Question bank
Chapter-1 आओ जाने भाषा
Q-1
चित्र देखकर बताओ कि -

1- अध्यापिका क्या कर रही हैं?
2- कुनिका क्या कर रही है?
3- विद्यार्थी क्या कर रहे हैं?
Multiple Choice Questions
Q-1 जब हम बोलते हैं तो दूसरा -
(i)
सुनता है।
(ii)
पढ़ता है।(iii)
सोचता है।Q-2 जब हम लिखते हैं तो दूसरा-
(i)
सुनता है।(ii)
सोचता है।(iii)
पढ़ता है।
Q-3 चिड़िया अपनी बात समझा नहीं पाती, क्योंकि उसके पास-
(i)
सोच नहीं है।(ii)
मुख नहीं है।(iii)
भाषा नहीं है।
Chapter-2 हिंदी वर्णमाला
Q-1 "अ" से "औ" तक क्रम से शब्द पूरे करो-
Q-2
व्यंजन लिखकर शब्द पूरा करो-
Q-3 "ड़" और "ढ़" लगाकर शब्द पूरा करो-




Q-4 "ब" अथवा "व" लगाकर शब्द पूरा करो -




Q-5
व्यंजन लिखकर शब्द पूरा करो-
Q-6
शब्द बनाओ -


Q-7
पहला वर्ण (अक्षर) बदलकर नया शब्द बनाओ -




Chapter-3 स्वरों की मात्राएँ
Q-1 शब्द बनाओ -
Q-2
चित्र का उसके नाम के साथ मिलान करो -

Q-3
‘ा’ और ‘ ी’ की मात्रा हटाकर नए शब्द बनाओ -
Chapter-4 संयुक्ताक्षर
Q-1 प्रत्येक के दो-दो उदाहरण दो -
Q-2
चित्र देखकर सही शब्द पर गोला लगाओ -
डिब्बा/गुब्बारा

लट्टू/गद्दा

पुस्तक/बस्ता

चक्का/मक्का

Q-3
चित्र देखकर शब्द लिखो -




Chapter-5 नाम शब्द (संज्ञा)
Q-1 नाम लिखो -
Q-2 चित्र देखकर नाम लिखो -








Q-3
नीचे कुछ व्यक्तियों के चित्र दिए गए हैं। इनके नाम अपनी पसंद से रखो -




Q-4
चित्र देखकर बताओ कि वह व्यक्ति, वस्तु या स्थान क्या है?






Chapter-6 स्त्री - पुरुष
Q-1 चित्र देखकर सही जोड़ा बनाओ-






Q-2
चित्र की सहायता से वाक्य पूरा करो और पढ़ो -
चाचा जी चाय पी रहे हैं।
---------------------- उनके पास खड़ी हैं।

शेर बैठा है।
-------------------- भी बैठी है।

हिरन घास चर रहा है।
-------------------- पास खड़ी है।

हाथी खड़ा है।
----------------- पानी पी रही है।

Q-3
उचित मिलान करो -

Chapter-7 एक अनेक
Q-1 ये एक तो अनेक क्या होगा?
Q-2
चित्र की सहायता से वाक्य पूरा करो -
चिड़िया उड़ रही है।
चिड़ियाँ दाना चुग रही हैं।

लड़का रो रहा है।
------------------ हँस रही हैं।

केला हरा है।
------------------ पके और पीले हैं।

Q-3
एक और अनेक के उचित जोड़े बनाओ -


Q-4
एक को अनेक से मिलाओ और वाक्य पढ़ो -

Q-5
चित्र देखकर एक अथवा अनेक शब्द लिखो -








Chapter-8 मैं , तुम अथवा आप
Q-1 नीचे दिए गए सर्वनाम शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो -
Q-2 सर्वनाम शब्दों का वाक्यांशों के साथ उचित मिलान करके वाक्य बनाओ और पढ़ो -

Q-3
चित्र देखो, नाम पढ़ो और नाम के स्थान पर आने वाला सही शब्द चुनकर लिखो -
प्रत्यूष खाना खा रहा है।
--------------- पास ---------------माँ बैठी है।

------------- छुट्टी हो गई है।
------------ घर जा सकते हो।

नमन घर पर है। ------------
----------- बीमार है।

------------- बाजार जा रहा हूँ।
------------ फल खरीद कर लाने हैं।

रमा कमल की माँ है।
------------ माँ एक अध्यापिका हैं।
------------ सरकारी स्कूल में पढ़ाती हैं।

रमेश, राहुल और आयुष मित्र हैं।
------------- खेल रहे हैं।
चमन -------------लिए फल लाया है।

Q-4
"मैं", "तुम" या "आप" लगाकर वाक्य पूरे करो-
Chapter-9 कैसे - कितना
Q-1 कविता पढ़ो और विशेषता बताने वाले शब्द छाँटकर लिखो -
नन्हा खरगोश, नटखट खरगोश
चला खेत में आता है।
फिर खाकर लाल-लाल गाजर,
मीठी-मीठी गाजर
घर अपने लौट जाता है।
नन्हा,------------------------------------------------------
------------------------------------------------------

हरे पेड़ पर बैठ मोटा बंदर
पके केले खाता है।
तभी आकर नाटा कल्लू, उसे
लंबी छड़ी दिखाता है।
बंदर देख छड़ी डर जाता है।
टूट पतली डाल गिर जाता है।
हरे,------------------------------------------------------
------------------------------------------------------

Q-2
सही शब्द चुनकर लिखो -

----------------- कौआ

----------------- आसमान

----------------- फूल

----------------- तितलियाँ

----------------- सब्जियाँ

----------------- किताबें

----------------- हाथी

----------------- चींटी

Q-3
रिक्त स्थानों में सही शब्द भरो -
Q-4
चित्र का उसकी विशेषता बताने वाले शब्द से मिलान करो और विशेषता बताने वाला एक शब्द अपने मन से लिखो -

Chapter-10 आओ करे कुछ काम
Q-1
सही क्रिया शब्द चुनकर वाक्य पूरा करो -
Q-2 चित्र की सहायता से क्रिया शब्द लिखो -




Multiple Choice Questions
Q-1 खरगोश

(i)
खा रहा है।(ii)
दौड़ रहा है।
Q-2 तितली

(i)
उड़ रही है।
(ii)
चल रही है।
Q-3 गिलहरी मक्का

(i)
पी रही है।(ii)
खा रही है।
Chapter-11 समान अर्थवाले शब्द
Q-1 एक शब्द हमने लिखा है, दो शब्द आप लिखें -
वृक्ष -

चाँद -

बादल -

हाथी -

घर -

बालक -

Q-2
चित्र देखो, समान अर्थवाले शब्द पढ़ो और जो समान अर्थवाला शब्द नहीं है, उस
पर गोला लगाओ -
पर गोला लगाओ -

Q-3
चित्र का उसके नामों से मिलान करो -

Chapter-12 विलोम शब्द
Q-1 विलोम शब्दों का मिलान करो-

Q-2
उलटे अर्थवाले शब्द पर (✓) का निशान लगाओ -
1- कौआ सफ़ेद नहीं, बल्कि काला/नीला होता है।
2- हाथी छोटा नहीं, तगड़ा/बड़ा जानवर होता है।
3- उसका घर दूर नहीं पास/नीचे ही है।
4- बिल्ली पतली नहीं चौड़ी/मोटी है।
Q-3
चित्र देखकर विलोम शब्द लिखो -






Chapter-13 अनेक शब्द के लिए अनेक शब्द
Q-1
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द लिखो -
Q-2 चित्र देखकर बताओ कि कौन-सी चीज किसके काम आती है?








Multiple Choice Questions
Q-1 जो बाल काटता है
(i)
नाई
(ii)
कुम्हारQ-2 जो घड़े बनाता है
(i)
माली(ii)
कुम्हार
Q-3 जो सब्जी बेचता है
(i)
सब्जीवाला
(ii)
मोचीQ-4 जो पढ़ाता है
(i)
डॉक्टर(ii)
अध्यापक
Q-5 जो गाना गाता है
(i)
गायक
(ii)
नायकChapter-14 पूरी बात कहना
Q-1
सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे करो -
Q-2 शब्दों का उचित मिलान कर वाक्य लिखो-

Q-3
चित्र देखकर दो-दो वाक्य लिखो -




Chapter-15 विराम - चिह्न
Q-1 वाक्य पढ़ो और (?) अथवा (।) का चिह्न लगाओ -
Chapter-16 मुहावरे
Q-1
चित्र से मेल खाता मुहावरा याद करो और लिखो। उसका अर्थ भी बोलो -

Multiple Choice Questions
Q-1 आँखें दिखाना -
(i)
चेहरा दिखाना(ii)
प्यार जताना(iii)
गुस्सा प्रकट करना
Q-2 चल बसना -
(i)
मर जाना
(ii)
कहीं और जा बसना(iii)
आबाद होनाQ-3 कान भरना -
(i)
गाना सुनना(ii)
कानों में रुई डालना(iii)
चुगली करना
Q-4 चकमा देना -
(i)
धोखा देना
(ii)
राह भूल जाना(iii)
घबरा जानाQ-5 घुटने टेकना -
(i)
बेहोश होना(ii)
हिम्मत हार जाना
(iii)
बैठ जानाQ-6 हाथ मलना -
(i)
पछताना
(ii)
हथेलियाँ मलना(iii)
प्रतीक्षा करनाChapter-17 दिन और महीने
Q-1 प्रश्नों के उत्तर दें
Q-2 चित्र देखकर ऋतु का नाम लिखो-



