Question bank

Chapter-1   आओ जाने भाषा
Q-1

चित्र देखकर बताओ कि  -

1- अध्यापिका क्या कर रही हैं?

2- कुनिका क्या कर रही है? 

3- विद्यार्थी क्या कर रहे हैं?

Multiple Choice Questions
Q-1 जब हम बोलते हैं तो दूसरा -

(i)

सुनता है।

(ii)

पढ़ता है।

(iii)

सोचता है।
Q-2 जब हम लिखते हैं तो दूसरा-

(i)

सुनता है।

(ii)

सोचता है।

(iii)

पढ़ता है।

Q-3 चिड़िया अपनी बात समझा नहीं पाती, क्योंकि उसके पास-

(i)

सोच नहीं है।

(ii)

मुख नहीं है।

(iii)

भाषा नहीं है।

Chapter-2   हिंदी वर्णमाला
Q-1 "अ" से "औ" तक क्रम से शब्द पूरे करो-
---------- नार
---------- समान
---------- मली
---------- श्वर
---------- गना
---------- पर
---------- तु
---------- कता
---------- नक
---------- ढ़नी
---------- रत
Q-2

व्यंजन लिखकर शब्द पूरा करो-

------ड़ियाल
------रना
------मरू
------क्षिण
------तख
------कील
------पेरा
------मिक
Q-3 "ड़" और "ढ़" लगाकर शब्द पूरा करो-
पे-------
स ------ क
प ------- ना
च ------ ना
Q-4 "ब" अथवा "व" लगाकर शब्द पूरा करो -
-------तख
-------रगद
-------क
ना-------
Q-5

व्यंजन लिखकर शब्द पूरा करो-

------बूतर
------तरी
------माटर
------रबूज़
------कवान
------बड़ी
------रबत
------त्रिय
Q-6

शब्द बनाओ - 

Q-7

पहला वर्ण (अक्षर) बदलकर नया शब्द बनाओ -

Chapter-3   स्वरों की मात्राएँ
Q-1 शब्द बनाओ -
भ + व + न =
गु + ला + ब =
आँ + ख =
ति + त + ली =
वृ + क्ष =
प + लं + ग =
Q-2

चित्र का उसके नाम के साथ मिलान करो - 

Q-3

‘ा’ और ‘ ी’ की मात्रा हटाकर नए शब्द बनाओ -

काला -
ताला -
हाथी -
वाला -
सड़ना -
नगरी -
दानी -
कमला -
थाली -
Chapter-4   संयुक्ताक्षर
Q-1 प्रत्येक के दो-दो उदाहरण दो -
ल्ल -
क्क -
ब्ब -
क्ख -
त्त -
न्न -
च्च -
च्छ -
Q-2

चित्र देखकर सही शब्द पर गोला लगाओ - 

डिब्बा/गुब्बारा

लट्टू/गद्दा

पुस्तक/बस्ता

चक्का/मक्का

Q-3

चित्र देखकर शब्द लिखो - 

Chapter-5   नाम शब्द (संज्ञा)
Q-1 नाम लिखो -
तीन फलों के नाम -
तीन सब्ज़ियों के नाम -
तीन पशुओं के नाम -
तीन पक्षियों के नाम -
तीन वस्तुओं के नाम -
Q-2 चित्र देखकर नाम लिखो -
Q-3

नीचे कुछ व्यक्तियों के चित्र दिए गए हैं। इनके नाम अपनी पसंद से रखो - 

Q-4

चित्र देखकर बताओ कि वह व्यक्ति, वस्तु या स्थान क्या है?

Chapter-6   स्त्री - पुरुष
Q-1 चित्र देखकर सही जोड़ा बनाओ-
बूढ़ा - _____________
चूहा - ____________
मुरगा - ____________
मोर - _______________
बालक - _____________
दूल्हा - ____________
Q-2

चित्र की सहायता से वाक्य पूरा करो और पढ़ो - 

चाचा जी चाय पी रहे हैं।
---------------------- उनके पास खड़ी हैं।

शेर बैठा है।
-------------------- भी बैठी है।

हिरन घास चर रहा है।
-------------------- पास खड़ी है।

हाथी खड़ा है।
----------------- पानी पी रही है।

Q-3

उचित मिलान करो - 

Chapter-7   एक अनेक
Q-1 ये एक तो अनेक क्या होगा?
तोता -
लड़का -
घड़ा -
आँख -
तितली -
Q-2

चित्र की सहायता से वाक्य पूरा करो -

चिड़िया उड़ रही है।
चिड़ियाँ दाना चुग रही हैं।

लड़का रो रहा है।
------------------ हँस रही हैं।

केला हरा है।
------------------ पके और पीले हैं।

Q-3

एक और अनेक के उचित जोड़े बनाओ - 

Q-4

एक को अनेक से मिलाओ और वाक्य पढ़ो - 

Q-5

चित्र देखकर एक अथवा अनेक शब्द लिखो - 

Chapter-8   मैं , तुम अथवा आप
Q-1 नीचे दिए गए सर्वनाम शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो -
मैं -
हम -
तुम -
ये -
वह -
वे -
उसे -
उन्हें -
Q-2 सर्वनाम शब्दों का वाक्यांशों के साथ उचित मिलान करके वाक्य बनाओ और पढ़ो -
Q-3

चित्र देखो, नाम पढ़ो और नाम के स्थान पर आने वाला सही शब्द चुनकर लिखो -

प्रत्यूष खाना खा रहा है।
--------------- पास ---------------माँ बैठी है।

------------- छुट्टी हो गई है।
------------ घर जा सकते हो।

नमन घर पर है। ------------
----------- बीमार है।

------------- बाजार जा रहा हूँ।
------------ फल खरीद कर लाने हैं।

रमा कमल की माँ है।
------------ माँ एक अध्यापिका हैं।
------------ सरकारी स्कूल में पढ़ाती हैं।

रमेश, राहुल और आयुष मित्र हैं।
------------- खेल रहे हैं।
चमन -------------लिए फल लाया है।

Q-4

"मैं", "तुम" या "आप" लगाकर वाक्य पूरे करो-

(1)- क्या ------------------ यहाँ बैठ सकता हूँ?
(2)- ------------------- उधर बैठ जाओ।
(3)- ------------------- चाय लेंगे या कॉफी?
(4)- ------------------- माँ के साथ बाजार जाऊँगा।
(5)- क्या ------------------- मुझे पानी दोगे?
(6)- ------------------- कहें तो ------------------- घर चला जाऊँ।
(7)- अब ------------------- खेल सकते हो।
Chapter-9   कैसे - कितना
Q-1 कविता पढ़ो और विशेषता बताने वाले शब्द छाँटकर लिखो -

नन्हा खरगोश, नटखट खरगोश 

चला खेत में आता है। 

फिर खाकर लाल-लाल गाजर, 

मीठी-मीठी गाजर 

घर अपने लौट जाता है।

नन्हा,------------------------------------------------------ 

------------------------------------------------------

हरे पेड़ पर बैठ मोटा बंदर 

पके केले खाता है। 

तभी आकर नाटा कल्लू, उसे 

लंबी छड़ी दिखाता है। 

बंदर देख छड़ी डर जाता है। 

टूट पतली डाल गिर जाता है।

हरे,------------------------------------------------------ 

------------------------------------------------------

Q-2

सही शब्द चुनकर लिखो -

----------------- कौआ

----------------- आसमान

----------------- फूल

----------------- तितलियाँ

----------------- सब्जियाँ

----------------- किताबें

----------------- हाथी

----------------- चींटी

Q-3

रिक्त स्थानों में सही शब्द भरो -

(1)- राजन ने ------------------- चीनी खरीदी। (दो किलो, दो लीटर)
(2)- आज मैंने ------------------- जलेबी खाई। (गरम-गरम, ठंडी-ठंडी)
(3)- पिता जी ------------------- आम लाए हैं। (नीले, पीले)
(4)- पौधों पर ------------------- फूल खिले हैं। (सुंदर, अच्छे)
(5)- बालक ------------------- मैदान में खेलते हैं। (गहरे, बड़े)
(6)- मुझे ------------------- समोसे खाने हैं। (चटपटे, खट्टे)
(7)- खिड़की से ------------------- सूरज दिख रहा था। (खिलता, उगता)
Q-4

चित्र का उसकी विशेषता बताने वाले शब्द से मिलान करो और विशेषता बताने वाला एक शब्द अपने मन से लिखो - 

Chapter-10   आओ करे कुछ काम
Q-1

सही क्रिया शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो -

(1)- दादा जी अखबार ------------------- हैं। (पढ़ते/पढ़ती)
(2)- बिल्ली दूध ------------------- है। (पीता/पीती)
(3)- धोबी कपड़े ------------------- है। (धोती/धोता)
(4)- राधिका स्कूल ------------------- है। (जाती/जाता)
(5)- लड़की ------------------- है। (नाचता/नाचती)
(6)- सूरज ------------------- है। (उगती/उगता)
(7)- बालक ------------------- है। (खेलता/खेलती)
Q-2 चित्र की सहायता से क्रिया शब्द लिखो -
Multiple Choice Questions
Q-1 

खरगोश

(i)

खा रहा है।

(ii)

दौड़ रहा है।

Q-2 

तितली

(i)

उड़ रही है।

(ii)

चल रही है।
Q-3 

गिलहरी मक्का

(i)

पी रही है।

(ii)

खा रही है।

Chapter-11   समान अर्थवाले शब्द
Q-1 एक शब्द हमने लिखा है, दो शब्द आप लिखें -

वृक्ष -

चाँद -

बादल -

हाथी -

घर -

बालक -

Q-2

चित्र देखो, समान अर्थवाले शब्द पढ़ो और जो समान अर्थवाला शब्द नहीं है, उस
पर गोला लगाओ - 

Q-3

चित्र का उसके नामों से मिलान करो -

Chapter-12   विलोम शब्द
Q-1 विलोम शब्दों का मिलान करो-
Q-2

उलटे अर्थवाले शब्द पर (✓) का निशान लगाओ - 

1- कौआ सफ़ेद  नहीं, बल्कि काला/नीला होता है। 

2- हाथी छोटा नहीं, तगड़ा/बड़ा जानवर होता है।

3- उसका घर दूर नहीं पास/नीचे ही है।

4- बिल्ली पतली नहीं चौड़ी/मोटी है।

Q-3

चित्र देखकर विलोम शब्द लिखो - 

Chapter-13   अनेक शब्द के लिए अनेक शब्द
Q-1

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखो -

(1) जो बगीचे की देखभाल करता है
(2) जो इलाज करता है
(3) जो चित्र बनाता है
(4) जो क्रिकेट खेलता है
(5) जो साथ पढ़ता है
Q-2 चित्र देखकर बताओ कि कौन-सी चीज किसके काम आती है?
Multiple Choice Questions
Q-1 जो बाल काटता है

(i)

नाई

(ii)

कुम्हार
Q-2 जो घड़े बनाता है

(i)

माली

(ii)

कुम्हार

Q-3 जो सब्जी बेचता है

(i)

सब्जीवाला

(ii)

मोची
Q-4 जो पढ़ाता है

(i)

डॉक्टर

(ii)

अध्यापक

Q-5 जो गाना गाता है

(i)

गायक

(ii)

नायक
Chapter-14   पूरी बात कहना
Q-1

सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे करो -

(1)- छत ----------------------------- मत खेलो। (में/पर)
(2)- तुम ----------------------------- तुम्हारी बहन कब आए? (और/से)
(3)- रमन स्कूल नहीं गया ----------------------------- वह बीमार है। (परंतु/क्योंकि)
(4)- तुम मेरी ----------------------------- देखो। (ओर/और)
(5)- मैंने उसे लिखने ----------------------------- कलम दी। (को/के लिए)
Q-2 शब्दों का उचित मिलान कर वाक्य लिखो-
Q-3

चित्र देखकर दो-दो वाक्य लिखो - 

Chapter-15   विराम - चिह्न
Q-1 वाक्य पढ़ो और (?) अथवा (।) का चिह्न लगाओ -
नेहा - माँ, तुम क्या बना रही हो
माँ - हलवा
नेहा - तभी तो इतनी अच्छी खुशबू आ रही है
माँ - क्या तुम्हें हलवा खाना है
नेहा - हाँ
माँ - दीपक कहाँ है
नेहा - अपने कमरे में पढ़ रहा है
माँ - तो पहले उसे बुलाकर लाओ
नेहा - अभी बुलाकर लाई
Chapter-16   मुहावरे
Q-1

चित्र से मेल खाता मुहावरा याद करो और लिखो। उसका अर्थ भी बोलो - 

Multiple Choice Questions
Q-1 आँखें दिखाना -

(i)

चेहरा दिखाना

(ii)

प्यार जताना

(iii)

गुस्सा प्रकट करना

Q-2 चल बसना -

(i)

मर जाना

(ii)

कहीं और जा बसना

(iii)

आबाद होना
Q-3 कान भरना -

(i)

गाना सुनना

(ii)

कानों में रुई डालना

(iii)

चुगली करना

Q-4 चकमा देना -

(i)

धोखा देना

(ii)

राह भूल जाना

(iii)

घबरा जाना
Q-5 घुटने टेकना -

(i)

बेहोश होना

(ii)

हिम्मत हार जाना

(iii)

बैठ जाना
Q-6 हाथ मलना -

(i)

पछताना

(ii)

हथेलियाँ मलना

(iii)

प्रतीक्षा करना
Chapter-17   दिन और महीने
Q-1 प्रश्नों के उत्तर दें
(क) सप्ताह के दिनों के नाम लिखो ?
(ख) चार दिशाएँ कौन-सी हैं?
(ग) साल के महीनों के नाम लिखो?
Q-2 चित्र देखकर ऋतु का नाम लिखो-