Question bank

Chapter-8   'अ ' की मात्रा नहीं होती
Q-1 चित्र देखकर नाम पुरे करो :
_ड़_
क_ _
_र
अ__र
_स
ख_
_रक_
न_____
थर__
Chapter-18   दुलारी की गागर
Q-1 अब बताओः
(क) नदी पर कौन-कौन आए?
(ख) गागर किसके मुख में अटक गई?
(ग) कौन-कौन छींका?
Chapter-20   छुक - छुक गाड़ी
Q-1 अब बताओः
(क) रेलगाड़ी का इंजन कैसा होता है।
(ख) रेल कैसी आवाज करती है?
(ग) टिकट कौन देखता है?
Chapter-21   ऋ = (ृ) ऋ की मात्रा
Q-1 जानते हो इनके अन्य नाम भी हैं। समझो और जानोः
घर______
मछली__________
विमान______
कृषक____
घास _____
सूरज ______
बरखा ____________
नभ ________
Chapter-23   मीठे बेर
Q-1 अब बताओः
(क) बेर के पेड़ पर कौन बैठा था?
(ख) बेर कैसे थे?
Multiple Choice Questions
Q-1 किसका पेड़ था?

(i)

नीम

(ii)

बेर

(iii)

बेल
Q-2 पीले-पीले बेर कैसे थे?

(i)

कच्चे

(ii)

पके

(iii)

नमकीन
Q-3 पेड़ पर कौन-सी चिड़िया बैठी थी?

(i)

मैना

(ii)

गौरैया

(iii)

बटेर
Q-4 गिलहरी बेर कैसे खाती थी?

(i)

कुतरकर

(ii)

धोकर

(iii)

सुखाकर
Q-5 सबने मिलकर क्या खाए?

(i)

जामुन

(ii)

आम

(iii)

बेर
Chapter-27   रंग - बिरंगी नाव
Q-1 मेरे नाम में छिपी है, ओ की मात्र। अब बताओ तुम मेरा नामः
(क) मैं बहुत तेज दौड़ने वाला पशु हूँ।
(ख) मैं एक बरतन हूँ। मेरा आकार गोल है।
(ग) हरी मिर्च खाता हूँ। दिनभर टें-टें करता हूँ।
(घ) काले-काले मेघों को देख खूब नाचता हूँ मैं।
Chapter-29   खिलौनेवाला
Multiple Choice Questions
Q-1 कौन आवाज लगा रहा था?

(i)

खिलौने वाला

(ii)

फौज़ी

(iii)

मौसी
Q-2 खिलौनेवाला क्या बजा रहा था?

(i)

बाँसुरी

(ii)

सीटी

(iii)

डुगडुगी
Q-3 सोनू ने कौन-सा खिलौना लिया?

(i)

फौज़ी

(ii)

गुड़िया

(iii)

सीटी
Q-4 गोपाल का फौज़ी कैसा दिखता था?

(i)

रौबदार

(ii)

बौना

(iii)

मोटा
Q-5 नाचने वाला बंदर क्या खाता था?

(i)

मिठाई

(ii)

कचौड़ी

(iii)

आइसक्रीम
Chapter-34   बुद्धिमान कौन ?
Q-1 सही शब्द भरकर वाक्य पूरे करो
(क) विभु सबको_________ था।
(ख) कुछ छात्र विभु से ______ करते थे।
(ग) श्यामपट्ट पर एक __________ खींच दी।
(घ) अध्यापक ने सभी_________ से कई बार कहा।
Q-2 इन्हें समझो और लिखोः
अध्यापक
प्रिय
छात्र
प्रशंसा
मूर्ख
लकीर
Multiple Choice Questions
Q-1 विभु सबको प्रिय था, क्योंकि वह ----------------- था।

(i)

सुन्दर

(ii)

बुद्धिमान

(iii)

मुर्ख
Q-2 अध्यापक से किसने प्रश्न किया?

(i)

विभु ने

(ii)

प्रियांश ने

(iii)

अनिल न
Q-3 विभु ने लकीर छोटी कैसे की?

(i)

बड़ी लकीर खींचकर

(ii)

लकीर मिलाकर

(iii)

लकीर नापकर
Q-4 शिकायत काने वाला छात्र कैसा हो गया?

(i)

खुश

(ii)

लज्जित

(iii)

परेशान
Q-5 अध्यापक ने श्यामपट्ट पर क्या खींचा?

(i)

चित्र

(ii)

लकीर

(iii)

नाव
Chapter-36   ईमानदारी
Q-1 पढ़ो, समझो और उत्तर दोः
(क) ईमानदारी क्या है?
(ख) झूठ बोलने से क्या होता है?
(ग) दुकानदार क्या करता था?
(घ) दुकानदार को क्या सजा मिली?
Q-2 सही शब्द भरकर वाक्य पूरे करोः
(क) गाँधी जी ___________ से प्रेम करते थे
(ख) वह _______ की मार के दर्द से डरा हुआ था।
(ग) घी की _________ अति भयंकर थी।
(घ) वह _______ से चिल्लाया।
(घ) सच आपको _________ देता है।
Q-3 उचित मिलान कर सही वाक्य बनाकर लिखोः
Multiple Choice Questions
Q-1 दुकानदार कैसा था?

(i)

बेईमान

(ii)

ईमानदार

(iii)

भोला-भाला
Q-2 दुकानदार क्या बेचता था?

(i)

मिठाई

(ii)

कपड़े

(iii)

घी
Q-3 झूठ बोलने से हमें सारे दिन क्या लगता है?

(i)

डर

(ii)

संतोष

(iii)

पाप
Q-4 सच बोलने से हमें क्या लगता है?

(i)

संतोष

(ii)

पुष्य

(iii)

डर
Q-5 दुकानदार को कितनी मुद्राएँ जुर्माना देना पड़ा?

(i)

एक सौ

(ii)

एक हज़ार

(iii)

पाँच सौ
Chapter-37   मेरा आँगन
Q-1 वर्ण जोड़ो और शब्द लिखो
चि + डि + या=
सू + र + ज=
पौ + धा=
हँ + स + ती=
तु + ल + सी=
सं + दे + शा=
Q-2 समझो और लिखो
आँगन =
सूरज =
रोज =
सुबह =
डाली =
संदेशा =
Multiple Choice Questions
Q-1 फुदक-फुदककर कौन नाचता है?

(i)

गिलहरी

(ii)

कौआ

(iii)

कबूतर
Q-2 दाना खाकर फुर-फुर कौन उड़ता है?

(i)

कौआ

(ii)

कबूतर

(iii)

चिड़िया
Q-3 डाकिया क्या लाएगा?

(i)

चित्र

(ii)

पत्र

(iii)

मिठाई
Q-4 लोटा भर जल से कौन हर सुबह नहाता है?

(i)

गिलहरी

(ii)

कबूतर

(iii)

तुलसी
Q-5 सोना-सा कौन बरसाती हैं?

(i)

चिड़ियाँ

(ii)

सूरज की किरणें

(iii)

गुलाब की कली
Chapter-39   घर में प्रेम से रहो
Q-1 सही शब्द भरकर वाक्य पूरे करो
(क) प्रेम सबको बहुत _________ करता है।
(ख) गुंजन के पास एक_______ गिलहरी थी।
(ग) शिवांगी को काफी ________ और शांति की ज़रूरत थी।
(घ) उसने अपने ______ को गिलहरी दे दी।
(घ) शिवांगी की आँखें_____ गईं।
Multiple Choice Questions
Q-1 हमें घर में कैसे रहना चाहिए?

(i)

प्रेम से

(ii)

बैर से

(iii)

अलग से
Q-2 गुंजन ने कौन-सा जंतु पाला हुआ था?

(i)

लोमड़ी

(ii)

गिलहरी

(iii)

बिल्ली
Q-3 गुंजन को गिलहरी की क्या बात प्रिय थी?

(i)

आवाज़ और चीख

(ii)

उछल-कूद

(iii)

शान्ति
Q-4 गुंजन की बहन का क्या नाम था?

(i)

रोशनी

(ii)

शिवांगी

(iii)

प्रिया
Q-5 प्रेम सबको क्या करता है?

(i)

तंग

(ii)

नाराज़

(iii)

प्रसन्न
Chapter-43   सच्चा मित्र
Q-1 वर्णो को जोड़ो और लिखो:
लं + ग + ड़ा =
क + ठि + न =
प + ढू + गा =
गि + री + श =
Q-2 सही कथन के सामने सही (सही ) का निशान लगाओः
(क) जब कोई गिरता है, तो हमें प्रसन्न होना चाहिए।
(ख) सदैव प्रसन्न रहना अच्छा है।
(ग) एक अच्छे विद्यार्थी का मतलब कक्षा में सदैव प्रथम आना है।
(घ) केवल तभी उचित व्यवहार करना चाहिए, जब कक्षा में अध्यापक हों।
( ड़) आपको क्रोधित होना चाहिए, जबकि आपका मित्र दौड़ जीत गया हो।
Multiple Choice Questions
Q-1 लंगड़े लड़के का नाम क्या था?

(i)

गिरीश

(ii)

मोहन

(iii)

सोहन
Q-2 मोहन स्कूल क्यों नहीं जाता था?

(i)

वह गरीब था

(ii)

वह अंधा था

(iii)

वह लंगडा था
Q-3 मोहन को क्या उपाय सूझा?

(i)

पढ़ने का

(ii)

खेलने का

(iii)

घूमने का
Q-4 स्कूल के अध्यापक क्यों प्रसन्न हुए?

(i)

दोनों के प्रेम से

(ii)

दोनों की लड़ाई से

(iii)

दोनों की पढ़ाई से
Q-5 इस कहानी से क्या सीख मिलती है?

(i)

आपसी प्रेम की

(ii)

आपसी लड़ाई की

(iii)

स्कूल जाने की
Chapter-45   चलो पौधे लगाएँ
Q-1 सही शब्द भरकर वाक्य पूरे करोः
(क) मंद-मंद _________ चल रही थी।
(ख) चारों ओर _______ घास थी।
(ग) नीम बड़ा ________ होता है।
(घ) ये _____भी लाते हैं।
( ड़ ) इनसे ______ भी बनती हैं।
Multiple Choice Questions
Q-1 बच्चे गुरुजी के साथ कहाँ गए?

(i)

बाजार में

(ii)

बगीचे में

(iii)

पार्क में
Q-2 ब्यार कैसे चल रही थी?

(i)

तेज-तेज

(ii)

मंद-मंद

(iii)

रुक-रुककर
Q-3 पौधों से वायु कैसी होती है?

(i)

शुद्ध

(ii)

अशुद्ध

(iii)

विषैली
Q-4 तुषार ने किसका पेड़ लगाया?

(i)

आम का

(ii)

पीपल का

(iii)

अमरूद का
Chapter-46   मेंढक चला धूमने
Q-1 सही शब्द भरकर वाक्य पूरे करोः
(क) धीरे-धीरे वह बटुक का ___________ बन गया।
(ख) मौका पाकर वह __________ से बाहर आ गया।
(ग) मैडी अब_________ गया था।
(घ) वहाँ ____ टॉमी खड़ा हुआ था।
( ड़ ) मैडी से बाहर कूद गया।
Q-2 एक से अनेक में बदलिए:
बेटा -
कुत्ता -
कौआ -
मटका -
लड़की -
बुढ़िया -
तितली -
सीटी -
Multiple Choice Questions
Q-1 बटुक मेंढक के बेटे का क्या नाम था?

(i)

मैडी

(ii)

टॉमी

(iii)

मोहन
Q-2 मैडी क्या देखना चाहता था?

(i)

तालाब

(ii)

दुनिया

(iii)

मटका
Q-3 मैडी किससे डरकर मटके में कूद गया?

(i)

बटुक से

(ii)

कौए से

(iii)

टॉमी से
Q-4 मैडी की सहायता किसने की?

(i)

टॉमी ने

(ii)

पिताजी ने

(iii)

लड़के ने
Q-5 बटुक कहाँ रहता था?

(i)

कुए में

(ii)

तालाब में

(iii)

शहर में