

गन्ने का

(ii)

सेब का

(iii)

संतरे का
Q-17 किसान अपने खेत का कितना लगान देता है?

(i)

पचास पैसे

(ii)

पच्चीस पैसे

(iii)

पचहत्तर पैस
Q-18 अकबर ने क्या माफ़ किया?

(i)

किसान का लगान

(ii)

किसान की गलती

(iii)

किसान की सजा
Q-19 अकबर ने किसान को कितने गाँव देने का हुक्म लिखा था?

(i)

पाँच

(ii)

चार

(iii)

दो
Q-20 अकबर ने अपना हुक्म किसके पत्ते पर लिखा?

(i)

आम के

(ii)

पीपल के

(iii)

जामुन के
Chapter-15   सूर के पद
Q-1 निम्न पदों की प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए
(क) जिय तेरे कछु भेद उपजि है, जानि परायौ जायो।
(ख) यह ले अपनी लकुटि कमरिया, बहुतहि नाच-नचायो।
Q-2 ‘मैं’ या ‘में’ का प्रयोग निम्नलिखित पंक्तियों में कीजिए
(क) --------------------------- दिल्ली में रहता हूँ।
(ख) दशहरे के मेले --------------------------- बहुत भीड़ थी।
(ग) --------------------------- मेले --------------------------- खो गया।
(घ) जब राजू आया तब --------------------------- बाजार गया हुआ था।
Q-3 नीचे दिए गए शब्दों का सही रूप लिखिए
मैया - -------------------------
भोर - ---------------------
माखन - ----------------
भोरी - ------------------
जिय - ----------------
परायो - -------------------
Q-4 प्रसनो के उत्तर दीजिए :
(क) श्रीकृष्ण क्या नहीं खाने की बात कह रहे हैं?
(ख) सुबह होते ही श्रीकृष्ण किनके पीछे-पीछे चले गए थे?
(ग) किन्होंने श्रीकृष्ण के मुख पर माखन लगा दिया था?
(घ) श्रीकृष्ण माँ यशोदा को मन की कैसी बताते हैं?
Q-5 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) सूर के पद में कौन, किससे, क्या कह रहा है?
(ख) श्रीकृष्ण यशोदा को क्या कहकर अपनी सफ़ाई दे रहे हैं?
(ग) बालक कृष्ण किस तरह माता यशोदा को अपनी सफ़ाई दे रहे हैं?
(घ) श्रीकृष्ण यशोदा से किस भेद की बात कर रहे हैं?
(ड़) श्रीकृष्ण के रूठने पर अंत में माता यशोदा क्या करती हैं?
Q-6 निम्न पदों की प्रसंग सहित व्याख्या कीजिए
(क) जिय तेरे कछु भेद उपजि है, जानि परायौ जायो।
(ख) यह ले अपनी लकुटि कमरिया, बहुतहि नाच-नचायो।
Q-7 ‘मैं’ या ‘में’ का प्रयोग निम्नलिखित पंक्तियों में कीजिए
(क) --------------------------- दिल्ली में रहता हूँ।
(ख) दशहरे के मेले --------------------------- बहुत भीड़ थी।
(ग) --------------------------- मेले --------------------------- खो गया।
(घ) जब राजू आया तब --------------------------- बाजार गया हुआ था।
Q-8 नीचे दिए गए शब्दों का सही रूप लिखिए
मैया - -------------------------
भोर - ---------------------
माखन - ----------------
भोरी - ------------------
जिय - ----------------
परायो - -------------------
Multiple Choice Questions
Q-1 प्रस्तुत पाठ में दिया गया पद किसके द्वारा रचित है?

(i)

सूरदास

(ii)

तुलसीदास

(iii)

रहीमदास
Q-2 श्रीकृष्ण को क्या खाना बहुत अच्छा लगता था?

(i)

मिठाई

(ii)

दही

(iii)

मक्खन
Q-3 श्रीकृष्ण को कौन गले से लगाता है?

(i)

यशोदा

(ii)

कौशल्या

(iii)

रोहिणी