Question bank

Chapter-1   अयान और दादा जी
Q-1

प्रश्नो के उत्तर दीजिये!

1- अयान और दादा जी सुबह-सुबह कहाँ जाते हैं?

2- पौधों में पानी कौन डालता है?

3- आपको घर में कौन पढ़ाता है?

4- स्कूल से आकर आप क्या-क्या करते हैं?

Q-2

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर पूरे कीजिए-

(क) अयान को स्कूल छोड़ने कौन जाते हैं?

(ख) अयान दोपहर का भोजन दादा जी के साथ करता है।
आप दोपहर का भोजन किसके साथ करते हैं?

Q-3

नीचे दिए गए बॉक्स में कुछ स्वर छूट गए हैं, आप उन्हें पूरा कीजिए-

Q-4

नीचे कुछ वर्ण और उनकी मात्राएँ दी गई हैं। वर्णों तथा मात्राओं को आपस में जोड़कर शब्द बनाइए-

Q-5

इस कहानी में अयान और दादा जी हैं। अयान शब्द 'अ' से तथा दादा शब्द 'द' से शुरू होते हैं। इसी तरह से 'अ' तथा 'द' से बनने वाले दो-दो शब्द लिखिए-

Q-6

'आगन' शब्द में जैसे ही 'आ' के ऊपर चंद्रबिंदी लगाई वह 'आँगन' हो गया। शब्दों को पूरा कीजिए -

बासुरी -----------

चाद ----------

दात ----------

Chapter-2   हमारा प्यारा घर
Q-1

सही (✓) या गलत (X) का निशान लगाइए-

1. घर सबको प्यारा लगता है।

2. माँ थककर आराम करती हैं।

3. पापा रात में आते हैं।

4. दीदी स्कूल से आकर खेलने जाती है।

Q-2

प्रश्नो के उत्तर दीजिये-

1. आपके घर में कौन-कौन रहते हैं?

2. आपको अपने घर में सबसे अच्छा कब लगता है?

3. घर में माँ क्यों थक गई होंगी?

4. अपने घर में आप कौन-कौन से कार्य करते हैं?

Chapter-3   दादा जी की सीख
Q-1

प्रश्नो के उत्तर दीजिये-

1. अमन और रीना किसे परेशान कर रहे थे?

2. आप कौन-कौन से खेल खेलते हैं?

3. क्या हमें किसी पशु-पक्षी को परेशान करना चाहिए?

Q-2

प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

1. दोनों बच्चे कहाँ खेल रहे थे?

2. अमन और रीना ने कुत्ते को परेशान करने के लिए क्या-क्या किया?

Multiple Choice Questions
Q-1 

दादा जी क्यों खुश हुए? सही उत्तर चुनिए-

(i)

क्योंकि दोनों बच्चे खेल रहे थे।

(ii)

क्योंकि दोनों बच्चों ने वायदा किया कि वे किसी को भी परेशान नहीं करेंगे।

(iii)

क्योंकि दोनों बच्चे कुत्ते के साथ खेल रहे थे।

Chapter-4   मेरी प्यारी माँ
Q-1

प्रश्नो के उत्तर दीजिये-

1. कविता का नाम बताइए।

2. माँ को कैसा बताया गया है?

3. अपनी माँ की एक विशेषता बताइए।

4. आप अपनी माँ के लिए क्या-क्या करते हैं?

Q-2

कविता की पंक्ति पूरी कीजिए-

(1) -------------------- रोज मुझे उठाती,
-------------------- फिर मुझको ले जाती।

(2) तुमसे मिलता मुझे ……………………. ,
-------------------- उससे मैं पाती हूँ ।

Q-3

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर पूरे कीजिए-

(1) माँ कब उठाती है?

(2) तरह-तरह के पकवान कौन बनाती है?

Chapter-5   मेहनती चींटा
Q-1

प्रश्नो के उत्तर दीजिये-

1. आपके घर में बाजार से क्या-क्या चीजें आती हैं?

2. चींटा बाजार से क्या-क्या लेकर आया?

3. चींटे ने जो कुछ बनाया, आपको उनमें से कौन-सी खाने की चीज अच्छी लगती है?

Q-2

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर पूरे कीजिए-

(क) चींटे ने चीनी को पानी में मिलाकर क्या बनाया?
---------------------- उत्तर- चींटे ने चीनी को पानी में मिलाकर बनाया।

(ख) चींटे ने अपना घर किससे बनाया?
------------------------------ उत्तर- चींटे ने अपना घर बनाया।

Q-3

सही ( ) या गलत (X) का निशान लगाइए-

(1) चींटा बहुत आलसी था।

(2) चींटा अपने परिवार के साथ रहता था।

(3) चींटे ने गन्ने के रस का शरबत बनाया था।

(4) चींटा सभी सामान बाज़ार से लेकर आता था।

Chapter-6   मेरे भैया राज
Q-1

प्रश्नो के उत्तर दीजिये-

1. फास्ट-फूड खाने से शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है?

2. क्या खाने से सेहत बनती है?

3. सुबह-सवेरे उठकर क्या करनी चाहिए?

Q-2

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए -

1- क्या खाने से बीमार पड़ जाते हैं?
--------------------------------------

2- सैर के लिए कब जाना चाहिए?
-------------------------------------

3- कवयित्री भैया राजा से क्या छोड़ने के लिए कह रही है?
--------------------------------------------------

Chapter-7   पतंगें रंग-बिरंगी
Q-1

प्रश्नो के उत्तर दीजिये-

1. कविता में कितने रंग की पतंगे हैं?

2. आपको कौन-सा रंग सबसे अच्छा लगता है और क्यों?

3. सबसे पीछे कौन-सी पतंग उड़ रही है?

4. पीले रंग के पीछे किस रंग की पतंग है?

Q-2

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर  लिखिए-

1. कहानी में आए रंगों के नाम लिखिए।
 

2. अपने घर, विद्यालय और आस-पास से नीचे दिए गए रंगों वाली वस्तुओं को खोजिए और उनके नाम लिखिए-

Chapter-8   गुब्बारेवाला
Q-1

 प्रश्नो के उत्तर दीजिये-

1. कविता में गुब्बारेवाले का क्या नाम है?

2. शमशेर के पास किस-किस रंग के गुब्बारे हैं?

3. कविता में किसे घुमाने की बात कही गई है?

4. गुब्बारा फटने पर क्या होगा?

5. आपको किस रंग का गुब्बारा पसंद है?

Q-2

पंक्तियाँ पूरी कीजिए-

(क) कोई लंबा ……………………………………….,
------------------------------------------------ मोल।
----------------------------------------- मुट्ठी में ,
------------------------------------------------ इन्हें ।

(ख) …………………………… ऊपर जोर,

एक जोर ……………………………….,

गुब्बारा ………………………………….,

खेल जाएगा…………………………………!

Q-3

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

(1) कवि गुब्बारों को सँभाल कर छूने के लिए क्यों कह रहा है?

(2) कवि गुब्बारों को किस प्रकार उछालने के लिए कह रहा है?

Q-4

समान तुक वाले शब्द कविता से चुनकर लिखिए-

भेद ---------------

गोल ------------

डोर ----------------

उछाल -------------

Q-5

शब्द बनाइए-

डोर - ----------

हाथ - ----------

खेल - --------

जोर - ----------

Chapter-9   रंगों की लड़ाई
Q-1

प्रश्नो के उतर दीजिये-

1. नैतिक के बैग में कौन-कौन से रंग थे?

2. आप लाल रंग की जगह होते, तो क्या करते?

3. सभी रंगों को किसने समझाया?

Q-2

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(क) नैतिक किसका चित्र बनाया था?

(ख) नैतिक स्कूल से आकर क्या कर रहा था?

(ग) नैतिक के बस्ते से किसका शोर सुनाई दे रहा था?

Q-3

दिए गए शब्दों के लिंग बदलकर लिखिए-

माता - पिता

मौसा - 

नानी - 

चाचा - 

दादी - 

मामा - 

अध्यापिका - 

भाई - 

Q-4

सही शब्द चुनकर लिखिए-

मोती-सा - 

बर्फ-सा - 

कोयले-सा - 

खून-सा-

सूरज-सा - 

गुड-सा - 

Q-5

सही ( ) या गलत (X) का निशान लगाइए-

(क) रुनझुन की माँ ने सभी रंगों को समझाया।

(ख) रुनझुन ने अपनी बहन का चित्र बनाया।

(ग) आपस में लड़ने से फ़ायदा होता है।

(घ) सफ़ेद दाँत ही व्यक्ति को सुंदर बनाते हैं।

Multiple Choice Questions
Q-1 

आँखें किस रंग की सुंदर मानी जाती हैं?

(i)

नीले

(ii)

पीले

(iii)

काले

Q-2 

होंठों का रंग कौन-सा माना जाता है?

(i)

नीला

(ii)

लाल

(iii)

सफ़ेद

Q-3 

इंद्रधनुष में कितने रंग होते हैं?

(i)

पाँच

(ii)

छह

(iii)

सात

Chapter-10   आओ वृक्ष लगाएँ
Q-1

प्रश्नो के उतर दीजिये-

1. कविता में क्या लगाने की बात कही गई है?

2. वृक्षों को जगत का क्या माना गया है?

3. हमें किस दिन वृक्ष लगाना चाहिए?

Q-2

समान तकु वाले शब्द कविता से चनु कर लिखिए-

1. लगाएँ - 

2. अपना - 

3.दाता - 

4. प्यार - 

5. गाएँ - 

6. मनाएँ - 

Q-3

कविता की पंक्ति पूरी कीजिए-

(1) वृक्षों से है ---------- अपना,
बिना वृक्ष के जीवन ------------ I 

(2) वृक्ष हँसे, मुस्काएँ, --------------
नहीं कभी भी उन्हें ------------------ I 

Q-4

दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

(1) हम अपनी धरती को कैसे सजा सकते हैं?

(2) वृक्षों के बिना हमारा जीवन कैसा है?

Q-5

सही (√) या गलत (X) का निशान लगाइए-

(1) वृक्ष हमें और इस संसार को बहुत कुछ देते हैं।

(2) वृक्षों के कारण ही हमारा जीवन है।

(3) हमें वृक्षों को सताना चाहिए।

Q-6

कविता से सही शब्द चुनकर लिखिए-

संसार = -------------

धरती = ----------

दिन = ----------

साथ = -----------

Q-7

चित्र को सही शब्द से मिलाइए -

Chapter-11   नन्हा पौधा
Q-1

प्रश्नो के उतर दीजिये-

1. शिवम किस समय खेल रहा था?

2- शिवम को प्यास कब लग गई?

3- शिवम पानी पीने के लिए कहाँ आया?

4. गमले में किसका पौधा निकल आया?

Q-2

खाली स्थान भरिए-

(1) शिवम की माँ और उसकी ------------ सो रहे थे।
(बहन/मौसी)

(2) ------------ को यह देखकर बहुत खुशी मिलती है।
(माँ/शिवम)

(3) उस डिब्बे में -------------- के बीज थे। (धनिये/सेब)

Q-3

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर पूरे कीजिए-

(1) दोपहर के समय कौन-क्या कर रहा था ? 

उत्तर- दोपहर के समय शिवम -------------

दोपहर के समय माँ -------------------------

दोपहर के समय बहन ----------------------

(2) शिवम की नज़र कहाँ पड़ी?

(3) शिवम ने धनिये के सारे दाने गमले में क्यों डाल दिए थे?

Q-4

सही ( ) या गलत (X) का निशान लगाइए-

(1) शिवम ने फ्रिज से पानी निकालकर पिया।

(2) शिवम की नजर जिस डिब्बे पर गई, वह चनें का था।

(3) शिवम ने धनिये के बीजों को दोबारा डिब्बे में डाल दिया था।

Q-5

शिवम शब्द में 'इ' (f) की मात्रा का प्रयोग किया गया है। नीचे दिए गए शब्दों में 'इ' की मात्रा का प्रयोग करते हुए शब्द बनाइए और दोबारा लिखिए-

Q-6

नीचे दिए गए शब्दों की अंतिम ध्वनि से नया शब्द बनाइए-

शिवम - -----------

भूख - -----------

घर - -------------

बहुत - -----------

Chapter-12   किसान
Q-1

प्रश्नो के उतर दीजिये-

1. किसान क्या काम करते हैं?

2. आपने खेत में क्या-क्या देखा है?

3- ठंड लगने पर आप खुद को कैसे बचाते हैं?

4- बरसात में आपको क्या करना अच्छा लगता है?

5- किसान के बारे में आपको सबसे अच्छा क्या लगता है?

Q-2

रिक्त स्थान भरिए-

(क) ----------- के मौसम में सूरज आग उगलता है। 

(2) किसान न होते तो हमें ----------- कहाँ से मिलता।

(3) वह यह सभी काम हमारे और ---------- करता है।

Q-3

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-

(1) किसान सोकर कब उठ जाता है?

(2) बरसात के महीनों में किसान कैसे काम करता है?

(3) किसान न होते तो क्या होता?

Q-4

नीचे दी गई फसलों के नाम उचित शब्द लिखकर पूरे कीजिए-

म ------------ का

बा --------- रा

ति -----------

चा -------- ल 

Q-5

तीन-तीन फल और सब्जियों के नाम लिखिए -

------------------ -------------------

Chapter-13   मधुमक्खी की सीख
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

(1)- मधुमक्खी कैसे आती है?

(2)- मधुमक्खी इधर-उधर घूमकर किस पर मँडरा रही है?

(3)- मधुमक्खी छत्ते में फूलों का रस किस प्रकार ले जाती है?

(4)- फूलों के रस का मधुमक्खी क्या करती है?

(5)- मधुमक्खी हमें क्या संदेश देती है?

Q-2

नीचे दिए गए उदाहरण को समझते हुए शब्द बनाइए-

चूस - चूसकर 

खा  - 

सो -

हँस - 

रो - 

Q-3

निम्नलिखित पंक्तियों को पूरा कीजिए-

(क) एक मधुमक्खी …………………………………………….. ,
-------------------------------------------------------- आती है।
 कभी ---------------------------------------------------- उधर,
---------------------------------------------------- मँडराती है।
 (ख) प्यारी-सी -------------------------------------------------------,
--------------------------------------------------- बात बताओ।
मीठा फल ------------------------------------------------------ 
-------------------------------------------------- पाठ पढ़ाओ। 

 

Q-4

नीचे दिए गए उदाहरण को समझते हुए शब्द बनाइए-

चूस - चूसकर

पढ़ - --------------

हँस - --------------

खा - -------------

सो - --------------

रो - ----------

Q-5

'हिलाती', 'मँडराती' तथा 'बनाती' शब्द की अंतिम ध्वनि 'त' है। 'त' ध्वनि से बनने वाले चार शब्द बनाइए-

Q-6

नीचे दिए गए शब्दों से एक-एक वाक्य बताइए और लिखिए-

(क) मीठा - -----------------------

(2) पंख ----------------

(3) फूल --------------

(4) मेहनत -------------

(5) मधुमक्खी -------------

Q-7

मधुमक्खियाँ शहद कैसे बनाती हैं?

Q-8

नीचे दिए गए शब्दों से एक-एक वाक्य बताइए और लिखिए -

(क) मीठा - ---------------------------------------------------------------

(ख) पंख - --------------------------------------------------

(ग) फूल - ----------------------------------------------------------------------------

(घ) मेहनत - -------------------------------------------------------------------

(घ) मधुमक्खी -- ----------------------------------------------------------------------------

Multiple Choice Questions
Q-1 मधुमक्खी कैसी होती है?

(i)

बड़ी

(ii)

गंदी

(iii)

छोटी

Q-2 मधुमक्खी अपने पंखों का क्या करती है?

(i)

फैलाती है

(ii)

हिलाती है

(iii)

सजाती है
Q-3 मधुमक्खी फूलों का रस चूसकर कहाँ ले जाती है?

(i)

छत्ते में

(ii)

घर में

(iii)

छत पर
Chapter-14   हरा-भरा पार्क
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

(1)- जानकी सुबह कितने बजे उठी?

(2)- उजाला कहाँ फैल गया था?

(3)- जानकी किसके साथ पार्क गई थी?

(4)- कोयल की आवाज कैसी लग रही थी?

(5)- प्यारी चिड़िया कहाँ चीं-चीं कर रही थी?

(6)- पार्क से लौटते समय जानकी ने पिता जी से क्या कहा?

Q-2

रिक्त स्थान में सही शब्द लिखिए :

(क) ----------------------------------------की किरणें उसके कमरे में पहुँचने लगी थीं। (सूरज/चाँद)

(ख) उसने सुंदर -------------------------------------- को नाचते हुए देखा। (चिड़िया /मोर)

(ग) पार्क में एक बहुत बड़ा ------------------------------- भी था। (झूला/पेड़)

Q-3

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए -

(क) सूरज की किरणें किसके कमरे में पहुँचने लगी थीं?

(ख) जानकी के कहाँ जाने का समय हो गया था?

(ग) जानकी और उसके पिता को कोयल की आवाज कैसी लग रही थी?

Q-4

नीचे दिए गए शब्दों पर ऐ की मात्र लगाकर शब्द बनाइए -

मल - ---------------------

शल - --------------------

कलाश - -----------------

वसा -- -------------------

Q-5

‘सुंदर’ शब्द में अनुस्वार (बिंदु) का प्रयोग हुआ है। नीचे दिए गए शब्दों पर सही जगह बिंदु लगाकर शब्द बनाइए- 

पकज - 

रग -

ढग -

तग -

Q-6

नीचे दी गई ध्वनि से एक-एक शब्द बनाइए-

ल - ---------------

श - -------------

क - -------------

स - -------------

Chapter-15   मेल-जोल से रहो
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

(1)- किट्टी को किस तरह खेलना अच्छा लगता था?

(2)- चींटियाँ क्या कर रही थीं?

(3)- किट्टी के दोस्त कहाँ छिपे बैठे थे?

Q-2

सही उत्तर चुनकर वाक्य पूरे कीजिए -

(क) कोई भी चीज ---------------------उसे अच्छा नहीं लगता था।

(ख) चींटियाँ -------------------------बड़े-बड़े टुकड़े भी खिसका रही थी।

(ग) वह अकेली ही अपनी -----------------------------से खेलने लगी।

(घ) ----------------------------------मिल-जुलकर रहने में ही मजा है

Q-3

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए -

(क) किट्टी को क्या पसंद नहीं था?

(ख) चिड़ियाँ क्या कर रही थीं?

(ग) मधुमक्खियाँ क्या बना रही थीं?

(घ) किट्टी के दोस्त क्यों दुखी हो गए?

Q-4

सही जगह पर चँद्रबिंदु लगाकर शब्द बनाइए -

(1) चिड़िया - ----------------------

(2) बाटना - ----------------------

(3) यहा - ---------------------------

(4) चींटिया - ----------------------

(5) मधुमक्खिया - -----------------

(6) तितलिया - -------------------

(7) कहा - -------------------------

(8) ढूढ़ना - ------------------------

Q-5

वर्ण मिलाकर शब्द बनाइए-

खे+ल+ना -

अ+के+ली -

बि+ल्+ली -

च+ह+च+हा-

उ+ठा+क+र -

ब+गी+चा -

क् +या+री -

प्र+स+न् +न -

Q-6

समान अर्थ वाले शब्दों के नीचे रेखा ( ______ ) खींचिए-

(1) दोस्त - दुश्मन  मित्र  शत्रु

(2) खाना - पीना  सोना  भोजन 

(3) गीत - गाना  बजाना आवाज़

(4) प्रसन्न -  निराश  अच्छा  खुश

Multiple Choice Questions
Q-1 किट्टी किसका नाम था?

(i)

बिल्ली

(ii)

चिड़िया

(iii)

मधुमक्खी
Q-2 किट्टी का स्वभाव कैसा था?

(i)

अच्छा

(ii)

स्वार्थी

(iii)

दोस्ती से भरा
Q-3 फूलों का रस कौन पी रही थीं?

(i)

चिड़ियाँ

(ii)

तितलिया

(iii)

मधुमक्खियाँ

Q-4 किट्टी किन्हें ढूँढ़ने निकल पड़ी थी?

(i)

तितलियाँ

(ii)

चिड़ियाँ

(iii)

दोस्तों को

Chapter-16   सच्चा मित्र
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

(1)- तन-मन-धन से मित्र की क्या करनी चाहिए?

(2)- अपने मित्र के प्रत्येक कार्य को कैसे पूरा करना चाहिए?

(3)- साथी आपके हर काम में कैसे हाथ बँटाएगा?

Q-2

सही या गलत का निशान लगाइए -

(क) तुम्हे अपने मित्र के प्रत्येक कार्य को खुश होकर पूरा करना चाहिए।

(ख) तुम्हें अपने अपने मित्र को खाना खिलाकर ही खदु खाना चाहिए।

(ग) फल, मवे और मिठाई मित्र से छपु शकर खानी चाहिए।

(घ) बीमार मित्र की सदा सेवा करनी चाहिए।

Q-3 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर पूरे कीजिए-

(क) अपने मित्र की मदद आप किस प्रकार करेंगे?

(ख) पाठ के अनुसार आप अपने मित्र के साथ मिलकर क्या-क्या खाएँगे?

Q-4

समान तुक वाले शब्द लिखिए -

पत्र - ----------------------

टन -- ---------------------

दाना - ---------------------

अधूरा -- ------------------

मेवा - ---------------------

शाम -- -------------------

Q-5

पंक्तियों को पूरा कीजिए-

(क) खाना हो -------------------------  ,
उसे ----------------------- खाओ।

(ख) पड़ जाए बीमार अगर वह,
---------------------------------------।

Multiple Choice Questions
Q-1 हमें मित्र की क्या करनी चाहिए?

(i)

देखभाल

(ii)

बात

(iii)

मदद
Q-2 हमें मित्र का काम कैसे करना चाहिए?

(i)

हारकर

(ii)

हँसकर

(iii)

रोकर
Q-3 फल, मेवा या मिठाई कैसे खानी चाहिए?

(i)

मिलकर

(ii)

छीनकर

(iii)

झपटकर
Chapter-17   चोर सिपाही
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

(1)- बच्चे कौन-सा खेल- खेल रहे हैं?

(2)- सिपाही क्या लगाकर आया था?

(3)- जोर लगाकर कौन दौड़ेगा?

(4)- जेल में कौन डाला जाएगा?

Q-2

सही या गलत का निशान लगाइए -

(क) चोर जोर लगाकर दौड़ेगा।

(ख) सब एक-दूसरे के आगे-पीछे दौड़ रहे हैं।

(ग) सिपाही को देखकर चोर छिप जाएगा।

Q-3 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए--

(क) अगर चोर पकड़ा गया तो क्या होगा?

(ख) बच्चे आँखे मीचे क्यों बैठे हैं?

Q-4 नीचे दिए गए शब्दों के विलोम शब्द लिखिए--

अच्छा - ------------------

रात - ----------------------

पास - ----------------------

छोटा - -------------------

नया - ---------------------

Q-5

कविता की पंक्ति पूरी कीजिए-

(क) अगड़म-बगड़म भागो …………………………….
 भागो -----------------------------------------आई।
 बड़ी-बड़ी सी ----------------------- लगाकर,
 आया एक ----------------------------------------- ।

(ख) कोई आगे, कोई ………………………………
सब होते हैं ऊपर- ----------------------------।
 कोई हमें न पकड़े ----------------------------,
 बैठे हैं हम --------------------------------- ।

Q-6

कविता में ई की मात्रा (ी) से आए कोई चार शब्द ढूंढकर लिखिए-

 ----------------------- ------------------------

 ----------------------- ------------------------

Q-7

समान तुक वाले शब्द मिलाइए-

Chapter-18   गेंद
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

(1)- गेंद आगे कैसे जाती है?

(2)- नीचे पटकने पर गेंद कहाँ आ जाती है?

(3)- सबका मन कौन बहलाती है?

Q-2 सही या गलत का निशान लगाइए-

(1) गेंद नीचे पटकने पर ऊपर नहीं जाती है।

(2) गेंद सबका मन बहलाती है।

(3) गेंद तरह-तरह के खेल दिखाती है।

Q-3

नीचे दिए गए शब्द बनाइए -

(क) नाच - -------------------

(ख) खेल - -------------

(ग) पढ़ - ------------------

(घ) सुन - ----------------------

(घ) बैठ - -------------

Q-4

कविता की पंत्तिफ़याँ पूरी कीजिए-

(क) उछल-उछलकर ----------------------------  जाती,
 पीछे मुझे ---------------------------- गेंद। 

(ख) ……………………..में भी नहीं डूबती,
 झट -----------------------आ जाती गेंद। 

Q-5

समान तुक वाले शब्द कविता से चुनकर लिखिए-

खींचे -

नानी - 

आती - 

बहकाती - 

Q-6

'उछल-उछलकर' इस शब्द को पढ़िए और इसी आधार पर नीचे दिए गए शब्द बनाइए-

(1) नाच - -----------

(2) खेल - ---------

(3) पढ़ - --------

(4) सुन - ---------

(5) बैठ - ---------

Q-7

ए (े) की मात्रा से बनने वाले कोई चार शब्द लिखिए-

 ---------------------- -----------------------

 ---------------------- -----------------------

Chapter-19   सूरज जी तुम इतनी जल्दी
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

(1)- सूरज से कौन बातें कर रहा है?

(2)- बच्ची कहाँ आराम करती है?

(3)- विद्यालय किस दिन बंद रहता है?

Q-2

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर पूरे कीजिए -

(क) बालिका के अनुसार किसे नींद नहीं आती है?

(ख) सूरज किसे जल्दी उठा देता है?

(ग) कभी-कभी कौन छुट्टी कर लेता है?

Q-3

वर्ण अलग करके लिखिए -

(क) सूरज =

(ख) नहाते =

(ग) झटपट =

(घ) रविवार =

(ड़) जल्दी =

(च) बाजार =

Q-4

कविता की पंक्तियाँ पूरी करो-

लगता तुमको -----------------------------
 --------------------------------- काम तुम्हें,
जरा नहीं ----------------------------------
---------------------------------- आराम तुम्हें।

Q-5

कविता में आए शब्द यहाँ लिखे गए हैं। लेकिन कुछ शब्द गलत हो गए हैं। गलत शब्द पर गोला बनाइए-

(1) बिस्तर   सुरज  रविवार  टिफ़िन

(2) तेयार  विद्यालय आराम  नींद

(3) बज़ार  अखबार  पापा  छुट्टी

(4) खाकर  जल्दी  रवीवार  झटपट

Q-6

उदाहरण के अनुसार वर्ण अलग करके लिखिए-

(1) सूरज = सू + र + ज

(2) नहाते = ---------

(3) झटपट = ------------

(4) रविवार = ---------

(ङ) जल्दी = ----------

(5) बाज़ार = ----------

Q-7

कविता से आ (1) और इ (f) की मात्रा वाले पाँच-पाँच शब्द चुनकर लिखिए-

 --------------------- ---------------------

 --------------------- ---------------------

Q-8

चित्र देखिए और नाम लिखिए-

Multiple Choice Questions
Q-1 कौन जल्दी आ जाता है?

(i)

बलिका

(ii)

अखबार

(iii)

सूरज

Q-2 कौन जल्दी उठ जाता है?

(i)

मम्मी

(ii)

सूरज

(iii)

बालिका
Q-3 बाजार किस दिन बंद रहता है?

(i)

सोमवार

(ii)

रविवार

(iii)

मंगलवार

Chapter-20   चंदा मामा
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

(1)- चंदा मामा रोज कहाँ से आते हैं?

(2)- चंदा मामा आसमान में किसके संग छाते हैं?

(3)- नितदिन किसका आकार बदलता है?

(4)- धरती पर हमें देखने कौन आएगा?

Q-2

सही या गलत का निशान लगाइए -

(क) चंदा मामा पास के देश से रोज आते हैं।

(ख) चाँद का आकार हर दिन बदल जाता है।

(ग) परियाँ मीठी लोरी गाती हैं।

(घ) बच्चों को देखने धरती पर सूरज आएगा।

Q-3 नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर पूरे कीजिए-

(क) चंदा मामा कब और किसके साथ आते है ?

(ख) धरती पर चाँद के जैसे कौन हैं ?

Q-4

कविता की पंत्तिफ़ पूरी कीजिए- 

(क) ------------------------------------ इनके संग में आतीं,
 मीठी ------------------------------------ गाती हैं।
अच्छे सुंदर --------------------------------- देकर
मीठी --------------------------------- सुलाती हैं।

(ख) धरती पर कुछ -------------------------------के जैसे,
 हम भी ऐसे ------------------------------- जाएँ।
हमें देखने लाखों ------------------------------- ,
-----------------------------  पर चलकर आएँ।

Q-5

 जिस तरह से परी शब्द में ‘याँ’ लगाकर परियाँ शब्द बना है, उसी तरह से नीचे दिए गए शब्दों को जोड़कर एक नया शब्द बनाइए-

नदी + याँ = 

दरी + याँ =

घड़ी + याँ =

लड़ी + याँ =

छड़ी + याँ =

Q-6

आपको कौन या क्या कैसा लगता है, बताइए-

सुंदर -

 शीतल -

मीठा -

अच्छा -

Q-7

समान तुक वाले शब्द मिलाइए-

Chapter-21   बादल बरसे
Q-1 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

(1)- धूप होने पर अचानक क्या हुआ?

(2)- किस शैतानी की बात की गई है?

(3)- अपने घर का दरवाजा किसने बंद कर लिया था?

Q-2

कविता की पंक्तियाँ पूरी कीजिए-

(क) अभी-अभी थी …………………….., बरसने,
लगा कहाँ से यह …………………………….?

(ख) जोर-जोर से …………………………..रहे हैं,
बादल हैं किसके ……………………………….. ?
 

Q-3

चित्र देखकर उनके लिए एक शब्द लिखिए-

 ---------------------------------

 ---------------------------

 ---------------------------

 ------------------

Q-4

नीचे दिए शब्दों पर पेंसिल फेरकर कविता लिखिए-

Q-5

जिस शब्द का तुक अलग है, उस पर गोला बनाइए-

Q-6

चित्रों को उनकी आवाज़ से मिलाइए-

Q-7

नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर पूरे कीजिए -

(क) कवयित्री ने सूरज के जाने का क्या कारण बताया?

(ख) आप बारिश में क्या करते हैं?

Multiple Choice Questions
Q-1 अभी-अभी थी , बरसने

(i)

धूप

(ii)

बादल

(iii)

हवा
Q-2 ---------------------------- ने क्यों बंद कर लिया

(i)

धरती

(ii)

चाँद

(iii)

सूरज

Q-3 जोर-जोर से ---------------------------- रहे हैं

(i)

तरस

(ii)

गरज

(iii)

भड़क