Question bank

Chapter-1   पथ की पहचान
Q-1 प्रसनो के उत्तर दीजिए :
(क) कवि चलने से पहले क्या करने की सलाह देता है?
(ख) क्या समझने से पथिक की यात्र सरल बनेगी?
(ग) पुस्तकों में किसकी कहानी नहीं छापी गई है?
(घ) कुछ लोग राह पर किसकी निशानी छोड़ गए हैं?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) कवि कविता के माध्यम से क्या कहना चाहता है?
(ख) कविता में प्रयुक्त ‘जबानी’ व ‘निशानी’ शब्दों के अर्थ क्या हैं?
(ग) कविता में ‘सुमन’ व ‘कंटकों के शर’ से कवि का क्या तात्पर्य है?
(घ) कवि के अनुसार जीवन में किसी उद्देश्य को लेकर आगे बढ़ने से पूर्व मन में क्या विचार होने चाहिए?
Q-3 निम्नलिखित पंक्तियों का भाव स्पष्ट कीजिए-
(क) अनगिनत राही गए इस राह से उनका पता क्या, पर गए कुछ लोग इस पर छोड़ पैरों की निशानी। यह निशानी मूक होकर भी बहुत कुछ बोलती है, खोल इसका अर्थ पंथी पंथ का अनुमान कर ले।
(ख) है अनिश्चित किस जगह पर सरित, गिरि, गह्वर मिलेंगे, है अनिश्चित किस जगह पर बाग वन सुंदर मिलेंगे।
Q-4 निम्नलिखित शब्दों के पर्यायवाची शब्द लिखिए-
राह -
शर -
बाग-
बुरा -
Multiple Choice Questions
Q-1 पथ की पहचान कविता किस कवि ने लिखी है-

(i)

डॉ॰ हरिवंशराय बच्चन

(ii)

रामधारी सिंह दिनकर

(iii)

सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
Q-2 कविता का नाम है-

(i)

पंथी

(ii)

पथ की पहचान

(iii)

पथ की ओर
Chapter-2   काकी
Q-1 प्रसनो के उत्तर दीजिए :
(क) नींद खुलने पर श्यामू ने उस दिन क्या देखा?
(ख) श्यामू आकाश की ओर क्यों ताकता था?
(ग) श्यामू ने पिता के कोट की जेब से पैसे क्यों निकाले?
(घ) जवाहिर भैया से पतंग पर क्या लिखवाना था?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) पतंग उड़ती देखकर श्यामू का मन क्यों खिल उठा?
(ख) श्यामू पतंग और डोर क्यों खरीदना चाहता था?
(ग) विश्वेश्वर ने श्यामू को क्यों मारा?
Q-3 आशय स्पष्ट कीजिए-
(क) उसका रुदन तो शांत हो गया, परंतु शोक शांत न हो सका।
(ख) पत्नी की मृत्यु के बाद से विश्वेश्वर बहुत अनमने से रहते थे।
(ग) अकस्मात् उग्र रूप धारण किए विश्वेश्वर शुभ कार्य में विघ्न की तरह वहाँ जा घुसे।
Q-4 नीचे लिखे शब्दों के विपरीतार्थी शब्द लिखिए-
कठिनता -
गंभीर -
शोक -
उग्र -
उदास -
शुभ -
Multiple Choice Questions
Q-1 किसकी माँ भूमि-शयन कर रही थी?

(i)

निशू की

(ii)

श्यामू की

(iii)

रामू की
Q-2 श्यामू पतंग किसके पास भेजना चाहता था?

(i)

रहीम के

(ii)

राम के

(iii)

नानक के
Chapter-3   व्यवहार कुशलता
Q-1 प्रसनो के उत्तर दीजिए :
(क) भाषण देने के लिए खड़ा हुआ विद्यार्थी पाँच-दस वाक्य बोलकर ही क्यों बैठ गया?
(ख) लेखक ने उसे कैसे आश्वस्त किया?
(ग) लोगों को सहानुभूति और प्रोत्साहन की जरूरत कब होती है?
(घ) युवक ने लेखक का धन्यवाद क्यों किया?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) लेखक के अनुसार मानव की दो मूल प्रवृत्तियाँ कौन-सी हैं?
(ख) सामाजिक जीवन में लोकप्रिय बनने का क्या गुण है?
(ग) व्यवहार कुशलता किसे कहते हैं?
(घ) निम्नलिखित पंक्तियों का आशय स्पष्ट कीजिए- (अ) कोई आप से सलाह माँगने आता है, तो आप का मन कैसे फूल जाता है! (ब) जो भावना सच्ची होती है, हृदय से निकलती है, वही हृदय को बाँध भी सकती है। (स) जो ऐसा करते हैं, वे लोकप्रियता की परिधि विस्तृत करते हैं।
Multiple Choice Questions
Q-1 ‘व्यवहार कुशलता’ निबंध के लेखक हैं-

(i)

अनंतगोपाल शेवड़े

(ii)

प्रेमचंद

(iii)

महादेवी वर्मा
Q-2 साहित्य सभा में कौन भाषण दे रहा था?

(i)

नेता

(ii)

विद्यार्थी

(iii)

संगीतज्ञ
Chapter-4   कद्दू का चमत्कार
Q-1 प्रसनो के उत्तर दीजिए :
(क) परियों की रानी राजा से क्यों खुश हुई?
(ख) परियों की रानी ने राजा को क्या उपहार दिया और उसके उपहार की क्या विशेषता थी?
(ग) राजा ने कद्दू का क्या किया और उसने रसोइए को क्या चेतावनी दी?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) दयानंद पशु-पक्षियों की बोली क्यों समझने लगा?
(ख) घोड़ ों की बात सुनकर दयानंद जोर-जोर से क्यों हँसने लगा?
(ग) दयानंद ने चींटियों की मदद किस प्रकार की?
(घ) राजकुमारी ने कौन-सी तीन शर्तें दयानंद के सामने रखीं?
Q-3 निम्न शब्दों में से उचित शब्दों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(क) यदि तुम इसे पकाकर खाओगे, तो सभी पशु- ------------------------ की बोली समझने लगोगे।
(ख) दयानंद समझ गया कि यह कद्दू का ही ------------------------ है।
(ग) राजा ने गुस्से में कहा, फ्मैं तुम्हें ------------------------ देता हूँ।
(घ) पेड़ में से चींटियाँ ------------------------ हुई निकल रहीं थीं।
(घ) इस समुद्र के उस पार ------------------------ द्वीप है।
(च) दयानंद पहले से भी अधिक ------------------------ और कम उम्र का लग रहा था।
(छ) उम्र घटाने के चक्कर में राजा अपनी ------------------------ से हाथ धो बैठा।
Q-4 पाठ के अनुसार मिलान कीजिए-
Q-5 नीचे दिए गए मुहावरों के अर्थ लिखिए-
(क) रफूचक्कर होना -
(ख) बात का धनी होना -
(ग) फूटी आँख न सुहाना -
(घ) मुँह में पानी आना -
(घ) हाथ-पाँव फूल जाना -
Q-6 नीचे दिए गए शब्दों से वाक्य बनाइए-
(क) उत्सुक -
(ख) शिकार -
(ग) क्षमा -
(घ) धन्यवाद -
(घ) वचन -
Multiple Choice Questions
Q-1 राजा ने दावत में किसे बुलाया?

(i)

गुड़ियों की रानी

(ii)

परियों की रानी

(iii)

फूलों की रानी
Q-2 परियों की रानी ने राजा को उपहार में क्या दिया?

(i)

कद्दू

(ii)

आलू

(iii)

कटहल
Q-3 राजा ने दयानंद से लोटा-भरकर क्या मँगाया?

(i)

पानी

(ii)

तेल

(iii)

दूध
Q-4 दयानंद ने किसको जलने से बचाया?

(i)

गिलहरियों को

(ii)

चींटियों को

(iii)

पक्षियों को
Q-5 राजकुमारी ने दयानंद से समुद्र में से क्या ढूँढ़कर लाने के लिए कहा?

(i)

मोती

(ii)

कंगन

(iii)

पाजेब
Chapter-5   मानव बनो, मानव जरा
Q-1 प्रसनो के उत्तर दीजिए :
(क) कवि विश्व का कण-कण किससे सींचने के लिए कह रहा है?
(ख) कवि ने सबसे बड़ ी भूल किसे माना है?
(ग) कविता में किस-किस बात को भूल माना गया है?
(घ) कवि क्या दिखाने के लिए मना कर रहा है?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) हुंकार करने से क्या होगा?
(ख) किसी का आसरा करने को कवि ने सबसे बड़ ी भूल क्यों माना है?
(ग) मानव को क्या करना शोभा नहीं देता?
(घ) कविता में हाथों को क्या करने के लिए मना किया गया है?
(घ) कवि क्या बनने की प्रार्थना कर रहा है?
(च) किसी का आसरा देखने को कवि ने बुरा क्यों कहा है?
(छ) ‘मानव बनो मानव जरा’ से कवि का क्या अभिप्राय है?
(ज) ‘अश्रु दिखलाओ नहीं’ तथा ‘हाथ फैलाओ नहीं’, इन पंक्तियों के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है?
(झ) ‘हुंकार से धरती लगी थरथराने’, इस पंक्ति के माध्यम से कवि क्या कहना चाहता है?
(ञ) धरा को उर्वरा करने से कवि का क्या तात्पर्य है?
Q-3 निम्नलिखित शब्दों की भाववाचक संज्ञा बनाइए-
चोर -
आलसी -
हरा -
मानव -
सिलना -
लूटना -
गिरना -
हँसना -
निकट -
भूखा -
Multiple Choice Questions
Q-1 अब क्या नहीं दिखलाना चाहिए?

(i)

सहानुभूति

(ii)

अश्रु

(iii)

प्रेम
Q-2 सबसे बड़ी भूल क्या है?

(i)

घृणा करना

(ii)

आसरा करना

(iii)

प्रेम करना
Q-3 कवि विश्व का कण-कण कैसा करना चाहता है?

(i)

नीला

(ii)

पीला

(iii)

हरा
Q-4 धरा को कैसा बनाना होगा?

(i)

उर्वरा

(ii)

मुलायम

(iii)

कठोर
Chapter-6   वीरता का सम्मान
Q-1 प्रसनो के उत्तर दीजिए :
(क) सिकंदर कहाँ का सम्राट था?
(ख) पुरु कहाँ का राजा था?
(ग) आंभी कौन था?
(घ) आंभी कैसे सिहासन पर बैठा हुआ था?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(क) सिकंदर किस बात के लिए महाराजा आंभी के आभारी थे?
(ख) द्वाररक्षक ने सिकंदर से क्या कहा?
(ग) पुरु ने शिविर में प्रवेश करके सिकंदर से क्या कहा?
(घ) सिकंदर ने महाराजा पुरु के सामने किस बात का प्रस्ताव रखा?
(घ) सिकंदर भारत को एक राष्ट्र क्यों नहीं मानता था?
(च) आंभी ने व्यंग्य भाव से पुरुराज से क्या कहा?
(छ) राजा पुरु ने आंभी के व्यंग्य वचनों का क्या जवाब दिया?
(ज) सिकंदर ने जब पुरुराज को उनके बंधन में होने की बात समझाई, तो पुरु ने क्या उत्तर दिया?
(झ) पुरुराज ने सिकंदर के मित्रता के प्रस्ताव को क्या कहकर ठुकरा दिया?
(ञ ) सिकंदर पुरुराज की किस बात से प्रभावित थे? उन्होंने पुरुराज को बंधनमुक्त क्यों कर दिया?
Q-3 निम्नलिखित कर्तृवाच्य वाक्यों को कर्मवाच्य वाक्यों में बदलिए-
(क) कुसुम ने अँगूठी खरीदी।
(ख) क्या तुमने यह कहानी पढ़ ली?
(ग) माँ ने बच्चे को सुलाया।
(घ) गगन पुस्तक पढ़ता है।
(घ) घोड़ा घास खाता है।
(च) अक्षय फुटबॉल खेलता है।
Q-4 निम्नलिखित शब्दों में ‘आइन’ प्रत्यय लगाइए-
ठाकुर -
पंडित -
ओझा -
गुरु -
चौबे -
दुबे -
पंडा -
बनिया -
बाबू -
लाला -
हलवाई -
Multiple Choice Questions
Q-1 सेनापति किसे बंदी बनाकर लाए थे?

(i)

आंभी को

(ii)

पुरु को

(iii)

राजेश को
Q-2 पुरु ने क्या करने से इंकार कर दिया?

(i)

साझेदारी

(ii)

युद्ध

(iii)

संधि
Q-3 आंभी कहाँ का राजा था?

(i)

तक्षशिला का

(ii)

पंचनद का

(iii)

ग्रीक का
Q-4 सिकंदर किसका सम्मान करता था?

(i)

वीरता का

(ii)

सत्य का

(iii)

अहिसा का
Chapter-7   श्रम की प्रतिष्ठा
Q-1 प्रसन्नो के उत्तर दीजिए
(क) दिनभर काम करने के बाद रात को क्या होता है?
(ख) दिमागी कार्य करने वाले मजदूरों को क्या समझते हैं?
(ग) धर्मराज के राजसूय यज्ञ में भगवान कृष्ण ने क्या काम किया?
(घ) ज्ञानी क्या काम कर सकते हैं?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) भगवान ने मजदूरों को कर्मयोगी क्यों कहा है?
(ख) धर्मपुरुष कौन कहलाता है?
(ग) किसका जीवन धार्मिक होना चाहिए?
(घ) मजदूरों के जीवन में भी पाप क्यों दिखता है?
(ड़) सीता जी के वन जाने की बात सुनकर कौशल्या माता ने क्या कहा?
(च) धर्मपुरुष के जीवन में पाप आसानी से प्रवेश क्यों नहीं कर सकता?
(छ) सभी मजदूरों को भी कर्मयोगी क्यों नहीं माना जा सकता?
(ज) पाठ में रामायण की कौन-सी कहानी बताई गई है?
(झ) श्रीकृष्ण के कार्य माँगने पर धर्मराज ने क्या कहा?
(ञ) श्रम की प्रतिष्ठा किस प्रकार बढ़ेगी? उदाहरण सहित बताइए।
Q-3 रिक्त स्थानों को भरिए -
(क) वह पढ़ेगा ------------------------------- अवश्य प्रथम आएगा।
(ख) मैं उत्सव में शामिल नहीं हो सकूँगा ------------------------------- मैं आज चेन्नई जा रहा हूँ।
(ग) सुरेश, महेश ------------------------------- राजेश फुटबॉल खेल रहे हैं।
(घ) यह चित्र संजना ने बनाया है ------------------------------- वर्तिका ने।
(ड़) रोज पढ़ा करो ------------------------------- पास हो सको।
(च) यह निर्धन अवश्य है ------------------------------- बहुत ईमानदार है।
(छ) मेरा कहना मान लो ------------------------------- पछताओगे।
(ज) वह बहुत बीमार है ------------------------------- वह आ नहीं सका।
Q-4 निम्नलिखित वाक्यों को प्रश्नवाचकवाक्यों में परिवर्तित कीजिए -
(क) अभिषेक श्वेता का भाई है।
(ख) मेरे चाचा जी जयपुर गए हैं।
(ग) कविता बाजार जाएगी।
(घ) आशीष काम करता है।
(ड़) अजय आया है।
(च) सीमा रो रही है।
Q-5 निम्नलिखित वाक्यों की क्रियाओं को भूतकाल में बदलकर वाक्यों को दोबारा लिखिए -
(क) सुरेश कल आगरा नहीं जाएगा।
(ख) यह चित्र शायद जतिन ने बनाया होगा।
(ग) मैंने नई कमीज पहनी है।
(घ) वह बहुत अच्छी कहानी लिखती है।
(ड़) वह आता होगा।
(च) उसके कपड़े पुराने हैं।
(छ) धूप खिली हुई है।
(ज) वर्षा हो रही है।
Multiple Choice Questions
Q-1 मजदूरों के जीवन में पाप कैसे आ गया है?

(i)

श्रम से

(ii)

हास्य से

(iii)

व्यसन से
Q-2 धर्मराज ने कौन-सा यज्ञ किया था?

(i)

राजसूय

(ii)

अश्वमेघ

(iii)

पुण्यायी
Q-3 पाठ में किसकी कहानी का जिक्र है?

(i)

रामायण की

(ii)

बाइबल की

(iii)

गीता की
Q-4 शेषनाग के मस्तक (फन) पर क्या स्थित है?

(i)

वायु

(ii)

पृथ्वी

(iii)

आकाश
Chapter-8   आभार
Q-1 प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(क) 1945 में फ्रलेमिग को कौन-से पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
(ख) फ्रलेमिग की किस इच्छा को उसके मित्र ने पूरा किया?
(ग) यह कहानी किन महान लोगों को समर्पित है?
(घ) बचपन में विस्टन चर्चिल को किसने बचाया था?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) बचपन में फ्रलेमिग ने अपने मित्र की प्राणरक्षा किस प्रकार की?
(ख) फ्रलेमिग उच्च शिक्षा के लिए बाहर क्यों नहीं जा सके?
(ग) कालांतर में चर्चिल अपने मित्र की खोज-खबर लेने क्यों निकल पड़े?
(घ) चर्चिल ने अपने मित्र की डॉक्टर बनने की इच्छापूर्ति के लिए क्या किया?
(ड़) किस दृश्य को देखकर चर्चिल के दिमाग में बचपन की घटना तरोताजा हो गई?
(च) चर्चिल खुद को कृतघ्न प्राणी क्यों महसूस कर रहे थे?
(छ) फ्रलेमिग ने पुनः चर्चिल की प्राणरक्षा कैसे की?
(ज) फ्रलेमिग अपने मित्र की मदद क्यों नहीं लेना चाहता था?
(झ) बचपन में चर्चिल मौत के मुँह में किस प्रकार जा फँसे?
(ञ) फ्रलेमिग के शोध का क्या विषय था और इस शोध के द्वारा फ्रलेमिग ने किस औषधि का आविष्कार किया? वह औषधि किस प्रकार एक क्रांतिकारी उपलब्धि सिद्ध हुई?
Q-3 कोष्ठक में से सही शब्द चुनकर वाक्य पूरे कीजिए -
(क) प्रभु से यही -------------------------- करता हूँ कि सभी खुशहाल रहें। (अनुरोध/प्रार्थना)
(ख) खिलाड़ियों में -------------------------- होनी चाहिए। (स्पर्धा/ईर्ष्या)
(ग) खाली समय में बालक -------------------------- कर रहे थे। (परिहास/उपहास)
(घ) मैं सोच-समझकर -------------------------- करता हूँ। (व्यय/अपव्यय)
(ड़) ताजमहल भारत की -------------------------- संपदा है। (बहुमूल्य/अमूल्य)
(च) बरगद की -------------------------- बहुत घनी होती है। (छाया/परछाईं)
(छ) बैठक में शांतिपूर्ण आंदोलन का -------------------------- लिया गया। (निर्णय/न्याय)
(ज) कार्यालय में बहुत-सी -------------------------- कार्य करती हैं। (महिलाएँ/गाएँ)
Q-4 निम्नलिखित वाक्यों में कुछ क्रिया संबंधी अशुद्धियाँ हैं। उन्हें ठीक करके वाक्य दोबारा लिखिए -
(क) चाचा जी कल आगरा जा रहा है।
(ख) सूरेश का पेन गिरकर टूट गईं।
(ग) रिया अपने भाई का चित्र बना रहा है।
(घ) सूरज प्रातः निकलती है।
(ड़) गुरु जी व्याकरण पढ़ा रही है।
Q-5 नीचे लिखे शब्दों के दो-दो अर्थ लिखिए -
बाल -
कुल -
पद -
कनक -
तार -
मधु -
कल -
हार -
Multiple Choice Questions
Q-1 फ्ऱलेमिग को किस विश्वविद्यालय से पत्र आया?

(i)

दिल्ली

(ii)

अमेरिका

(iii)

लंदन
Q-2 जीवनदान देने वाले मित्र का क्या नाम था?

(i)

फ्रिलनटॉफ

(ii)

चर्चिल

(iii)

अलेक्जेंडर फ्रलेमिग
Q-3 इंग्लैंड में कौन-सा मौसम था?

(i)

बरसात

(ii)

सरदी

(iii)

गरमी
Q-4 फ्रलेमिग क्या बनना चाहते थे?

(i)

डॉक्टर

(ii)

इंजीनियर

(iii)

अफ़सर
Chapter-9   भगतसिह के पत्र
Q-1 प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(क) भगतसिह के भाई जेल में किसको साथ लेकर आए थे?
(ख) भगतसिह के भाई का क्या नाम था?
(ग) भगतसिह को किस क्षण का बेताबी से इंतजार था?
(घ) भगतसिह के विचार में कब मुलाकातों पर से पाबंदी हट जाएगी?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) पाठ के आधार पर भगतसिह का चरित्र-चित्रण कीजिए।
(ख) भगतसिह के फाँसी से बच जाने पर क्या नुकसान होगा?
(ग) भगतसिह ने अपना अंतिम पत्र कब तथा किसे लिखा?
(घ) माँ जी की घबराहट का क्या कारण था?
(ड़) माँ जी की घबराहट और परेशानी का भगतसिह ने क्या नुकसान बताया?
(च) भगतसिह किस शर्त पर जिदा रहना चाहते थे?
(छ) भगतसिह के अनुसार उनका नाम किसका प्रतीक बन गया था?
(ज) भगतसिह किस विचार से निराश थे?
(झ) भगतसिह को स्वयं पर गर्व क्यों था?
(ञ) भगतसिह ने पत्र में अपने भाई को क्या संदेश दिया?
Q-3 निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए -
उत्तीर्ण -
निद्रा -
अनिवार्य -
प्राप्य -
देय -
भूषण -
आय -
सुघड़ -
जटिल -
Q-4 निम्नलिखित शब्दों के स्त्रीलिग रूप लिखिए -
सुनार -
बाबू -
आचार्य -
देवर -
रूपवान -
पंडित -
राजपूत -
डिब्बा -
लोटा -
भाई -
बंदर -
नाती -
Multiple Choice Questions
Q-1 कहाँ मुलाकात की इजाजत नहीं थी?

(i)

जेल में

(ii)

अस्पताल में

(iii)

कार्यालय में
Q-2 हिदुस्तानी माताएँ अपने बच्चों को क्या बनाने की आरजू किया करेंगी?

(i)

मदनसिह

(ii)

राजसिह

(iii)

भगतसिह
Q-3 क्रांति को रोकना किसके बूते की बात नहीं रहेगी?

(i)

समाजवाद

(ii)

साम्राज्यवाद

(iii)

तानाशाह
Q-4 भगतसिह के भाई का क्या नाम था?

(i)

कुलवंत सिह

(ii)

कुलबीर सिह

(iii)

कुलदीप सिह
Chapter-10   वीरों की पूजा
Q-1 प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(क) पूजा करने वालों ने क्या पहन रखा है?
(ख) मतवाले कैसे चल रहे हैं?
(ग) जवानों की टोली क्या लेकर निकल पड़ी?
(घ) कवि मतवाला किसे कह रहा है?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) संन्यासी की आँखें क्यों प्यासी हैं?
(ख) सुंदरियों ने देश के लिए क्या किया?
(ग) संन्यासी कवि की पथ भूलने की बात का क्या उत्तर देता है?
(घ) कवि ने चित्तौड़ को ‘तीर्थराज’ क्यों कहा है?
(ड़) वीरमंडली ने गर्वित होकर क्या बोला?
(च) कविता में किन-किन तीर्थस्थानों के नाम आए हैं?
(छ) पूजन के लिए जाने वाला व्यक्ति किस प्रकार जा रहा है और उसके पास क्या पूजन सामग्री है?
(ज) कवि संन्यासी से पथ भूल आने की बात क्यों करता है?
(झ) ‘जौहर-व्रत’ किस प्रकार का व्रत था? राजपूतनियों ने यह व्रत क्यों किया?
(ञ) जवानों की टोली तलवार लेकर क्यों निकल पड़ी?
Q-3 रिक्त स्थानों में भरिए -
(क) लोमड़ी जैसा - -------------------------------------------
(ख) दूध जैसा - -------------------------------------------
(ग) करेला जैसा - -------------------------------------------
(घ) धरती जैसी - -------------------------------------------
(ड़) बर्फ़ जैसी - -------------------------------------------
(च) चींटी जैसा - -------------------------------------------
(छ) सागर जैसा - -------------------------------------------
(ज) कोयल जैसा - -------------------------------------------
Multiple Choice Questions
Q-1 मतवाले किनकी पद-धूल लेने जा रहे हैं?

(i)

ईश्वर की

(ii)

गायों की

(iii)

सतियों की
Q-2 मतवाले कहाँ जा रहे थे?

(i)

गंगासागर

(ii)

चित्तौड़

(iii)

काशी
Q-3 मतवाले क्या सजाकर पूजा करने जा रहे हैं?

(i)

दाल

(ii)

थाल

(iii)

भाल
Q-4 कवि मतवालों से क्या भूल आने की बात पूछ रहा है?

(i)

नथ

(ii)

रथ

(iii)

पथ
Chapter-11   खिड़की से झाँकते चूहे
Q-1 प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(क) शेर के एकदम पास पहुँचने पर शेर लेखक का कुछ क्यों नहीं बिगाड़ सका?
(ख) लेखक शेर से क्यों नहीं डरता?
(ग) ‘अक्षर खबर’ पत्रिका में क्या खबर छपी थी?
(घ) चूहा शेर कैसे बन गया था?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) लेखक को चिड़ियाघर का नाम अजीब क्यों लगता है?
(ख) शेर बनकर चूहे ने क्या किया?
(ग) चिड़ियाघर में कौन-कौन से जानवर होते हैं?
(घ) जब शेर ट्टषि को खाने लपका तो, ट्टषि ने क्या किया?
(ड़) लेखक के बड़े भाई सर्दियों में भी पसीने-पसीने क्यों हो गए?
(च) लेखक के घुटने किस प्रकार छिल गए?
(छ) नीचे के घरों में चूहे किस प्रकार घुस आते हैं?
(ज) लेखक के पिता जी चूहों को देखते ही क्या करते हैं?
(झ) हम सबसे अधिक चूहों से क्यों डरते हैं?
(ञ) समाचार पत्र में मोटे-मोटे अक्षरों में कौन-सा समाचार छपा था और उस पूरे समाचार का क्या सार था?
Q-3 व्याकरण के विषय में नीचे लिखे वाक्यों पर (✓) या (x) का चिह्न लगाइए -
शुद्ध बोलना सिखाता है।
हमें पढ़ाता है।
हमें गाना सिखाता है।
हमारी लिखाई सुधारता है|
हमें चित्रकारी सिखाता है|
हिदी का ज्ञान कराता है।
Multiple Choice Questions
Q-1 हमारे यहाँ कौन-सी चाल होती है?

(i)

हाथीचाल

(ii)

शेरचाल

(iii)

भेड़चाल
Q-2 कौन-सी पत्रिका पढ़कर घर में कोई नहीं सोया?

(i)

अक्षर खबर

(ii)

स्वर खबर

(iii)

सही खबर
Q-3 शेर बनकर चूहा किसे खाने लपका?

(i)

बिल्ली को

(ii)

ट्टषि को

(iii)

आदमी को
Q-4 पाठ में ‘भूत-पिशाच महाराज’ किसे कहा है?

(i)

चूहे को

(ii)

शेर को

(iii)

भइया को
Chapter-12   तुम हारते ही रहे, एवरेस्ट
Q-1 प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(क) एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने वाली प्रथम महिला कौन थीं?
(ख) एवरेस्ट के चीनी तथा नेपाली नाम क्या हैं?
(ग) एवरेस्ट शिखर पर पहुँचने वाले प्रथम किशोर तथा किशोरी का नाम बताइए।
(घ) संसार का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन-सा है?
(ड़) एवरेस्ट पर चढ़ने का प्रथम प्रयास किसने किया?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) पर्वतारोहण व्यक्तित्व के लिए किस प्रकार उपयोगी है?
(ख) जुंको ताबेई ने अदम्य साहस का परिचय किस प्रकार दिया?
(ग) रेनहोल्ड मेसनर कौन थे?
(घ) शेरपा तेनजिग का प्रथम अभियान सफल क्यों न हो सका?
(ड़) जॉर्ज मेलोरी और एंड्रयू इरविन के प्रयासों का क्या परिणाम रहा?
(च) आपा शेरपा कौन थे?
(छ) एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने के लिए पर्वतारोहियों को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है?
(ज) प्रथम पर्वतारोही तेनजिग और हिलेरी के एवरेस्ट अभियान का विस्तृत वर्णन कीजिए।
(झ) एवरेस्ट पर पहुँचने में किन भारतीयों ने सफलता प्राप्त की?
(ञ) एवरेस्ट शिखर पर चढ़ने के लिए उन प्रयासों का वर्णन कीजिए जो सफल नहीं रहे हो।
Q-3 निम्नलिखित वाक्यों में से सर्वनाम छाँटकर उनके भेद लिखिए -
(क) वह कल अवश्य आएगी। - -------------------------------------------------------------------
(ख) उन्हें मेरे पास बुलाकर लाओ। - -------------------------------------------------------------------
(ग) दिनेश खुद ही बताने लगा। - -------------------------------------------------------------------
(घ) हमारा काम जमीन देखना है। - -------------------------------------------------------------------
(ड़) मैंने खाना खा लिया है। - -------------------------------------------------------------------
(च) वह मेरा भाई है। - -------------------------------------------------------------------
Q-4 निम्नलिखित शब्दों के अर्थ लिखकर वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
(क) सनसनीखेज - -------------------------- - ------------------------------------------------------
(ख) कीर्तिमान - -------------------------- - ------------------------------------------------------
(ग) छोर - -------------------------- - ------------------------------------------------------
(घ) साहस - -------------------------- - ------------------------------------------------------
(घ) शिखर - -------------------------- - ------------------------------------------------------
(च) तंबू - -------------------------- - ------------------------------------------------------
Multiple Choice Questions
Q-1 एवरेस्ट की ऊँचाई कितने फीट है?

(i)

27,026

(ii)

29,032

(iii)

28,035
Q-2 एवरेस्ट के कितने नाम हैं?

(i)

तीन

(ii)

चार

(iii)

दो
Q-3 मॉरिस बिल्सन एवरेस्ट विजय के लिए किसके साथ गए?

(i)

भाई के साथ

(ii)

अकेले

(iii)

सपरिवार
Q-4 जॉर्ज मेलोरी और एंड्रयू इरविन कहाँ के निवासी थे?

(i)

रूस

(ii)

ब्रिटेन

(iii)

अमेरिका
Chapter-13   मिजोरम की सैर
Q-1 प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(क) देश का 23वाँ राज्य कौन-सा है?
(ख) मिजोरम का नाम ‘मिजोरम’ क्यों पड़ा?
(ग) ताम लेक किसलिए मशहूर है?
(घ) मिजोरम का इकलौता एयरपोर्ट कहाँ स्थित है?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) वनत्वांग किसके पास है तथा इसकी ऊँचाई कितनी है?
(ख) चम्फई तक पहुँचने के लिए किस प्रकार के क्षेत्र से होकर गुजरना पड़ता है तथा उसकी क्या विशेषता है?
(ग) मिजोरम की सबसे ऊँची पीक कौन-सी है और यह किन लोगों को आकर्षित करती है?
(घ) कोई भी टूरिस्ट प्लेस मिजोरम से रश्क क्यों करेगा?
(ड़) आइजॉल शहर की विशेषता लिखिए।
(च) मिजोरम के जंगलों की विशेषता लिखिए।
(छ) चम्फई की भौगोलिक स्थिति का वर्णन कीजिए।
(ज) मिजोरम के विभिन्न पर्यटन स्थलों के नाम लिखिए।
(झ) लेंग्पई किस कारण प्रसिद्ध है? यहाँ की यातायात व्यवस्था का संक्षिप्त विवरण दीजिए।
(ञ) वनत्वांग पर एक संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए।
Q-3 निम्नलिखित शब्दों का अर्थ बताते हुए उनका अंतर स्पष्ट कीजिए -
(क) ग्रह ,गृह
(ख) सपुत्र ,सुपुत्र
(ग) अर्ध ,अर्घ्य
(घ) प्रमाद ,प्रमोद
(ड़) कृति ,कृती
(च) रक्त ,रिक्त
(छ) अभिराम ,अविराम
(ज) कर्म ,क्रम
(झ) उदार ,उदर
(ञ) कंकाल ,कंगाल
Q-4 निम्नलिखित वाक्यों में कर्ता के साथ ‘ने’ परसर्ग लगाकर पूरा वाक्य पुनः लिखिए -
(क) कबीर आलोचना करते थे। - -----------------------------------------------------------------
(ख) राजीव मुझसे पैसे माँगता था। - -----------------------------------------------------------------
(ग) सुधा से गमला टूट गया। - -----------------------------------------------------------------
(घ) मैं फुटबॉल खेली। - -----------------------------------------------------------------
(ड़) मैं जाने का निश्चय करता हूँ। - -----------------------------------------------------------------
(च) मैं हर फिल्म देखता हूँ। - -----------------------------------------------------------------
(छ) सुरेश खाना खा गया है। - -----------------------------------------------------------------
Q-5 निम्नलिखित शब्दों के तद्भव रूप लिखिए -
अश्रु -
कर्ण -
अस्थि -
भ्रमर -
उष्ट्र -
मयूर -
भगिनी -
कूप -
आम्र -
निद्रा -
Multiple Choice Questions
Q-1 मिजोरम देश का कौन-सा राज्य है?

(i)

24वाँ

(ii)

23वाँ

(iii)

22वाँ
Q-2 आइजॉल समुद्र से कितने फीट की ऊँचाई पर है?

(i)

2000

(ii)

4000

(iii)

5000
Q-3 मिजोरम की सबसे ऊँची पीक कौन-सी है?

(i)

फान्पई

(ii)

चम्फई

(iii)

तमडिल
Q-4 मिजोरम के सबसे ऊँचे वाटर फॉल का क्या नाम है?

(i)

फनत्वांग

(ii)

चेन्मार्ग

(iii)

वनत्वांग
Chapter-14   वीरसिह डरपोक
Q-1 प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(क) बाजार में भगदड़ क्यों मची हुई थी?
(ख) बोदा ने किसके द्वारा वीरसिह कहलाने का निश्चय किया?
(ग) बोदा महाशय को किस बात से बेहद चिढ़ थी?
(घ) पुरोहित का क्या नाम था?
Q-2 निनिम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) बोदा ने भैंसे से किस प्रकार मुकाबला किया?
(ख) भैंसा किस रूप में सामने से दौड़ा आ रहा था?
(ग) भैंसे को देखकर वीरसिह की क्या दशा हुई?
(घ) साँप को मारने के लिए बोदा महाशय ने क्या किया और अंत में उनकी क्या दशा हुई?
(ड़) बोदा को नाम बदलने के लिए पंडित जी ने क्या सुझाव दिया?
(च) पुरोहित जी ने बालक का क्या नाम रखा और क्यों? पुरोहित जी ने उसका यह नाम रखने का क्या कारण बताया?
(छ) साँप को न मारने का बोदा ने क्या कारण बताया?
(ज) पुरोहित जी का सुझाव सुनकर बोदा महाशय के सामने क्या समस्या उठ खड़ी हुई और वह किस चक्कर में पड़ गए?
(झ) बोदा महाशय जब बाजार में पहुँचे, तब बाजार की क्या स्थिति थी?
(ञ) भागते हुए लोगों ने बोदा पर क्या फ़ब्ती कसी?
Q-3 निम्नलिखित वाक्यांशों में उद्देश्य तथा विधेय छाँटकर लिखिए -
(क) बच्चा रोया।
(ख) लोग इस बात पर हँसते होंगे।
(ग) बच्चे विद्यालय में पढ़ रहे हैं।
(घ) चोर भागता जा रहा था।
(ड़) वह खाना खाकर विद्यालय जाता है।
(च) तितली के आकार वाली पतंग आसमान में उड़ेगी।
(छ) उन्होंने हद पार कर दी होगी।
(ज) उसने साँप को फन के पास से दबाया। -
Q-4 निम्नलिखित शब्दों के वचन परिवर्तन कीजिए -
झील -
भेड़िया -
बोतल -
रुपया -
साधु -
भावना -
चुहिया -
आत्मा -
समिति -
विद्या -
Multiple Choice Questions
Q-1 बोदा भैंसे से भिड़कर क्या कहलाना चाहते थे?

(i)

बुद्धिमान सिह

(ii)

वीरसिह

(iii)

बहादुर सिह
Q-2 बोदा महाशय को क्या कहलाने से चिढ़ थी?

(i)

पागल

(ii)

बुद्धू

(iii)

मूर्ख
Q-3 किसका सुझाव बोदा को पसंद आया?

(i)

पुरोहित

(ii)

माँ

(iii)

पड़ोसी
Q-4 बोदा महाशय अपना क्या नाम रखना चाहते थे?

(i)

महान सिह

(ii)

शिवालिक

(iii)

चतुरसिह
Chapter-15   संसार-दर्पण
Q-1 प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(क) महल में अंदर की तरफ क्या जड़े हुए थे?
(ख) कवि ने संसार की तुलना किससे की है?
(ग) आदमी ने कैसा महल बनवाया था?
(घ) कुत्ता कहाँ फँस गया था?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) कवि ने कुत्ते को कमजोर दिल का क्यों नहीं माना है?
(ख) कवि ने संसार को शीशे के समान क्यों माना है?
(ग) कुत्ते ने किसे दुश्मनों की चाल समझा?
(घ) ‘संसार दर्पण’ कविता का भावार्थ स्पष्ट कीजिए।
(ड़) कुत्ते के भौंकने का क्या प्रभाव हुआ?
(च) शीश-महल में कुत्ते के साथ क्या घटना घटी?
(छ) कुत्ते को ऐसा क्यों लगा कि सैकड़ों कुत्ते उसे घेरकर घूर रहे हैं?
(ज) महल की दुनिया किस बात पर हैरान थी?
(झ) अर्थ लिखिए - (अ) वह न था कमजोर दिल का, बल्कि रखता था दिमाग। छू गया जैसे किसी के फूस के घर में चिराग।। (ब) भूँकने जब वह लगा, देने लगा गुंबद जवाब। ठीक आमद-खर्च का मिलने लगा उसको हिसाब।।
Q-3 निम्नलिखित मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग कीजिए -
(क) गोलमाल करना -
(ख) कलेजे पर पत्थर रखना -
(ग) उधेड़ बुन में पड़ना -
(घ) अगर-मगर करना -
(ड़) तिल का ताड़ बनाना -
(च) नानी याद आना -
(छ) झंडा गाड़ ना -
Q-4 उचित शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(क) पेड़ की डाल पर एक सुंदर ---------------------- बैठा है। (पक्षी/खग)
(ख) माता-पिता की यही ---------------------- होती है कि उनके बच्चे सदा सुखी रहें। (अभिलाषा/ इच्छा)
(ग) पत्थर उसे ---------------------- के पास जाकर लगा। (नयन/आँख)
(घ) विद्यालय में शिक्षक ---------------------- पर रंगारंग कार्यक्रम हुए। (वासर/दिवस)
(ड़) स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने ---------------------- फहराया। (झंडा/पताका)
Multiple Choice Questions
Q-1 सैकड़ों कुत्ते देखकर कुत्ता क्या हो गया?

(i)

बेकरार

(ii)

बुद्धिमान

(iii)

ज्ञानवान
Q-2 आदमी ने क्या शानदार बनवाया था?

(i)

महल

(ii)

झोंपड़ी

(iii)

घर
Q-3 संसार किसकी तरह है?

(i)

शीशे की

(ii)

मिट्टी की

(iii)

कागज की
Q-4 कुत्ता किसकी चाल समझ रहा था?

(i)

चोरों की

(ii)

डाकुओं की

(iii)

दुश्मनों की
Chapter-16   फूल का मूल्य
Q-1 प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(क) किसके प्रचंड से पुष्प सूख गए थे?
(ख) बुद्धदेव कहाँ विराजित थे?
(ग) सुदास कौन था?
(घ) सुदास के मन में सर्वप्रथम किसको पुष्प देने का विचार आया?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) पाठ के आधार पर भगवान बुद्ध के व्यक्तित्व का वर्णन कीजिए।
(ख) सुदास का पुष्प विशिष्ट क्यों था?
(ग) अंत में सुदास ने फूल का क्या किया?
(घ) भगवान बुद्ध से सुदास ने क्या माँगा?
(ड़) भक्त ने फूल खरीदने का क्या कारण बताया?
(च) राजा कमल के फूल को देखकर हर्षित क्यों हुए?
(छ) शीत के प्रचंड से प्रकृति पर क्या प्रभाव पड़ा?
(ज) राजा और भक्त ने फूल का मूल्य कितना-कितना लगाया?
(झ) राजा का हृदय क्यों विषष्ण हो गया?
(ञ) सुदास को ऐसी उम्मीद क्यों थी कि राजा जी पुष्प का मुँहमाँगा मूल्य प्रदान करेंगे?
Multiple Choice Questions
Q-1 माली फूल का कितना मूल्य चाहता था?

(i)

500 रुपए

(ii)

एक माशा सुवर्ण

(iii)

सौ दीनार
Q-2 पुरुष फूल किस भगवान के चरणों में चढ़ाना चाहता था?

(i)

तथागत

(ii)

शंकर

(iii)

महावीर स्वामी
Q-3 माली का क्या नाम था?

(i)

सूरदास

(ii)

प्रदीप

(iii)

सुदास
Q-4 शीत के प्रचंड से क्या सूख गया था?

(i)

पुष्प

(ii)

नदी

(iii)

पोखर
Chapter-17   हमारे वीर जवान
Q-1 प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(क) भारतीय सेना ने कहाँ की सुरक्षा का पूरा इंतजाम कर लिया था?
(ख) मेजर सोमनाथ शर्मा किस दिन पैदा हुए थे?
(ग) मेजर सोमनाथ शर्मा कहाँ तैनात थे?
(घ) यह पाठ किस वीर जवान को समर्पित है?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) मेजर सोमनाथ शर्मा किस बात को जानते थे?
(ख) जब मेजर सोमनाथ शर्मा की चौकी को तीनों ओर से घेर लिया गया, तो उन्होंने और उनके सिपाहियों ने दुश्मन से किस प्रकार मुकाबला किया?
(ग) दुश्मन को पहली बार क्या पता चला और किस प्रकार पता चला?
(घ) किस प्रकार सभी सिपाही एक नए उत्साह से भर उठे?
(ड़) मेजर सोमनाथ शर्मा के सिपाहियों की बहादुरी देखकर दुश्मन के सिपाहियों की क्या हालत हो गई थी?
(च) मुख्य कार्यालय से मेजर सोमनाथ शर्मा को क्या आदेश मिला?
(छ) अपनी माँ के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले बेटे कभी मरा नहीं करते, वे तो अमर होकर देश की रगों में बस जाते हैं- इस पंक्ति का आशय स्पष्ट कीजिए।
(ज) पाठ के आरंभ में भारत के वीर सपूतों के लिए क्या लिखा है?
(झ) दुश्मन की क्या योजना थी तथा दुश्मन के सिपाही क्या नहीं जानते थे?
(ञ) मेजर सोमनाथ शर्मा ने वीरगति किस प्रकार पाई? उन्हें भारत सरकार द्वारा किस प्रकार सम्मानित किया गया?
Q-3 निम्नलिखित शब्दों के युग्म बनाइए -
शब्द-युग्म -
सड़ा -
चलते -
रूखा -
हरा -
साफ -
टूटा -
दुबला -
काला -
अनाप -
उलटा -
Q-4 निम्नलिखित वाक्यों में विस्मयादिबोधक शब्द छाँटकर उन पर गोला लगाइए -
(क) सच! वह कल आएगा?
(ख) बाप रे बाप! इतना बड़ा घर।
(ग) शाबाश! तुमने जो कहा कर दिखाया।
(घ) छी-छी! यहाँ तो साँस लेना भी दूभर है।
(ड़) हाय! बेचारा लुट गया।
(च) अरे! तुम कब आए?
(छ) अच्छा! अब जाओ!
(ज) वाह! तुम तो सबसे आगे रहे।
Q-5 निम्नलिखित अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध कीजिए -
(क) सभी किसान ने बीज बोए।
(ख) अब विवाह में दो दिन बचा हैं।
(ग) ठंडी हवा बह रहा है।
(घ) चाचाजी ने अखबार पढ़ी।
(ड़) मैं दर्शन देने आया था।
(च) यह बात पिता जी को पूछो।
(छ) नेताजी ने भाषण सुनाया।
(ज) लड़का चलता-चलता ठहर गया।
Multiple Choice Questions
Q-1 पाठ में किस पड़ोसी की बात की गई है?

(i)

नेपाल

(ii)

भूटान

(iii)

पाकिस्तान
Q-2 दोनों ओर से गोलियाँ किस दिन चलनी शुरू हुईं?

(i)

4 जनवरी, 1945

(ii)

3 नवंबर, 1947

(iii)

2 दिसंबर, 1947
Q-3 मेजर शर्मा का जन्म किस दिन हुआ था?

(i)

6 जनवरी, 1923

(ii)

5 मार्च, 1922

(iii)

7 मार्च, 1926
Q-4 सोमनाथ शर्मा कहाँ तैनात थे?

(i)

बटगाँव

(ii)

बडगाँव

(iii)

चटगाँव
Chapter-18   कलम और बंदूक
Q-1 प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(क) किसका पत्र पढ़ते ही राणा प्रताप की सारी निराशा मिट गई?
(ख) कलम ने गुनगुनाते हुए अपने और बंदूक के लिए क्या कहा?
(ग) कलम के अनुसार झूठ क्या है?
(घ) किसके बिना मनुष्य पशु के समान है?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) कलम अपना बोलबाला कहाँ-कहाँ बताती है?
(ख) जब कलम अपने को बंदूक से अधिक ताकतवर कहती है, तो बंदूक अहंकार सहित उसे किन शब्दों में ललकारती है?
(ग) बंदूक अपने किन-किन गुणों का बखान करती है?
(घ) कलम अपनी जादुई ताकत को बताने के लिए किस घटना का वर्णन करती है?
(ड़) कलम और बंदूक के बीच होने वाले संवाद का क्या आशय है?
(च) कलम और बंदूक के झगड़े का निपटारा कौन और किस प्रकार करता है?
(छ) कलम अपने कौन-कौन से गुण बताती है?
(ज) कलम बंदूक को अहंकार की पुतली पुकार कर क्या कहती है?
(झ) कलम बंदूक के किन-किन अवगुणों को गिनाती है?
(ञ) कलम और बंदूक के झगड़े का निपटारा कौन और किस प्रकार करता है?
Q-3 नीचे लिखे शब्दों का उपयोग किन चीजों के लिए किया जाता है? लिखिए -
टिमटिमाना -
धड़कना -
छलछलाना -
लपलपाना -
फड़फड़ना -
किटकिटाना -
खनकना -
गरजना -
Q-4 उचित उपनामों द्वारा रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए -
(क) उसके कपड़े ----------------------------- जैसे सप़् शफ़ेद हैं।
(ख) लोग ----------------------------- की तरह रंग बदलते हैं।
(ग) उसका हृदय ----------------------------- जैसा कोमल है।
(घ) उसके शब्द ----------------------------- के पाँव की तरह अटल हैं।
(ड़) ----------------------------- जैसे कूटनीतिज्ञ के कारण ही चंद्रगुप्त ने शत्रुओं पर विजय प्राप्त की।
Q-5 नीचे लिखे वाक्यों के लिए एक शब्द लिखिए -
(क) जो थोड़ा जानता हो -
(ख) गणित को जानने वाला -
(ग) उपकार मानने वाला -
(घ) इतिहास को जानने वाला -
(ड़) सब कुछ जानने वाला -
Multiple Choice Questions
Q-1 कलम द्वारा लिखना सीखकर लोग क्या बनते हैं?

(i)

योगी

(ii)

विरही

(iii)

ज्ञानी
Q-2 बंदूक को अहंकार की पुतली किसने कहा है?

(i)

त्रिशूल ने

(ii)

कलम ने

(iii)

ज्ञानी ने
Q-3 कलम ने सबको क्या दिया है?

(i)

आतंक

(ii)

ज्ञान

(iii)

क्रोध
Q-4 बंदूकों ने दुनिया को क्या दिया है?

(i)

हाहाकार

(ii)

अहंकार

(iii)

परोपकार
Chapter-19   अंतरिक्ष सूट में बंदर
Q-1 प्रश्नो के उत्तर दीजिए
(क) बूढ़े बाबा कहाँ रहते थे?
(ख) बूढ़े बाबा ने लड़की को खाने-पीने के लिए क्या दिया?
(ग) बाबा के पास कौन-से पालतू जानवर थे?
(घ) लड़की ने एक सेकेंड में कितनी उड़ान भरी?
Q-2 निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए -
(क) बाबा ने बंदर को नीचे लाने की क्या तरकीब सोची?
(ख) लड़की हमारी पृथ्वी पर कहाँ उतरी? यहाँ उतरकर उसने सबसे पहले क्या किया?
(ग) अंतरिक्ष सूट में लड़की को देखकर बंदरों को हैरानी क्यों हुई?
(घ) पाठ में अन्य धरतियों की सभ्यता को हमसे अधिक बढ़ा-चढ़ा हुआ क्यों बताया गया है?
(घ) लड़की ने एक दिन में अंतरिक्ष से हमारी पृथ्वी तक की उड़ान किस प्रकार पूरी की?
(च) लड़की को हमारी दुनिया अपनी दुनिया से किस-प्रकार भिन्न लगी?
(छ) अन्य धरतियों पर कैसे अंतरिक्ष सूट बना लिए गए हैं?
(ज) पाठ में लड़की की क्या विशेषता बताई गई है?
(झ) लड़की के माता-पिता बाबा जी के लिए क्या लाए? उन्होंने बाबा जी से क्या कहा? बाबा जी ने उनकी प्रार्थना क्या कहकर अस्वीकार कर दी?
(ञ) अंतरिक्ष सूट पहनकर बंदर ने क्या लीला की?
Q-3 निम्नलिखित वाक्यों में विशेषण शब्द रेखांकित करके उनका भेद भी बताइए -
(क) लंबी युवती खेल रही है।
(ख) दो छात्र उपस्थित हैं।
(ग) सरकार ग्रामीण लोगों की सहायता करना चाहती है।
(घ) पहलवान जी रोज चार किलो दूध पीते हैं।
(ड़) कुछ बच्चे चंदा माँगने आए हैं।
(च) उस घर में सुरेश रहता है।
(छ) छठा लड़का गिर पड़ा।
(ज) मुझे धार्मिक पिफ़ल्में देखना पसंद है।
Q-4 निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द लिखिए -
(क) जिसके समान कोई दूसरा न हो -
(ख) जिसे जाना न जा सके -
(ग) जिसका कोई अंत न हो -
(घ) जिसे भुलाया न जा सके -
(ड़) जो छिपाने योग्य हो -
(च) सदा रहने वाला -
(छ) जो ऊपर कहा गया हो -
(ज) उपकार को न मानने वाला -
(झ) कभी न मरने वाला -
(ञ) जो अच्छे कुल में उत्पन्न हुआ हो -
Multiple Choice Questions
Q-1 पेड़ों के झुरमुट में कौन रहता था?

(i)

हाथी

(ii)

बूढ़ी औरत

(iii)

बूढ़े साधु
Q-2 लड़की कहाँ उतरी?

(i)

कश्मीर में

(ii)

शिलांग में

(iii)

शिमला में
Q-3 लड़की का अंतरिक्ष सूट किसने पहन लिया?

(i)

बंदर

(ii)

बंदरिया

(iii)

बाबा
Q-4 अपनी दुनिया में वापस जाने के लिए लड़की ने क्या पहना?

(i)

गोल्डन सूट

(ii)

सिल्वर सूट

(iii)

अंतरिक्ष सूट