Question bank
Chapter-1 हमारी भाषा
Q-1
नीचे दिए गए चित्रों में भाषा का कौन-सा रूप प्रयोग में लाया जाता है ? उदाहरण को देखकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -






Q-2 बताइए, इन्हें क्या कहते हैं?
Q-3
उचित मिलान कीजिए -

Multiple Choice Questions
Q-1 हमारी राष्ट्रभाषा है -
(i)
पंजाबी(ii)
अंग्रेजी(iii)
हिंदी
Q-2 टेलीफ़ोन पर बात करना है -
(i)
लिखित भाषा(ii)
मौखिक भाषा
(iii)
कोई भाषा नहींQ-3 हिंदी भाषा की लिपि है -
(i)
रोमन(ii)
देवनागरी
(iii)
फारसीQ-4 देश में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा बोली जाती है -
(i)
पंजाबी भाषा(ii)
गुजराती भाषा(iii)
हिंदी भाषा
Chapter-2 वर्णमाला
Q-1
सही वर्ण-विच्छेद के सामने (✔) का चिह्न लगाइए -
रानी - र् + अ + न् + ई ____ र् + आ + न् + ई ____
पिता - प् + इ + त् + आ ____ प् + ई + त् + आ ____
बालक- ब् + अ + ल् + आ + क + अ ____ ब् + आ + ल् + अ + क + अ ____
जीवन - ज् + ई + व् + अ + न् + अ ____ ज् + इ + व् + अ + न् + अ _____
Q-2
वर्णों पर मात्राएँ इस प्रकार लगाइए कि फूलों के नाम बन जाएँ -



Q-3 इनसे बने दो-दो शब्द लिखिए -
Q-4 चित्र के नाम का पहला वर्ण दिया गया है, नाम पूरा कीजिए -
मृ----------------------

चि---------------------

मू----------------------

कौ----------------------

चु-----------------------

तो-----------------------

Chapter-3 संयुक्त व्यंजन
Q-1
बॉक्स में दिए गए शब्दों को सही स्थान पर लिखिए -


Q-2 इन संयुक्त व्यंजनों से बननेवाले दो-दो शब्द लिखिए -
Q-3 क्ष, त्र, ज्ञ, श्र से बनने वाले दो-दो शब्द लिखिए -
Q-4 चित्र का उसके नाम में आने वाले संयुक्ताक्षर से मिलान कीजिए -

Chapter-4 शब्द
Q-1 नीचे लिखे स्वरों से शुरू होने वाले तीन-तीन शब्द लिखिए -
Q-2
वर्ग में दिए गए वर्णों को कहीं से भी चुनकर दो-दो शब्द बनाइए -

दो वर्ण वाले - नल ----------------------- ----------------------
तीन वर्ण वाले - कमल ----------------------- ---------------------
तीन वर्ण वाले - कमल ----------------------- ---------------------
Chapter-5 नाम शब्द संज्ञा
Q-1
वर्ग में से संज्ञा शब्द छाँटकर लिखिए -

Q-2
शब्दों को उनके सही स्थान में लिखिए -


Q-3
इन शब्दों में जो संज्ञा शब्द नहीं हैं, उन पर गोला लगाइए -

Q-4
नीचे दिए गए वाक्यों में संज्ञा शब्दों को रेखांकित कीजिए -
कप में
चाय है।

गुलाब की सुंदरता
मन मोहती है।

बचपन जीवन की
पहली अवस्था है।

संतरा खट्टा
नहीं है।

जग में पानी
रखा है।

पेड़ पर फल
लगे हैं।

बालक के हाथ में
किताब है।

सूरज आसमान में
चमकता है।

Q-5
चित्र देखकर जातिवाचक, व्यक्तिवाचक तथा भाववाचक संज्ञाएँ लिखिए -

जातिवाचक -
व्यक्तिवाचक -
भाववाचक -
Chapter-6 स्त्री - पुरुष लिंग
Q-1
पुलि्ंलग शब्दों पर गोला लगाइए -

Q-2
स्त्रीलिंग शब्दों पर गोला लगाइए -

Q-3 चित्र देखिए तथा जो पुलि्ंलग हो उसके लिए "पु॰" और जो स्त्रीलिंग हो उसके लिए "स्त्री॰" लिखिए-




Q-4
सही लिंग वाला शब्द लिखकर खाली स्थान में लिखिए -
Chapter-7 एक - अनेक वचन
Q-1
वचन बदलकर रिक्त स्थान में लिखिए -
Q-2 इन शब्दों के बहुवचन रूप लिखिए -
Q-3 वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए -
Q-4 चित्र देखकर उसका बहुवचन रूप लिखिए तथा उसे वाक्य में प्रयोग कीजिए -






Q-5
एक ही प्रकार से बनने वाले बहुवचन शब्द में रंग भरिए -

Multiple Choice Questions
Q-1 पंखा का बहुवचन रूप होगा
(i)
पंखे
(ii)
पखें
Q-2 तितली का बहुवचन रूप होगा
(i)
तितलियाएँ
(ii)
तितलियाँ
Q-3 आँख का बहुवचन रूप होगा
(i)
आँखें
(ii)
आँख
Q-4 पतंग का बहुवचन रूप होगा
(i)
पतंगें
(ii)
पतंगाए
Chapter-8 मैं, तुम और वह - सर्वनाम
Q-1
सर्वनाम के एकवचन रूप पर गोला लगाइए -

Q-2
सर्वनाम के बहुवचन रूप पर गोला लगाइए -

Q-3
सही सर्वनाम लिखकर वाक्य पूरे कीजिए -
Q-4 सर्वनाम के आधार पर वाक्य शुद्ध करके दोबारा लिखिए -
Q-5 इन सर्वनाम शब्दों से वाक्य बनाइए -
Q-6
नीचे दिए गए वाक्यों में सर्वनाम शब्दों पर गोला लगाइए -
1- रमा तुम्हारी माता जी कब लौटेंगी?
2- कल रात मैं उसके साथ नहीं था।
3- आप आ गए हैं, तो वह भी आ ही जाएगा।
4- उन्होंने बच्चों को कहानी सुनाई।
5- वे आज नहीं आएँगे, उनकी ट्रेन छूट गई है।
Chapter-9 विशेषण
Q-1
विशेषण और विशेष्य पर गोला लगाइए -
1- राधिका नीली साड़ी पहने हुए है।
2- मुझे एक किलो टमाटर चाहिए।
3- रमन बुरा बालक नहीं है।
4- ताज़ा सब्जियाँ खाना स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।
5- आसमान में काले बादल छाए हैं।
Q-2
चित्र देखकर दो-दो विशेषण लिखिए -




Q-3
सही विशेषण शब्द से खाली स्थान भरिए -
Q-4 उचित मिलान कीजिए -

Q-5 नीचे दिए गए वाक्यों में से विशेषण और विशेष्य छाँटकर लिखिए -
Q-6 नीचे दिए गए प्रविशेषणों से वाक्य बनाइए -
Chapter-10 क्रिया और काल
Q-1
सामने दी गई क्रिया का सही रूप लिखकर वाक्य पूरे कीजिए -
Q-2 नीचे दिए गए वाक्यों में से क्रियाएँ छाँटकर लिखिए -
Q-3
उदाहरण के अनुसार शब्द-सीढ़ी पूरी कीजिए -

Chapter-11 क्रियाविशेषण
Q-1 नीचे दिए गए वाक्यों में क्रियाविशेषण रेखांकित कीजिए -
Q-2 नीचे दिए गए वाक्यों में क्रियाविशेषण शब्दों का प्रयोग करके दोबारा लिखिए -
Q-3 इन क्रियाविशेषणों से वाक्य बनाइए -
Q-4
रिक्त स्थानों में सही क्रियाविशेषण लिखकर वाक्य पूरे कीजिए-
Chapter-12 वाक्य
Q-1
चित्र देखकर वाक्य लिखिए -




Q-2 नीचे दिए गए उद्देश्य के वाक्य पूरे कीजिए-
Q-3 नीचे दिए गए वाक्यों में से उद्देश्य और विधेय छाँटकर लिखिए-
Chapter-13 विराम - चिन्ह
Q-1
विराम-चिह्न लिखिए -
पूर्ण विराम
प्रश्नवाचक चिह्न
अल्प विराम
विस्मयसूचक चिह्न
Q-2 नीचे दिए गए वाक्यों में सही विराम-चिह्न लगाइए -
Q-3 प्रत्येक विराम चिह्न के प्रयोग से दो-दो वाक्य लिखिए-
Chapter-14 मुहावरे
Q-1 इन मुहावरों के अर्थ लिखिए -
Q-2 मुहावरे के सही अर्थ के सामने (✓) का चिह्न लगाइए-
Q-3
चित्र देखकर मुहावरे पूरे कीजिए तथा उन्हें वाक्यों में प्रयोग कीजिए -






Chapter-15 तरह - तरह के शब्द
Q-1 वर्ग से पर्यायवाची शब्द लिखिए -
Q-2
चित्रें के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए -






Q-3
सही विलोम शब्द लिखकर खाली स्थान भरिए -

1- राम आगे था और दिनेश उसके--------------------------------- ।
2- राजीव बहुत अमीर है, जबकि उसका मित्र नमन बहुत है ---------------------------------।
3- सूर्य उदय होते ही किसान खेतों में चले जाते हैं और सूर्य --------------------------------- होने पर ही घर लौटते हैं।
4- चिंटू अभी बच्चा है, इसीलिए उसे उचित--------------------------------- का ज्ञान नहीं।
Q-4
प्रत्येक अनेकार्थक शब्द के दो-दो भिन्न अर्थ लिखिए -
अंबर -
हरि -
जग -
उत्तर -
दंड -
Q-5
इन शब्दों के अर्थ वर्ग में से ढूँढ़कर लिखिए -

पवन -
पावन -
पाणि -
पानी -
बात -
वात -
मात्र -
मातृ -
Q-6
विलोम शब्दों का मिलान कीजिए -

Q-7
उचित मिलान कीजिए -

Q-8
उचित मिलान कीजिए -

Multiple Choice Questions
Q-1 पेड़ पर बहुत सारे तोते बैठे थे।
(i)
नीर
(ii)
तरफ़
(iii)
घन
Q-2 रास्ते में घना जंगल पड़ता था।
(i)
वन
(ii)
नभचर
(iii)
बगीचा
Q-3 पौधे पर रंग-बिरंगे फूल खिले थे।
(i)
पादप
(ii)
कंटक
(iii)
पुष्प
Q-4 कमल का फूल जल में खिलता है।
(i)
जलज
(ii)
अंबु
(iii)
मूल