Question bank
Chapter-18 अमर कीर्ति
Q-1 रिक्त स्थान
(i) चलोगे जब _______ , सभी जन ___________ पुजारी बनेंगे।
(ii) बढ़े हैं सभी _____________ , खड़ी हैं। चला जब _____________________________ , झड़ी है।।
Q-2 सही या गलत
(i) दूसरों के लिए जीने पर सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।
(ii) स्नेह से पुकारने पर कोई भी तुम्हारे साथ नहीं चलेगा।
(iii) चारों दिशाओं में तुम्हारे विजय-गान होंगे।
(iv) संकल्प के साथ चलोगे तो बाणों की वर्षा होगी।
(v) जब तुम लोक-कल्याण के कार्य करोगे तो लोग तुम्हारी आरती करेंगे।
Multiple Choice Questions
Q-1 जब तुम दूसरों के लिए जियोगे तब्
(i)
अमरता तुम्हारे कदम चूम लेगी।(ii)
तुम मर जाओगे।(iii)
तुम मिट जाओगे।(iv)
उपर्युक्त सभी गलत।Q-2 सारा संसार तुम्हारा तभी साथ देगा जब तुम सभी–
(i)
से झगड़ा करोगे।(ii)
के सहायक बनोगे।(iii)
से अपना काम निकालोगे।(iv)
को धोखा दोगे।Q-3 सभी लोग तुम्हारे पुजारी तभी बनेंगे जब तुम–
(i)
सभी को मारोगे।(ii)
सभी को लूटोगे।(iii)
जगत की भलाई करोगे।(iv)
उपर्युक्त सभी गलत।Q-4 जब तुम लोक-कल्याण के लिए अपना शरीर त्यागोगे तब–
(i)
सभी तुम्हारा नाम लेंगे।(ii)
तुम्हारी अमर कीर्ति होगी।(iii)
चारों दिशाओं में विजय-गान होंगे।(iv)
उपर्युक्त सभी सही।