Question bank

Chapter-1   भाषा, लिपि तथा व्याकरण
Multiple Choice Questions
Q-1 भाषा की अभिव्यक्ति के कितने रूप हैं—

(i)

दो

(ii)

तीन

(iii)

चार

(iv)

पाँच
Q-2 पढना और लिखना हैं—

(i)

व्याकरण

(ii)

मौखिक भाषा

(iii)

लिखित भाषा

(iv)

लिपि
Q-3 _____________ भाषा को भारत की राष्ट्रभाषा का दर्जा दिया गया है।

(i)

हिन्दी

(ii)

संस्कृत

(iii)

अंग्रे़जी

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-4 भारतीय संविधान द्वारा __________ भाषाओं को मान्यता दी गई है।

(i)

12

(ii)

22

(iii)

16

(iv)

2
Chapter-2   वर्ण विचार
Multiple Choice Questions
Q-1 कौन-से स्वर की मात्रा नहीं होती है—

(i)

(ii)

(iii)

(iv)

Q-2 ह्रस्व स्वर का उदाहरण है—

(i)

(ii)

(iii)

(iv)

Q-3 ‘म' _________ व्यंजन का उदाहरण है।

(i)

स्पर्श

(ii)

अंत:स्थ

(iii)

ऊष्म

(iv)

द्वित्व
Chapter-3   शब्द–विचार
Q-1 सही या गलत
वे शब्द जिनके एक से अधिक अर्थ होते हैं, एकार्थी शब्द कहलाते हैं।
अविकारी शब्दों में िंलग, वचन व कारक का प्रभाव नहीं पड़ता है।
Multiple Choice Questions
Q-1 अर्थ के आधार पर शब्द ________ प्रकार के होते हैं।

(i)

दो

(ii)

तीन

(iii)

चार

(iv)

पाँच
Q-2 निम्नलिखित में तत्सम शब्द है—

(i)

कर्ण

(ii)

आँख

(iii)

दाँत

(iv)

पैर
Q-3 निम्नलिखित में विदेशी शब्द नहीं हैं—

(i)

बारूद

(ii)

तोप

(iii)

अमीर

(iv)

पगड़ी
Q-4 निम्नलिखित में रूढ़ शब्द है—

(i)

विद्यार्थी

(ii)

गजानन

(iii)

बंदर

(iv)

त्रिनेत्र
Chapter-4   पर्यायवाची शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘वस्त्र' का पर्यायवाची शब्द है—

(i)

धरा

(ii)

चीर

(iii)

घन

(iv)

धन
Q-2 ‘पुत्री' का पर्यायवाची शब्द नहीं है—

(i)

वार

(ii)

आत्मजा

(iii)

निशा

(iv)

दिवस
Q-3 ‘शेर' का पर्यायवाची नहीं है—

(i)

तुरंग

(ii)

केसरी

(iii)

वनराज

(iv)

िंसह
Chapter-5   विलोम शब्द
Q-1 रिक्त स्थान
(क) प्रज्ञा, निशा का हित चाहती है लेकिन राखी निशा का _______ चाहती है।
(ख) मेरी मौखिक परीक्षा समाप्त हो गई है लेकिन ___________ अभी बाकी हैं।
(ग) सदा सत्य बोलो, कभी _________ मत बोलो।
(घ) व्यापार में _________ और उधार चलता ही रहता है।
(ङ) अपने और _______की पहचान तो कठिन समय में ही होती है।
Multiple Choice Questions
Q-1 सजीव ______

(i)

जीव

(ii)

अजीव

(iii)

निर्जीव

(iv)

कबीज
Q-2 आदि—

(i)

इति

(ii)

अंत

(iii)

आदी

(iv)

यदि
Q-3 एक—

(i)

दो

(ii)

तीन

(iii)

बहु

(iv)

अनेक
Q-4 साक्षर—

(i)

अक्षर

(ii)

साक्षर

(iii)

निरक्षर

(iv)

मूर्ख
Chapter-6   वाक्यांशों के लिए एक शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘‘उपकार को न मानने वाला'' कहलाता है—

(i)

कृघन

(ii)

कृतध्न

(iii)

आज्ञापालक

(iv)

सर्वपालक
Q-2 ‘‘सब कुछ जानने वाला'' कहलाता है—

(i)

अल्पज्ञ

(ii)

कृतज्ञ

(iii)

सर्वज्ञ

(iv)

स्रवज्ञ
Q-3 ‘‘जिसके आर-पार देखा जा सके'' कहलाता है—

(i)

पारखी

(ii)

पारस

(iii)

पारदर्शी

(iv)

प्रवीण
Q-4 'पंद्रह दिन में होने वाला' कहलाता है—

(i)

साप्ताहिक

(ii)

मासिक

(iii)

वार्षिक

(iv)

पाक्षिक
Chapter-7   अनेकार्थी शब्द
Multiple Choice Questions
Q-1 पृष्ठ—

(i)

पीठ

(ii)

पन्ना

(iii)

पर्दा
Q-2 दल—

(i)

समूह

(ii)

पत्ता

(iii)

दक्ष
Q-3 श्री ________

(i)

अंतर

(ii)

लक्ष्मी

(iii)

धन
Q-4 नाग __________

(i)

हाथी

(ii)

घोड़ा

(iii)

सर्प
Chapter-8   श्रुतिसम भिन्नार्थक शब्द
Q-1 रिक्त स्थान
(क) चन्दन के _________ में बहुत से ______ रहते हैं I
(ख) वह पूर्णिमा के _________ , _______ दुखियों को दान देता था।
(ग) __________ ने ________ को और भड़का दिया।
(घ) राम __________ सीता वन की _________ गए।
Multiple Choice Questions
Q-1 माँ _________

(i)

मात्र

(ii)

मातृ

(iii)

म्रातृ
Q-2 घोड़ा _____

(i)

अश्व

(ii)

अशम

(iii)

अश्म
Q-3 हृदय _________

(i)

अंतर

(ii)

अंदर

(iii)

आदर
Q-4 साँप ___________

(i)

नग

(ii)

नेग

(iii)

नाग
Chapter-9   उपसर्ग तथा प्रत्यय
Multiple Choice Questions
Q-1 शब्द के आरंभ में लगते हैं—

(i)

प्रत्यय

(ii)

पर्यायवाची

(iii)

उपसर्ग

(iv)

संधि
Q-2 स्वतंत्र नहीं होते—

(i)

संज्ञा शब्द

(ii)

सार्थक शब्द

(iii)

प्रत्यय

(iv)

सभी
Q-3 मिलावट' शब्द में मूलशब्द तथा प्रत्यय है—

(i)

मिला + आवट

(ii)

मिल + आवट

(iii)

मिलावा + अवट

(iv)

मिला + वट
Q-4 ‘पढ़ाई' शब्द में मूलशब्द तथा प्रत्यय है—

(i)

पढ़ + आई

(ii)

पढ़ाइ + ई

(iii)

पढ़ा + ई

(iv)

पढ़ + ई
Chapter-10   संधि
Multiple Choice Questions
Q-1 संधि है—

(i)

दो वर्णों का मेल

(ii)

दो शब्दों का मेल

(iii)

दो वाक्यों का मेल

(iv)

इनमें से कोई नहीं।
Q-2 संधि के भेद होते हैं।__________

(i)

दो

(ii)

तीन

(iii)

चार

(iv)

पाँच।
Q-3 ‘गणेश' शब्द का संधि-विच्छेद है—

(i)

गण + इश

(ii)

ग + ईश

(iii)

गण + एश

(iv)

गण + ईश
Q-4 ‘‘सत् + स्वजन'' की संधि है—

(i)

स्वजन

(ii)

स्वागत

(iii)

स्वगण

(iv)

सज्जन
Q-5 ‘पुरस्कार' शब्द का संधि-विच्छेद है—

(i)

पुरस + कार

(ii)

पुरस् + कार

(iii)

पुर: + कार

(iv)

पुरुष + कार
Chapter-11   समास
Multiple Choice Questions
Q-1 समस्त पद में तोडकर लिखना कहलाता है—

(i)

समस्त शब्द

(ii)

समास विग्रह

(iii)

संधि

(iv)

संधि-विच्छेद
Q-2 ‘‘अव्ययीभाव समास'' का उदाहरण है—

(i)

गजानन

(ii)

नरिंसह

(iii)

भरपेट

(iv)

सुख-दु:ख
Q-3 ‘पंकज' शब्द में समास है ______

(i)

कर्मधारय

(ii)

बहुव्रीहि

(iii)

द्बन्द्व

(iv)

तत्पुरुष
Q-4 तत्पुरुष समास नहीं है—

(i)

भयभीत

(ii)

रसोईघर

(iii)

गुणहीन

(iv)

महापुरुष
Chapter-12   संज्ञा
Q-1 रिक्त स्थान
(क) दौड-दौडकर मुझे तो बहुत ___________ महसूस हो रही है। (थक)
(ख) जल की _________ मन को प्रसन्न करती है। (शीतल)
(ग) रामदीन __________ के कारण परेशान है। (बूढ़ा)
(घ) तान्या _________ करके सोने गई। (पढ)
Multiple Choice Questions
Q-1 हिंदी में संज्ञा के कितने भेद हैं–

(i)

एक

(ii)

दो

(iii)

तीन

(iv)

पाँच
Q-2 व्यक्तिवाचक संज्ञा है–

(i)

अतिथि

(ii)

आतिथ्य

(iii)

आगरा

(iv)

सभी
Q-3 ‘सेना' _________ संज्ञा शब्द है।

(i)

समूहवाचक

(ii)

द्रव्यवाचक

(iii)

जातिवाचक

(iv)

भाववाचक
Q-4 बूढा की भाववाचक संज्ञा है–

(i)

पेड़

(ii)

शेर

(iii)

गंगा

(iv)

नदी
Chapter-13   लिंग
Multiple Choice Questions
Q-1 िंलग _______ प्रकार के होते हैं।

(i)

दो

(ii)

तीन

(iii)

चार

(iv)

पाँच
Q-2 ‘धोबी' शब्द का स्त्रीिंलग है—

(i)

धोबा

(ii)

धाबिन

(iii)

धोबिन

(iv)

धोबीन
Q-3 ‘चील' शब्द का पुिंल्लग रूप होगा—

(i)

चीली

(ii)

चीलिन

(iii)

मादा चील

(iv)

नर चील
Q-4 ‘श्रीमती' शब्द का पुिंल्लग है—

(i)

श्रीमता

(ii)

श्रीमान

(iii)

श्रिमान

(iv)

श्रमान
Chapter-14   वचन
Multiple Choice Questions
Q-1 वचन ___________ प्रकार के होते हैं—

(i)

एक

(ii)

दो

(iii)

तीन

(iv)

चार
Q-2 ‘टोपी' शब्द का बहुवचन है—

(i)

टोपे

(ii)

टोपियाँ

(iii)

टोपीएँ

(iv)

टोपिओं
Q-3 ‘चिड़ियाँ' शब्द का एकवचन है—

(i)

चिड़े

(ii)

चिड़िया

(iii)

चिड़ा

(iv)

चीड़ियाँ
Q-4 ‘गुरु' शब्द का बहुवचन है—

(i)

गुरुएँ

(ii)

गुरुओं

(iii)

गुरुजन

(iv)

गुरा
Chapter-15   कारक
Q-1 रिक्त स्थान
(क) दादा जी किसी __________ दु:खी नहीं देख सकते।
(ख) दीपक __________ गरीबी _________ मेरी सहायता की थी।
(ग) प्राचीन काल ___________ की थी।
(घ) छत ___________ गमला नीचे गिर गया।
Multiple Choice Questions
Q-1 कारक के _________ भेद होते हैं।

(i)

चार

(ii)

पाँच

(iii)

छ:

(iv)

आठ
Q-2 ‘‘मेरे लिए पानी लाओ'' वाक्य में कारक का भेद है—

(i)

कर्ता

(ii)

करण

(iii)

सम्प्रदान

(iv)

अपादान
Q-3 क्रिया के आधार को _________ कहते हैं।

(i)

सम्प्रदान

(ii)

अपादान

(iii)

अधिकरण

(iv)

संबंध
Q-4 ‘‘बच्चो! शोर मत मचाओ'' वाक्य में ________ कारक है।

(i)

सम्प्रदान

(ii)

संबोधन

(iii)

कर्ता

(iv)

करण
Chapter-16   सर्वनाम
Q-1 रिक्त स्थान
आज देश की ________ को चिंता नहीं है।
जैसा करोगे ___________ भरोगे।
ये पुस्तकें _________ हैं।
शर्मा बनी का घर __________ है?
Multiple Choice Questions
Q-1 सर्वनाम के __________ भेद होते हैं।

(i)

चार

(ii)

पाँच

(iii)

छह

(iv)

सात
Q-2 वह आप ही चली गई। इस वाक्य में आप कौन-सा सर्वनाम है—

(i)

निजवाचक

(ii)

प्रश्नवाचक

(iii)

पुरुषवाचक

(iv)

संबंधवाचक
Q-3 मेरा स्कूल वह है। वाक्य में वह है—

(i)

पुरुषवाचक

(ii)

निजवाचक

(iii)

संबंधवाचक

(iv)

निश्चयवाचक
Chapter-17   विशेषण
Q-1 रिक्त स्थान
(क) इमली __________ होती है।
(ख) पेड़ पर __________ चिड़ियाँ बैठी हैं।
(ग) बीरबल बहुत __________ था।
(घ) वहाँ एक __________ गुलाब खिला है।
Multiple Choice Questions
Q-1 विशेषण के __________ भेद होते हैं।

(i)

चार

(ii)

पाँच

(iii)

तीन

(iv)

दो
Q-2 ‘पूजा' क्रिया का विशेषण है—

(i)

पूजता

(ii)

पूजन

(iii)

पूजक

(iv)

पूजनीय
Q-3 ‘ऊपर' शब्द का विशेषण है—

(i)

ऊपरवाला

(ii)

ऊपरी

(iii)

उपरोक्त

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-4 ‘पाण्डव पाँच थे' रेखांकित शब्द में प्रयुक्त विशेषण है—

(i)

गुणवाचक

(ii)

परिमाणवाचक

(iii)

सार्वनामिक

(iv)

संख्यावाचक
Chapter-18   क्रिया
Q-1 सही या गलत
(क) ‘‘बच्चा तैर रहा है'' सकर्मक क्रिया का उदाहरण है।
(ख) अकर्मक क्रिया में कर्म नहीं होता है।
(ग) ‘‘रीना गाना गा रही है'' में सकर्मक क्रिया है।
(घ) कार्य करने वाला कर्ता कहलाता है।
Q-2 रिक्त स्थान
(क) राधा ने एक पत्र __________।
(ख) हलवाई लड्डू _________ रहा है।
(ग) घोड़ा __________ रहा है।
(घ) चिड़ियाँ घोंसले में _________ हैं।
(ङ) सृजन टी० वी० ___________ है।
Multiple Choice Questions
Q-1 क्रिया के __________ भेद होते हैं।

(i)

दो

(ii)

तीन

(iii)

चार

(iv)

पाँच
Q-2 ‘‘राम पत्र लिखता है।'' वाक्य में क्रिया शब्द है—

(i)

राम

(ii)

पत्र

(iii)

लिखता है

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-3 क्रिया के मूल रूप को __________ कहते हैं।

(i)

धातु

(ii)

कर्त्ता

(iii)

कर्म

(iv)

सहायक क्रिया
Q-4 तैरना __________ क्रिया है—

(i)

सकर्मक क्रिया

(ii)

धातु क्रिया

(iii)

अकर्मक क्रिया

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Chapter-19   काल
Multiple Choice Questions
Q-1 काल के __________ भेद होते हैं।

(i)

दो

(ii)

तीन

(iii)

चार

(iv)

पाँच
Q-2 ‘‘वह पत्र लिखती है'' वाक्य में ________ काल है।

(i)

वर्तमान

(ii)

भूत

(iii)

भविष्यत्

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-3 ‘‘वह कल आएगा'' वाक्य में __________ काल है।

(i)

भूतकाल

(ii)

वर्तमान काल

(iii)

भविष्यत् काल

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Q-4 ‘‘उसने गाना गाया था'' वाक्य में __________ काल है।

(i)

वर्तमान

(ii)

भविष्यत्

(iii)

भूत

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Chapter-20   अविकारी शब्द (अव्यय)
Q-1 सही या गलत
(क) क्रिया की विशेषता बताने वाले शब्द क्रिया-विशेषण कहलाते हैं।
(ख) अविकारी शब्द पाँच प्रकार के होते हैं।
(ग) क्रिया-विशेषण के चार दो हैं।
(घ) ‘अचानक' स्थानवाचक क्रिया-विशेषण होता है।
Q-2 रिक्त स्थान
(क) वह ________ बाजार से लौटा है।
(ख) यह थैला __________ रख दो।
(ग) मेरा घर विद्यालय _________ है।
(घ) मै जानता हूँ _________ मैं एक कुशल गायक हूँ।
(ङ) __________ ! तुम तो बहुत अच्छा खेलते हो।
Multiple Choice Questions
Q-1 किन शब्दों पर लिंग, वचन कारक अथवा काल का कोई प्रभाव नहीं पडता है–

(i)

अविकारी शब्दों पर

(ii)

विकारी शब्दों पर

(iii)

विकारी शब्दों पर

(iv)

सभी पर
Q-2 अविकारी शब्द हैं–

(i)

समुच्चयबोधक

(ii)

संबंधबोधक

(iii)

क्रिया-विशेषण

(iv)

ये सभी
Q-3 ‘‘छि:! कितनी गंदगी है यहाँ।''

(i)

क्रिया-विशेषण

(ii)

संबंधबोधक

(iii)

समुच्चयबोधक

(iv)

विस्मयादिबोधक
Q-4 ‘‘तुम खेलो या घूमने चलो।''

(i)

संबंधबोधक

(ii)

विस्मयादिबोधक

(iii)

क्रिया-विशेषण

(iv)

समुच्चयबोधक
Chapter-21   विराम चिह्न
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘प्रश्नसूचक' चिह्न है—

(i)

,

(ii)

!

(iii)

?

(iv)

-
Q-2 योजक चिह्न है—

(i)

-

(ii)

(iii)

;

(iv)

‘‘ ’’
Q-3 ‘‘ ’’ को कहते हैं—

(i)

योजक चिह्न

(ii)

निर्देशक चिह्न

(iii)

लाघव चिह्न

(iv)

कोष्ठक चिह्न
Q-4 , चिह्न को कहते हैं—

(i)

अल्प विराम

(ii)

पूर्ण विराम

(iii)

अर्ध विराम

(iv)

विस्मय सूचक
Chapter-22   मुहावरे तथा लोकोक्तियाँ
Multiple Choice Questions
Q-1 आस्तीन का साँप—

(i)

लोहा खरीदना

(ii)

दुकानदारी करना

(iii)

धोखेबाज

(iv)

मुकाबला करना
Q-2 कलेजे पर साँप लोटना—

(i)

मन ललचाना

(ii)

क ख ग की किताब

(iii)

ईर्ष्या से जलना

(iv)

साँप पालन
Q-3 ‘आग उगलना'—

(i)

आग का खेल दिखाना

(ii)

कटु बोलना

(iii)

आग लगाना

(iv)

आग बुझाना
Q-4 ‘आँख दिखाना'—

(i)

क्रोध करना

(ii)

आँखों में बीमारी होना

(iii)

आँखे आना

(iv)

इनमें से कोई नहीं
Chapter-23   अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध स्वरूप
Multiple Choice Questions
Q-1 शुद्ध वाक्य पर (सही) का निशान लगाइए—

(i)

राधा नाच रहा है

(ii)

राधा है रहा नाच

(iii)

राधा नाच रही है

(iv)

राधा है नाच रही।
Q-2 शुद्ध वाक्य पर (सही) का निशान लगाइए—

(i)

सड़क में देखकर चला

(ii)

सड़क पे देखकर चल

(iii)

सड़क पर देखकर चलो

(iv)

सड़क पर चल देखकर।
Q-3 शुद्ध वाक्य पर (सही) का निशान लगाइए—

(i)

उसके बालक का नाम रवि है

(ii)

उसके पुत्र का नाम रवि ह

(iii)

रवि है नाम उसके बालक का

(iv)

नाम है रवि उसके पुत्र का।
Q-4 शुद्ध वाक्य पर (सही) का निशान लगाइए—

(i)

मैंने उससे पूछा

(ii)

मैंने उसे से पूछा।

(iii)

मैंने पूछा उसे

(iv)

मैंने उसको पूछा
Chapter-24   अपठित गद्यांश
Multiple Choice Questions
Q-1 असंभव तथा असाध्य शब्द ____________ के लिए है।

(i)

साहसी

(ii)

कायरों

(iii)

वीरो

(iv)

धीरों
Q-2 ‘साहस के पुतले' __________ को कहा गया है।

(i)

बापू

(ii)

नेपोलियन

(iii)

भारतीयों

(iv)

ब्रिटिश साम्राज्य
Q-3 अकेला चना _________ फोड़ सकता है।

(i)

दीवार

(ii)

ईंट

(iii)

भाड़

(iv)

भीड़
Q-4 ‘िंहसा' शब्द का विलोम शब्द गद्यांश में प्रयुक्त किया गया है—

(i)

सिंहसा

(ii)

अिंहसा

(iii)

िंहसालू

(iv)

अहींसा
Q-5 गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक हो सकता है—

(i)

गाँधी जी

(ii)

अिंहसा

(iii)

ब्रिटिश साम्राज्य

(iv)

साहस
Q-6 आविष्कारों को जन्म दिया है—

(i)

वैज्ञानिकों ने

(ii)

आवश्यकताओं ने

(iii)

मनुष्य ने

(iv)

जीवन ने
Q-7 वर्तमान जीवन में हमें प्राप्त हो रही हैं—

(i)

सुख

(ii)

सुविधाएँ

(iii)

सुख तथा सुविधाएँ

(iv)

परेशानियाँ
Q-8 मनुष्य _________ के प्रति अपना समायोजन करना चाहता है।

(i)

विकास

(ii)

बुद्धि

(iii)

विकास के साथ-साथ वातावरण

(iv)

वातावरण
Q-9 ‘समायोजन' शब्द का संधि-विच्छेद है—

(i)

समा + योजन

(ii)

सम + आयोजन

(iii)

समायो + जन

(iv)

स + मायोजन
Q-10 उपर्युक्त गद्यांश का उचित शीर्षक हो सकता है—

(i)

आविष्कार

(ii)

आवश्यकता आविष्कार की जननी

(iii)

मनुष्य का विकास

(iv)

विज्ञान
Chapter-26   पत्र-लेखन
Multiple Choice Questions
Q-1 पत्र __________ प्रकार के होते हैं।

(i)

दो

(ii)

तीन

(iii)

चार

(iv)

पाँच्
Q-2 निम्नलिखित में अनौपचारिक पत्र है—

(i)

प्रबंधक को पत्र

(ii)

संपादक को पत्र

(iii)

पिता को पत्र

(iv)

अधिकारी को पत्र
Q-3 निम्नलिखित में औपचारिक पत्र है—

(i)

चाचा जी को पत्र

(ii)

छोटे भाई को पत्र

(iii)

बैंक मैनेजर को पत्र

(iv)

मित्र को पत्र