Question bank

Chapter-1   प्रार्थना
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

1. बच्चे भगवान से क्या वरदान माँग रहे हैं ?
2. बच्चे सदा किसका ध्यान करना चाहते हैं ?
3. बच्चे अज्ञान कहाँ से मिटाना चाहते हैं ?
4. बच्चे किसका कल्याण करना चाहते हैं ?
5. बच्चे किसकी शान बढ़ाना चाहते हैं ?
6. बच्चे पढ़-लिखकर कैसे बनना चाहते हैं ?
Q-2

कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए। 

ऐ मेरे -------------------------------------------- |
 --------------------------------- ऐसा वरदान।
बढ़े हम ----------------------------------------- |
 ------------------------------------- बनें महान।
Q-3

इन शब्दों को अंग्रेज़ी में लिखिए।

देश ----------------------------------------------
शान ---------------------------------------------
भगवान -----------------------------------------
सदा ---------------------------------------------
अज्ञान -------------------------------------------
ज्ञान ----------------------------------------------
वरदान ------------------------------------------
कल्याण -----------------------------------------
Q-4

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

वरदान - ----------------------------------------
देश - --------------------------------------------
भगवान - ---------------------------------------
सदा - -------------------------------------------
शान - -------------------------------------------
अज्ञान - -----------------------------------------
Q-5

विलोम शब्द लिखिए। 

वरदान ------------------------------------------
सुखी ---------------------------------------------
ज्ञान ----------------------------------------------
प्यार ---------------------------------------------
देश ----------------------------------------------
महान -------------------------------------------
Q-6

सत्य/असत्य लिखिए।

1. बालक भगवान से वरदान नहीं माँगते हैं।
2. बालक धनी लोगों का कल्याण करना चाहते हैं।
3. बालक देश से अज्ञान मिटाना चाहते हैं।
4. बालक पढ़-लिखकर महान बनना चाहते हैं।
5. बालक भगवान को सदा याद रखना चाहते हैं।
Q-7

सही अर्थ से मिलाइए।

Chapter-2   कामचोर गधा
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

1. नमक का व्यापारी गाँव-गाँव क्यों जाता था ?
2. गधा नाले में कैसे गिरा ?
3. नाले में गिरने पर गधा क्यों खुश हुआ ?
4. गधे ने क्या चालाकी की ?
5. रुई के पानी में गिर जाने पर क्या हुआ ?
6. गधे ने क्या सबक सीखा ?
Q-2

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

अचानक - -------------------------
नमक - ----------------------------
व्यापारी - --------------------------
नाला - ------------------------------
क्रोधित - --------------------------
दोबारा - ---------------------------
गठरी - -----------------------------
मुश्किल - -------------------------
चालाकी - ------------------------
Q-3

इन शब्दों को अंग्रेज़ी में लिखिए।

अचानक --------------------------
चालाकी ---------------------------
नमक ------------------------------
गाँव -------------------------------
क्रोध -------------------------------
व्यापारी --------------------------
मुश्किल --------------------------
गधा --------------------------------
पत्थर ------------------------------
खुश -------------------------------
Q-4

सत्य/असत्य लिखिए

1. व्यापारी नमक बेचता था।
2. व्यापारी के पास एक गधा था।
3. गधा नदी पार करते समय साफ़ पानी में गिर गया।
4. नमक के गीले बोरे बहुत भारी हो गए थे।
5. गधे को अपनी गलती का एहसास हो गया।
Q-5

सही शब्द से रिक्त स्थान भरिए। 

1. व्यापारी गधे की चालाकी पर बहुत ---------- हुआ।
2. जैसा बोओगे वैसा ही -------------------------------- ।
3. बहुत समय पहले एक ---------------- व्यापारी था।
4. गधे की पीठ पर नमक के -------- बोरे लदे हुए थे।
5. -------- का भार कम होने से गधा बहुत खुश हुआ।
Q-6

विलोम शब्द लिखिए।

अपना -----------------------------
क्रोध -------------------------------
सही --------------------------------
गाँव --------------------------------
कम --------------------------------
दिन ---------------------------------
मुश्किल ---------------------------
निश्चय ------------------------------
भारी -------------------------------
खुश -------------------------------
Q-7

इन शब्दों को हिंदी में लिखिए।

cotton ----------------------------
time -------------------------------
difficult --------------------------
donkey --------------------------
merchant ----------------------
stream --------------------------
angry -----------------------------
village ---------------------------
stick -----------------------------
back ----------------------------
salt ------------------------------
water ----------------------------
Q-8

सही शब्द पर () का निशान लगाइए। 

Chapter-3   लाल बहादुर शास्त्री
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कहाँ हुआ था ?
2. उनके पिता का क्या नाम था ?
3. लाल बहादुर शास्त्री का पालन-पोषण किसने किया ?
4. लाल बहादुर शास्त्री को बचपन में किस नाम से जाना जाता था ?
5. लाल बहादुर शास्त्री अपने कौन-कौन से काम स्वयं कर लेते थे ?
6. लाल बहादुर शास्त्री भारत के कौन-से प्रधानमंत्री बने ?
Q-2

निम्नलिखित शब्दों को अंग्रेज़ी में लिखिए।

नदी --------------------------------
जूते --------------------------------
पिता -------------------------------
स्वर्गवास --------------------------
वर्ष ---------------------------------
स्वतंत्र ------------------------------
परीक्षा -----------------------------
स्वावलंबी --------------------------
साहस -----------------------------
क्लर्क -----------------------------
स्थिति -----------------------------
मेला -------------------------------
बस्ता -------------------------------
गुण -------------------------------
Q-3

सही शब्द से रिक्त स्थान भरिए।

1. लाल बहादुर शास्त्री का जन्म ---------- में हुआ था।
2. उनका पालन-पोषण उनकी माता -------- ने ही किया।
3. उनके बचपन का नाम --------------------------- था।
4. लाल बहादुर के पास नाव में जाने के लिए ------ नहीं थे।
5. वे बचपन से ही बड़े ------------------------------- थे।
Q-4

इन शब्दों से वाक्य बनाइए। 

परीक्षा - ----------------------------
स्वावलंबी - -----------------------
साहस - ---------------------------
प्रधानमंत्री - -----------------------
सरकार - -------------------------
स्वर्गवास - ------------------------
धैर्य - -------------------------------
मित्र - ------------------------------
स्वतंत्र - ----------------------------
Q-5

अधूरे वाक्य पूरे कीजिए।

1. मेले में जाने के लिए ----------------------- |
2. वे तैरकर मेला देखकर ------------------- | 
3. वे बचपन से ही बड़े ---------------------- |
4. लाल बहादुर शास्त्री का जन्म ------------ |
5. उनके बचपन का नाम ------------------- |
Q-6

विलोम शब्द लिखिए।

आना -------------------------------
बाढ़ --------------------------------
धैर्य --------------------------------
परिचित ----------------------------
जन्म -------------------------------
बचपन ----------------------------
गुण -------------------------------
स्वावलंबी --------------------------
साहस ----------------------------
स्वतंत्र ------------------------------
दोस्त ------------------------------
अच्छी -----------------------------
मित्र -------------------------------
पास --------------------------------
Q-7

इन शब्दों को हिंदी में लिखिए।

flood -----------------------------
river ------------------------------
economic ---------------------
childhood ---------------------
patience -----------------------
bravery -------------------------
year ------------------------------
bag -------------------------------
birth ------------------------------
independent -------------------
examination ------------------
courage ------------------------
virtue ----------------------------
fair ------------------------------
Q-8

वचन बदलिए 

रास्ता - -----------------------------
बस्ता - -----------------------------
जूता - ---------------------------
सरकार - --------------------------
नदी - ------------------------------
बात - -----------------------------
परीक्षा - ---------------------------
कपड़ा - --------------------------
माता - ---------------------------
मेला - -----------------------------
Chapter-4   चालाक मुरगा
Q-1

अधूरे वाक्य पूरे कीजिए।

1. मुरगे भाई -------------------- | 
2. यह तो सचमुच --------------- | 
3. कुछ शिकारी ----------------- |
4. एक लोमड़ी ने ---------------- |
5. यह मुरगा मेरे लिए ------------ |
Q-2

इन शब्दों को अंग्रेज़ी में लिखिए।

पेड़ --------------------------------
टाँग -----------------------------
लोमड़ी --------------------------
मुरगा ---------------------------
भोजन ----------------------------
पशु ----------------------------
जंगल --------------------------
मुरगी -------------------------
Q-3

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. पेड़ पर कौन था ?
2. लोमड़ी ने मुरगे को देखकर क्या विचार किया ?
3. लोमड़ी ने मुरगे को क्या बताया ?
4. मुरगे ने लोमड़ी को किनके बारे में बताया ?
5. शिकारी कुत्तों का नाम सुनकर लोमड़ी क्यों भागी ?
लोमड़ी ने भागते-भागते क्या कहा ?
Q-4

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

भोजन - ----------------------------
दोस्त - ------------------------------
चालाकी - -------------------------
क्रोधित - ---------------------------
लोमड़ी - ---------------------------
पानी - ------------------------------
मुरगा - ---------------------------
ज़मीन - ------------------------
Q-5

सही शब्द से रिक्त स्थान भरिए। 

1. मुरगे को देखकर लोमड़ी के मुँह में ------- आ गया।
2. परंतु वह -------- पर नहीं चढ़ सकती थी।
3. मेरे पास तुम्हारे लिए एक विशेष -------- है। 
4. यह -------------- से आया एक आदेश है।
5. यह तो सचमुच ही बहुत अच्छा -------- है।
6. कुछ -------------------------------- कुत्ते हैं।
Q-6

विलोम शब्दों का मिलान कीजिए।

Q-7

लिंग बदलिए। 

लोमड़ - ---------------------------
कुत्ता - -------------------------
घोड़ा - -------------------------
मुरगा - ---------------------------
हिरन - --------------------------
गधा - ----------------------------
Q-8

वचन बदलिए।

बात - ------------------------------
मुरगा - --------------------------
रास्ता - ---------------------------
आँख - -----------------------------
मुरगी - ---------------------------
लोमड़ी - --------------------------
रात - ---------------------------
जमीन - -------------------------
घास - ----------------------------
नदी - ---------------------------
Q-9

इन शब्दों को हिंदी में लिखिए।

good ----------------------------
animal --------------------------
news --------------------------
cunning -------------------------
fox --------------------------
mouth ------------------------
tree ------------------------------
cock -----------------------------
bird -------------------------------
dog -------------------------------
food ---------------------------
eye ------------------------------
ground --------------------------
water ----------------------------
friend --------------------------
hen ------------------------------
Chapter-5   मेरी आदरणीय अध्यापिका
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. सुनीता किस कक्षा में पढ़ती है ?
2. पाठशाला किस कक्षा तक है ?
3. पाठशाला में कितनी छात्राएँ पढ़ती हैं ?
4. छठी कक्षा में कितनी छात्राएँ हैं ?
5. पाठशाला कहाँ है ?
Q-2

इन शब्दों से वाक्य बनाइए। 

सफल - ---------------------------
निर्माता - --------------------------
प्रेम - -----------------------------
पुस्तकालय - ---------------------
छात्रा - ----------------------------
कक्षा - ----------------------------
प्रधानाध्यापिका - ---------------
पाठशाला - -----------------------
घंटी - ----------------------------
Q-3

उचित मिलान कीजिए।

Q-4

सही शब्द से रिक्त स्थान भरिए।

1. मेरा नाम -------------------- है।
2. हमारी केवल ---------- की पाठशाला है।
3. पाठशाला के बाद हम सब ----- में जाकर खेलते हैं।
4. पाठशाला की ------- बजते ही वे कक्षा में आती हैं।
5. अध्यापक राष्ट्र का --------------- होता है।
Q-5

वचन बदलिए।

पाठशाला - ------------------------
लड़की - ---------------------------
छात्रा - ----------------------------
बालिका - ------------------------
सुबह - ----------------------------
माता - ----------------------------
कक्षा - -----------------------------
अध्यापिका - ---------------------
Q-6

इन शब्दों को अंग्रेज़ी में लिखिए। 

घंटी --------------------------------
प्रेरणा -----------------------------
पाठशाला --------------------------
छात्रा ------------------------------
अध्यापिका -----------------------
पाठ ------------------------------
निर्माता ----------------------------
कक्षा ------------------------------
सफल ----------------------------
राष्ट्र ------------------------------
Q-7

विलोम शब्द लिखिए

प्रेम -----------------------------
सफल ----------------------------
पहली ---------------------------
शांत ----------------------------
बड़ा -------------------------------
अच्छी -----------------------------
बाहर ----------------------------
सुबह -----------------------------
Q-8

सत्य/असत्य लिखिए।

1. मुझे अपनी अध्यापिका पर बड़ा गुस्सा आता है।
2. पाठशाला में हमारी हाजिरी नहीं ली जाती।
3. सुनीता पब्लिक स्कूल की छात्रा है।
4. पाठशाला शहर में स्थित है।
5. कुछ छात्राएँ पुस्तकालय में बैठकर पढ़ती हैं।
Chapter-6   अनपढ़ दीनू
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. दीनू कैसा था ?
2. दीनू लोगों को क्या पढ़ते देखता था ?
3. दीनू क्या खरीदना चाहता था ?
4. दीनू ने दुकानदार से क्या कहा ?
5. दीनू की असली परेशानी क्या थी ?
6. दुकानदार ने दीनू को क्या समझाया ?
Q-2

सही शब्द से रिक्त स्थान भरिए।

1. एक ------------------------ था।
2. एक दिन दीनू ----------- गया।
3. दुकानदार ने उसे तरह-तरह के ------ दिखाए।
4. दुकानदार ने --------- नज़र से दीनू की ओर देखा।
5. हाँ, मुझे ----------- नहीं आता।
6. तुम बहुत भोले और ------ हो।
Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए। 

ग्राहक - ---------------------------
अनपढ़ - --------------------------
मुश्किल - ------------------------
किसान - ------------------------
चश्मा - -------------------------
अखबार - -------------------------
दुकानदार - ----------------------
Q-4

उदाहरण के अनुसार शब्द बनाइए।

Q-5

वचन बदलिए

दुकान - -----------------------
पुस्तक - -------------------------
चश्मा - -----------------------
परेशानी - ----------------------
आँख - -------------------------
किताब - ------------------------
Q-6

विलोम शब्द लिखिए।

उलटा ---------------------------
ऊपर -----------------------------
बाहर -----------------------------
अनपढ़ --------------------------
अपना -----------------------
दोस्त ------------------------------
बड़ा ------------------------------
अज्ञान ---------------------------
शहर ----------------------------
दूर ------------------------------
Q-7

इन शब्दों को अंग्रेज़ी में लिखिए।

शहर ------------------------------
अनपढ़ ---------------------------
दुकानदार ------------------------
किसान --------------------------
अखबार --------------------------
दुकान --------------------------
नज़र ------------------------------
ग्राहक ----------------------------
चश्मा ---------------------------
किताब ---------------------------
Q-8

पढ़िए और लिखिए

शहर ------------------------------
गाँव ------------------------------
पढ़ना -----------------------------
लिखना ---------------------------
दुकान ----------------------------
नगर -----------------------------
ज्ञान -----------------------------
शहरी -----------------------------
गँवार -----------------------------
पढ़ाई ----------------------------
लिखाई --------------------------
दुकानदार ------------------------
नगरीय ----------------------------
ज्ञानी ------------------------------
Q-9

सत्य/असत्य लिखिए

1. दुकानदार किसान की मूर्खता पर हँसा।
2. चश्मा लगाने से साफ़-साफ़ दिखता है।
3. किसान पढ़ा-लिखा था।
4. किसान बैल खरीदना चाहता था।
5. दुकानदार ने किसान को तरह-तरह के चश्मे दिखाए।
Q-10

अधूरे वाक्य पूरे कीजिए

1. उसने पढ़ने के लिए उसे ----------------- |
2. पर इनमें से किसी भी चश्मे से ---------- |
3. चश्मा लगाने से सिर्फ़ --------------------- |
4. वह पढ़ा-लिखा ---------------------------- |
5. एक दिन वह ------------------------------- |
Chapter-7   उड़ने वाली मछलियाँ
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए

1. उड़ने वाली मछलियाँ कहाँ पाई जाती हैं ?
2. उड़ने वाली मछलियों की लगभग कितनी प्रजातियाँ हैं ?
3. मोबुला रे की क्या विशेषता है ?
4. फ्रेश वॉटर हैचफिश की विशेषता बताइए।
5. फ्रेश वॉटर बटरफ्लाई फिश क्या है ?
Q-2

मिलान कीजिए

Q-3

पढ़िए, समझिए और लिखिए

ऊँचा -------------------------------
चौड़ा ------------------------------
गहरा ------------------------------
बड़ा ---------------------------------
भला -------------------------------
Q-4

वचन बदलिए

मछली -----------------------------
खाड़ी -----------------------------
तितली ----------------------------
चीज़ -------------------------------
रंग --------------------------------
आवाज़ ----------------------------
Q-5

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

अद्भुत - --------------------------
प्रजातियाँ - ------------------------
महासागर - -----------------------
पूँछ ------------------------------
शरीर - ----------------------------
घुमावदार - -----------------------
लंबाई - ---------------------------
Q-6

पर्यायवाची शब्द पर गोला लगा। 

Q-7

पाठ में से छह संज्ञा शब्द ढूँढ़कर लिखिए।

 --------------------------------------------------- --------------------------------------------------- -------------------------------------------------- -------------------------------------------------- -------------------------------------------------- --------------------------------------------------
Q-8

चित्र में रंग भरिए

Chapter-8   किसान और उसके बेटे
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

1. किसान के कितने बेटे थे ?
2. किसान को किस बात की चिंता बनी रहती थी ?
3. किसान ने अपने बेटों को लकड़ी का गट्ठर दिखाकर क्या पूछा ?
4. किसान ने अपने बेटों को कितनी कितनी लकड़ियाँ दी ?
5. अंत में किसान ने अपने बेटों को क्या सीख दी ?
Q-2

सही शब्द से खाली स्थान भरिए। 

1. एक ------------------------- था।
2. सभी बलवान और -------- थे।
3. किसान यह देखकर बहुत ------ रहता था।
4. उसने अपने ------------- बेटों को बुलाया।
5. उनमें से कोई भी -------- का गट्ठर नहीं तोड़ सका।
6. एक-एक लकड़ी को तोड़ना कितना ------------ है।
Q-3

विलोम शब्दों से मिलान कीजिए।

Q-4

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

गट्ठर -------------------------------
एकता -----------------------------
मजबूत ----------------------------
कमज़ोर --------------------------
बलवान ----------------------------
चिंतित ----------------------------
Q-5

इन वाक्यों को पूरा कीजिए।

1. एक दिन उसे अपनी समस्या का ------- |
2. फिर किसान ने गट्ठर खोलकर ---------- |
3. एक-एक लकड़ी को तोड़ना ------------ |
4. पर वे आपस में लड़ते-झगड़ते ---------- |
5. किसान ने अपने बेटों को बहुत --------- |
Q-6

बचन बदलिए।

आँख ------------------------------
रास्ता ------------------------------
बेटा -------------------------------
लकड़ी ----------------------------
फसल -----------------------------
चिंता ------------------------------
Q-7

इन शब्दों को अंग्रेज़ी में लिखिए।

किसान ----------------------------
मेहनती ----------------------------
बेटा --------------------------------
गट्ठर ------------------------------
कमज़ोर -------------------------
बलवान ---------------------------
चिंतित ----------------------------
दिन -------------------------------
लकड़ी ----------------------------
शक्ति ------------------------------
Q-8

उदाहरण के अनुसार शब्द बनाइए।

आपस + ई = --------------------
लकड़ + ई = ---------------------
आसान + ई  = -------------------
खुश + ई = ----------------------
ई + पंजाब = ---------------------
खेत + ई = ------------------------
ई + बंगाल = --------------------
मजबूत + ई = --------------------
Chapter-9   पेड़ लगाओ
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. पेड़ धरती पर क्या लाते हैं ?
2. पेड़ किसे स्वच्छ बनाते हैं ?
3. पेड़ों से क्या-क्या मिलता है ?
4. पेड़ों की कैसी माया है ?
5. जीवन किससे चलता है ?
6. पेड़ों को क्यों नहीं काटना चाहिए ?
Q-2

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

वायु --------------------------------
हरियाली ---------------------------
पेड़ --------------------------------
स्वच्छ -----------------------------
अनोखी ----------------------------
जीवन -----------------------------
Q-3

कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए।

1. पेड़ लगाओ, -------------------------------- |
 ----------------------------------- पेड़ लगाओ।
2. पेड़ों से मिलती है -------------------------- |
 -------------------------------------- की माया।
3. फूल और फल ----------------------------- |
 ------------------------------ जीवन है चलता।
Q-4

सत्य/असत्य लिखिए। 

1. हमें नए पेड़ लगाने चाहिए।
2. पेड़ों से ही धरती पर जीवन चलता है।
3. पेड़ धरती को हरा भरा बनाते हैं।
4. पेड़ वायु को स्वच्छ बनाते हैं।
5. हमें पेड़ों को काटना चाहिए।
Q-5

अंग्रेज़ी में शब्द लिखिए।

फल --------------------------------
अनोखी ----------------------------
जीवन ------------------------------
पेड़ ---------------------------------
हरियाली --------------------------
छाया ------------------------------
स्वच्छ -----------------------------
नए ---------------------------------
फूल --------------------------------
वायु -------------------------------
Q-6

विलोम शब्द लिखिए।

नए ---------------------------------
स्वच्छ ------------------------------
छाया ------------------------------
लाना -------------------------------
फूल -------------------------------
जीवन -----------------------------
Q-7

उदाहरण के अनुसार शब्द बनाइए। 

खिल ----------- -------------- ------------------
दौड़ ------------ -------------- ------------------
उठ -------------- ------------ ------------------
हँस ------------- ------------------ --------------
पढ़ -------------- --------------- ----------------
लड़ ----------- -------------- -------------------
Q-8

सही शब्द पर गोला लगाइए

Chapter-10   लोमड़ी और सारस
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए। 

1. लोमड़ी ने किसको निमंत्रण दिया ?
2. लोमड़ी ने सूप को किस बरतन में परोसा ?
3. किसके मुँह में पानी आ गया ?
4. सारस को लोमड़ी का व्यवहार कैसा लगा ?
5. कुछ दिन बाद सारस ने क्या किया ?
6. सारस ने सूप किसमें परोसा ?
Q-2

सही शब्द से खाली स्थान भरिए। 

1. एक बार लोमड़ी ने -------- को दावत का निमंत्रण दिया।
2. सारस ने सूप की ---------------------- ली।
3. उसके मुँह में ------------------- भर आया।
4. उसने भी ---------------------- सूप बनाया।
5. उसने अपनी लंबी --------- सुराही में डाल दी।
6. ---------------------------- का गला तंग था।
Q-3

वाक्यों को पूरा कीजिए

1. कुछ दिनों बाद सारस ने ------------------ |
2. सँकरे मुँह वाली दो सुराहियों ------------ |
3. सुराही का गला बहुत --------------------- |
4. सारस ने सूप की --------------------------- |
5. पर सूप की एक भी बूँद ------------------ |
6. उसकी चोंच लंबी थी और --------------- |
Q-4

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

सुगंध ----------------------------- 
धूर्त --------------------------------- 
सुराही ------------------------------ 
शरारत ----------------------------
दुख --------------------------------
लोमड़ी ----------------------------
तश्तरी -----------------------------
स्वादिष्ट ----------------------------
Q-5

सही मिलान कीजिए

Q-6

विलोम शब्द लिखिए।

शर्म --------------------------------
अच्छा ------------------------------
सुगंध ------------------------------
तंग --------------------------------
दुख --------------------------------
लंबी -------------------------------
अपने ------------------------------
दिन ---------------------------------
Q-7

वचन बदलिए

तश्तरी - ---------------------------
शरारत - --------------------------
लोमड़ी - --------------------------
सुराही - ---------------------------
परेशानी - --------------------------
चोंच - ------------------------------
Q-8

शब्द बनाइए।

मज़े + दार = ----------------------
नंबर + दार = --------------------
थाने + दार = --------------------
सर + दार = ---------------------
वफा + दार = --------------------
हवा + दार = ----------------------
Chapter-11   डॉ० ए०पी० जे० अब्दुल कलाम
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

1. डॉ० ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म कब हुआ ?
2. उनका जन्म कहाँ और कैसे परिवार में हुआ ?
3. वे किस नाम से प्रसिद्ध हैं ?
4. डॉ० कलाम की देखरेख में किन मिसाइलों का विकास हुआ ?
5. उनकी सादगी हमें किसकी याद दिलाती है ?
6. उनका बच्चों के प्रति प्रेम हमें किसकी याद दिलाता है ?
Q-2

सही शब्दों से रिक्त स्थान भरिए। 

1. अब्दुल कलाम बहुत ही सरल, ----------- और अच्छे इनसान थे।
2. वे बचपन से ही बड़े ----------------- रहे।
3. देश की सुरक्षा, ------------ और उन्नति के लिए शुरू से ही वे संघर्षरत रहे।
4. भारत सबसे बड़ा ------------ देश है।
5. बच्चों के प्रति उनका प्रेम हमारे प्रथम -------------- नेहरू जी की याद दिलाता है।
Q-3

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

विशेषज्ञ -----------------------------
योगदान ----------------------------
उन्नति ------------------------------
प्रजातांत्रिक ------------------------
जन्म -------------------------------
परिवार ---------------------------
परिश्रम ----------------------------
निरंतर -----------------------------
Q-4

मिलान कीजिए।

Q-5

इन शब्दों के अंग्रेज़ी पर्याय लिखिए।

विख्यात ---------------------------
जन्म -------------------------------
देश --------------------------------
प्रेम ---------------------------------
प्रथम ------------------------------
विशेषज्ञ ---------------------------
Q-6

शब्द बनाइए और लिखिए।

वि + ख्यात - ------------------------
वि + हार - -------------------------
वि+ देश - -------------------------
वि + ज्ञान - -----------------------
वि + शेष - ------------------------
वि + राग - ------------------------
वि + द्रोह - -----------------------
वि+ फल - ------------------------
वि + जय - ------------------------ 
वि + नाश - ----------------------
वि + शाल - ---------------------- 
वि + कल्प - --------------------
Q-7

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखिए

1. जिसकी तुलना न हो सके
2. बढ़ा-चढ़ाकर कही गई उक्ति
3. जिसमें धैर्य न हो
4. जो आँखों के सामने हो
5. जिसे काटा न जा सके
6. जो दिखाई न दे
Q-8

चित्र में रंग भरिए और इसका वर्णन करते हुए पाँच वाक्य लिखिए।

Chapter-12   चमत्कारी चिड़िया
Q-1

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।

1. चमत्कारी चिड़िया कहाँ रहती थी ?
2. चमत्कारी चिड़िया की क्या विशेषता थी ?
3. बहेलिए ने चिड़िया को क्यों पकड़ा ?
4. बहेलिए ने चिड़िया को उपहार के रूप में किसको दिया ?
5. चिड़िया को पिंजरे से आजाद किसने किया ?
Q-2

इन शब्दों से वाक्य बनाइए।

चमत्कारी - -------------------------
झरना - ----------------------------
दाना - -----------------------------
जमीन - ---------------------------
मधुर - -----------------------------
संयोग - ---------------------------
पिंजड़ा - --------------------------
सम्मान - -------------------------
भेंट - -------------------------------
Q-3

प्रत्येक संयुक्ताक्षर से एक-एक शब्द बनाइए।

च्छ ---------------------------------
न्द ---------------------------------
द्ध - ------------------------------
श्य - -------------------------------
त्य ----------------------------------
म्म ---------------------------------
ल्द ---------------------------------
स्स - -------------------------------
न्य - --------------------------------
स्त - --------------------------------
न्त - --------------------------------
Q-4

सही शब्द से रिक्त स्थान भरिए।

1. एक जंगल के ऊँचे पेड़ पर एक काली चमत्कारी ------------- रहती थी।
2. संयोग से एक दिन एक ----------- की दृष्टि उस पर पड़ गई।
3. फिर वह उसे अपने -------------- ले गया।
4. उस दिन से बहेलिए को ------------ के दाने मिलने लगे।
5. राजा ------------------- पाकर प्रसन्न हुआ।
6. इस सोने के पिंजड़े से मेरे लिए सुंदर-सुंदर ------------- गढ़ दो।
Q-5

अंग्रेजी में अर्थ लिखिए

उपहार ----------------------------
प्रसन्न ----------------------------
सम्मान ---------------------------
दरबार -----------------------------
ऊँचा ------------------------------
चिड़िया ---------------------------
जंगल ------------------------------
पिंजड़ा ----------------------------
सोना ------------------------------
राजा -------------------------------
धनवान ----------------------------
बहेलिया --------------------------
रानी -------------------------------
Q-6

मिलान कीजिए

Q-7

वचन बदलिए।

जमीन - ---------------------------
दरवाज़ा - -------------------------
चिड़िया ----------------------------
दाना - ----------------------------
गहना - ----------------------------
चोंच - -----------------------------
पिंजड़ा - --------------------------
बहेलिया - ------------------------
Q-8

विलोम शब्दों से मिलान कीजिए। 

Q-9

हिंदी में अर्थ लिखिए

gift -------------------------------
queen ---------------------------
tree ------------------------------
bird ------------------------------
gold ------------------------------
miraculous ---------------------
king ------------------------------
palace ---------------------------
high -------------------------------
grain -----------------------------
rice ------------------------------
fowler ---------------------------
Chapter-13   व्याकरण-ज्ञान
Q-1

प्रत्येक के लिए तीन-तीन संज्ञा शब्द (नाम) लिखिए।

1. स्थानों के नाम-
2. फलों के नाम-
3. सब्ज़ियों के नाम-
4. खाने की चीज़ों के नाम -
5. व्यक्तियों के नाम-
6. वस्तुओं के नाम-
7. पशुओं के नाम -
8. पक्षियों के नाम -
9. फूलों के नाम-
10. पेड़-पौधों के नाम -
Q-2

चित्रों की सहायता से खाली स्थान भरिए।

1. ------------------- अध्यापिका पढ़ा रही हैं।
2. यह एक बड़ा -------------- है।
3. यह लाल --------------------- है।
4. यह एक सुंदर -------------- है।
5. ------------------------- बैठा है।
6. ------------------ का रंग हरा है।
7. यह मेरी --------------------- है।
8. -------------------- खेल रहा है।
Chapter-14   क्रिया
Q-1

चित्र देखकर क्रिया लिखिए तथा उस क्रिया से वाक्य बनाइए।

 -------------------------------------- --------------------------------------
 -------------------------------------- -------------------------------------
 -------------------------------------- --------------------------------------
 -------------------------------------- --------------------------------------
 ------------------------------------- -----------------------------------
 ------------------------------------- -------------------------------------
Q-2

नीचे कुछ किया शब्त दिए गए हैं। इनसे वाक्य बनाइए।

दौड़ना ------------------------------
हँसना -----------------------------
बेचना ------------------------------
उगना -----------------------------
बहना ------------------------------
जोतना -----------------------------
खिलना ----------------------------
सुनाना -----------------------------
बोलना -----------------------------