Question bank

Chapter-1   सूरज आया पूरब से
Q-1 पढ़ो समझो और उत्तर दो
(क) सूरज किस दिशा से निकलता है
(ख) डालियो पे पक्षी क्या कर रही है
(ग) किस प्रकार की हवा प्रवाहित हो रही थी
(घ) प्रातःकाल का समय कैसा होता है?
Q-2 सही शब्द भर कर वाक्य पूरा करो
डाल - डाल __________________
चह - चह, ____________________
_______________ मुस्काई कलियाँ?
__________________ महक रहे है
Multiple Choice Questions
Q-1 नभ में लाली कब छाती है |

(i)

सूर्य निकलने पर

(ii)

सूर्ये छिपने पर

(iii)

तारे निकलने पर

(iv)

चाँद निकलने पर
Q-2 डाल पर बैठे पक्षी क्या कर रहे है |

(i)

फुदक रहे है

(ii)

चहक रहे है

(iii)

सो रहे है

(iv)

उड़ रहे हैं
Q-3 पेड़ क्या ले रहा है

(i)

दवाई

(ii)

अँगड़ाई

(iii)

विदाई

(iv)

मिठाई
Q-4 कण-कण पर क्या बिखरा हुआ है |

(i)

मोती और मणियाँ

(ii)

फूल और घडियाँ

(iii)

मणियाँ और फूल

(iv)

फूल और कलियाँ
Chapter-2   गिलहरी ने कहा
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) वह खेलते खेलते जंगल में ____ गया।
(ii) उसे _____ की _____ आने लगी थी।
(iii) वह ______ होने लगा।
(iv) उसे ____ बहुत प्रिय थे।
Q-2 पढ़ो, समझो और उत्तर दोः
(क) नन्हा खरगोश क्यों परेशान था?
(ख) घर से बाहर निकलने पर उसकी माँ ने क्या कहा?
(ग) नन्हे खरगोश ने अपनी कहानी किसको सुनाई?
(घ) गिलहरी ने भोला किसको कहा?
Q-3 एक से अनेक बनाओ
बच्चा
भेड़िया
गिलहरी
झाड़ी
पत्ती
रास्ता
बात
लापरवाही
Q-4 पाठ पढ़कर बताओ कि वाक्य किसने कहा? किससे कहा?
जंगल में कई भेड़िये घूमते हैं।
सावधान रहना और हिम्मत से काम लेना।
मेरे घर के पास एक जामुन का पेड़ है।
तुम बहुत भोले हो।
यह बात मुझे गिलहरी ने बताई।
Multiple Choice Questions
Q-1 नन्हा खरगोश क्यों छुप जाता था ?

(i)

डर के मारे

(ii)

शर्म के मारे

(iii)

ख़ुशी के मारे

(iv)

पिटाई के मारे
Q-2 गिलहरी क्या कुतरती दिखाई पड़ी ?

(i)

फल

(ii)

अखरोट

(iii)

पत्ते

(iv)

फूल
Q-3 नन्हा खरगोश के घर के पास किसका पेड़ था ?

(i)

नीम का

(ii)

जामुन का

(iii)

पीपल का

(iv)

बरगद का
Q-4 खरगोश को घर का रास्ता किसने बताया ?

(i)

गिलहरी ने

(ii)

लोमड़ी ने

(iii)

शेर ने

(iv)

उसकी माँ ने
Chapter-3   गलती का अहसास
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) मेज़ पर अध्यापक का ______ रखा था।
(ii) अध्यापक सभी बच्चों के आने के बाद ही _____ में आएँगे।
(iii) रोहन के तो ______ छूट रहे थे।
(iv) मैंने ____ चश्मा नहीं तोड़ा।
(v) कभी भी गलतियाँ मत ______।
Q-2 पढ़ो, समझो और उत्तर दोः
(क) चश्मा कैसे और किससे टूटा?
(ख) रोहन के पसीने क्यों छूट रहे थे?
(ग) अगले दिन स्कूल आते समय रोहन ने क्या सोचा?
(घ) रोहन ने क्षमा क्यों माँगी?
(घ) उसने मम्मी-पापा को क्या वचन दिया?
Q-3 नीचे दिए शब्दों के उलटे अर्थ वाले शब्द बनाकर लिखोः
पीछे
नीचे
बाहर
बैठना
छिपाना
Q-4 निम्न शब्दों के स्त्रीवाची शब्द लिखोः
अध्यापक
पापा
माली
नौकर
Multiple Choice Questions
Q-1 रोहन भागते हुए किससे टकराया ?

(i)

दीवार से

(ii)

पेड़ से

(iii)

मेज से

(iv)

दरवाज़े से
Q-2 चश्मा किसने तोडा था ?

(i)

मोहन ने

(ii)

रोहन ने

(iii)

ईशान ने

(iv)

अध्यापक ने
Q-3 रोहन ने क्या वचन दिया ?

(i)

सच बोलने का

(ii)

झूट बोलने का

(iii)

गलती करने को

(iv)

स्कूल जाने का
Q-4 अपनी गलती मान लेना क्या होता है ?

(i)

बुरी बात

(ii)

अच्छी बात

(iii)

गलती

(iv)

झूठ
Chapter-4   दीपों का त्योहार
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दोः
(क) दीपों के त्योहार पर कौन-कौन से पटाखे घुड़ाते हैं?
(ख) घरों को किन चीजों से सजाते हैं?
(ग) दीपों को त्योहार पर क्या-क्या खाते हैं ?
(घ) यह त्योहार किस दिन होता है?
Q-2 कविता में से समान तुक वाले शब्द छाँटकर कर लिखोः
झनकार
लड़ियाँ
तमाशा
धड़ाका
कतार
शहर
Q-3 एक से अनेक बनाकर लिखोः
पटाखा
लड़ी
बेटा
कंदील
फुलझड़ी
चीज
Q-4 सही शब्द भरकर वाक्य पूरे करोः
(क) बच्चे ________ छुड़ा रहे हैं। (धड़ाके/पटाखे)
(ख) दीपक________ फैला रहे हैं। (रोशनी/ शुशबू)
(ग) आँगन में _________ की कतार सजी है। (मोतियों/कंदीलों)
(घ) आज __________की रात है। (अमावस/पूर्णिमा)
Chapter-5   अच्छा पड़ोसी
Q-1 सही या गलत :
(i) ऐश्वर्या वृद्ध आदमी को पसंद नहीं करती थी।
(ii) ऐश्वर्या के माता पिता वृद्ध को खाना देते थे।
(iii) वृद्ध आदमी बहुत कमज़ोर था।
(iv) ऐश्वर्या के घर से गैस की बदबू आ रही थी।
(घ) ऐश्वर्या की दयालुता ने उसकी जान बचाई।
Q-2 पढ़ो, समझो और उत्तर होः
(क) ऐश्वर्या के पड़ोस में कौन रहता था?
(ख) वृद्ध आदमी कैसा दिखता था?
(ग) ऐश्वर्या वृदध के लिए क्या लाती थी?
(घ) वृद्ध आदमी ने ऐश्वर्या के घर का दरवाजा क्यों तोड़ा?
( ड़) ऐश्वर्या के माता- पिता ने वृद्ध का धन्यवाद क्यों किया?
Q-3 एक से अनेक बनाओः
पुत्री
आँख
सीढ़ी
दरवाजा
बेटी
पुस्तक
खिड़की
कुर्सी
Multiple Choice Questions
Q-1 ऐश्वर्या की जान किसने बचाई ?

(i)

वृद्ध ने

(ii)

पड़ोसियों ने

(iii)

माँ ने

(iv)

पिता ने
Q-2 ऐश्वर्या के घर से किसकी दुगंध आ रही थी ?

(i)

गैस की

(ii)

फलो की

(iii)

दूध की

(iv)

फूलों की
Q-3 वृद्ध आदमी कैसा था ?

(i)

कमजोर

(ii)

ताकतवर

(iii)

मोटा

(iv)

बीमार
Q-4 हमें पड़ोसियों से क्या करना चाइये ?

(i)

प्रेम

(ii)

लड़ाई

(iii)

दूर रहना

(iv)

देखना
Chapter-6   प्यार बाँटते चलो
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) वे अपने _______ आकर रहने लगे।
(ii) यह कुत्ता _______ हो गया है।
(iii) जानवर भी उनसे बड़ा _____ करने लगे।
(iv) सारे ____ बहुत खुश थे।
(घ) गाँव वालों को_________ हो रहा था।
Q-2 पढ़ो, समझो और उत्तर दोः
(क) कर्नल सिंह कैसे इंसान थे?
(ख) पड़ोसी बूढ़े कुत्ते को कहाँ ले जा रहा था?
(ग) धूर्त लोमड़ी किस को लेकर भाग रही थी?
(घ) बूढ़े कुत्ते ने लोमड़ी का क्या किया?
Multiple Choice Questions
Q-1 अवकाश प्राप्त करने के बाद कर्नल कहा रहने लगे थे

(i)

शहर में

(ii)

गाँव में

(iii)

जंगल में

(iv)

जेल मे
Q-2 कुत्ता कैसा हो गया था ?

(i)

जवान

(ii)

बूढ़ा

(iii)

बच्चा

(iv)

भूखा
Q-3 कर्नल ने बेबश प्राणियों की लिए क्या बनवाया ?

(i)

घर

(ii)

बाड़ा

(iii)

गुफा

(iv)

किला
Q-4 कर्नल ने मेमने का दूध किससे पिलाया ?

(i)

गिलास से

(ii)

बोतल से

(iii)

पाइप से

(iv)

चम्मच से
Chapter-7   मनचाहा उपहार
Q-1 सही या गलत :
(i) फरफर चिड़िया गणित की कॉपी नहीं लायी थी।
(ii) छमछम मोर ने पंख फैलाकर नृत्य किया।
(iii) सबको अपनी ख़राब आदतें छोड़ देनी चाहिए।
(iv) रामा सर को बच्चों ने अच्छा बनने का उपहार दिया।
(v) रामा सर ने हंसा हिरनी का उपहार ले लिया।
Q-2 पढ़ो, समझो और उत्तर दोः
(क) पाठशाला में नए सर कौन आए?
(ख) पाठशाला में पशु-पक्षियों ने सभा क्यों की?
(ग) सुरीली कोयल ने क्या किया?
(घ) पशु-पक्षियों के आगे बढ़ ने में क्या रुकावटें थीं?
Q-3 एक से अनेक बनाओः
पाठशाला
कॉपी
बहाना
पार्टी
छुट्टी
कोयल
समोसा
लोमड़ी
Multiple Choice Questions
Q-1 सभी पशु-पक्षी किससे दूर भागते थे ?

(i)

गणित से

(ii)

हिंदी से

(iii)

अंग्रेज़ी से

(iv)

विज्ञान से
Q-2 शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है ?

(i)

26 जनवरी को

(ii)

5 सितम्बर को

(iii)

2 अक्टूबर को

(iv)

14 नवंबर का
Q-3 गणित के अध्यापक का क्या नाम था ?

(i)

रामा सर

(ii)

हाथी सर

(iii)

चिकी चिड़िया

(iv)

ढमढम मेंढक
Q-4 सभी ने क्या उपहार दिया ?

(i)

झूठ बोलने का

(ii)

अच्छा बनने का

(iii)

होमवर्क करने का

(iv)

दावत खाने का
Chapter-8   गिलहरी का घर
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दोः
(क) गिलहरी क्या कर रही थी?
(ख) गिलहरी ने घर बनाने के लिए क्या-क्या इकट्ठा किया?
(ग) गिलहरी कि से देखकर गीत गाती है?
(घ) वह किन के लिए सुंदर बिस्तर लगाती है?
Multiple Choice Questions
Q-1 गिलहरी अपना घर कहाँ बना रही है ?

(i)

पेड़ पर

(ii)

छत पर

(iii)

पत्तो पर

(iv)

हवा में
Q-2 गिलहरी सारा सामान कहाँ रखकर आती है ?

(i)

कोटर में

(ii)

छत पर

(iii)

जमीन पर

(iv)

बिल मे
Q-3 गिलहरी किसे लोरी सुनाएगी ?

(i)

हमें

(ii)

कवि नहीं

(iii)

अपने बच्चो को

(iv)

सबको
Q-4 गिलहरी किलक-किलककर क्यों गाती है ?

(i)

पेड़ देखकर

(ii)

कोटर देखकर

(iii)

समान देखकर

(iv)

धागे देखकर
Chapter-9   एकता में शक्ति
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) कालोनी के बाहर एक ______ का वृक्ष है।
(ii) उसके नए नए _____ निकल आये थे।
(iii) वह _____ से बाहर निकल आया।
(iv) मुझे इस _____ पर नहीं रहना है।
(v) वहाँ एक बड़ा ________आया।
(vi) हैरी एक नन्हा ___________ था।
Q-2 पढ़ो, समझो और उत्तर दोः
(क) आम के वृक्ष पर किस-किसके घोंसले थे?
(ख) गिल्लू मौसी और चिंकी चाची ने हैरी को क्यों डाँटा?
(ग) हैरी किसे देखकर घबरा गया?
(घ) साँप को किसने लहूलुहान कर दिया?
Q-3 किसने कहा?
(क) फ्चलो, वापस घोंसले के अंदर!
(ख) फ्बड़ों की बात माननी चाहिए, बेटा!
(ग) फ्एकता की शक्ति के आगे कोई नहीं टिक सकता।
Multiple Choice Questions
Q-1 कालोनी के बाहर किसका पेड़ है ?

(i)

नीम का

(ii)

आम का

(iii)

बरगद का

(iv)

पीपल का
Q-2 हैरी को किसका शौक था ?

(i)

पढ़ने का

(ii)

उड़ने का

(iii)

गाने का

(iv)

खाने का
Q-3 हैरी गुस्से में कैसी आवाज करता हुआ घोसले में आया ?

(i)

पें-पें

(ii)

टें-टें

(iii)

में-में

(iv)

कें -कें
Q-4 एकता में क्या होती है ?

(i)

भक्ति

(ii)

शक्ति

(iii)

मुक्ति

(iv)

लड़ाई
Chapter-10   कौन कितना ताकतवर
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) वन में एक ____ शेर रहता था।
(ii) शेर का दिल ______ करने लगा।
(iii) ________ सीधा शेर के ऊपर गिरा।
(iv) शेर ____ मुँह गिर पड़ा।
(v) शेर ने कभी_______ को नहीं देखा था।
Q-2 पढ़ो, समझो और उत्तर दोः
(क) शेर का स्वभाव कैसा था?
(ख) भैंस किस से डरकर भाग रही थी?
(ग) शेर अपने आपको क्या समझ बैठा था?
(घ) सोनी लोमड़ी ने शेर से क्या कहा?
(घ) श्यामू ने शेर को कैसे फँसाया?
Q-3 किसने कहा?
(क) ‘‘तुम इतनी घबराई हुई क्यों हो?’’
(ख) ‘‘जब बूढ़ा हो गया तो मुझे डंडे, मारकर घर से निकाल दिया।
(ग) ‘‘महाराज ,ताकतवर आदमी यही है।
Q-4 इन्हें पढ़ो, समझो और इनके एक शब्द दोः
(क) मछलियों को पकड़ने वाला।
(ख) जो हमें शिक्षा देता है।
(ग) जो हमारा इलाज करता है।
(घ) जो \हमारे कपड़े सिलता है।
(घ) जो हमारे लिए अन्न उपजाता है।
Multiple Choice Questions
Q-1 गंगा किनारे वन में कौन रहता था ?

(i)

शेर

(ii)

भैंस

(iii)

गधा

(iv)

श्यामू
Q-2 भैंस को घर से किसने निकल दिया था ?

(i)

शेर ने

(ii)

आदमी ने

(iii)

गधे ने

(iv)

लोमड़ी ने
Q-3 श्यामू के पास क्या था ?

(i)

जाल

(ii)

भैंस

(iii)

गधा

(iv)

चारा
Q-4 शेर ने क्या कसम खाई ?

(i)

दूध पीने की

(ii)

वन में रहने की

(iii)

घमंड न करने की

(iv)

शिकार न करने की
Chapter-11   टेसू राजा अड़े खड़े
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दोः
(क) टेसू राजा क्या माँग रहे हैं?
(ख) दही-बड़े किससे बनते हैं?
(ग) बडे़ निचौड़ने के बाद किसमें डालते हैं?
Q-2 इन्हें भी बताओः
दही बड़े बनाने की विधि क्या है?
दही-बड़े में नमक न डालें तो क्या होगा?
Chapter-12   मेरी पुस्तक
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) मोहिनी ____ लेकर भुआ के घर गई।
(ii) वे उसे _____ में ले गई।
(iii) वहाँ चारों ओर _______ भरी पड़ी थीं।
(iv) वह पुस्तकें देखकर ________ में पड़ गई।
(v) वह पुस्तक के _______ पलटने लगी।
Q-2 पढ़ो, समझो और उत्तर दोः
(क) माँ ने मोहिनी को कहाँ भेजा?
(ख) मोहिनी बुआ के घर क्या देखकर चौंक गई?
(ग) बुआ ने मोहिनी से पैमाना लाने के लिए क्यों कहा?
(घ) मोहिनी ने कोई भी पुस्तक क्यों न हींली?
Q-3 बताओ इन को क्या कहते हैं?
(क) जहाँ बहुत सारी पुस्तकें रखीं होती हैं।
(ख) जहाँ विभिन्न प्रकार के प्रयोग किए जाते हैं।
(ग) जहाँ रेल गाड़ियाँ ठहरती हैं।
(घ) जहाँ रोगियों का इलाज किया जाता है।
(घ) जहाँ से चिट्ठी-पत्र आदि छाँटी और बाँटी जाती हैं।
Multiple Choice Questions
Q-1 भुआ जी मोहनी को कहाँ ले गई ?

(i)

शेहन कक्ष में

(ii)

अध्यन कक्ष में

(iii)

गायन कक्ष में

(iv)

भोजन कक्ष म
Q-2 भुआ जी को किसका शोक था ?

(i)

गाने का

(ii)

पढ़ने का

(iii)

खाने का

(iv)

घूमने का
Q-3 पुस्तके कहाँ रखी थी ?

(i)

अलमारी में

(ii)

बस्ते में

(iii)

मेज पर

(iv)

सोफे पर
Q-4 मोहनी किसका सन्देश लेकर गई थी ?

(i)

भाई का

(ii)

पिता का

(iii)

माँ का

(iv)

दीदी का
Chapter-13   बादल
Q-1 कविता की पंक्तियों को पूरा करोः
रिमझिम बरसो ________________,
धीरे-धीरे __________________
____________हो न हमें _____________
बादल,______________बरसो____________।
Multiple Choice Questions
Q-1 पानी कौन बरसाता है ?

(i)

बादल

(ii)

तालाब

(iii)

नदी

(iv)

बच्चे
Q-2 बारिश में हम कैसे नहाते है ?

(i)

रुक-रुक कर

(ii)

मनमानी

(iii)

छिपकर

(iv)

अकेले
Q-3 बारिश में तन और मन कैसा हो जाता है ?

(i)

ठंडा

(ii)

गरम

(iii)

मुलायम

(iv)

कठोर
Q-4 गर्मी की नानी कब मर जाती है ?

(i)

बारिश में

(ii)

गर्मी में

(iii)

सर्दी में

(iv)

होली में
Chapter-14   बहुत जगह है
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) वह ___ में मज़े से सो रहा था।
(ii) तभी दरवाज़ा _____ की आवाज़ आई।
(iii) वह ठण्ड से ___ काँप रहा था ।
(iv) ____ भी रुक गई थी ।
(v) उन्होंने भीखू का ___ किया ।
Q-2 पढ़ो, समझो और उत्तर दोः
(क) झोंपड़ी में कौन सोया था?
(ख) दोनों आदमी झोंपड़ी में क्यों आए?
(ग) झोंपड़ी छोटी होने पर भी भीखू ने उन्हें अंदर क्यों आने दिया?
Multiple Choice Questions
Q-1 भीखू कहाँ रहता था ?

(i)

झोपडी में

(ii)

घर में

(iii)

शहर में

(iv)

नदी मे
Q-2 दरवाजा कब खटखटाया ?

(i)

आधी रात में

(ii)

दिन में

(iii)

सुबह में

(iv)

शाम में
Q-3 झोपडी में कितनी जगह थी ?

(i)

एक आदमी के सोनी की

(ii)

दो आदमी के सोनी की

(iii)

बहुत अधिक

(iv)

बिल्कुल भी नहीं
Q-4 " दिल में जगह हो " का क्या अर्थ है ?

(i)

दिल में छेद हो

(ii)

दिल में दुसरो की लिए दया हो

(iii)

दिल छोटा हो

(iv)

दिल फूलकर बड़ा हो गया हो।
Chapter-15   समंदर की सैर
Q-1 रिक्त स्थान भरिए :
(i) नन्ही मछली _____ पानी में रहती थी।
(ii) गहरा ______देखकर नन्ही मछली की आंखें चौंधियाने लगी।
(iii) मिंकू एक ____ था।
(iv) मिंकू नन्ही के साथ _____ गया ।
Multiple Choice Questions
Q-1 गोमुख है :

(i)

बर्फ का पहाड़

(ii)

रेत का टीला

(iii)

नदी
Q-2 हरिद्वार से क्षेत्र शुरू होता है :

(i)

दलदली

(ii)

पहाड़ी

(iii)

मैदानी
Q-3 गंगा नदी समंदर में मिलते है :

(i)

इलाहबाद

(ii)

गंगासागर में

(iii)

पटना में
Chapter-16   हम से सब कहते
Q-1 मिलते - जलुते अर्थ वाले शब्द सोचो आरै लिखो
सूरज
चाँद
बादल
भैय्या
अंदर
अम्मा
Q-2 पढ़ो, समझो और लिखोः
चाँद+ नी =
रोश + नी =
मोर + नी =
भील + नी =
शेर + नी =
हंस + नी =