Question bank
Chapter-3 सहयोग का महत्त्व
Multiple Choice Questions
Q-1 दुनिया देखने के लिए किसने कहा था?
(i)
चूहे ने(ii)
मेंढक ने(iii)
चूजे नेQ-2 सरकंडा और धागा कौन लाया?
(i)
चूहा(ii)
चूजा(iii)
चींटीQ-3 अखरोट का छिलका कौन लाया?
(i)
चूहा(ii)
चू़जा(iii)
चींटीChapter-10 अल्बर्ट आइंस्टाइन
Q-1 दिए गए शब्दों से रिक्त स्थान भरिए–
(क) बालक आइंस्टाइन को यह __________________ असह्य हो गया।
(ख) उन्होंने एक दो-दिन तक बालक में आए _________________ को देखा।
(ग) मुझे ऐसे स्कूल में भेजिए जहाँ के अध्यापक ____________________ हों।
(घ) आइंस्टाइन के पिता बेटे ________________ की से परिचित थे।
(ङ) आइंस्टाइन ने ________________ की व्याख्या करने का प्रयास किया था।
Q-2 सही या गलत
(क) आइंस्टाइन एक सुस्त बालक था।
(ख) बालक ने गणित के अध्यापक से कुछ प्रश्न पूछे।
(ग) बालक उखड़ा-उखड़ा-सा रहने लगा।
(घ) बालक विज्ञान में बहुत होशियार था।
(ङ) आइंस्टाइन अपने माता-पिता के साथ जर्मनी में रहता था।
Multiple Choice Questions
Q-1 बालक आइंस्टाइन किस विषय में बहुत चतुर था?
(i)
हिंदी में(ii)
गणित में(iii)
अंग्रे़जी मेंQ-2 आइंस्टाइन के पिता ने बालक को कहाँ के विद्यालय में प्रवेश दिलाया?
(i)
आगरा में(ii)
स्विट्जरलैंड में(iii)
पेरिस मेंQ-3 आइंस्टाइन ने किसकी व्याख्या करने का प्रयास किया?
(i)
ब्रह्मांड की(ii)
सूर्य की(iii)
चंद्रमा कीChapter-11 निष्काम भाव से सेवा करे
Multiple Choice Questions
Q-1 मिलना और मिलाना सीखना चाहिए–
(i)
दीपक और बाती से(ii)
पेड़ों और फलों से(iii)
दूध और पानी सेQ-2 लता और पेड़ों से क्या सीखना चाहिए?
(i)
सबको गले लगाना(ii)
कोमल भाव से बहना(iii)
सबका दु:ख हरना