Question bank

Chapter-1   सीखे
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. सूरज की किरणें हमें क्या सिखाती हैं?
प्रश्न 2. लता तथा पेड़ों से मिलने वाली शिक्षा बताइए
प्रश्न 3. जल धारा हमें कौन-सी सीख देती है?
प्रश्न 4 जीवन पथ पर आगे बढ़ने से क्या तात्पर्य है?
प्रश्न 5. महापुरुषों के जीवन से हम क्या सीख ले सकते हैं?
प्रश्न 6. गुरु हमें क्या सिखाता है?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दें:
प्रश्न 1. सूरज की किरणें जागने और जगाने की शिक्षा किस प्रकार देती हैं?
प्रश्न 2. इस कविता से मिलने वाली शिक्षा को गद्य-रूप में लिखिए।
प्रश्न 3, चरित्र गढ़ने से आप क्या समझते हैं?
Q-3 निम्नलिखित क्रियाओं से प्रेरणार्थक क्रियाएँ बनाइए:
सीखना
बढ़ना
चढ़ना
झुकना
Multiple Choice Questions
Q-1 इस कविता के कवि का क्या नाम है?

(i)

श्रीधर पाठक

(ii)

नागार्जुन

(iii)

राजेंद्र यादव

(iv)

जयशंकर प्रसाद
Q-2 फूल हमें क्या सीख देते हैं?

(i)

लड़ने की

(ii)

चलने की

(iii)

हँसने की

(iv)

खेलने क
Q-3 हमें उत्तम विद्या पढ़ना किससे सीखना चाहिए?

(i)

माता

(ii)

पिता

(iii)

गुरु

(iv)

पुस्तक
Q-4 भौंरों से नित -----------------, पंक्ति को पूरा कीजिए।

(i)

सोना

(ii)

गूँजना

(iii)

गाना

(iv)

बजाना
Chapter-2   एक कुत्ता और एक मैना
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें।
प्रश्न. श्रीनिकेतन क्या है?
प्रश्न 2. श्रीनिकेतन में गुरुदेव किसके साथ रहते थे?
प्रश्न 3. कुत्ते को देखकर गुरुदेव को आश्चर्य क्यों हुआ?
प्रश्न 4. कुत्ता गुरुदेव के आसन के पास कब तक बैठा रहता था?
प्रश्न 5. मनुष्य, मनुष्य के अंदर कौन-सा सत्य नहीं देख पाता?
प्रश्न 6. गुरुदेव की चिताभस्म कोलकते से कहाँ लाई गई?
Q-2 निम्नलिखित शब्दों में ‘सु’, ‘कु’ तथा ‘स’ उपसर्ग लगाकर नए शब्द बनाइए:
परिवार
पात्र
रस
पुत्र
Q-3 वचन बदलिए:
मंजि़ल
छुट्टी
मुहावरा
कुर्सी
कविता
Multiple Choice Questions
Q-1 गुरुदेव कुछ दिनों के लिए कहाँ रहना चाहते थे?

(i)

शांतिनिकेतन

(ii)

श्रीनिकेतन

(iii)

कोलकाता

(iv)

साबरमती आश्रम
Q-2 इस संस्मरण के लेखक कौन हैं?

(i)

श्रीधर पाठक

(ii)

गंगा बाबू

(iii)

पं- हजारी प्रसाद द्विवेदी

(iv)

प्रेमचंद्र
Q-3 गुरुदेव दर्शनार्थी किसे कहकर सबोधित करते थे?

(i)

आश्रम वासियों को

(ii)

स्वयं को

(iii)

लोगों को

(iv)

लेखक को
Q-4 जब लेखक गुरुदेव से मिलने श्रीनिकेतन पहुँचे, तब गुरुदेव क्या कर रहे थे?

(i)

अस्तगामी सूर्य को देख रहे थे

(ii)

भोजन ग्रहण कर रहे थे

(iii)

लेखन कार्य में लगे थे

(iv)

सो रहे थ्
Chapter-3   कुंती पुत्र
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. कुंती किसकी माता थीं?
प्रश्न 2. सूर्यास्त के समय कर्ण जाह्नवी के किनारे क्या कर रहा था?
प्रश्न 3. कर्ण ने कुंती को अपनी माता का क्या नाम बताया?
प्रश्न 4. हस्तिनापुर की रंगशाला में कैसी परीक्षा हुई थी?
प्रश्न 5. कुंती ने कर्ण को कुछ देर धीरज रखने की बात क्यों कही?
प्रश्न 6. कुंती कर्ण के मुख से क्या सुनने के लिए व्याकुल थी ?
प्रश्न 7. कर्ण ने साधारण सूत पुत्र किसे कहा?
प्रश्न 8. पांडवों का स्पेष्ठ धाता कौन था?
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलिए
माता
महिला
रंगशाला
चोटी
कथा
Q-3 निम्नलिखित के तीन-तीन पर्यायवाची लिखिए:
सूर्य
माता -
पुत्र
Q-4 निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए:
(क) दोपहर के पहले का समय
(ख) सेना का मुखिया
(ग) जो कहा न जा सके
(घ) अच्छे भाग्य वाली स्त्री
Multiple Choice Questions
Q-1 कर्ण किस नदी के किनारे संध्या-अराधना में लीन थे?

(i)

यमुना

(ii)

गंगा

(iii)

नर्मदा

(iv)

कावेरी
Q-2 अपने कुल की लाज त्यागकर कर्ण से मिलने कौन आया था?

(i)

अर्जुन

(ii)

भीम

(iii)

कुंती

(iv)

द्रौपदी
Q-3 फ्राजमाता, भला आप मुझे कहाँ ले जाएगी।’’ यह वाक्य किसने कहा?

(i)

कर्ण

(ii)

भीम

(iii)

अर्जुन

(iv)

कुंती
Q-4 कर्ण अपने आपको किसका पुत्र बताता है?

(i)

गाड़ीवान

(ii)

राजा

(iii)

सूर्य

(iv)

मंत्री
Chapter-4   सुभागी
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें:
प्रश्न 1. रामू अपनी बहन सुभागी के प्रति कठोर व्यवहार क्यों करता था?
प्रश्न 2. राम को सुभागी का कौन-सा कार्य बुरा लगता था ?
प्रश्न 3. तुलसी महतो ने गाँव के लोगों को एकत्र कर क्या करने का निर्णय लिया?
प्रश्न 4. गाँव वाले सुभागी की प्रशंसा किस बात के लिए करते थे?
प्रश्न 5. तुलसी महतो ने अपने जीवन के अंतिम क्षणों में अपनी पुत्री सुभागी की देखभाल की जिम्मेदारी किसे सौपी ?
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के विपरीतार्थक लिखिए:
जीवन
कामचोर
मुश्किल
कमाना
धीमी
Multiple Choice Questions
Q-1 इस कहानी के लेखक कौन हैं?

(i)

यशपाल

(ii)

प्रेमचंद

(iii)

मोहन राकेश

(iv)

राजेंद्र यादव
Q-2 सुभागी के पिता का क्या नाम था?

(i)

तुलसी महतो

(ii)

सजन सिंह

(iii)

हरिहर

(iv)

तुलसी राज
Q-3 तुलसी महतो सुभागी की देखभाल की जिम्मेदारी किसे सौंपता है?

(i)

रामू

(ii)

लक्ष्मी

(iii)

हरिहर

(iv)

सजन
Q-4 लोग तुलसी महतो पर किस बात के लिए दबाव डाल रहे थे?

(i)

रामू की शादी के लिए

(ii)

सुभागी की दूसरी शादी के लिए

(iii)

खेत बेचने के लिए

(iv)

रामू को अलग करने के लिए
Chapter-5   चारु चंद्र की चंचल किरणें
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. किरणें चंचल कैसे होती हैं?
प्रश्न 2. धरती अपनी प्रफुल्लता कैसे प्रकट करती है?
प्रश्न 3. नियति के कार्यकलाप कैसे चलते हैं?
प्रश्न 4, सबके सो जाने पर धरती क्या करती है?
प्रश्न 5. सूर्य सवेरा होने पर क्या बटोर लेता है?
Q-2 निम्नलिखित के दो-दो पर्यायवाची लिखिए:
वसुंधरा
रवि
चंद्र
अंबर
Q-3 निम्नलिखित के विपरीतार्थक शब्द लिखिए:
जागना
ज्ञान
रात
अनुज
Multiple Choice Questions
Q-1 इस कविता के रचयिता कौन हैं?

(i)

मैथिलीशरण गुप्त

(ii)

रमेश वर्मा

(iii)

नागार्जुन

(iv)

यशपाल
Q-2 कवि नियति को क्या कहकर संबोधित करता है?

(i)

ईश्वर

(ii)

भाग्य

(iii)

नटी

(iv)

वीरांगना
Q-3 सब लोगों के सो जाने पर धरती क्या बिखेरती है?

(i)

दाने

(ii)

सपने

(iii)

मनके

(iv)

मोती
Q-4 चारु चंद्र की चंचल ------------, पंक्ति को पूरा कीजिए।

(i)

किरणें

(ii)

चाँदनी

(iii)

धूप

(iv)

बातें
Chapter-6   पूस की रात
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें
प्रश्न . हल्कू की पत्नी का नाम क्या था?
प्रश्न 2. मुन्नी ने हल्कू को खेती छोड़ने के लिए क्यों कहा?
प्रश्न 3. हल्कू ने अपने कुत्ते जबरा पर क्रोध क्यों जताया ?
प्रश्न 4. हल्कू ने जबरा को उठाकर उससे क्या कहा?
प्रश्न 5. जबरा के हृदय में अरमान की भाँति क्या उछल रहा था?
प्रश्न 6. हल्कू ने अलाव जलाने का फैसला क्यों किया?
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के वचन बदलिए:
रात
फसल
आँख
छुट्टी
गाली
Q-3 निम्नलिखित शब्दों के संधि-विच्छेद कीजिए:
हिमालय
मूसलाधार
एकाएक
पराधीन
Multiple Choice Questions
Q-1 हल्कू की पत्नी का नाम क्या था?

(i)

धनिया

(ii)

राधा

(iii)

मुन्नी

(iv)

धोना
Q-2 इस कहानी के लेखक कौन हैं?

(i)

यशपाल

(ii)

प्रेमचंद

(iii)

कमलेश्वर

(iv)

राजेंद्र यादव
Q-3 हल्कू की खाट के नीचे कौन बैठा था?

(i)

खरगोश

(ii)

कुत्ता

(iii)

बंदर

(iv)

चूहा
Q-4 हल्कू के घर में कितने रुपए रखे थे?

(i)

चार

(ii)

तीन

(iii)

बीस

(iv)

पचास
Chapter-7   मेरा विद्यार्थी जीवन
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें
प्रश्न 1. क्या गांधी जी का जन्मदिवस समस्त राष्ट्र द्वारा मनाया जाता है?
प्रश्न 2. गांधी जी का जन्म कहाँ हुआ था?
प्रश्न 3. गाँधी जी को दूसरे वर्षों में कितनी छात्रवृत्ति मिलती थी?
प्रश्न 4. गाँधी जी के हेडमास्टर साहब का क्या नाम था ?
गांधी जी के संस्कृत अध्यापक का क्या नाम था ?
प्रश्न 6. गाँधी जी सुंदर लेखन के बारे में क्या कहते हैं?
प्रश्न 7. गाँधी जी बचपन को विशेष महत्त्व क्यों देते हैं?
Q-2 नीचे दिए गए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध करके लिखिए
अवाज
नारज
अगामी
Q-3 निम्नलिखित तत्सम शब्दों के तद्भव रूप लिखिए:
दुर्बल
दुग्ध
पंच
छिद
अर्थ
Multiple Choice Questions
Q-1 पाँचवें दर्जे में गाँधीजी को कितने रुपए की छात्रवृत्ति मिलती थी?

(i)

छह रुपए

(ii)

तीन रुपए

(iii)

दस रुपए

(iv)

चार रुपए
Q-2 महात्मा गाँधीजी को छठे दर्जे में कितनी छात्रवृत्ति मिलती थी?

(i)

साठ रुपए

(ii)

पंद्रह रुपए

(iii)

बीस रुपए

(iv)

चालीस रुपए
Q-3 महात्मा गाँधी अपनी किस बात का सर्वाधिक ख्याल रखते थे?

(i)

आचरण

(ii)

सेहत

(iii)

पढ़ाई

(iv)

सफ़ाई
Q-4 गाँधी जी के स्कूल हेडमास्टर कौन थे?

(i)

प्रताप नारायण

(ii)

दीनदयाल मित्र

(iii)

सोराबजी एदलजी गीमी

(iv)

सोराबजी एदलजी
Chapter-8   सुभाष की मृत्यु पर
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. सुभाष कहाँ सोए होंगे?
प्रश्न 2. उनके प्राणों को किसकी उपमा प्रदान की गई है?
प्रश्न 3. देवताओं ने उन पर क्या छिड़का होगा?
प्रश्न 4. सुभाष कहाँ की भोर देखना चाहते होंगे?
प्रश्न 5. वह भारत के लिए कहाँ का राज्य ठुकरा देंगे?
प्रश्न 6. इस कविता के माध्यम से नेता जी सुभाष चंद्र बोस के कौन-से उदात गुण सामने आते हैं?
प्रश्न 7. 'मृत्यु देवता' से आप क्या समझते हैं?
Q-2 निम्नलिखित शब्दों के अनेकार्थी शब्द लिखिए:
अंक
अक्षर
देविज
अभिजात
Q-3 निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए:
अंहकार
अंधकार
अनुचर -
गंगा
Multiple Choice Questions
Q-1 इस कविता के रचयिता कौन हैं?

(i)

नागार्जुन

(ii)

डॉ- धर्मवीर भारती

(iii)

सतीश वर्मा

(iv)

सुमित्र नंदन पंत
Q-2 सुभाष चंद्र बोस किसकी शÕया पर सोए होंगे?

(i)

किरणों के तीर

(ii)

स्वर्ण-तीर

(iii)

शैल

(iv)

लोहे के बने तीर
Q-3 मृत सुभाष चंद्र बोस किससे असंतुष्ट हैं?

(i)

भारतीय जन

(ii)

मृत्यु

(iii)

स्वर्ग

(iv)

यम
Q-4 कवि के अनुसार सुभाष किस गगन खंड के नीचे सोए हुए हैं?

(i)

विदेशी

(ii)

देशी

(iii)

स्वर्ग

(iv)

यमलोक
Chapter-9   कबाड़ियों की गौरव गाथा
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षिप्त में
प्रश्न 1किस व्यापार की सभावनाएं लेखक को प्रबल नज़र आ रही हैं?
प्रश्न 2.. युच्धास्त्रों की सुरक्षा क्या बहुत आवश्यक है?
प्रश्न 3. लेखक ने शूरवीर किसे कहा है?
प्रश्न 4. कबाड़ी और पुस्तकों का क्या संबंध है?
प्रश्न 5 कबाड़ के कोर्स का क्या नाम होना चाहिए?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दें:
प्रश्न 1. युद्धास्त्रों की सुरक्षा क्यों आवश्यक है ?
प्रश्न 2. कबाड़ी किस प्रकार का व्यापार करते हैं?
Q-3 विलोम शब्द लिखिए:
अकाल
राजा
अधीर
पंडित
सोना
मीठा
Q-4 दिए गए शब्दों के तद्भव रूप लिखिए:
सहस्र
राजा
सकून
रजत
मस्तक
Multiple Choice Questions
Q-1 युद्धास्त्रें के आयात का रास्ता किसने प्रशस्त किया है?

(i)

व्यापारियों

(ii)

निर्यातकों

(iii)

कबाड़ियों

(iv)

सरकार
Q-2 देश-विदेश से --------- की कबाड़ के जरिए तरक्की। सही शब्द चुनकर रिक्त स्थान भरिए।

(i)

धन

(ii)

हथियारों-गोलाबारूद

(iii)

कागज

(iv)

सोना-चाँदी
Q-3 आज देश में किसके खरीदार बढ़ते जा रहे हैं?

(i)

हथियार

(ii)

सरसों तेल

(iii)

लोहा

(iv)

सोना
Q-4 कबाड़ियों की दोहरी आमदनी किससे हेाती है?

(i)

हथियार तथा कबाड़ बेचकर

(ii)

कीमती सामान बेचकर

(iii)

सोना-चाँदी बेचकर

(iv)

कागज तथा खाली बोतलें बेचकर
Chapter-10   स्वामी विवेकानंद
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें:
प्रश्न 1. स्वामी विवेकानंद को बचपन से ही क्या भूख थी ? .
प्रश्न 2. युवक नरेंद्र ने किसके प्रभाव से सन्यास लेने का निर्णय लिया?
प्रश्न 3स्वामी विवेकानंद ने मद्रास (चेन्नई) में कौन-सा महत्वपूर्ण कार्य किया?
प्रश्न 4. स्वामी विवेकानंद ने इंग्लैंड की यात्रा क्यों की?
प्रश्न 5. स्वामी विवेकानंद की शारीरिक विशेषता बताइए?
प्रश्न 6. स्वामी विवेकानंद कौन कौन सी भाषाएं जानते थे?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दें:
प्रश्न 1. स्वामी विवेकानंद के वास्तविक नाम तथा उनकी शिक्षा का वर्णन कीजिए।
प्रश्न 3. स्वामी विवेकानंद का चरित्र चित्रण अपने शब्दों में कीजिए।
प्रश्न 4. स्वामी विवेकानंद के जीवन से मिलने वाली प्रेरणा को अपने शब्दों में लिखिए।
Q-3 वचन बदलिए
वाणी
माता
घटना
तिथि
Q-4 लिंग बदलिए:
पुरुष
आदमी
माता
भक्त
Multiple Choice Questions
Q-1 स्वामी विवेकानंद का जन्म कब हुआ?

(i)

1893

(ii)

1869

(iii)

1863

(iv)

1890
Q-2 स्वामी विवेकानंद का असली नाम क्या था

(i)

नरेंद्र नाथ

(ii)

धीरेंद्र नाथ

(iii)

गोपाल नाथ

(iv)

अमरनाथ्
Q-3 स्वामी विवेकानंद दिखने में कैसे प्रतीत होते थे?

(i)

विशेष जन

(ii)

राजकुमार

(iii)

नेता

(iv)

साधारण जन
Q-4 स्वामी विवेकानंद ने बी-ए- की डिग्री कब हासिल की?

(i)

1884

(ii)

1885

(iii)

1890

(iv)

1875
Chapter-11   चाचा की चिटठी
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें:
प्रश्न 1. चाचा नेहरू बच्चों को कहाँ ले जाना चाहते थे?
प्रश्न 2वे किससे मित्रता करने की बात कर रहे हैं?
प्रश्न 3. जानवर कब आक्रमण करते हैं?
प्रश्न 4. हमारे देश के गौरव के प्रतीक कहाँ स्थित है?
प्रश्न 5. किसे समझदार होना चाहिए?
प्रश्न 6. बच्चों का क्या कर्तव्य है?
Q-2 विलोम शब्द लिखिए
वर्तमान
स्पस्ट
Q-3 नीचे उर्दू, फ़ारसी के कुछ उपसर्ग दिए गए हैं, उनके अर्थ हिदी में लिखिए
कम
बद
अल
खुस
हम
Multiple Choice Questions
Q-1 पंडित जवाहर लाल नेहरू ने यह पत्र कब लिखा?

(i)

28 दिसंबर, 1950

(ii)

27 दिसंबर, 1950

(iii)

3 जनवरी, 1960

(iv)

6 मार्च, 1961
Q-2 मुझे बच्चों के --------- के लिए लिखवाया है। पंक्ति को पूरा कीजिए।

(i)

विकास

(ii)

लाभ

(iii)

विशेषांक

(iv)

भविष्य
Q-3 जवाहर लाल नेहरू ने अपना अधिकांश लेखन कहाँ रहकर किया था?

(i)

घर

(ii)

जेल

(iii)

कार्यालय

(iv)

जंगल
Q-4 जवाहर लाल ने यह पत्र किसके निवेदन पर लिखा?

(i)

अमिताभ बच्चन

(ii)

इंदिरा गांधी

(iii)

शंकर

(iv)

शास्त्री
Chapter-12   एक बूँद
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. बूँद कहाँ से निकली थी?
प्रश्न 2. बूँद को क्या डर था ?
प्रश्न 3. बूँद किस ओर उड़कर चली गई?
प्रश्न 4. बूँद कहाँ गिरी?
प्रश्न 5. अंततः बूँद का क्या हुआ?
Q-2 नीचे लिखे शब्दों में ‘ना’ प्रत्यय लगाकर ‘नामधातु’ क्रिया में बदलिए:
बात-
साठ-
जूता-
लट
Q-3 दिए गए शब्दों में से अन्य सार्थक शब्द ढूँढ़कर लिखिए:
मकान
गवाह
निगहन
सामान
जापान
Multiple Choice Questions
Q-1 इस कविता के रचयिता कौन हैं?

(i)

जयशंकर प्रसाद

(ii)

आयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

(iii)

यशपाल

(iv)

नागार्जुन
Q-2 बूँद किसकी गोद से निकलती है?

(i)

बादल

(ii)

आसमान

(iii)

पर्वत

(iv)

झरना
Q-3 जबकि उनको छोड़ना पड़ता है ---------------, पंक्ति पूरी कीजिए।

(i)

देश

(ii)

दुनिया

(iii)

परिवार

(iv)

घर
Q-4 बून्द हवा के साथ किस ओर बहा कर जाती है?

(i)

मरूस्थल

(ii)

सागर

(iii)

पर्वत

(iv)

जलाशय
Chapter-13   बाढ़ का बेटा
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. बिसेसर को बाढ़ के आने की सूचना किसने दी?
प्रश्न 2. बाद के आने के समय बिसेसर क्या कर रहा था?
प्रश्न 3. बिसेसर को मछली मारने के गुर किसने सिखाए ?
प्रश्न 4. नाव के बीच चौर में पहुँचने पर बूढ़े ने क्या किया?
प्रश्न 5. बिसेसर की पत्नी क्या चीज घर पर भूल आई थी?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दें:
प्रश्न 1. प्रयाग साहनी ने खेल-खेल में बिसेसर को क्या-क्या सिखाया?
प्रश्न 2. प्रयाग साहनी बाढ़ को अच्छी क्यों बताते थे?
प्रश्न 3. इस पाठ के आधार पर बिसेसर का चरित्र चित्रण कीजिए।
Q-3 निम्नलिखित के विपरीतार्थक लिखिए
आज
उत्तर
आया
जल
बड़ा
Q-4 लिंग बदलिए:
दादा
पत्नी
नेता
चाचा
नर
Multiple Choice Questions
Q-1 इस निबंध के लेखक कौन हैं?

(i)

रामवृक्ष बेनीपुरी

(ii)

यशपाल

(iii)

प्रेमचंद

(iv)

कमलेश्वर
Q-2 जाल की मरम्मत कौन कर रहा था?

(i)

प्रयाग साहनी

(ii)

बिसेसर

(iii)

धनपत

(iv)

राजकमल
Q-3 ‘डरना’ मत बेटे, बाढ़ में देवी-देवता होते हैं। किसने कहा?

(i)

प्रयाग साहनी

(ii)

नाविक

(iii)

बिसेसर

(iv)

देवता
Q-4 ‘बाढ़ आ रही है।’ किसने कहा?

(i)

सुकिया

(ii)

बिसेसर

(iii)

प्रयाग साहनी

(iv)

ग्रामीण
Chapter-14   रेलगाड़ी का इतिहास
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में
प्रश्न 1. पहली सवारी रेलगाड़ी कब तथा कहाँ चली?
प्रश्न 2. विश्व की पहली रेलगाड़ी में कितने डिब्बे तथा कितनी सवारियाँ विद्यमान थीं?
प्रश्न 3. विश्व की पहली रेलगाड़ी की चाल क्या थी?
प्रश्न 4. निकोलस ने पेरिस में किस तरह का चमत्कार दिखाया ?
प्रश्न 5. फ्रांस की सरकार ने निकोलस द्वारा बनाए इंजन को खतरनाक खिलौना क्यों बताया?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दे
प्रश्न 1. विश्व की पहली सवारी रेलगाड़ी का वर्णन अपने शब्दों में कीजिए।
प्रश्न 2. प्रारंभिक भाप के इंजन रेलगाड़ी के लिए अनुपयोगी क्यों थे? विस्तारपूर्वक बताइए।
प्रश्न 3. फ्रांस में 1769 में भाप का कौन-सा इंजन बनाया गया था? इस इंजन की क्या विशेषताएं थीं तथा इसके निर्माता को सरकार ने क्या दंड दिया?
Q-3 वचन बदलिए:
रेलगाड़ी
गति
वस्तु
पहिया
लड़का
Multiple Choice Questions
Q-1 हम अपनी अधिकांश यात्रएँ किस साधन से करते हैं?

(i)

रेलगाड़ी

(ii)

वायुयान

(iii)

ताँगा

(iv)

बस
Q-2 पहली सवारी रेलगाड़ी किस देश में चली?

(i)

भारत

(ii)

चीन

(iii)

इंग्लैंड

(iv)

अमेरिका
Q-3 1825 से पहले रेलगाड़ियाँ क्या करती थीं?

(i)

सवारी ढोती थीं

(ii)

सवारी तथा माल ढोती थीं

(iii)

केवल माल ढोती थीं

(iv)

केवल कोयला ढोती
Q-4 विश्व में तीव्र औद्योगिक क्रांति का कारण क्या बना?

(i)

बस

(ii)

रेलगाड़ी

(iii)

कार

(iv)

वायुयान
Chapter-15   भारतीय सिनेमा के उन्नायक : सत्यजीत राय
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में
प्रश्न 1. सत्यजीत राय के पिता का क्या नाम था ?
प्रश्न 2. सत्यजीत राय के पिता की मृत्यु कब हुई ? उनकी मृत्यु के समय सत्यजीत राय की आयु क्या थी?
प्रश्न 3. सत्यजीत राय ने स्नातक की उपाधि किस कॉलेज से प्राप्त की?
प्रश्न 4. सत्यजीत राय की माँ किस संगीत विद्या की गायिका थीं?
प्रश्न 5. सत्यजीत राय ने शांतिनिकेतन को कब छोड़ा ?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में
प्रश्न 1. सत्यजीत राय के परिवार के बारे में संक्षेप में बताइए
प्रश्न 2. सत्यजीत राय की शिक्षा तथा उनके प्रारंभिक जीवन का वर्णन कीजिए।
प्रश्न 4. सत्यजीत राय की रचनात्मक सोच का वर्णन पाठ के आधार पर कीजिए।
Q-3 लिंग बदलिए:
माता
भाई
बच्चा
पत्र
Multiple Choice Questions
Q-1 राय की पदवी किनके लिए बहुप्रचलित है?

(i)

म़जदूराें

(ii)

ज़मींदारों

(iii)

वकीलों

(iv)

जागीरदारों
Q-2 सत्यजीत राय ने स्नातक की उपाधि कहाँ से प्राप्त की?

(i)

मुंबई

(ii)

दिल्ली

(iii)

कानपुर

(iv)

कोलकाता
Q-3 सत्यजीत राय ने शांतिनिकेतन कब छोड़ा?

(i)

1942

(ii)

1940

(iii)

1939

(iv)

1935
Q-4 सत्यजीत राय द्वारा कोलकाता पिफ़ल्म सोसायटी की स्थापना कब की गई?

(i)

1947

(ii)

1940

(iii)

1942

(iv)

1939
Chapter-16   मुझे कदम - कदम पर
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. लेखक को कदम-कदम पर क्या मिलता है?
प्रश्न 2. लेखक कहाँ से गुज़रना चाहता है?
प्रश्न 3. लेखक को क्या भ्रम होता है?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दें:
प्रश्न 1. कविता का भावार्थ समझाने का प्रयत्न करें।
Q-3 निम्नलिखित के विपरीतार्थक शब्द लिखिए:
सज्जन
उपकारी
दयालु
बीमार
Multiple Choice Questions
Q-1 कवि को कदम-कदम पर क्या मिलते हैं?

(i)

सड़क

(ii)

चौराहे

(iii)

मकान

(iv)

खेत
Q-2 एक पैर रखने पर कितनी राहें फूटती हैं?

(i)

दस

(ii)

हजार

(iii)

सौ

(iv)

पचास
Q-3 हर व्यक्ति अर्थात् संघर्षशील व्यक्ति की छाती में क्या है?

(i)

आत्मा अधीरा

(ii)

हृदय

(iii)

शांत आत्मा

(iv)

आत्मा
Q-4 कवि किनपर से गुजरने की बात करता है?

(i)

राहें

(ii)

बाहें

(iii)

नाले

(iv)

चौराह
Chapter-17   कवि का साथ
Q-1 इन प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दें :
प्रश्न 1. लेखक को किस तरह का शौक था ?
प्रश्न 2. लेखक के कवि मित्र ने उनसे मान-सम्मान को पैसे से दबाने की बात क्यों कही?
प्रश्न 3. लेखक ने घड़ी खो जाने की बात सुनकर क्या कहा?
प्रश्न 4. लेखक के घर उसके कौन-से मित्र ठहरते थे?
प्रश्न 5. लेखक का बैंक एकाउंट खुश्क क्यों हो गया था ?
Q-2 इन प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दें:
प्रश्न 1. घड़ी वापस माँगने पर कवि ने लेखक के साथ कैसा व्यवहार किया?
प्रश्न 2. अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि मित्र लेखक के घर ही क्यों ठहरते थे?
Q-3 निम्नलिखित के विपरीतार्थक लिखिए:
भला
सज्जन
उदास
गरीब
Q-4 निम्नलिखित में भविष्य कृदंतों को रेखांकित कीजिए:
(क) रीछ का खेल होने वाला है।
(ख) कवि कविता सुनाने वाले हैं।
(ग) लिखने वाले जल्दी ही आने वाले हैं।
(घ) गाने वाली बच्ची अभी तक नहीं आई है।
Multiple Choice Questions
Q-1 इस व्यंग्य के रचयिता कौन हैं?

(i)

अमृतलाल नागर

(ii)

यशपाल

(iii)

मोहन-राकेश

(iv)

प्रेमचंद
Q-2 प्रारंभ में मित्र कवि की ख्याति कहाँ फैली हुई थी?

(i)

घर में

(ii)

गली में

(iii)

विद्यालय में

(iv)

गाँव में
Q-3 एक ------------ से सौ-सौ वार कर चले। पंक्ति को सही शब्द भरकर पूरी कीजिए।

(i)

तलवार

(ii)

तीर

(iii)

कृपाण

(iv)

जबान
Q-4 व्यंग्यकार कैसे लोगों के साथ के सताए हुए हैं?

(i)

कवि

(ii)

लेखक

(iii)

व्यापारी

(iv)

चालाक